Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में किया शुभारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर अन्तर्महाविद्यालयी रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का शुभारम्भ अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅं शारदे का माल्यार्पणएवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स का ब्यक्तित्व एवं कृतित्व सामान्य नागरिकों से अलग होता है इसीलिए उन्हे वर्दी दी गयी है। वे प्रतिकूल परिस्थतियों के लिये प्रशिक्षित होते हैं तथा समाज को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराते हैं। इस समय शासन की प्रमुख योजनाओं में सामाजिक उन्नयन से जुडी तीन प्रमुख योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता अभियान सामिल हैं। अतः रोवर्स एवं रेजर्स का भी दायित्व है कि इस दिशा में भी सहयोग प्रदान करते हुये राष्ट्र धर्म का पालन करें। लिंग अनुपात में अन्तर तथा बालिकाओं की कम संख्या समाज में असन्तुलन को जन्म देगी। ब्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिये आवश्यक है तथा अच्छी सरकार चुनने के लिये मतदान का प्रतिशत बढाना भी नितान्त आवश्यक है। अतः इन तीनो क्षेत्रों में कार्य करना आवश्यक है।

Read More »

मतदाता जागरूकता के लिए केवी के बच्चे चले उकड़ूँ चाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय विद्यालय माती के बच्चों के घर वालों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करके मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से उक्त विद्यालय के बच्चों के बीच उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता को झण्डी दिखाने से पूर्व केन्द्रीय माती के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व की सर्वोत्तम् प्रजातांत्रिक संकल्पना है जिसमें एकता व अखण्डता को प्रभावित करने वाला भाषण देने पर 3 साल की सजा का प्राविधान है। इस अवसर पर रजत गुप्ता, नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों से पास पडोस के हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान कराने का अनुरोध किया। कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में रजनी त्रिवेदी, निखिल मिश्रा, सुन्दर लाल, विनोद मिश्रा, मंजू मिश्रा, एकता, पूर्णिमा व बच्चों में प्राँजल राय, शान्या, अविष्का, शिवम, श्रुति मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, कृति, युवराज, सौम्या, अनुराग, श्रेया राय आदि उपस्थित रहे।

Read More »

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को दो मिनट का रखा जाये मौन धारण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वाले शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन धारण करने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशासन, समस्त विभागाध्यक्षों आदि को निर्देश दिये है कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। जहां उपलब्ध हो, दो मिनट का मौन रखा जाना चाहिए तथा काम और गतिविधियाॅ रोक दी जानी चाहिए। दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना पूर्वान्ह 10ः59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनट बाद 11ः02 से 11ः03 बजे तक पुनः ऑल क्लीयर सायरन बजाये जाने चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहीं यहीं कार्यवाही अपनाई जाये। सिग्नल जहां उपलब्ध हो सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाये और मौन धारण करें। मौन धारण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कमरे में अथवा किसी दूसरे स्थान पर अकेले खडे होने के बजाये सभी व्यक्तियों द्वारा एक ही स्थान पर इकट्ठे खडें होना अधिक प्रभावशाली होगा फिर भी यदि कार्य में अत्यधिक अस्त-व्यवतता होने की आशंका हो तो सब को एक जगह एकत्रित किये जाने के प्रयास करने की आवश्यकता नही है। जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था न हो पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करने के लिए सभी सम्बन्धितों को उपयुक्त अनुदेश दिये जा सकते है।

Read More »

वाणिज्‍य सचिव ने बीजिंग में चीन के उपमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वाणिज्‍य सचिव डॉ. अनूप वधावन पिछले सप्‍ताह बीजिंग के दो दिवसीय सरकारी दौरे पर थे। 21 से 22 जनवरी, 2019 तक अपने दौरे के अवसर पर डॉ. वधावन ने भारत के कृषि और संबद्ध उत्‍पादों के लिए बाजार पहुंच तथा अन्‍य मुद्दे के परीक्षण के लिए चीन के सीमा शुल्‍क सामान्‍य प्रशासन (जीएसीसी) मामले के उपमंत्री श्री झांग जीवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
श्री झांग जीवेन के साथ बैठक के दौरान, वाणिज्‍य सचिव ने भारतीय उत्‍पादों के लिए कृषिगत बाजार पहुंच संबंधी काफी समय से लम्बित उन मामलों के त्‍वरित समाधान को लेकर जीएसीसी की सराहना की। इन मुद्दों पर पिछले वर्ष राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के बीच वूहान में अनौपचारिक बैठक के दौरान सहम‍ति कायम हुई थी। उस बैठक के बाद, एससीओ शिखर सम्‍मेलन के साथ-साथ जून 2018 में गैर-बासमती चावल के निर्यात के बारे में संधि पर हस्‍ताक्षर किए गए थे। जीएसीसी ने 6 भारतीय मिलों को चीन के लिए रैपसीड खाद्य के निर्यात के लिए भी मंजूरी दी। नवंबर 2018 में चीन के जीएसीसी उपमंत्री के नई दिल्‍ली के दौरे के अवसर पर मछली खाद्य और मछली तेल के निर्यात के लिए संधि पर हस्‍ताक्षर किए गए थे।

