Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

सात सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत राज कर्मचारी संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सफाई कर्मचारियों के लंबित सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा है।
उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह व जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने फिरोजाबाद ब्लाक व नारखी में पुरानी पेंशन बहाली, विभागीय सेवा नियमावली पदोन्नति आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम सदर मनोज कुमार पाण्डेय को एक सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।

Read More »

भाजयुमों की बाइक रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराएं गए विकास कार्यो को जनता के बीच पहुंचाना है। भाजयुमो महानगर के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व मे बाइक रैली गांधी पार्क से निकली गई। जिसका शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। महानगर राकेश शंखवार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है।

Read More »

डाक विभाग द्वारा योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम एवं हर आँगन योग की थीम पर मनाया जायेगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के क्रम में विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूलों और संस्थाओं ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। डाक विभाग द्वारा भी 21 जून को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस बार योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ‘हर आँगन योग’ है। डाक विभाग इसमें एक सक्रिय भागीदार के रूप में कार्य कर रहा है।

Read More »

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति समीक्षा की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन, अटल भूजल व नमामि गंगे योजना के कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से कार्य हो रहा है, यह सराहनीय है। आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहे। जिन जनपदों में रोड फिलिंग और रोड कटिंग की समस्याएं आ रही हैं, उनका निस्तारण जल्द करा लिया जाए। नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज में जो कार्य हो रहे हैं, उन्हें महाकुंभ-2025 से पूर्व पूरा करा लिया जाये।

Read More »

सुराग लगने के बावजूद अपहर्ताओं को नहीं पकड़ रही पुलिस, बेटी के पिता ने अब एसपी से लगाई गुहार

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला क्षेत्र के अकोढिया गांव का है, गांव के रहने वाले रामधनी का कहना है कि कुछ समय पहले रात में उनकी बेटी पूरे परिवार के साथ सो रही थी। तभी कुछ लोग पहुंचे और उसकी बेटी का मुंह दबाकर उसे जबरन उठा ले गए। दूसरे दिन मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। परिवार के लोग मामले में अपने स्तर से खोजबीन करते रहे। पीड़ित पिता का कहना है कि अब उसकी बेटी का सुराग लगा है।

Read More »

45 लाख से बनेगी महावीर नगर व भीम नगर की गलियॉ

फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व महापौर कामिनी राठौर के संग महावीर नगर नगर गली नं. 2 रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल वाली गली में 42 लाख रूपए की धनराशि से सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड द्वारा कराया जायेगा।

Read More »

योग स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विज्ञान है-डीएम

फिरोजाबाद। योग के माध्यम से लोगों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाकर भारत देश को समृद्धशाली बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों तक योग पहुंचाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार की थीम हर घर आंगन योग के अनुसार 15 से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह का शुभारंभ नगर के अटल पार्क में सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण का किया गया।

Read More »

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाई स्कूल परीक्षा 2023 में जनपद कानपुर नगर में जनपद कानपुर नगर के विभिन्न बोर्डों के हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओं को ‘प्रतिभा अलंकरण’ समारोह के दौरान हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट के 44 छात्र/ छात्राओं को एक एक टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश के संपूर्ण जिलों के मेधावी छात्र/ छात्राओं को आज मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसके क्रम में जनपद कानपुर नगर के 5 छात्र /छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।

Read More »

18 वर्ष से पूर्व बालिका एवं 21 वर्ष पूर्व बालक की शादी कराना है दंडनीय अपराध-विमल कुमार शर्मा

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में आज विकास खण्ड सहपऊ में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक के साथ स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19 एवं सामान्य), दत्तक ग्रहण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के साथ साथ बाल विवाह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी बालिका जिसने अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण न की हो एवं किसी भी बालक युवा जिसने अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण न की हो का विवाह कराया जाना प्रतिबंधित है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह दंडनीय अपराध है और बाल विवाह में प्रतिभाग एवं सहयोग करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है। बाल विवाह अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले व्यस्क पुरुष के लिए एवं बाल विवाह का अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों के लिए 2 वर्ष के कठोर कारावास या 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।

Read More »

जलेसर रोड निर्माण को धरना प्रदर्शन कर जनआन्दोलन शुरू

हाथरस। जलेसर रोड की दुर्दशा होने पर रोड के निर्माण हेतु क्षेत्रीय लोगों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही लगातार मांग पर किसी के भी द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर उक्त रोड निर्माण के लिए राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना द्वारा क्षेत्रीय लोगों के जन सहयोग से आंदोलन का ऐलान किए जाने के बाद आज सेना एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और जलेसर रोड के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई।
राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के तत्वावधान में जलेसर रोड पर भिलोखरी चौराहे पर हाथरस जलेसर मार्ग के नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। धरना स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय विक्रम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरु किया गया।

Read More »