हाथरस। भगवान भोलेनाथ के विशेष पर्व महाशिवरात्रि 1 मार्च को जहां पूरे देश भर में मनाई जाएगी। वहीं हाथरस में भी महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है और भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना के लिए भक्त उत्साहित हैं। वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा भगवान शिव की बारात पूरे शहर भर में निकाली जाएगी।
Read More »सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं के लिए देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया।देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में नीलम, प्राची एवं अर्चना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में गिरजा(बी0ए0 प्रथम वर्ष) पहले ,शिवम कुमार(बी0कॉम0 द्वितीय वर्ष) और मीना संयुक्त रूप से दूसरे तथा नंदिनी( बी0ए0 द्वितीय वर्ष) तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया तथा संचालन डॉ अजब सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ीं संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्राचार्या ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे।
एक सप्ताह के अंदर अंशदान ना जमा करने पर टेनरियों की पानी व बिजली काटी जायेगी: DM
कानपुर। एनजीटी के 13 जुलाई 2017 के निर्णय के क्रम में, एनएमसीजी ने गंगा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जाजमऊ में 20 एमएलडी सीईटीपी के निर्माण को मंजूरी दी। मिली जानकारी के अनुसार 42 ऐसी टेनरियां है जिनके द्वारा अभी तक उक्त सीईटीपी के निर्माण में अपना अंशदान नही किया गया। 42 टेनरियों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। उक्त टेनरियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर अपना अंश नही दिया गया तो उक्त सभी 42 टेनरियों की Poluter Pays Principle के तहत बिजली तथा पानी की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी, जिससे National clean Ganga Mission कार्यक्रम की प्रगति अवरूद्व हो रही है। ऐसा ना करने पर की जाने वाली कार्यवाही की जिम्मेदारी समस्त 42 इकाइयों की होगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा दिये गये कि समस्त सदस्य टेनरी इकाइयों को जाजमऊ स्थित निर्माणाधीन 20 एमएलडी सीईटीपी के निर्माण हेतु पूंजीगत व्यय के रूप में 25 करोड़ रुपये अपने अपने अंश दान के रूप में दिया जाना था। उक्त अंशदान को 7 किस्तों में विभाजित किया गया था। लेकिन अभी तक 380 सदस्य टेनरी इकाइयों में से 42 इकाइयों द्वारा अभी तक अपने अंशदान की एक भी किश्त नहीं जमा की गयी है।
बेहद दयालु और निर्मल स्वभाव के थे डॉ राजेंद्र प्रसाद : चतुर्वेदी
शिशु शिक्षा मंदिर पेड वाले स्कूल में मनाई गई देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि
सिकंदराराऊ। ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड वाले स्कूल के प्रांगण में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने की। प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी एवं शिक्षकों तथा स्कूल के छात्र छात्राओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की छवि चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद दया, क्षमा, उदारता और परोपकार के जीवंत प्रतिनिधि थे। वे उच्च विचार के जीता जागता दृष्टांत थे। वह बेहद दयालु और निर्मल स्वभाव के थे।
न्यायिक अधिकारियों की तानाशाही व अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
सिकंदराराऊ। न्यायिक अधिकारियों द्वारा तानाशाही पूर्वक कार्य करने एवं अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जनपद हाथरस के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय जिला जजमृदुला कुमार एवं न्यायालय सीजेएम हाथरस शिवकुमारी तथा जुडिशल मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपिका अत्री के न्यायालयों के बहिष्कार का सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अधिवक्ताओं ने पूर्ण समर्थन किया जिसके चलते सिविल बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Read More »जिलाधिकारी ने मतगणना हेतु सभी तैयारियाँ करने के निर्देश
कानपुर। 10 मार्च को होनी वाली मतगणना की समस्त तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण की जाए। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल समस्त चबूतरों तक ईवीएम को लाने ले जाने हेतु बैरिकेडिंग की जाए। 10 मार्च को बिना पास के किसी भी व्यक्ति की इंट्री नही होगी। मतगणना वाले दिन यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसके लिए प्लांनिग कर ली जाए। 24 घण्टे 3 लेयर में पुलिस, पीएसी तथा सीआईएसएफ के जवानों द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच 64 सीसीटीवी कैमरो से भी 10 विधानसभाओ के स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने नौबस्ता गल्ला मंडी की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश दिये। उन्होंने सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर तीन लेयर से कड़ी सुरक्षा की जा रही थी। पहले पुलिस , दूसरे पीएसी तथा तीसरे लेयर में सी पी एम एफ के जवानों द्वारा सुरक्षा की जा रही थी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम के समस्त 64 सीसीटीवी कैमरो से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को प्रशासन द्वारा जारी पास से ही मंडी में प्रवेश दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुगम यातायात के लिए प्लांनिग करने के निर्देश दिये।