Read More »

सीएससी ने कांठ, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में पहला कैश एंड कैरी स्टोर लांच किया

सीएससी अब देश के प्रत्येक ब्लाक में कैश एंड कैरी स्टोर प्रोत्साहित करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत समान सेवा केंद्र (सीएससी) नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। समान सेवा केंद्र देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिको को अनेक सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं दे रहे हैं। समान सेवा केंद्रों में पतंजली, आई-बाल, सैमसंग जैसे उत्पाद लांच किए हैं और अनेक सेवा प्रदाताओं के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संमान सेवा केंद्र देश में अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से इफको के खाद और बीज बेच रहे हैं।
सीएससी ने ग्रामीण मार्केटिंग को प्रोत्साहित करने और रोजगार सृजन के अपने प्रयास में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ तहसील में पहला कैश एडं कैरी स्टोर लांच किया है। देश के प्रत्येक ब्लाक में एक कैश एंड कैरी स्टोर खोलने के प्रयास जारी हैं। स्टोर में अभी गोदरेज, पतंजलि, जीवा, क्रॉम्पटन, आई-बाल के उत्पाद हैं। स्टोर अन्य सीएससी वीएलई तथा सरकारी कर्मचारियों को निशुल्क सदस्यता लाभ भी देता है। प्रत्येक कैश एडं कैरी स्टोर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कम से कम 4 लोगों को रोजगार देंगे।

Read More »

बाघ संरक्षण पर दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बाघ संरक्षण पर तीसरे समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन आज नई दिल्ली में हुआ। यह समीक्षा सम्मेलन की रेंज में तीसरा सम्मेलन है और यह 2012 के बाद भारत में आयोजित होने वाला दूसरा समीक्षा सम्मेलन है। सम्मेलन में बाघ रेंज के 13 देशों द्वारा वैश्विक बाघ पुनःप्राप्ति कार्यक्रम (जीटीआरपी) की स्थिति और वन्य जीव तस्करी से निपटने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ, हर्षवर्धन ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बाघ संरक्षण एक कर्तव्य है जिसे अच्छे ढंग से निभाना चाहिए और अधिक से अधिक नवाचारी उपाय किये जाने चाहिए ताकि हम रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 2010 में बाघ रेंज के देशों द्वारा अपनाए गए लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें। डॉ. वर्धन ने कहा कि हमारी सोच का नया भारत न केवल मानव के लिए है बल्कि इसमें वन्यजीव सहित सभी पहलू शामिल हैं।

Read More »

स्‍कूल के दिनों से बच्‍चों के लिए एनएसएस, एनसीसी जैसी स्‍वैच्छिक सेवाएं अनिवार्य हों : उपराष्‍ट्रपति

छात्रों में एकताए सहानुभूति एवं दया की भावना विकसित करने में एनएसएस मददगार है
दुःखी लोगों की सेवा करना सच्‍ची देशभक्ति है
युवा सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक विकास एवं नवाचार के दूत बनें
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली एनएसएस स्‍वयंसेवियों को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि स्‍कूल के दिनों से ही बच्‍चों के लिए राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) जैसी स्वैच्छिक सेवाओं को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में एकता, सहानुभूति और दया की भावना विकसित करने में मददगार हैं। इससे छात्र वंचित लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनते हैं।
गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके एनएसएस के स्‍वयंसेवियों से आज नई दिल्‍ली में बातचीत करते हुए श्री नायडु ने कम उम्र से ही सामुदायिक सेवा का काम हाथ में लेने के लिए उनके उत्‍साह और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करते हुए आप सभी महात्‍मा गांधी के आदर्शों को साकार कर रहे हैं, जिन्‍होंने कहा था दूसरों की सेवा में खुद को खो देना, अपने आपको तलाशने का सबसे अच्‍छा उपाय है।
दुःखी लोगों की सेवा को सच्‍ची देशभक्ति बताते हुए उपराष्‍ट्रपति ने छात्रों से कहा कि वे कम उम्र से ही सामाजिक सेवा की आदत डालें। उन्‍होंने युवा पीढ़ी से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे सुंदर भविष्‍य के लिए प्रकृति से प्‍यार करें और उसके साथ जीएं।

Read More »

अस्थिरता से भरी राजनीति….!

