Sunday, April 6, 2025
Breaking News

भारी विरोध और नोक-झोक के बीच संसद से वक्फ संशोधन बिल पास

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया है, जिसे आज तड़के राज्य सभा ने भी मंजूरी दे दी। उच्च सदन में विधेयक के पक्ष में 128 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 95 सदस्यों ने विधेयक के खिलाफ मतदान किया। राज्यसभा में विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा हुई। लोकसभा पहले ही विधेयक को मंजूरी दे चुकी है।
इस विधेयक के पारित होने के बाद कानून को ‘उम्मीद’ (यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) अधिनियम के नाम से जाना जायेगा। वक्फ संशोधन विधेयक को अब कानून बनने के लिए केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति (एक औपचारिकता) की आवश्यकता है।

Read More »

स्वर्णकार समाज को सामाजिक उत्थान के साथ-साथ सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत

ऊंचाहार, रायबरेली। स्वर्णकार समाज के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा और संरक्षा की भी आवश्यकता है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और समाज को राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने शुक्रवार को ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदार मंच का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थितियां काफी बदल चुकी हैं, लेकिन स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।

Read More »

शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, यह जीवन जीने की कला सिखाती है: कल्पना राजौरिया

फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर भूप्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।

Read More »

शराब ठेके के खिलाफ बर्रा-8 में जोरदार विरोध, आंदोलन की चेतावनी

कानपुर : जन सामना संवाददाता । बर्रा-8 के चौधरी हरमोहन सिंह चौराहे के पास देशी शराब ठेका खोले जाने का स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया है। ‘बर्रा-8 व्यापार मण्डल’ के अध्यक्ष अमित बाजपेई के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने शराब ठेके को हटाने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अमित बाजपेई ने बताया कि इस क्षेत्र में निजी अस्पताल, विद्यालय, मंदिर और बाजार के लिए प्रमुख मार्ग होने के बावजूद शराब ठेका खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि चौराहे के दूसरी ओर पहले से ही एक शराब ठेका मौजूद है, जिसके कारण लोग वहां से गुजरने में असहज महसूस करते हैं। नए ठेके के खुलने से आने-जाने वालों का आवागमन और मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा, शराबियों के उत्पात से व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित होगा, जैसा कि पहले से देखा जा रहा है।
अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा, ‘‘हम शराब ठेका नहीं चलने देंगे। अगर इसे नहीं हटाया गया तो हम आंदोलन करेंगे।’’

Read More »

आरेडिका ने वित्तवर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कोच उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2025 कोचों का उत्पादन कर अभी तक का सर्वाधिक कोच उत्पादन का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। कोविड-19 के बाद आरेडिका पिछले 2 वर्षों से लगातार कोच उत्पादन के नये आयाम स्थापित कर रहा है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमसीएफ ने 1684 कोच बनाएं थे, यह वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले 16% अधिक था। इसी कडी को आगे बढाते हुए आरेडिका ने वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 2025 कोच का उत्पादन कर पिछले वर्ष से 20% ज्यादा कोच बनाये। इन 2025 कोचों में विभिन्न प्रकार के कोच हैं जिसमें दीनदयालु के 582 कोच, स्लीपर के 500 कोच, 3टीयर इकोनोमिक के 300 कोच, वातानुकूलित 3टीयर के 276 कोच, जनरल चेयर कार 112, पावर कार 80कोच, 2टीयर के 60 कोच, दिव्यांगजनो के लिए 46 कोच, मेमू के 20 कोच, तेजस के 21 कोच, पार्सलवैन 14, एसी चेयरकार तथा अन्य 14 कोचों का निर्माण किया गया है।

Read More »

वक्फ कानून : बीजेडी के यू-टर्न से राज्‍यसभा में बीजेपी की राह हुई आसान

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा दिखाई गई “चिंता” पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना को शर्मिंदा कर देगी।
नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अपना रुख बदल लिया है। लोकसभा में विधेयक पेश किए जाने से पहले स्पष्ट रूप से यह कहने के बाद कि वह विधेयक के खिलाफ है, पार्टी ने उच्च सदन में मतदान से ठीक पहले अपना रुख बदल लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता सस्मित पात्रा ने घोषणा की कि इस बार कोई पार्टी व्हिप नहीं होगा।

Read More »

सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया सम्मान समारोह

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र सलोन में प्राथमिक शिक्षक संघ सलोन इकाई की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, आज शिक्षकों का दायरा पूरा समाज है।”
कार्यक्रम में मंत्री रमेश बहादुर सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया। 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले विकास क्षेत्र के शिक्षक राजमोहन सिंह, राकेश गुप्ता, मो. याकूब और अपना कार्यकाल पूरा कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु निर्देशित किए गए ए आरपी संदीप सिंह, अतुल कुमार पांडेय, आशुतोष, तुलसीराम और सत्य प्रकाश भारती का सम्मान किया गया।

Read More »

मथुरा में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग का विशेष अभियान, 65 चालान और 37 वाहनों को किया गया निरूद्ध

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत और परिवहन आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में, मथुरा में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा और अन्य वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गुरूवार को मथुरा जिले में वृन्दावन-मथुरा क्षेत्र में जोरदार चेकिंग अभियान चलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन प्रथम) राजेश राजपूत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन द्वितीय) मनोज प्रसाद वर्मा, क्षेत्राधिकारी (यातायात) अनिल कुमार और अन्य यातायात अधिकारियों की टीम ने अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शाओं और ऑटो रिक्शाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

Read More »

रेलवे कार्य करते वक्त रेलवे कर्मचारी की मौत

हाथरस। रेलवे स्टेशन पर काम करते वक्त एक रेलवे कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, शेर सिंह पुत्र फकीर चंद्र, जो गांव जाफराबाद, थाना हाथरस जंक्शन का निवासी था, सासनी रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहा था। अचानक शेर सिंह बेहोश हो गया, जिसे उसके साथी तत्काल सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद परिजनों को सूचित किया गया। जैसे ही परिजन सीएचसी पहुंचे, शेर सिंह की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Read More »

मथुरा रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर हुआ विवाद, सरदार ने कटार से किया हमला, यात्री घायल

मथुरा। मथुरा जंक्शन पर बुधवार सुबह 11 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर रुके ही यात्रियों के बीच विवाद शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, आगरा से मथुरा आने वाले जनरल कोच में सवार यात्री प्रवीन और एक सरदार यात्री के बीच सीट को लेकर तकरार हो गई।
जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची और प्रवीन उतरे, तभी उस सरदार ने अपने पास रखा कटार निकालकर प्रवीन पर हमला कर दिया। इस हमले से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

Read More »