Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

खारे पानी की समस्या को लेकर सफर पर निकले युवा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला मयां में खारे पानी की विकराल समस्या के समाधान के लिए युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ कई बार किये गये आन्दोलन के बाद भी खारे पानी की समस्या का समाधान न होने पर अब उक्त युवा सफर पर निकल पडा है।
युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह का कहना है कि बार-बार शासन और प्रशासन के द्वारा वादा खिलाफी और उपेक्षा किये जाने के बाद खारे पानी की विकराल समस्या का समाधान कराने के लिए एक मजबूर युवा अपने साथियों के साथ अपने भगवान (मुख्यमंत्री) के दर्शन की आश लेकर घर से निकल पड़ा है। पता नहीं इस युवा को उसके भगवान दर्शन देगें या नहीं। मगर हमने भी फैसला किया है कि चाहे कुछ भी हो जब तक हमें हमारे भगवान दर्शन नहीं देगें तब तक हम घर वापस नहीं जायेंगे और ऐसे ही उनके दरबार में भूखे प्यासे पडे रहेंगे।

Read More »

कांग्रेस का 134 वां स्थापना दिवस कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस दोपहर 2 बजे शहर कांग्रेस कार्यालय पसरट्टा बाजार पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सर्वप्रथम ध्वजारोहण होगा इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान समारोह एवं विचार व काव्य गोष्ठी का आयोजन भी होगा। शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने समस्त कांग्रेस जनों से अनुरोध कि वह समय से कार्यालय पर पधारें।
कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के अनुसार कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 28 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से सादाबाद गेट स्थित जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी कांग्रेसियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने तहसील अकबरपुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तहसीलदार व कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न होने पर लगाई कडी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सदर तहसील अकबरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो, लेखाकार आदि कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न किये जाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर फाइलों के रख रखाव की स्थिति सुधार कर सही कार्य करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अकबरपुर माती रोड में बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया तथा समय से नाले को पूर्ण करने के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अकबरपुर तहसील के निरीक्षण में न्यायालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, रिकार्ड रूम, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, नायब नाजिर, राजस्व लिपिक, नकल नवीस कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसील सभागार, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, भूलेख अभिलेखागार, मालखाना, आपूर्ति कार्यालय, कार्यालय उप निबन्धक, स्वान कक्ष आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया।

Read More »

यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है तो वाहन स्वामी करायें निरस्तीकरण: सहदेव पाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सहदेव पाल ने ऐसे निजी यान (दो पहिया/चार पहिया-गैर परिवहन यान) के स्वामी जिनके यान पंजीकरण की तिथि से 15 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुके है और ऐसे यान के पंजीयन का नवीनीकरण नही कराये गये के स्वामियों को जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपने यान के पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित प्रकियानुसार करायें। यदि यान का अस्तित्व समाप्त हो चुका है या स्थाई रूप से उपयोग के अयोग्य हो गया है तो पंजीयन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने यान का पंजीयन करा नियमानुसार निरस्तीकरण करा ले।

Read More »

दो बहनों की गोली मारकर हत्या..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पचावली गांव में देर रात घर में घुसकर सो रही दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। मृतक बहनों के परिजनों ने परिवार के ही दो लोगो पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बहनो में लक्ष्मी (18वर्ष) और सुनीता 30 वर्ष है। मृतक बहनों के परिजनों ने गांव के ही चचेरे परिवार के लोगों पर जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतक बहनों की माँ ने बताया कि दोनों बहनों में एक नीचे वाले कमरे और एक ऊपर वाले कमरे में सो रही थी देर रात तकरीबन 3 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब तक वह उनके पास पहुंची तब तक हत्यारे भाग चुके थे। बहनों की माँ ने परिवार के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Read More »

मानवाधिकार सम्मेलन व संगठन विस्तार होगा शीघ्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक जागृति संस्थान मानवाधिकार प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बघेल की अध्यक्षता में ओढ़पुरा स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं शीघ्र ही एक वृहद मानवाधिकार सम्मेलन के आयोजन पर विचार हुआ।
जिला महासचिव राजासिंह राना ने सम्मेलन का आयोजन बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अप्रैल में कराने का सुझाव दिया। संगठन सचिव डा. श्यामवीर सिंह ने संगठन के विस्तार की आवश्यकता पर जोर देते हुये इसकी नगर एवं विकास खंड स्तर पर शाखायें गठित तथा ग्राम पंचायत स्तर तक सदस्यता बढ़ाने की आवश्यकता बताई। प्रयागराज निवासी शिक्षक गोविन्द नारायण त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को निष्ठा के साथ संगठन के विस्तार की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया। कवि रामजीलाल शर्मा शिक्षक ने अपने सेवाकाल के संस्मरण सुनाये तथा संगठन को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
शिक्षक ने कहा कि अधिकारी भी उसी की बात सुनने को विवश होते हैं जिसके साथ अधिक जनशक्ति होती है। सभी को मिलकर अपनी जनशक्ति को बढ़ाना होगा। बैठक में धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, डा. कमल कुमार सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे।

