Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

महापौर ने किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली का शुभारंभ

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने निकाली रैली-स्कूली छात्रायें रहीं शामिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की रैली ज्ञानेश्वरी इन्टर काॅलेज की छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर के द्वारा किया गया। इसके पश्चात सुभाष तिराहा स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सुभाष तिराहा से नगर निगम तक स्वच्छता अभियान भी चलाया तथा जलकल विभाग में टुन्डामल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नगर निगम में महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जिसमें महापौर के साथ नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्र, पार्षदगण मीरा शर्मा, विमला देवी, पूनम शर्मा, गुड़िया बेगम, डिम्पल मिश्रा, मोहित अग्रवाल, हाजी फिरोज, मोहम्मद वाहिद, राजू गोरख, विजय शर्मा, सतीश चन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास दिवाकर, अनिकेत जैन, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष कमल दिवाकर, मंगल सिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, राजकुमार राठौर, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। दोपहर 1ः00 बजे स्वच्छता अभियान के तहत महापौर ने वार्ड नंबर 68 गालिब नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहाॅ नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी।

Read More »

26 जनवरी को नही होगा ध्वनि प्रदूषण नही बजायेगें साउण्ड डीजे

गाॅन्धी पार्क में साउण्ड डीजे संचालको ने किया धरना प्रर्दशन
पुलिस के रवैये से परेशान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हाई कोर्ट के आदेश पर ध्वनी प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मन्दिर मस्जिद के साथ -साथ देर रात्रि तक बाजारों में बजने वाले लाउडस पीकर पर अंकुश लगा दिया। वही शादी विवाहों में डीजे पर भी रोक लगने से परेशान साउड सर्विस वालों में काफी रोष देखा गया। आज सैकडों डीजे साउड वालों ने गाॅन्धी पार्क में एकत्रित होकर धरना दिया। वही पुलिस के रवैये को देख काफी आक्रोशित दिखे। वही गणतन्त्र दिवस के मौके पर शहर में साउड लगाने से मना किया।
मंगलवार की दोपहर शहर के सभी डी0जे साउण्ड वालों ने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर गांधी पार्क मैदान में एकत्रित हो गये। जहां सभी ने एक सुर से आवाज उठाते हुए कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हुए 10 बजे तक साउण्ड बाजने के बाद रात्रि में रोक लगने से खुश नजर आये। लेकिन पुलिस द्वारा आये दिन परमीशन के नाम पर उनको परेशान किया जा रहा है। यह बिलकुल गलत है। रात्रि में बैण्ड वालों को परेशान करना छोटे-छोटे कार्यक्रम को खत्म करके दुकान पर बाते समय रास्ते में परेशन किया जाना कहां का न्याय है।

Read More »

ब्यूटी विटामिन्स फॉर योर स्किन

क्रेडिट रोल- भारती तनेजा, डॉयरेक्टर ऑफ एल्पस ब्यूटी क्लीनिक एंड एकेडमी

विटामिन्स... जितने स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी होते हैं, उतने ही त्वचा की खूबसूरती के लिए भी….हर विटामिन खूबसूरत काया में अपना अहम रोल निभाता है। कौन सा विटामिन क्या फायदा पहुंचाता है आपकी त्वचा को, जानते हैं, सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन व एल्पस कॉस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डॉयरेक्टर भारती तनेजा जी से।
विटामिन ए- एजिंग की प्रक्रिया को रोकने में सहायक इस विटामिन का इस्तेमाल आमतौर पर नाइट क्रीम या फिर मेडीकेटेड लोशन में किया जाता है। दरअसल विटामिन-ए से उत्पन्न होने वाला पदार्थ रेटिनॉल, त्वचा की भीतरी सतह में पाए जाने वाले कोलाजन के बनने की प्रक्रिया को बढ़ाता है जिससे फाइन लाइन्स और ओपन पोर्स कम नजर आते हैं। विटामिन ए गाजर व पीले रंग की चीजें जैसे पपीता, आम व खूबानी आदि में पाया जाता है।
बी-कॉम्पलेक्स- विटामिन बी-1, बी-2, बी- 6 और बी-16, इन चारों को सम्मिलत रूप से बी-कॉम्पलेक्स कहा जाता है। बॉडी में यदि बी कॉम्पलेक्स की पूर्ति हो तो बाल मजबूत हो जाते हैं। इतना ही नहीं इसके अंदर पाया जाने वाला पैटोथैनिक एसिड सफेद बालों को काला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बी-कॉम्पलेक्स की पूर्ति आप कई खाद्य पदार्थ जैसे बींस, ब्रोकली, शकरगंद, अंडा व मछली से कर सकते हैं।
विटामिन सी- विटामिन-सी….कोलाजन और त्वचा के लिए दूसरे प्रोटीन बनाने में सहायक होता है जिस कारण त्वचा में लचीलापन आता है। विटामिन सी हमें रसदार व खट्टे फलों जैसे संतरा, सेब, आंवला, नींबू आदि से मिलता है जिनके सेवन से हमारे शरीर का इंयून सिस्टम इंप्रूव होता है। इतना ही नहीं विटामिन-सी डैमेज सेल्स को रिपेयर करके एजिंग प्रक्रिया को बढ़ने से रोकता है। ये रिंकल्स व स्पाट्स को दूर करने में हेल्प करता है साथ ही सन डैमेज को भी रिपेयर करता है। यूं समझ लें कि बेदाग त्वचा के लिए विटामिन सी एक वरदान है, तभी तो पिग्मेंटेशन क्रीम या फेयरनेस लोशन में विटामिन-सी एक जरूरी हिस्सा होता है।

