Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कायस्थ वाहिनी निकालेगी सर्वजनहिताय भव्य चित्रगुप्त शोभायात्रा

बस्ती, जन सामना ब्यूरो। कायस्थ वाहिनी प्रमुख गुरूदेव पंकज भइया कायस्थ के गृह जनपद मुख्यालय बस्ती में आज मुख्य बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने कहा कि 31 मार्च दिन शनिवार कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के ओर से भगवान चित्रगुप्त जी के प्रगटोत्सव महापर्व पर शाम 3 बजे बस्ती में भगवान भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा का प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जायेगा। यह रथयात्रा 31मार्च शाम 03 बजे चित्रगुप्त मंदिर से निकलकर हनुमानगढ़ी कम्पनी बाग होते हुये पुनः चित्रगुप्त मंदिर पहुंचेगी, यही यात्रा का समापन होगा।

Read More »

डाक्टरों की लापरवाही से मासूम की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गाँव दादनपुर निवासी शशि कुमार की एक वर्ष की बेटी सुवह घर के आँगन में खेल रही थी, कि अचानक खेलते खेलते मासूम ने सिंदूर की डिब्बी का ढक्कन खोल लिया और ढक्क्न को खेलते खेलते मुँह के अंदर ले लिया जो गले में जाकर फंस गया,

मासूम के आवाज न निकलने की सूरत में उसकी दादी और परिजन जिला अस्पताल लेकर आयी, और उसने चिकित्स्कों के आगे अपने मासूम बेटी के बचाने की गुहार लगायी लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा सभी चिकित्सक उसे एक दूसरे की और टहलाते रहे इसी दौरान मासूम ने अपना दम तोड़ दिया। मासूम के परिजनों की माने तो चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मासूम की जान गयी है। उन्होंने बताया कि किसी भी डाक्टर ने उनकी नहीं सुनीए उन्होंने बताया कि जबकि एक राह चलती महिला ने बच्चे के गले से ढक्क्न को निकाल दिया अगर चिकित्सक चाहते तो जान बच सकती थी। वही ईएनटी चिकित्सक नवनीत अरोरा के अनुसार मासूम की हालत जायदा खराब थी इसलिए उसे रेफर कर दिया गया था। वही सर्जन डॉ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इमरजेंसी में जब मासूम को लाया गया जब तक उसकी मौत हो चुकी थी यहां से पहले किस चिकिस्तक को दिखाया यह मुझे जानकारी नहीं हैए हमने तो ऑक्सीजन आदि लगाकर बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की थी।

Read More »

उपश्रमायुक्त कानपुर राजेश मिश्रा ने अनाथ बच्चों संग बाँटी खुशियाँ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज उपश्रमायुक्त कानपुर परिक्षेत्र राजेश मिश्रा से सुभाष चिल्ड्रेन होम के बच्चों के साथ मिलने का आग्रह किया गया था जिस क्रम में उनके द्वारा संस्था कें आग्रह को स्वीकार करते हुए वह कार्य्रकम में उपस्थित हुए। कार्य्रकम के मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त कानपुर परिक्षेत्र राजेश मिश्रा को बताया कि सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी विगत 37 वर्षाें से बाल एवं महिला विकास के लिए कार्यरत है। साथ ही उन्हे बताया गया कि सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा बिना किसी सरकारी सहयोग से संचालित सुभाष चिल्ड्रेन होम संचालन विगत 12 वर्षो सेे अनाथ, बेसहारा, जरूरतमंद, अपने घर से भटके एवं भागे बच्चो के आश्रय एवं पुर्नवासन हेतु संचालित किया जा रहा है। जहां बच्चों को शिक्षा सहित सभी जरूरतों को जन सहयोग से पूरा किया जा रहा है। जिसके साथ ही बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का भी प्रयास निरन्तर संस्था द्वारा किया जा रहा है। सुभाष चिल्ड्रेन होम किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त है।

Read More »