Read More »

रक्तदान जीवनदान के बराबर पुण्य का कार्य-अजय दीप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रक्त ईश्वर की ऐसी देन है जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। रक्तदान करना किसी को जीवनदान देने के बराबर पुण्य का कार्य है। क्योंकि ये दान किया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिये जीवन प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।
उक्त विचार मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने स्थानीय नई धर्मशाला में भारत विकास परिषद द्वारा अटलजी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित परिषद के सदस्य, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता तथा समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अटलजी एक ऐसे संवेदनशील नेता थे और इसी संवेदनशीलता ने उन्हें एक आदर्श नेता के रूप में स्थापित किया। जिनके जन्म दिन को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटलजी जैसे संवेदनशील नेता के जन्म दिन पर रक्तदान कराकर भारत विकास परिषद ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय संवेदनाओं के कार्यक्रमों में उन्हें जब-जब याद किया जायेगा वे उपस्थित होने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कुछ रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुये रक्तदान के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।

Read More »

अटल जी का जीवन राष्ट्रीयता से परिपूर्ण-राजकमल दीक्षित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती समारोह को सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित के संयोजनानुसार वैचारिक संगोष्ठी के रूप में मनाया गया, जिसमें प्राध्यापकों ने अटल बिहारी वाजपेयी के कर्तव्य बोध एवं व्यक्तित्व के औदात्य का विश्लेषण किया। संगोष्ठी में महाविद्यालयी प्रोफेसर ने वर्तमान परिदृश्य में अटल बिहारी वाजपेयी के औचित्य-बोधक विचारों और काव्य-बोध की सराहना की।
महाविद्यालय में 24 एवं 25 दिसम्बर को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस समारोह वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। सभी आयोजनों के विषय वस्तु युग पुरूष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे।

Read More »

गऊशाला के जल्द निर्माण की मांग

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव कजरौठी में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय कजरौठी में आवारा पशुओं को एकत्रित कर बन्द कर लिया। इस दौरान मौके पर पहुँचे पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामवीर उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर बात की एवं आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल्द ही गऊशाला के निर्माण कराये जाने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने करीब 250 आवारा पशुओं को एकत्रित कर लिया था एवं ट्रकों के माध्यम से उक्त सभी पशुओं को वृन्दावन में स्थित भिन्न-भिन्न गऊशालाओं में भिजवाया जा रहा है। इस दौरान रामवीर उपाध्याय ने वृन्दावन गऊशाला के प्रबन्धकों से फोन पर बात की और कहा कि इन पशुओं को अपनी गऊशाला में लेने में किसी तरह की लापरवाही न की जाये।

Read More »

विहिप-बजरंग दल के रैन बसेरा का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रैन बसेरा का शुभारंभ पुरानी कलेक्ट्रेट पर किया गया। शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रांत कालेज सहविद्यार्थी प्रमुख दिग्विजयनाथ तिवारी आर. के. इन्डोलिया कालेज प्रमुख फतेहपुर सीकरी, गौरव पारशर सचिव प्रांत संगठन मंत्री द्वारा भगवान श्रीराम के समक्ष दीप जला आरती कर किया।
मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार ने मार्गदर्शन करते हुये कहा कि हीन भावनाओं को त्यागने वाला ही हिन्दू है, देवो की भूमि भारत भूमि है जिससे स्वयं देवो-देवो ने सशरीर अवतार लिया है। मनुष्य का शरीर व समय धर्म के कार्य में लगना अति आवश्यक है। गुरूकुलों की पद्धति में आचार्य पढ़ाते थे भगवान श्रीकृष्ण राम ने शिक्षा ली। हम सभी को अपने उत्सवों को धूमधाम से मनाना है। हमारी आस्थाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। हमें आन्दोलित होना है। हर कीमत पर हिन्दू विरोधी कार्य करने वालों के विरूद्ध खड़ा होकर विजय पाना है।

Read More »