अस्थिरता से भरी राजनीति में आज साफ सुथरी सरकार का गठन होना एक सपने जैसी बात हो गई है। आज राजनीति में विचार,नीति नियम के कोई मायने नहीं रह गए हैं, यह बात पिछले कुछ सालों से दिखाई दे रही है। स्तरहीन राजनीति आज सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करती दिखाई देती है और अवसरवादी नेताओं ने इस का माहौल और भी खराब कर दिया है। अस्थिरता से भरे दौर में लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं और धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। अभी एक बात जो जाहिर है वह यह कि अभी भी इनके मुद्दों में किसानों की समस्या, रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य आदि नहीं है। अभी भी राम मंदिर, जीएसटी,आरक्षण जैसे मुद्दों को हवा देकर वोट हासिल करने की फिराक में है।
राजनीतिक अस्थिरता के माहौल में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को गठबंधन का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर विरोधी दलों को एकजुट होना पड़ रहा है। आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सपा+बसपा का गठबंधन अपनी मजबूती का एहसास करा रहा है। देश में दो ही दल दिखाई देते हैं, कांग्रेस और भाजपा। कांग्रेस के विकल्प के तौर पर सपा+बसपा का गठबंधन एक चुनौती के रूप में सामने आया है।

Read More »

सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां सब परेशान हमें फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना- मनोहर लाल कोरी

उरई, जन सामना ब्यूरो। रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन उरई जालौन के मंडपम गेस्ट हाउस में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक एवं पूर्व अधिकारियों का बहुत विशाल रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा उपेंद्र नाथ पासवान ने की तथा मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल एवं राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह एवं सभी 17 जिलों के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री मनोहर लाल कोरी ने अपने संबोधन में कहा आप हमारे उरई के प्रांगण में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए सम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी के चरणों में शीश नमन करता हूं। हमारे देश के अंदर जो 70 सालों से चल रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कितनी योजनाएं दी है कि अभी तक हमारे परम पूज्य स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के आदेशानुसार जो कार्य किए हैं जो परेशानियां होती थी अब नहीं होती है एवं सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां अब परेशान हो गई है।

Read More »

फिरोजाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया।फिरोजाबाद। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ठीक प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने 70 वें गणतंत्र दिवस पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं/बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय गान तथा भारतीय गणतंत्र का संकल्प सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दोहराया गया। सेंट पीटर्स के बच्चों द्वारा ‘‘हम सब भारतीय हैं, अपनी मंजिल एक है” पर गीत की प्रस्तुति की तथा उन्हे पुरूस्कृत भी किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी लोग स्वच्छ भारत की परिकल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों तथा पटल सहायकों से अपेक्षा की है कि हम सभी अपने कर्तव्यों/दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन करके अपनी अच्छी भूमिका निभाऐं और अपने कार्यों को विधिवत करें। उन्होंने कहा कि यह हमारा देश विविधताओं का देश है। हमारा देश बेशकीमती धरोहर है। इसकी खूबसूरती को बरकरार रखें। संकीर्ण मानसिकता से विविधता का सम्मान करें। इसकी काबिलियत को समझें और देश की खूबसूरती को आगे बढ़ाने का कार्य करें। अपने-अपने कार्य को सामाजिक क्षेत्रों में अपनी भूमिका को जागरूक करें, उन सभी मार्गों को संकल्पित करें तथा अपने कार्यों को भलिभांती निर्वहन करें। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को शाल ऊढ़ाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं कलेक्ट्रेट पर आए तमाम गरीबों, असहाय, निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए। अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 70 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, स्वतंत्रता की बात संविधान में की गई है। संविधान में अपने कर्तव्यों के पालन करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य को पालन करने से दूसरे लोगों को उनके स्वयं अधिकार प्राप्त हो जाते हैं। अपने कर्तव्यों का संकल्प लें, जिससे दूसरों के कार्य आसानी से हो सके। डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, दौजीराम, संतोष कुमार, शिविर कार्यालय के ओएसडी दिनेश कुमार आदि पटल सहायकों ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस लाइन पर पुलिस परेड का मुख्य अतिथि माननीय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा अभिवादन किया गया तथा गणतंत्र दिवस की शपथ/संकल्प करायी गयी। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि क्रांतिकारी शहीदों को हमेशा याद करना चाहिए। उन्होंने ऐतिहासिक वर्णन करते हुए कहा कि 26 जनवरी को संविधान लागू हुआ। उन्होंने कहा कि देश की प्रस्तावना ठीक से धरती पर उतर जाए तो गैर बिरादरी दूर हो जाएगी।

Read More »