Monday, November 18, 2024
Breaking News

भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को मोहताज भदरस गांव के ग्रामीण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जल स्तर डाउन होने से पानी की टंकी सफेद हाथी बन गई। वही ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल मंत्री महेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता जल निगम तथा डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर पेयजल संकट से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदरस के पूर्व प्रधान जयनारायण सिंह यादव ने बताया की मेरे कार्यकाल में एक ट्यूबवेल (पानी की टंकी) का निर्माण वर्ष 2013- 14 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया था। जिससे पूरे गांव को पेयजल सप्लाई दी जाती थी। लेकिन पिछले वर्ष जल स्तर गिर जाने के कारण पानी का लेवल डाउन हो गया है। जिस कारण ट्यूबवेल की री बोरिंग कराना जरूरी बन गया है। पेयजल संकट के कारण गांव के वृद्ध, पुरुष, महिलाएं, बच्चे दूर दराज के स्थानों से पैदल पानी को ढोने के लिए मजबूर है।

Read More »

पॉलिथीन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। जनपद के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर मैथा तहसील के उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि ने प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अंकुश लगाने के लिए दिन बुधवार नगर पंचायत कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी कर पॉलीथीन प्रयोग कर रहे, व्यापारी एवं अतिक्रमण फैलाने वालो से जुर्माना वसूला गया ।शिवली कस्बे में दिन बुधवार मैथा तहसील उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने नगर पंचायत कर्मचारियों व पुलिस जवानों के साथ शिवली कस्बे की दुकानों में पॉलिथीन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर जुर्माना वसूला। वहीं दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी.अपनी दुकानों का शटर गिरा कर भाग निकले, तो वही कई दुकानदार पॉलिथीन बेचते पकड़े गए,

Read More »

सफाई अभियान को पलीता लगाते दिख रहे सफाई कर्मी

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार जँहा स्वच्छता अभियान चला कर गांव व देश मे सफाई अभियान चला रही, वही ग्राम पंचायत बाघपुर में आलाधिकारियों कीअनदेखी एवं उदासीनता के चलते सफाई अभियान को सफाई कर्मी पलीता लगाते दिख रहे हैं। बाघपुर कस्बे की बाजार में बजबजा रही नालियां गन्दी पड़ी सड़कें अपनी दुर्दशा पर आशु बहाकर सफाई अभियान की पोल खोल रही हैं। वही ग्रामीणों ने आलाधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगा सफाई कर्मचारी नदारद होकर सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहे है । कोरोना महामारी के दौरान शासन के निर्देश है, कि सफाई व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किये जायेंगे लेकिन आलाधिकारी सफाई अभियान की खुलकर शासन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है।

Read More »

एसपी के निर्देश पर जिले में चला वाहन चेकिंग अभियान

कौशाम्बी, विकास सिंह। कौशाम्बी के पुलिस कप्तान अभिनंदन सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में आज बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान दर्जनों वाहन जब्त किये गये, जिसपर जुर्माना भी हुआ। सभी थानों के सामने स्थानीय पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में जुटे थे। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अधिकांश दोपहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा करारी में की गई संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग।

Read More »

युवक का शव गमछे के सहारे लटकता पाए जाने से हड़कम्प

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बकसाहा में एक 11 वर्षीय बालक का शव घर के बाहर रखे बंगले में गमझे के सहारे लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया ।परिवारी जन इसे हत्या बता कर बिना उच्चाधिकारियों के आने तक शव को नही उठने देने पर कोतवाल सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना विवरण बताया गया तब तक गांव में भारी पुलिस बल जमा हो गया ।परिवारी जनो की मांग पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजने के साथ रात में ही जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवारी जनो की मांग पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा ।पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Read More »

उ०प्र०अभिभावक विचार मंच ने फीसमाफी की जीत पर बांटी मिठाई

कानपुर, जन सामना| अभिभावकों की पहली जीत होने के बाद अभिवावको ने उ०प्र०अभिवावक विचार मंच के तत्वावधान में शास्त्री चौक बर्रा चौराहे पर स्थिति हनुमान जी के मंदिर मे फीसमाफी के मुद्दे पर अभिवावको की पहली जीत मे ईश्वरीय मदद मानते हुऐ, सुंदर कांड का और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुऐ जमकर मिठाई और प्रसाद बांटा कल कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारियों के साथ स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा व्हाट्सएप द्वारा पढाऐ जाने को डिस्टेंस एजुकेशन मानते हुए 50ःफीसमाफी की मांग पय सहमति जताते हुए शासन को पुनर्विचार पत्र लिखने व बच्चों के नाम व्हाट्सएप समूह से काटे जाने पर कडी आपत्ति जताई थी, और तत्काल कार्यवाही के लिए कहा था की ,किसी भी बच्चे के नाम नहीं काटे जाऐंगे । इसी आश्वासन के बाद आंदोलन कारियो ने अपना अनशन भूखहडताल एसीएम आर सी वर्मा के हाथों अपना अनशन तोड दिया था| सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ मे मुख्य रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, मनीष मिश्रा, देवेश द्विवेदी ,सुनील मिश्रा, सुमित मिश्रा, राजीव शुक्ला, अचला श्रीवास्तव, महेश भागनानी, सुनील त्रिपाठी, सचिन शर्मा, बद्रीनारायण तिवारी, परमाल परवाना, मोहित कुमार, एवं उद्योग व्यापर मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष आरती दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद थी|

