Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने किया हॉकी कोच को सम्मानित

हाथरस। ओलंपिक में भारतीय टीम को कांस्य पदक जिताने वाले भारतीय हॉकी पुरुष टीम के सहायक कोच पीयूष दुबे के कलेक्ट्रेट आगमन पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बधाई दी तथा बुके, शाल एवंराधा कृष्ण स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर सभी ब्लाकों में लगा गरीब कल्याण मेला

मेला में किसान, जरूरतमंद व पात्र लाभार्थियों को किया लाभान्वित

हाथरस। शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी रमे रंजन के कुशल नेतृत्व में समस्त विकास खंडों में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस व गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर भव्य गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, जरूरतमंद, पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।मेले में लगभग 5 हजार लोग सम्मिलित हुए एवं लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा स्टल लगाकर शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

Read More »

मूसलाधार बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में नालियां हुई क्षतिग्रस्त

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार क्षेत्र की नगर पंचायत के वार्ड नं. 03 में सामने से पहली ही बारिश में नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है।समयानुसार नाली की मरम्मत ना कराए जाने के कारण बारिश और नाली के पानी की गंदगी के कारण लोगों को आने जाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है।नगर पंचायत में बनी नालियों में गंदगी फैली है जो कि गंदे नाली के पानी से भरा रहता है।नालियों के क्षतिग्रस्त हो जाने से मोहल्ले में पानी भरने से आम जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। नाली का पानी इस तरह है मोहल्ले में फैला है कि वहां चलना दूभर है। इस बाबत जब वहां के नजदीकी लोगों से बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पंचायत कार्यालय में दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी ठोस कद नहीं उठाए गए हैं और ना ही कोई कर्मचारी व अधिकारी या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष इस तरफ ध्यान दे रहें हैं।

Read More »

ब्लॉक मुख्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शिनी लगायी गयी।मेले में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मेले में दस गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र सात किसानों को सरसों व ढ़ैंचा का बीज व कृषि उपकरण का वितरण किया गया।इसके अलावा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई।  इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी केशवराम चौधरी, जिला उद्यान निरीक्षक सुनील कुमार,बीडीओ प्रवीण कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शनिवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।जिसमें जमुनापुर चौराहा निवासी प्रभाकर सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर मंदिर के बाउंड्रीवाल निर्माण में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।जिसमें एसडीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित करके भूमि पैमाइश का निर्देश दिया।ब्राह्मणों का नंदौरा गांव के अजय कुमार ने एसडीएम से इटौरा बुजुर्ग गांव स्थित अपनी जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई।

Read More »

विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहित कुमार, घाटमपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कानपुर नगर द्धारा विकास खंड घाटमपुर के ग्राम धरमंगतपुर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष तथा महिला दोनो वर्ग में बालीबाल, कब्बड़ी, एथलीट्स, भारोत्तोलन,तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल की पुरूष वर्ग में ग्राम धरमंगलपुर की तथा कब्बड़ी में ग्राम सजेती की टीम विजेता रही तथा महिला वर्ग में कब्बड़ी की ग्राम धरमंगतपुर तथा बालीबाल की ग्राम धरमंगतपुर की टीम विजेता रही है।

Read More »

खंड विकास कार्यालय में कृषि निवास मेले का आयोजन

रोहित कुमार, घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के तीनों खंड विकास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती गरीब कल्याण दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विकास खंड स्तरीय खरीद गोष्टी किसान कल्याण एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जहां पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया एवं कृषि संबंधी जानकारी आए हुए किसानों को उपलब्ध कराई।

Read More »

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों संग की बैठक, मांगे सुझाव

रोहित कुमार, घाटमपुर। नगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका द्वारा व्यापारियों की बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर एवं व्यापारियों की समस्याओं को रखा गया एवं अधिशासी अधिकारी ने बिंदुवार तरीके से जवाब देते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए व्यापारियों से निम्न समस्याओं पर सुझाव भी मांगे। साथ ही शीघ्र पॉलिथीन अभियान एवं नालों के ऊपर कब्जे हटाने हेतु अतिक्रमण अभियान एवं नगर को किस प्रकार से साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल घाटमपुर के मीडिया प्रभारी ने कहां की पॉलिथीन बंद है हमारा व्यापार मंडल एवं सभी व्यापारी पर्यावरण को सर्वोपरि मानते हुए इसका समर्थन करता है ।

Read More »

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण दिवस

चन्दौली। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त विकासखंडों में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाया गया। विभिन्न विभागों विशेष रूप से चिकित्सा ,कृषि, ग्राम विकास, सोशल सेक्टर, पंचायती राज ,शिक्षा विभाग, बाल विकास , महिला कल्याण व अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओ की जानकारी दी गई। विकासखंड चकिया में आयोजित गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक चकिया शारदा प्रासाद द्वारा किया गया।

Read More »

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिया टिप्स

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट भी सुनिश्चित कर रखें तथा वहाँ उचित प्रबन्ध करें। ताकि कोई अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। साथ ही सड़कों पर संकेतिक चिन्ह भी लगाए, ताकि लोगों को पता चल सके कि आगे क्या है । पी0डब्लू0डी0 के अभियंता को निर्देशित किया कि सड़कों पर कही भी गड्ढ़े न रहें क्यों कि सड़कों पर गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने की संभावनाएं रहती हैं। बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, पंचायतराज विभाग के व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

Read More »