हिंदी फीचर फिल्मः पहल का ट्रेलर लांच

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन- मुंबई के बैनर से नवनिर्मित सामाजिक हिंदी फीचर फिल्म “पहल” का ट्रेलर फस्टलुक थिएटर, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट, अंधेरी – मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म जगत की दिग्गज विभूतियों सहित तमाम उभरते कलाकार कार्यक्रम में सहभागी रहे। उपस्थित सभी महानुभावों ने पहल की पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रंशसा की। आपको बतादें कि हिंदी फीचर फिल्म पहल के निर्माता रामसूरत बिंद हैं व निर्देशक संजय निषाद हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं राजशेखर साहनी एवं प्रियंका रघुवंशी। फिल्म के कहानीकार हैं सुरेश एकलव्य।
महज तीन मिनट के ट्रेलर को देखकर ही पता चलता है कि नवोदित कलाकार राजशेखर साहनी ने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। दमदार अभिनय के बल पर राजशेखर साहनी बाॅलीवुड में अपना लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह सफल हो चुके हैं। दर्शक देखेंगे कि कितनी सादगी से राजशेखर साहनी एक सामाजिक युध्द लड़ते हैं और अंत में विजयी भी होते हैं। इस तरह की सामाजिक कहानियों से हमारे भारतीय समाज में एक परिवर्तन आयेगा और शिक्षा व रोजगार के विकास की नवीन प्रेरणा मिलेगी। एक सामाजिक फिल्म के निर्माण के लिए रामसूरत बिंद कोटि-कोटि बधाईयों के पात्र हैं।

Read More »

धूमधाम से मनाया जायेगा श्री हनुमान जयंती का पावन पर्व

पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच ने किया तैयारियों पर मंथन
30 व 31 को टीले वाले हनुमान जी मंदिर पर बहेगी भक्ति की बयार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंच द्वारा 31 मार्च 2018 को आने वाली श्री हनुमान जयन्ती के पावन पर्व को श्री टीले वाले हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना जी के किनारे बड़ी धूमधाम से मनाने के लिये तैयारियां जोरों पर हैं।
इस दौरान बताया गया कि आचार्य अजय शास्त्री के निर्देशन में 30 मार्च 2018 को टीले वाले हनुमान जी महाराज पर प्रातः आठ बजे से रामायण पाठ प्रारम्भ होगा। जिसका समापन 31 मार्च 2018 को प्रातः होगा। हवन प्रातः दस बजे, विशाल भण्डारा दोपहर 12 बजे व फूल बंगला और सत्संग कीर्तन सायं चार बजे से होगा। बताया कि इस आयोजन के लिये पूर्व में ब्राहा्रण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राकेश तिवारी को संयोजक तथा रामनिवास यादव, डा. अखिलेश शर्मा, यतेंद्र मोहन तैलंग (बब्बू), राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल गुप्ता प्रेमी, सुभाष यादव सह संयोजक आयोजन अध्यक्ष मयंक गोयल बिट्टू एवं हरिओम शर्मा रग्गी, अमित गुप्ता, सतेंद्र जैन, श्रीमती योगेश दिवाकर, ठा. मनोज सिंह परमार, पवन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनायागया है। कोषाध्यक्ष संजेश गुप्ता मातंगी बनाये गये हैं। आगे बताया कि महामंत्री विकास गुप्ता विक्की, विजय शर्मा पार्षद, सुनील मिश्रा पार्षद, बीएल उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, आकाश गर्ग डायरेक्टर गाजीपुर, दुर्गेश गुप्ता एमडीएस, धीरज अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, धु्रव गुप्ता, मंत्री सत्यदेव राजौरिया, हनी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, शीवेंद्र पालीवाल, अनुज भारद्वाज, प्रतीक चतुर्वेदी, दीपक अग्रवाल, आकाश उपाध्याय, भण्डारा व्यवस्था प्रमुख पीके पाराशर, विजय वशिष्ठ पप्पू, बसंत उपाध्याय, अमित उपाध्याय को बनाया गया है। आयोजन समिति के संरक्षक भारत भूषण, पाराशर, रवि शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, ठा. मोहन सिंह, राजीव दीक्षित, राजू, उमाशंकर गुप्ता, महेश चंद्र उपाध्याय, पप्पू, मुन्नालाल यादव, विनय श्रीवास्तव, अनवर सिंह यादव, उमाशंकर मिश्रा, मनोज शर्मा, सुतीक्षण कुमार शर्मा, गिर्राज किशोर शर्मा, विद्याराम राजौरिया आदि हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में पिछले वर्ष की इस वर्ष भी डीएम नेहा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी। डीएम का सराहनीय प्रयास यह रहा कि उन्होंने पानी के लिये एक समरसेबिल लगवा दिया है जिससे इतनी दूर तीर्थ स्थल पर जाने वालों को अब पानी की दिक्कत नहीं होगी। वार्ता के दौरान मयंक गोयल बिट्टू, लकी गर्ग, निकुंज शुक्ला, पार्षद विजय शर्मा, आकाश गर्ग, सत्यदेव राजौरिया, विनोद जैन, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