शिक्षक के घर लाखों की चोरी
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सवैया धनी गांव निवासी अध्यापक के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त गांव निवासी छोटेलाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि कुछ समय से सवैया धनी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास मकान बनाकर परिवार समेत निवास कर रहा है। गांव वाले मकान में घर का कोई ना कोई व्यक्ति जाकर साफ सफाई का कार्य कर वापस लौट आता है। सोमवार की सुबह सफाई करने के उद्देश से जब उसकी पत्नी घर गई तो, घर के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए। आरोप है कि पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो लोहे की अलमारी भी खुली हुई पड़ी थी। जिसमें गले का हार, कान के बाला, पायल, बिछुआ आदि रखे सोने चांदी के आभूषण तथा चालीस हजार रुपए नकदी गायब थे।
चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
ऊंचाहार, रायबरेली। रविवार की देर शाम को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जिसके बाद संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा।
करीब एक महीने पूर्व जमुनापुर गांव में प्रधान रावेंद्र सिंह की तेरहवीं संस्कार था। निमंत्रण में आए हुए किशुनदासपुर गांव निवासी हिमांशु त्रिपाठी की बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाइक चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। रविवार की देर शाम कोतवाली पुलिस एनटीपीसी रोड स्थित छोटी रेलवे क्रॉसिंग के पास सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पूरे तुला मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी नागेंद्र कुमार की बाइक के कागजात की जांच की गई।
स्थापना दिवस पर एम्प्लॉयीज़ को मिली सफलता तथा गुणवत्ता को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी
जन सामना डेस्क। भारत की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24×7 संबंधित उद्योग में इस माह 16 वर्षों का लम्बा सफर तय कर चुकी है। 27 फरवरी को स्थापना दिवस के मौके पर कंपनी के वरिष्ठ सदस्यों ने नए सदस्यों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने अनुभव साझा किए। एकता और एकजुटता की अवधारणा को सर्वाेपरि रखते हुए, पीआर 24×7 ने अपने स्थापना दिवस पर टीम के निष्ठा भाव को बरकरार रखने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया। इसके साथ ही सीएसआर गतिविधि के चलते वृद्धजनों के लिए तम्बोला आदि खेलों का आयोजन किया तथा कई उपहार दिए। देश के अन्य राज्यों में कार्यरत सदस्यों ने भी वर्चुअल रूप से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए। टीम के अहम् सदस्य और प्रोडक्शन मैनेजर, वीडियो; आसिफ पटेल को स्टैंड आउट परफॉर्मर के रूप में पुरस्कृत किया गया।
टीम को संबोधित करते हुए, पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम ने कहा, मैं अपनी टीम के सभी सदस्यों को उनके निरंतर समर्थन और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद् और बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मेरी टीम के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि पीआर 24×7 ने रीजनल पीआर में ऊँची उड़ान भरी है। साथ ही सभी क्लाइंट्स को भी धन्यवाद् देना चाहता हूँ, क्योंकि एक कमरे के ऑफिस से कंपनी की नींव रखकर पीआर 24×7 को आज देश की रीजनल पीआर की चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनाने में क्लाइंट्स का प्रत्यक्ष रूप से बहुत बड़ा योगदान रहा है। 16 वर्षों की यह बेहद सुंदर और साहसिक यात्रा रही है, भविष्य में भी क्लाइंट्स के साथ की कामना करता हूँ।
कंपनी के विस्तार के बारे में बात करते हुए, पीआर 24×7 की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नेहा गौर ने कहा, एक दशक से अधिक समय से अपने क्लाइंट्स के भरोसे को कायम रखने में समर्थ रहे हैं। हमारा आदर्श हमेशा से एक ही रहा है- हमारे क्लाइंट्स को सर्वाेत्तम सेवा प्रदान करना। अपनी ब्रांड कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी की प्रभावशीलता को आगे बढ़ाते हुए, रीजनल मार्केट्स में अपनी साख बनाने के साथ ही अब हम डिजिटल और प्रिंट दोनों क्षेत्रों में महानगरों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं।
एनटीपीसी ऊंचाहार में संचार विषयक कार्यशाला में शंकाओं का किया समाधान
रायबरेली। प्रभावी संवाद किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था के लिए वह सबसे बड़ा हथियार है जो व्यक्ति को अथवा संस्था की कार्य-प्रणाली को न केवल सशक्त करता है बल्कि उसकी प्रतिष्ठा में और अधिक वृद्धि करता है क्योंकि प्रभावी संवाद से परस्पर आदर और विश्वास की भावना प्रबल होती है, जो कि संबंधों को नई संजीवनी प्रदान करती है। उक्त विचार एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) मृगांक शेखर दास भट्टमिश्र ने परियोजना में आयोजित संचार कार्यशाला के वर्चुअल उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि ऊंचाहार परियोजना में आयोजित यह कार्यशाला संचार प्रणाली को और सशक्त करेगी। जिससे अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ इस दिशा में भी यह परियोजना बेहतर कार्य करने तथा अनुकूल परिणाम देने में सक्षम बन सकेगी।
Read More »