Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पीएमएफएमई योजना के लाभार्थियों को मंजूर करायें लोन

हाथरस। पीएमएफएमई योजना से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेे पीएमएफएमई योजना से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्तमान में अब तक पीएमएफएमई पोर्टल पर अपलोड हुयी फाइलों की स्थिति एवं बैंक से अस्वीकृत हुये लोन की स्थिति के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर एवं एसबीआई लोन मैनेजर से लोन स्वीकृत न होने के कारणों की समीक्षा की। जिस पर लोन मैनेजर मीनाक्षी ने फाइलों को स्वीकृत हेतु निरर्थक बताते हुये कहा कि लाभार्थी लोन के लिये लाइबिल नहीं होते। उन्हें अपने काम की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती। जिस पर जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इसके लिये हम लाभार्थी को प्रशिक्षण दिलायेंगे और उनके काम से सम्बन्धित जानकारी भी देंगें।

Read More »

बारिश के पानी के संरक्षण के लिए किया प्रेरित

हाथरस। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आज गांव संगीला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संगीला की युवती मंडल ने वर्षा जल सरंक्षण पर नुक्कड़ नाटक के तहत ग्रामवासियों को जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई और बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए सभी मौजूद ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा देवी ने कहा कि हम बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्रभावी तरीके से अपने घरों या इमारतों में बारिश के पानी को बचा सकते हैं और इस पानी को धोने, नहाने और अन्य घरेलू कामों में प्रयोग कर सकते हैं। उन्होने यह भी बताया कि वैसे तो पृथ्वी पर 70 प्रतिशत भाग पर पानी है लेकिन उनमें से 1 प्रतिशत पानी हमारे लिए उपयोगी है। इसलिए जल का सही मात्रा में उपयोग करना बहुत आवश्यक है। जल संरक्षण करना भी एक कला है पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करना और पानी का बचाव करना ही जल संरक्षण है।

Read More »

बिना पंजीयन वाले कोचिंग सेंटरों पर होगी कार्यवाई

मथुरा। बिना पंजीकरण के चल रहे कोचिंग सेंटरों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। इसी के साथ चेतावनी दी जा रही है कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग का संचालन हुआ तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक नोडल अधिकारी बलदेव डॉ.अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया तथा बिना पुनः पंजीकरण अथवा बिना पंजीकरण के संचालित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर कोचिंग संचालकों को नोटिस थमा कर देकर पंजीकरण कराने की हिदायत दी। वर्तमान में बंद एक पंजीकृत कोचिंग संस्थान चाणक्य एकेडमी बलदेव के संस्थापक ने नोडल अधिकारी को बताया कि वह कोचिंग का संचालन नहीं कर रहे। मार्च 2020 कोरोना काल से कोचिंग संस्थान बंद है और आगे संचालित नहीं करना चाहते इसलिए पुनः पंजीयन नहीं करवा रहे। इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को पूर्व में एक नोटिस के जवाब में दे दी गई है।

Read More »

जिलाधिकारी के प्रयास लाए रंग, जनपद के विद्यालयों का हुआ कायाकल्प

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे के उत्कृष्ट प्रयासों से जनपद के 1546 विद्यालयों का कायाकल्प हुआ। विद्यालयों की रैंकिंग 19 पैरामीटरों में की जाती है, जिसमें जनपद मथुरा ने प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया। गत वर्ष जनपद मथुरा की रैंकिंग 56वीं थी, जिसका सुधार होते हुए आज जनपद मथुरा 10वें स्थान पर आ गया है। जिलाधिकारी द्वारा निरंतर अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों को उत्तम बनायें। जिलाधिकारी के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान को गति प्राप्त हुई और विद्यालयों में आधिकारिक पंजीकरण करवाएं गए। उनका लक्ष्य था कि एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अध्यापक घर घर जाकर प्रोत्साहित करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।

Read More »

फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी बनायी जा रही है। भारत सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमली आईडी से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि प्रदेश का कोई भी परिवार शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।

Read More »

मालवीय मिशन द्वारा बालिकाओं को नवीन वस्त्र वितरित किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। महामना मालवीय मिशन ऊंचाहार द्वारा सरकारी विद्यालयों- खुर्रमपुर ,मुस्तफाबाद, बिकई खोजनपुर एवं मनीरामपुर की कक्षा आठ पास बालिकाओं को सीएसआर के सहयोग से नवीन वस्त्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा मालवीय मिशन के अध्यक्ष सीपी मिश्र ने महामना मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मालवीय मिशन की उपाध्यक्षा मानसी यादव ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान करके किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, ज्ञान केंद्र अलीगंज ऊंचाहार की बहनों द्वारा श्री गणेशा नृत्य तथा संस्कार केंद्र सावांपुर की बहनों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।

Read More »

शाखा प्रबंधक को दी भावभीनी विदाई

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला का तबादला लखनऊ में हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताया। शशांक शुक्ला का ग्राहकों व बैंक कर्मियों सभी के साथ मधुर व्यवहार रहा। इस दौरान बैंक कर्मियों व गणमान्य लोगों द्वारा शाखा प्रबंधक को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

Read More »

ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

रायबरेली। भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रायबरेली जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सलोन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उनके साथ रहीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराया जाए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान लगभग आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए।

Read More »

एनटीपीसी शॉपिंग सेंटर में भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के बीते आखिरी बड़े मंगल पर एनटीपीसी ऊंचाहार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद वितरण देर शाम तक चलता रहा और हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

Read More »

बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री ने दौरा कर बच्चियों को प्रोत्साहित किया

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित किए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार स्मृति ईरानी ने दौरा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग ले रही नन्हीं बालिकाओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में भाग ले रही 114 बच्चियों से संवाद किया और एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुभवों को जाना। जहां एक ओर उन्होंने बच्चियों द्वारा निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट देखे और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर नन्हीं बालिकाओं से परस्पर संवाद कर उन्हें बताया कि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जो बुनियादी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, उसे समझिए और उसके अनुरूप अपनी तैयारी कीजिए।

Read More »