Read More »

कैसे दें पतले होंठों को सेक्सी लुक

कोई भी फीमेल नहीं चाहती है कि उसके होंठ पतले दिखें। खूबसूरती में पतले होंठो को धब्बा माना जाता है। अगर आपके होंठ एक हद से ज्यादा पतले हैं तो चेहरे की रौनक चली जाती है, ऐसे में जन सामना की ब्यूटी एडवाइजेर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सलेब्रिएटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता आपको कई सुझाव दे सकती हैं।
यहाँ अगर आपके होंठ पतले हैं तो कई तरह के घरेलू उपचार भी अपनाएं जा सकते है जैसे, चुकन्दर के रस से मसाज करने से होंठो में भारीपन आ जाता है और साथ ही साथ आपके होंठ, गुलाबी रंगत वाले भी हो जाते हैं।
इसके अलावा, शहद और नींबू के रस को मिला लें और इससे होंठो पर मसाज करें या लिप मास्घ्क बना दें। इससे भी होंठों में भारीपन आता है और वो प्लम्पी दिखते हैं। कई तरह के मेकअप भी ऐसे होते हैं जो होंठो को मोटा सा दिखा देते हैं। बस आपको उन्हे करने की सही टेकनिक पता हो, लेकिन से कुछ घंटे तक के लिए ही कारगर होते हैं।
पतले होंठो के लिए कई प्रकार के मेकअप टिप्स भी होते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि आप होंठो को मेकअप में खास दिखाने के लिए अलग- अलग शेड का इस्तेमाल चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। डार्क और डीपर शेड, आपको बोल्ड लुक देते हैं लेकिन इसके लिए हर बार मेकअप करवाते समय आपको कोई एक्सपर्ट चाहिए हो। आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बोल्डस्काई पतले होंठो के लिए कुछ मेकअप टिप्स और सुझाव लाया है जोकि निम्न प्रकार हैंः
हल्का शेड इस्तेमाल करेंः एक्सपर्ट का मानना है कि होंठो को मोटा दिखाना हो, तो कभी भी डार्क शेड का इस्तेमाल न करें। हल्के शेड ही लगाएं। पेस्टल शेड, लिप्स को मैजिकल बना देते हैं।
डीप लाइनर्स लगाएंः कौन कहता है कि डार्क लाइनर्स अब फैशन में नहीं रहे। अगर आपके होंठ पतले हैं तो डार्क लाइनर्स ही लगाएं। कन्ट्रास्ट शेड की लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ उभर कर आएंगे।

Read More »