Read More »

8 शराब तस्कर गिरफ्तार, 105 ली0 अवैध शराब बरामद

कौशाम्बी, मंजीत सिंह चंदेल। एसपी अभिनंदन की बड़ी कार्यवाही, 8 अलग-अलग थाना क्षेत्र से 105 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसपी कौशाम्बी के इस अभियान से अवैध कच्ची शराब बनाने वाले और बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बड़ी कार्यवाही के चलते अलग अलग थाना क्षेत्र से करीब 105 लीटर शराब बरामद हुई है।

Read More »

प्रशासन ने किसानों की नहीं मांगी मांगे, गल्ला मंडी में शुरू किया अनशन

राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर किसान यूनियन ने गल्ला मंडी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना शुरू करने से पहले प्रशासन को अवगत करा दिया था। किसान यूनियन ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने बताया कि पिछले कई सालों से किसान आपदाओं से जूझ रहा है। कहा कि उन्होने 11 सितंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। परंतु किसानों से संबंधित एक भी मांग का निस्तारण नहीं हुआ। कहा कि इस साल बारिश कम होने से जिले को सूखा घोषित किया जाए। उरद एवं तिली की नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। यहां का किसान कई सालों से दैवीय आपदाओं की मार से बेहाल हो गया है। किसानों का बैंक कर्ज माफ किया जाए। सहकारी समितियों में खाद बीज तत्काल पहुंचाई जाए। जिससे समय रहते रबी की फसल की बुआई हो सके। छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में बंद कराया जाए। धरना देने के दौरान किसानों पर जो मुकदमें कायम हुए हैं उन्हें वापस लिए जाए। कहा कि गल्ला मंडी में किसानों का माल एक कुंतल के बोरे में तोला जाए। जिससे किसानों का नुकसान न हो सके। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर निरंजन सिंह राजपूत, मदन पाल सिंह नौरंगा, रामसनेही राजपूत जराखर, प्रेमकिशोर नौहाई, ब्रजेश कुमार, जगदीश सिंह लोधी जराखर, गया प्रसाद, हरीशंकर नायक, मोती लाल,हजारी लाल, नंदकिशोर, बैजनाथ, जयपाल, परमेश्वरी दयाल आदि किसान रहे।

Read More »

सपाइयों ने नजरपुर व सौखर में बांटे आवाहन पत्रक

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सपा कार्यकर्ताओ द्वारा आवाहन पत्रक वितरित कर लोगो को जागरूक करने का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव की अगुवाई में पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादवए व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे ने ग्राम नजरपुर में बच्चा कुशवाहा, श्यामबाबू कुशवाहा, अभ्भु यादव, लक्ष्मण कुशवाहा काफी लोगों के साथ गांव में आवाहन पत्रक वितरित किये। ग्राम सौलहर में कप्तान यादव ग्राम प्रधान, लवकुश यादव, कमलेश विश्वकर्मा, राधेश्याम तिवारी, पुत्तन प्रजापति, प्रशांत यादव, बाबू यादव, छोटू सिंह, पप्पू गुप्ता के साथ राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी आवाहन पत्रक वितरित कर लोगो को भाजपा सरकार को उखाड़ने का आवाहन किया गया। दोनों गावों के लोगों ने इसमें बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया।

Read More »

मौदहा में किसानों का प्रदर्शन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मौदहा को सौपते हुये बताया कि पिपली मे प्रदर्शन कर रहे, किसानों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये। किसान नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी अध्यादेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। इसी के साथ ही अन्ना पशुओं को तत्काल संरक्षित कर किसानों की फसल को बचाया जाए व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों की फसलों के हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मेहरबानी करें।इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा किसानों का किया जा रहा उत्पीड़न समाप्त कर किसानों के बंद पडे खाते तत्काल खुलवाने के साथ ही किसान सम्मान निधि का भुगतान शीध्र कराया जाये, और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाये। अंत में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मौदहा के फील्ड आफीसर कोमल बाबू पर भ्रष्टाचार और दबंगई करने के आरोप लगाते हुए, उनके केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है जिसके चलते उनके द्वारा की जा रही अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।इस दौरान रमेश चंद्र कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष मुस्कुरा, रामराज जिलाध्यक्ष भा.कि.यू.हमीरपुर. कबीर उददीन, रामपाल कुशवाहा, कामता प्रसाद लरौंद, फिरोज खान, रामबली सहित लगभग तीन दर्जन यूनियन के लोग मौजूद रहे।

Read More »