Monday, November 18, 2024
Breaking News

कोरोना के बचाव के लिए बच्चों और महिलाओं को बांटे मास्क

कानपुर,जन सामना। नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे प्रकृति की रक्षा के अभियान के अंतर्गत करोना महामारी के बचाव के लिए बच्चों और महिलाओं को मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए कृष्ण दीक्षित बड़े जी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण सुरक्षा संस्थान ने कहा कि 2020 स्वास्थ्य के प्रति खतरे का वर्ष रहा है। इस करोना महामारी ने लोगों को प्रकृति के साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया है इतने हम सबको प्रकृति की रक्षा करनी पड़ेगी |धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि आज जो लोग योग और वृक्षों के संपर्क में रह रहे हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृत और प्राकृतिक नियमावली को सब को अपनाना पड़ेगा यदि मनुष्य की रक्षा करनी है। प्रदेश अध्यक्ष अनस साजिद उस्मानी संदीप बाजपेई ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में एक ब्रिज को अवश्य लगाना चाहिए जो हमें ऑक्सीजन देगा कार्यक्रम का संचालन राम कुमार मिश्रा ने किया प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला कल्लू सिंह मनीष बाजपेयी विवेक मोदी धनंजय कुमार मिश्रा बंदना दुबे प्रियंका सिंह अनुष्का सिंह विनय गुप्ता रश्मि गुप्ता आदि थे।

Read More »

विपणन निरीक्षक पर बिचौलियों के माध्यम से धान खरीदने का आरोप

भाजपा विधायिका निर्मला संखवार ने कहा डीएम से वार्ता कर जांच कराई जाएगी, रसूलाबाद विपणन केंद्र पर जादुई तरीके से आज तक 24 हजार 893 कुन्तल धान खरीद
अनियमितताओं का आलम सरकारी बोरो की जगह किसानों के बोरो में ही खरीद जारी
सरकार किसानों से 20 रुपये कुन्तल पल्लेदारी की बात करती लेकिन यहाँ 30 रुपये कुन्तल वसूलने के साथ जनरेटर में डीझल के नाम से प्रति किसान 200 रुपये अलग से
विपणन निरीक्षक पर किसानों को धमकाने का आरोप, जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से मुख मोड़ा किसान परेशान
मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को भेजी शिकायत में अविलम्ब जांच कराकर कार्यवाही की मांग
रसूलाबाद/कानपुर देहात। रसूलाबाद में विपणन विभाग द्वारा खोले गए धान खरीद केंद्र पर व्यापक पैमाने पर किसानों से धान खरीद के नाम पर विचौलियों व दलालों के माध्यम से बाहरी क्षेत्र के लोगो की धान खरीदकर बहुत बड़ा धोखा किसानों के साथ किये जाने के आरोप लगाए गए है। आरोप यह भी कि जिम्मेदार अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन न कर विपणन अधिकारी की करतूतों पर पर्दा डालकर जिले व शाशन में बैठे अधिकारियों को गुमराह कर रहे है। सबसे बड़ी आश्चर्य जनक बात धान खरीद के जो सरकारी आकंड़े उसमें अब तक लगभग इस केंद्र पर 20 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक 24 हजार 893 कुंतल धान खरीदी जा चुकी है। यह आंकड़े विपणन विभाग की धान खरीद वेव साइड पर देखे जा सकते है। जब कि किसानों का कहना है कि धान खरीद केंद्र पर प्रतिदिन मुश्किल से दो तीन सौ कुंतल धान ही खरीदने की केंद्र पर क्षमता है लेकिन सुबह सरकारी आंकड़ों में एक हजार कुन्तल प्रतिदिन की जादुई खरीद प्रदर्शित हो रही है।

Read More »

गरीबों की योजनाओं का लाभ गरीबों को अवश्य मिले : निर्मला संखवार

रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के हित मे जारी लाभ की योजनाओं का लाभ हर हाल में गरीबों को मिलना चाहिए। अगर मेरी विधान सभा मे गरीब को लाभ नही मिला तो उन अधिकारियों को मेरे द्वारा कतई बक्शा नही जाएगा।
उक्त विचार शनिवार रसूलाबाद विधान सभा की भाजपा विधायक निर्मला संखवार ने कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विकाश कार्यो पर निगाहे लगाने के साथ यह भी ध्यान रखे कि गरीबो के हित मे जारी योजनाओ का लाभ गरीबो तक पहुंचने में कोई अधिकारी कर्मचारी बाधक तो नही बन रहा है।

Read More »

वक्त की बेरुखी ने….