सरकार को गुमराह करते अधिकारी

देश या प्रदेश सभी सरकारों को अधिकारी गुमराह तो कर ही रहे हैं, साथ ही आमजन का दर्द अनदेखा कर सीएम व पीएम के सपनों को पलीता लगा रहे हैं। इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश में की जा सकती है। देश के पीएम ने देश की जनता की समस्याओं को सुनने व उनका निस्तारण करने के लिए पोर्टल चालू किया जिससे कि लोग अपनी शिकायतों को आॅन लाइन दर्ज करवा सकें और उनका निस्तारण उन्हें घर बैठे प्राप्त हो जाये लेकिन यह कटु सत्य है कि आम जन की ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक नहीं किया जा रहा है। कमोवेश यहीं हाल उत्तर प्रदेश के सीएम पोर्टल/आईजीआरएस पोर्टल का है जिसमें आम जन शिकायतें तो खूब दर्ज करवा रहे और अपनी समस्या का निस्तारण होने का इन्तजार करते रहते हैं। लेकिन आमजन को निराशा उस समय हांथ लगती है जब उसकी शिकायत का निस्तारण करने के नाम पर जांच करने वाला अधिकारी खाना पूर्ति कर अपनी जादुई कलम से उच्चाधिकारियों को गुमराह कर देते हैं और भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं। यही हाल लगभग हर विभाग का है। वहीं खास बात यह भी है कि जिस अधिकारी की शिकायत की जाती है, जांच भी उसी अधिकारी को सौंपी जाती है जिससे साफ जाहिर होता है कि शिकायत कर्ता की समस्या को तो नजरअन्दाज किया ही जा रहा है साथ ही सरकार को भी गुमराह किया जा रहा है। आॅन लाइन शिकायतों का गुणवत्तापरक हल ना होना जहां एक ओर आम आदमी को निराश तो कर ही रहा है साथ ही दूसरी ओर सरकारों के प्रति नाराजगी भी आमजन के मन में बढ़ाने का कार्य भी स्थानीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी आख्याओं को देख कर यह कहना कदापि अनुचित नहीं है कि जांच करने के नाम पर सरकार को गुमराह किया जा रहा है।

Read More »

जाते है स्वच्छ हवा के लिए मिलती है दूषित वातावरण……….

स्वच्छ भारत मिशन के लिए बने नगर निगम ब्राण्ड एम्बेस्डर ही गाॅधी पार्क को दे रहे है बीमारी
विद्यालय का गन्दा पानी गांधी पार्क में डालने का किया जा रहा है कार्य- सतीशचन्द्र
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जिनको ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया था। वही लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है। कई बार शिकायत करने पर भी मेयर बात करने की बात कहते हुए मामले को दबाये हुए है।
आज नगर के गाॅधी पार्क में टहल कमेटी परियावर्णय बचाओं समिति के अध्यक्ष सतीशचन्द्र अग्रवाल नेताजी, ने पत्रकारों को बताया कि गांॅधी पार्क में स्वच्छ हवा लेने के शहर के सैकडों लोग रोजाना गाॅधी पार्क में टहलने आते है। प्रदेश सरकार भी स्व्च्छता के लिए करोडो रूपया खर्च कर पार्को को सुन्दर बनाने में लगी हुई है। लेकिन शहर को नगर निगम द्वारा स्वच्छता मिशन के लिए बनाये गये ब्राण्ड एम्बेस्डर मयंक भटनागर के द्वारा गाधी पार्क की ओर अपने विद्यालय के शौचालय, गन्दा पानी के साथ स्कूल का पानी गांधी पार्क में पाइप डाल कर छोडने का काम किया जा रहा है। जिससे पार्क में टहलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इतना ही नही उन्होने बताया कि उक्त विद्यालय की भूमि एक तालाब के स्थान पर बनायी गयी है। तालाब खत्म होने से गाॅधी पार्क के आस-पास के क्षेत्र में वाटर लैबिल भी कम हो गया है। तालाब खत्म होने से काफी परेशानी नगर की जनता को हुई है। स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी से पार्क दूषित हो रहा हैै। कई दिन पूर्व गांॅधी पार्क निरीक्षण के लिए मेयर नूतन राठौर गाॅधी पार्क में आयी थी जिनको उक्त समस्या से अवगत कराया गया था। लेकिन विद्यालय परिवार से बात करने की कहते हुए चली गयी आज तक मामला ज्यांे का त्यों बना हुआ है। वही क्षेत्रीय पार्षद विजय कुमार शर्मा से उक्त मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया कि उक्त समस्यों के बारे में मयंक भटनागर से बात की गयी थी, दो एक दिन में गांधी पार्क की ओर बने पानी गिरने की समस्या को खत्म करने की बात कही है।

