Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। समाजवादी छात्र सभा द्वारा छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र एसआर के पीजी कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कुलपति डा. भीमराव अम्बेडकर को भेजा है।सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा कि जिस तरीके से आए दिन छात्र-छात्राओं की समस्याएं बढ़ रही है। सरकार कतई ध्यान नहीं दे रही है। इसी तरीके से अगर छात्रों का उत्पीड़न होगा समाजवादी छात्रसभा हमेशा इसी तरह छात्रों के साथ उनके हक की लडाई लड़ेगी। साथ ही एस आर के पीजी कॉलेज के प्राचार्या को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एडमिशन सीटों में बृद्धि, छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जाए, स्पोर्ट्स गेम, साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था आदि समस्या समाधान की मांग की है।

Read More »

बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन चाइल्डलाइन टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही हेलमेट लगाकर वाइक चला रहे लोगों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालता प्रसाद दाऊ ने कहा कि आज चाइल्ड लाइन द्वारा यातायात नियमों के प्रति छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा तख्तियां और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा नवंबर माह को यातायात माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। यह हमारे लिए सहयोग की बात है कि संस्था ने बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। सब जानते हैं कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के बस स्टैंड के निकट कार की टक्कर से सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला घायल हो गई।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासिनी राजकुमारी 75 वर्ष ऊंचाहार किसी कार्य से आई हुई थी।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी में जुटा प्रशासन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महत्वपूर्ण त्योहारों के साथ-साथ मेला जैसे आयोजनों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन हमेशा से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही सक्रिय रहता है।इस बीच कार्तिक पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों जिले के डलमऊ,गोकना आदि गंगा घाटों पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।इसके साथ ही पार्किंग हेतु स्थान भी चयनित कर लिया गया है।  जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ में आगामी 17 से 26 नवंबर तक चलने वाले डलमऊ मेला /महोत्सव सहित मुख्य स्नान,गंगा आरती, दीपदान आदि को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भी अधिकारियों को मेले की समुचित व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये हैं।

Read More »

संतराम पासी ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी की मिशन 2022 की तैयारी में जुटे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संतराम पासी ने सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड डीह के तमाम ग्रामों का सघन दौरा कर 2022 में अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की अपील की।सपा नेता ने कहा कि सपा सरकार बनने पर 5 साल तक गरीबों को निशुल्क राशन मुहैया कराया जाएगा।छात्र-छात्राओं को लैपटॉप,बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन,मुफ्त सिंचाई,मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त दवाई दी जाएगी।सपा नेता द्वारा डीह ग्राम के गंगुवा घेषिगढ़, गांवों का सघन दौरा किया ।इस अवसर पर सत्रोहन , जयकन, पासी ,सोनू यादव ,रामधनी, गंगालाल ,कैलाश प्रसाद, सुनील, समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

विधिक प्रक्रिया में दी गई दबिश पर पुलिस के व्यवहार से नाराज हुए अधिवक्ता संगठन

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला बदर अधिवक्ता के घर पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया में दी गई दबिश से नाराज महाराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर थानाध्यक्ष को हटाने तक की मांग की है। मोंन गांव निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के घर पुलिस ने छापेमारी की। आज प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके घर वालों से अमानवीय व्यवहार किया गया।जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील से लेकर कोतवाली तक पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।अधिवक्ता ज्योति प्रकाश अवस्थी ने कहा कि अगर हमारे अधिवक्ता साथी के साथ पुलिस द्वारा इस तरह अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो इसे अधिवक्ता संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Read More »

अब घर बैठे कॉल करके जानें अपने पोस्ट ऑफिस खाते का बैलेंस,जानें पूरा जानकारी

वाराणसी। डाकघर बचत योजनाओं को और सुलभ तथा कस्टमर-फ्रेंडली बनाने के लिए डाक विभाग ने टोल फ्री नम्बर जारी किया है। जिससे डाकघर बचत खाताधारक घर बैठे डाक विभाग की तमाम सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे और अपनी छोटी-मोटी समस्या के समाधान के लिए डाकघर नहीं आना पड़ेगा। डाक विभाग ने इण्टर एक्टिव वॉइस रेस्पान्स (आईवीआर) टोल फ्री नम्बर 18002666868 जारी किया है, जिस पर खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके लाभ उठा सकते हैं।

Read More »

 किसानों को दी गई पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा पर्ल फार्मिंग मोती की खेती शिविर का आयोजन ग्राम चिंतापुर स्थित कशिशा डेयरी फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मानव कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय एवं प्रदेश निर्देशक निर्देशचंद वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा अध्यक्षता मानव कल्याण संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय ने की। ट्रेनिंग आगरा की फार्मर रंजना यादव एवं लखनऊ के मयंक शर्मा द्वारा मोती की खेती की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में प्रैक्टिकल एवं थ्योरी द्वारा सभी लोगों को पर्ल फार्मिंग किस प्रकार की जाती है सिखाया गया।

Read More »

महंगाई व बेरोजगारी से हैं लोग परेशान-मुहर सिंह

हाथरस। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह ने सदर तहसील के गांव लहरा, नगला पेमा, नगला जीवा, नगला सिंगी, एहवरनपुर और नयावांस में भ्रमण किया और लोगों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करने की अपील की गई।इस दौरान लोगों ने सपा नेता मुहर सिंह को बताया कि महंगाई से बुरा हाल है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी से युवा बेकार घूम रहे हैं।

Read More »

एबीवीपी ने मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज तथा सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कॉलेज में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती (जनजाति गौरव दिवस) पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रज प्रांत के प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक विकास शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जनजातियां क्रांतिकारियों के योगदान को याद करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस 15 नवंबर पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भारत सरकार की कैबिनेट ने लिया है।

Read More »