Read More »

बैण्ड वाले करेंगे ध्वनिप्रदूषण पर उच्च न्यायालय में अपील

⇒जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, बैण्ड को जबरन ध्वनि प्रदूषण में न शामिल करने की मांग
⇒पुलिस के लिए बैण्ड वाले बन जायेंगे कमाई का साधन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर बैण्ड संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हे ध्वनि प्रदूषण पर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश चन्द्र कुण्डे ने बताया कि बैण्ड बाजा एक चलता फिरता संगीत है जो सिर्फ रात में 2-3 घण्टे शादियों में बजता है, इससे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण नही होता है तो इसे जबरन ध्वनि प्रदूषण में शामिल न किया जाये और न ही किसी बैण्ड वाले को परमीशन के लिए बाध्य किया जाये। कहा इससे पुलिस के लिए बैण्ड वाले एक कमाई का जरिया बन जायेगे, जिससे बैण्ड वाले परेशान हो जायेंगे। कहा बैण्ड से लोगो के परिवार पलते है सरकार को चाहिये कि वह उनके अच्दे वर्तमान व भविष्य के लिए अनुदान दे, ऋण दे तथा सस्ते दामों में दुकाने दे। कहा वैसे भी बैण्ड वाबाजा वालों को 40-50 दिन बजाने को मिलते है बाकी के 315 दिन सहालग हा इंतजार करना पडता है और यह समस्या पूरे प्रदेश की है। कहा सभी बैण्ड वो ध्वनि प्रदूषण को लेकर जनवरी के अतं तक उच्च न्यायालय में अपनी अपील करेंगे।

Read More »

साइकिल रैली निकाल दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। गेल इंडिया लिमिटेड पीसीआरए कि तत्वावधान में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बृजेंद्र स्वरुप पार्क से आरंभ होकर मोतीझील के रास्ते होते हुए बृजेंद्र स्वरुप पार्क में आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी अतिथि केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें तकरीबन एक हजार लोगों ने भाग लिया। इस रैली को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनमानस में साइकिल उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए जागरुकता पैदा करना है। जिससे कि पेट्रोलियम पदार्थों का संचय किया जा सके। रैली को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ के लिए तो लाभकारी होता ही है। और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है क्योंकि मोटर वाहन से जिस प्रकार वातावरण प्रदूषित हो रहा है वह किसी से नहीं छुपा है। इस कार्यक्रम के आयोजकों की जितनी प्रशंसा की जाए वही काम है क्योंकि यह कार्यक्रम की राजनीति को नहीं संबोधित करता है। यह पर्यावरण के लिए है और हमारे स्वस्थ शरीर के लिए हैं।

Read More »