Read More »

अभियोजन अधिकारी अधिक सक्रिय होकर मुकदमों की पैरवीकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएं: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन संबंधी अभियोजन अधिकारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों को दण्डित करें, सजा कराओ पर विशेष जोर दिया जा रहा है अतः अधिकारी केस की पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में जाएं तथा पैरवी कर अधिक से अधिक मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलायें। उन्हांेने कहा अभियोजन अधिकारी के कार्यों में सुधार की जरूरत है इसीलिये अपने को अधिक सक्रिय कर मुकदमों की पैरवीकर निस्तारण करायें। निर्दोष को सजा न हो किन्तु दोषी कतई न छूटने पाएं। अपराधी को कड़ा से कड़ा दण्ड मिले इसके लिए उचित पैरवी जरूरी है। जिरह में पूछे गए तथ्यों पर विशेष ध्यान दें तथा वाद व समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियोजन अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित करें तथा उचित पैरवी कराकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कराएं तथा अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की निरन्तर समीक्षा भी होती रहे। उन्होंने कहा कि जिन वादों में दोषमुक्त होना है उनकी पैरवी अच्छी तरह से करें जिससे दोषमुक्ति का प्रतिशत कम किया जा सके। जिन वादों में सजा होने वाली है उनकी पैरवी प्रमुखता से की जाए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ताएं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें, अन्य वकीलों से दोस्ती जरूर करें परन्तु अपना केस कमजोर न करें अन्यथा अभियोजन अधिकारी की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। प्रदेश में गम्भीर अपराधों में सजा दिलाने का प्रतिशत बढ़ा है। जो बहुत ही उत्साहजनक है इसे और बढ़ाने की जरूरत है। अभियोजन अधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं इसलिए वह अपने को उसी भाव में प्रेरित करें। सरकार के हितों को ध्यान में रखें तथा अच्छी तरह पैरवी करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में मामलों की पैरवी करने जाएं तथा जिरह में पूछे गए तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मुकदमों की पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाएं। क्रास चेक की व्यवस्था करें प्रत्येक माह जो भी स्टेटमेन्ट हों उन्हें बैठक में लेकर आएं। विवेचनाओं की कमियों को दुरूस्त करा लें। मजबूती के साथ वादों की पैरवी प्रस्तुत करें। बैठक में कहा कि पुराने वादों के निस्तारण में उच्चतम न्यायालय का जोर है अतः विशेष ध्यान देकर निस्तारण करायें अभियोजन साक्ष्य भी करायें।

Read More »

समस्याओं को लेकर सभासदों ने की बैठक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर सभासदों की एक बैठक मेफेयर होटल पर हुई जिसमे शहर के विकास एवं समस्याओं पर चर्चा की गई। वार्डो में हेण्डपम्प खराब पड़े है और ठीक नही होने पर गहरी चिंता वयक्त की गई। कई सभासदों ने बैठक में कहा कि नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टरों द्वारा बाजारों में सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन वार्डो में समुचित सफाई नही हो रही है। सीवर भरे हुए है लेकिन साफ नही हो रहे है। बैठक में नगर पालिका कर्मचारियों की कार्यशैली पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभी सभासदों ने एक मत होकर चेतावनी दी कि पालिका कर्मचारी कार्यशैली सुधरे और सभासदों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण करें अन्यथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा ने की एवं संचालन नरायन लाल ने किया।

Read More »