हाथरस। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि अपने-अपने राशनकार्ड में दर्ज परिवार के समस्त सदस्यों, यूनिट्स को संबंधित उचित दर विक्रेताओं से सम्पर्क कर राशनकार्ड में दर्ज मुखिया अपना कोई मोबाइल नम्बर, मोबाइल सहित (ओ०टी०पी० प्राप्त करने हेतु) उचित दर दुकानों पर पहुँचकर शीघ्र से शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि भविष्य में राशन, खाद्यान्न प्राप्त करने में अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े।
Read More »विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
रायबरेली। विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा एवं जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद के चयनित 98 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी द्वारा गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 एवं 2024 हेतु चयनित 3 ग्राम पंचायत (विनायकपुर बछरावां, दरियापुर बेला भेला, रामचंद्र ऊंचाहार) को रजत कलर की गांधी प्रतिमा एवं वर्ष 2024 हेतु चयनित 95 ग्राम पंचायत को कांस्य कलर की गांधी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
GST विभाग की टीम ने बटोही के सभी रेस्टोरेंट पर की छापेमारी
रायबरेली। जिले में विभागों की अनदेखी के चलते तमाम ऐसे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें संचालित हैं, जिन पर यदि जरूरी मानक की जांच कर ली जाए तो अधिकांश दुकानों पर प्रतिबंध लग जाएगा, परन्तु खाद्य सुरक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित विभाग ने इन्हें खुली छूट दे रखी है।
खैर आज जिले के ऊंचाहार तहसील के निकट संचालित बटोही रेस्टोरेंट पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान लखनऊ से आई टीम ने बटोही के पांच प्रतिष्ठानों पर एक के बाद एक छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और कम्प्यूटर हार्ड डिस्क ज़ब्त की है। टीम ने पहले डिडौली फिर सिविल लाइन्स, नेहरू नगर और सलोन बटोही के बाद ऊँचाहार में भी छापेमारी की है।
वार्षिक परीक्षाफल पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे
ऊंचाहार, रायबरेली। रोहनिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के छतौना मरियानी में संचालित श्याम सुंदर विद्यापीठ इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हुए छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अन्य वर्ष भर शत-प्रतिशत उपस्थिति और वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय प्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक रिपोर्ट कार्ड छात्रों का साल भर का परिणाम होता है।
चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष मौर्य को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ के अंतर्गत प्रत्येक जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश की आठ वर्षों की उपलब्धियों को आम जनमानस को बताकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में कौशांबी जनपद के 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय, सिराथू में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष मौर्य को उनके उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्हें यह प्रशस्ति पत्र जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ कार्यक्रम के दरम्यान भेंट किया गया।
‘सेव अवर ग्लेशियर’ थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
रोहनिया, रायबरेली। शनिवार को रोहनिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उसरैना में सेव अवर ग्लेशियर एवं कक्षा 5 पास कर चुके छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार की अपर महाप्रबंधक प्रीती सिन्हा एवं आनंद लोहकरे उप महा प्रबंधन पर्यावरण द्वारा विद्यालय में ‘सेव अवर ग्लेशियर’ नामक थीम पर कला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आर्ट टीचर हंसराज सहायक अध्यापक द्वारा बच्चों का मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया गया। एनटीपीसी की तरफ से बच्चों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।
अपर महाप्रबंधक जल के महत्व के बारे में जल ही जीवन है जल को अपने दैनिक उपयोग में किस तरह से प्रयोग करना चाहिए और किस तरह से जल को बचाना चाहिए जैसे कई महत्वपूर्ण बातें बच्चों को आकृति चित्र लेखन से समझाया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। नारायण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में माध्यमिक विद्यालय की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचारी रोगों के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया गया। संचारी रोग जीवाणु, वायरस, फंगल आदि के कारण होते है। संचारी रोगों से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदा पानी एकत्रित न होने दें, घर के गमले कूलर की टंकियां आदि को साफ रखें, टीका लगवाएं, अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखें, स्वस्थ भोजन करें और नियमित व्यायाम करें।
Read More »डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग किया ईदगाह का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं
फिरोजाबाद। पुलिस प्रशासन की चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच नगर की प्रमुख मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज संकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने खुदा की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन चौन की दुआ मांगी। वहीं देर शाम डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त रिषी राज ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों संग गांधी पार्क स्थित ईदगाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एकादशी व्रत सभी पापों से मुक्ति दिलाता हैः कथा व्यास
फिरोजाबाद। गोपाल आश्रम में चल रही वेद लक्षणा गौ महिमा महोत्सव में छठवें दिन कथा व्यास रसराज दास महाराज ने गौ महिमा का वर्णन करते हुए एकादशी का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। एकादशी व्रत सभी पापों को काटने वाला होता है। महाराज श्री ने कृष्ण रुक्मिणी विवाह का अद्भुत संवाद किया। जिससे सुनकर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये। कथा प्रांगण में कृष्ण रुक्मिणी विवाह की झांकी के दर्शन कराए गए। वहीं कथा में महंत राम तीरथ दास महाराज, सिद्ध पीठ लाल दास मठ होडल, महंत अभय प्रपन्नाचार्य महाराज (वृंदावन), बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज, निर्मोही अखाड़ा गोवर्धन रोहित रिछारिया महाराज ने भी उपस्थित सभी भक्तगणों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
आरेडिका में 45वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 का समापन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में 22 मार्च से 28 मार्च तक हुए 45वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 का आज समापन हुआ। इस अवसर पर पूरे उत्साह के साथ महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा एवं आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा एवं उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 7 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में रेलवे जोन, प्रोडक्शन यूनिटों सहित कुल 9 टीमों के खिलाड़ी तथा रेलवे बोर्ड के ऑब्जर्बर, टेक्निकल ऑफिशियल, एथलेटिक फेडरेशन एवं रेलवे बोर्ड स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड के पदाधिकारी सहित कुल 200 लोग ने शामिल हुए।