उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन कर्मचारियों की पहचान की जाए जो अपने दायित्वों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं और ऐसे कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया अपनाई जाए।
उन्होंने सरकारी भूमि और लोगों की व्यक्तिगत भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा, विभिन्न अपराधों में लिप्त वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट और बिजली चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
शांति से संपन्न हुई अलविदा जुमा की नमाज, ड्रोन से की गई निगरानी
हाथरस। रमजान के पवित्र माह के आखिरी शुक्रवार, यानी अलविदा जुमा की नमाज जिले में पूरी शांति से संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंधन किया। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा उपायों के तहत सभी मस्जिदों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी रखी गई। ड्रोन कैमरे के माध्यम से नमाज से पूर्व और दौरान निरंतर निगरानी की गई, जिससे किसी भी प्रकार की असमंजस या अशांति से बचा जा सके। पुलिस बल के पर्याप्त इंतजाम के कारण जनपद के सभी मस्जिदों पर लोगों ने शांति से नमाज अदा की।
सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएः पवन कुमार सिंह
रायबरेली। बुधवार को सभापति वित्त एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में विभागीय योजनाओं एवं बजट व्यय की सूचनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति पवन कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान और कृषि विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना मिलों की जानकारी लेते हुए गन्ना किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाई जाए जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाए।
राजेश सिंह की हत्या प्रकरण को फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलाने की माँग
कानपुर। गुरूवार को कलेक्ट सभागार में कई वकीलों द्वारा 25 मार्च 2025 को अधिवक्ता राजेश सिंह की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।
उनकी मांग है कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। राजेश सिंह की हत्या में शामिल दोषी अभियुक्तों के खिलाफ फास्ट ट्रैक न्यायालय में कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों, हत्याओं एवं झूठे मुकदमों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
आरेडिका में महाप्रबंधक ने किया चिल्ड्रेन फुटबॉल ग्राउण्ड का उद्घाटन
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में 25 मार्च को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा और आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने टाइप-2 एवं टाइप-3 कॉलोनी के मध्य स्थित 161 x 62 मीटर के चिल्ड्रेन फुटबॉल ग्राउण्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरेडिका के उच्च अधिकारियों एवं कॉलोनीवासियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक एवं उच्चाधिकारियों ने बच्चों के साथ बातचीत की और फुटबॉल खेल कर उनका उत्साह वर्धन किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नगर निगम के साथ किया समझौता
फिरोजाबाद। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने नगर निगम फिरोजाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत नगर निगम, फिरोजाबाद के सभी कर्मियों के वेतन खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाएंगें। इस दौरान नगर आयुक्त ऋषि राज, सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख सुंदर सिंह तथा फिरोजाबाद शाखा के शाखा प्रमुख गंगवीर सिंह छोंकर मौजूद रहे।
निःशुल्क टेबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
फिरोजाबाद। विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और उनकी पढ़ाई को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने हेतु सी.एल. जैन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राऐं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
बुधवार को सी.एल. जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन के निर्देशन में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि नायक तहसीलदार हिर्देश कुमार प्रिंस तथा महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन और अतुल कुमार यादव ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
हनुमान जयंती पर टीला वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम
फिरोजाबाद। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच हनुमान जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसका कार्यक्रम का संयोजक दीपक सोलंकी को बनाया गया है। साथ ही सह संयोजक जिम्मेदारी राजीव कुमार शर्मा महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद को सौंपी है।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सोलंकी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नशे के विरूद्ध शंखनाद मुहिम के दौरान नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा और नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जायेगा। बजरंग दल ब्रज प्रांत एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में टीले वाले हनुमान मंदिर पर सुबह नौ बजे से एक साथ 11 लाख हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया जायेगा।
प्रदेश विकसित राज्य की ओेर हो रहा है अग्रसरः प्रभारी मंत्री
फिरोजाबाद। सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 8 वर्ष सुशासन विषय पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।
प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, बेरोजगार, नौजवान, नारी का सम्मान, शिक्षा का उत्थान के प्रति समर्पित है और इस दौरान उद्योगों को नई उड़ान मिली है, जिससे प्रदेश में रोजगार पैदा हुआ है। प्रदेश बीमा राज्य से उभर कर विकसित राज्य की ओर अग्रसर हो चला है। कानून व्यवस्था चाक चौबंद होने से अब विकास के नए द्वार खुल रहे है। महिलाएं अब स्वस्थ और सुरक्षित अपने को महसूस कर रही हैं।
पालिकाध्यक्ष ने बांटे आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिसर में त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी/मेला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शुभारंभ किया और कार्यक्रम की द्वितीय थीम के अनुरूप मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश के उत्थान, उन्नति एवं जनकल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कर निर्धारण अधिकारी महेंद्र प्रताप और अवर अभियंता मोहित कुमार भी मंच पर मौजूद रहे।