धूमधाम के साथ मनायी नेता की जयन्ती

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सामाजिक कार्यकर्ता विनय अवस्थी के नेतृत्व में राष्ट्रोदय के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रामनारायण बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी को याद किया गया तथा उनके व्यक्तित्व चर्चा भी की गई कार्यक्रम संयोजक विनय अवस्थी ने कहा कि चीज तरह का जज्बा लेकर नेता जी ने विदेशी धरती से हिंदुस्तान की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन करके अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया और उनकी मोहताज भी जिस तरह से रह सके घेरे में है उससे हिंदुस्तान की अब तक की सरकारों की उदासीनता की स्पष्ट झलक मिलती है सरकारों ने इन शहीदों के प्रति कतई संवेदनशील नहीं दिखाई देती है सही दो के स्मारक स्थल या तो गंदे मिलते हैं या तो वहां अराजक तत्वो का जमावड़ा मिलता है। मुख्य रुप से उपस्थित विनय अवस्थी राहुल राजीव श्रीवास्तव राजेंद्र अवस्थी राजेंद्र द्विवेदी किशन मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक तथा कान की मशीन आदि सहायक उपकरण हेतु आयोजित विकास खंड कैम्पों में करें आवेदन: गिरिजा शंकर

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद कानपुर देहात के दियांगजनों को कृत्रिम अंग एंव सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु विकास खंड वार कैम्पों का आयोजन निर्धारित तिथि व निर्धारित विकास खंडों पर किया गया है। जिसमें ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत तीन वर्षो से सहायक उपकरण प्राप्त नही प्राप्त हुए है उन पर विभाग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाकिंग स्टिक तथा कान की मशीन इत्यादि दिये जाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त औपचारितकता पूर्ण कर दिव्यांगजन कैंपों में जमा कर सकते है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजाशंकर सरोज ने देते हुए बताया कि दिव्यांगजन औपचारिकताओं में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र डाक्टर की संस्तुति सहित कैम्प में जमा कर सकते है। जिन दिव्यांगों का अभी तक दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते है तथा दिव्यांगता पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Read More »

आदर्श नगर पंचायत बनेगी परशदेपुरः-विनोद कौशल

परशदेपुर,रायबरेलीः संवाददाता। नगर पंचायत परशदेपुर को आदर्श नगर पंचायत बनाने मे कोई कसर नही छोड़ूगा यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल ने केंद्रीय मंत्री स्म्रति ईरानी दवारा भेजे गये कंबल वितरण समारोह मे कही।नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना भेद भाव के सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। ।अध्यक्ष ने कहा नगर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा जिस विस्वास से जनता ने मुझे कुर्सी पर बैठाया है।मैं नगर वासियो के विस्वास को टूटने नही दूँगा।अधयछ ने बताया कि मंत्री ने परशदेपुर के समुचित विकास के लिए अलग से बजट मचहैया करवाने का आश्वाशन दिया है।और अगले माह ईरानी जी नगर पंचायत का दौरा भी कर सकती है।अध्यक्ष ने लोगो को बताया कि गर्मी के पहले नगर पंचायत लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सभी वार्डो मे आर ओ का पानी की व्यवस्था कराई जायेगी।

Read More »

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 31जनवरी

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के   निर्वाचन के दृष्टिगत कतिपय कारणों से पात्र व्यक्तियों के छूटे नामों को मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने, त्रटिपूर्ण नामों का संशोधन किये जाने एवं अपात्र व्यक्तियों के नामों को हटाये जाने के लिए 23 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018 तक आवेदन मांगे है। इस आशय की सूचना रायबरेली के उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने आज यहां दी।

Read More »

बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बिटिया बचाओ अभियान के तहत निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित जे.पी.जी.डी. इंटर कालेज में गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर ने कहा कि बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि चंदपा थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि बेटियां यह ठान लें कि किसी भी सूरत में गलत चीजें बर्दास्त नहीं करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय प्रबंधक के. के. दीक्षित एड. ने कहा कि बगैर किसी सरकारी मदद के, घोर संसाधनविहीनता में इतने लम्बे अरसे से चलाया जा रहे बिटिया बचाओ अभियान ने जितनी लोकप्रियता हासिल की है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। वह अभियान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने अभियान के उद्देश्यों, उपलब्धियों व आगामी रणनीति के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये जनपद में बेटियों की दशा व बेटियों के जीवन, अधिकार व सम्मान की रक्षा हेतु चलायी जा रही मुहिम की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
भारतीय किसान संघ के ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, नेहा अस्थाना, शैलजा मिश्र, गुंजन गुप्ता, प्रिया शर्मा, रागिनी भारद्वाज, गरिमा, मोनिका, सोनिया, श्याम बाबू चिन्तन ने भी विचार व्यक्त किये।

Read More »