वक्त की बेरुखी ने मुसलसल रुलाया
हमें तीरगी ने बहुत कुछ दिखाया
मुझको यूं जो अज़ाबे घड़ी में छोड़ा
उसने झूठे भरम से है पर्दा हटाया
वो जो खुद को ही वतने अमीं कह रहे हैं
ख्वाहिशों ने उन्हीं के चमन था जलाया
ठंड और भूख की अब न उसको पड़ी है
बेटियों के फिकर ने है जिसको सताया
इन जुनूने जुलूसों में कुछ ना रखा है
बेकसूरों का इसने लहू है बहाया

Read More »

वृन्दावन भूमि की पावन धूलि केअभिषेक से दूर होते हैं जीवन के समस्त पाप- आचार्या  पूजा गोस्वामी 

सासनी/हाथरस,जन सामना। न्यू बिजलीघर कालोनी में आचार्या पूजा गोस्वामी पीतांबरा द्वारा सत्संग सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्या ने भगवान कृष्ण के जन्मस्थली की पावन रज को एक बार मस्तक पर रखने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं विषय पर अपने प्रवचन में भगवान कृष्ण तथा प्रयागराज की भक्ति का गुणगान किया। शुक्रवार को आचार्या ने अपने प्रवचन में कहा कि एक बार प्रयाग राज का कुम्भ योग था। चारों ओर से लोग प्रयाग-तीर्थ जाने के लिये उत्सुक हो रहे थे। नन्द महाराज तथा उनके गोष्ठ के भाई-बन्धु भी परस्पर परामर्श करने लगे कि हम भी चलकर प्रयाग-राज में स्नान-दान-पुण्य कर आवें । किन्तु कन्हैया को यह कब मंजूर था। प्रातः काल का समय था, नन्द बाबा वृद्ध गोपों के साथ अपनी बैठक के बाहर बैठे थे कि तभी सामने से एक भयानक काले रंग का घोड़ा सरपट भागता हुआ आया। भयभीत हो उठे सब कि कंस का भेजा हुआ कोई असुर आ रहा है । वह घोड़ा ज्ञान-गुदड़ी वाले स्थल की कोमल-कोमल रज में लोटने और खेलने लगा सबके देखते-देखते उसका रंग बदल गया, काले से गोरा, अति मनोहर रूपवान हो गया वह। नन्दबाबा सब आश्चर्यचकित हो उठे। वह घोड़ा सबके सामने मस्तक झुका कर प्रणाम करने लगा । नन्दमहाराज ने पूछा- तुम हो और कहां से आए हो काले से एकदम गोरे कैसे हो गये। तब घोड़ा एक सुन्दर रूपवान विभूषित महापुरुष रूप में प्रकट हो हाथ जोड़ कर बोला- हे ब्रजराज! मैं प्रयागराज हूँ। विश्व के अच्छे बुरे सब लोग आकर मुझमें स्नान करते हैं और अपने पापों को मुझमें त्याग कर जाते हैं

Read More »

बीस साल बाद लौटा बेटा तो घर में हुई खुशियो की बरसात

सासनी/हाथरस,जन सामना। कहते हैं कि सात वर्ष तक यदि व्यक्ति का पता न चले तो सरकार भी उसे मृत मान लेती है, मगर मांता पिता का आर्शीवाद और शुभचिंतकों की दुआ मिल जाए तो असंभव कार्र भी संभव हो जाता है, इसे हम कुदरत का करिश्मा कहें या माता पिता का ईश्वर मेंअटूट विश्वास जिसका नतीजा बीस साल बाद आया। गांव मुहरिया के माता पिता का बेटा बीस वर्ष पूर्व गायब हो गया और जब लौटा तो खुशी से सभी की आंखों में आंसू छलक उठे। सासनी तहसील के गांव मुहरिया निवासी जानकी प्रसाद का पुत्र राजपाल सिंह मंदबुद्धि होने के कारण करीब बीस वर्ष पूर्व गांव से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी पिता जानकी प्रसाद ने कोतवाली सासनी में दर्ज करायी थी। मगर पुलिस राजपाल को नहीं ढूंढ पाई और इतना समय बीत जाने के कारण फाइल बंद कर दी गई। मगर गांव की एक बेटी ने जो कि गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहती है, उसने राजपाल बदरपुर बॉर्डर के पास देखा, तो उसे पहचान लिया। और उसका नाम पूछा मगर राजपाल ने अपना नाम मुस्लिम तरीके से बताया तो वह कुछ चैंकी मगर हिम्मत दिखाते हुए उस बेटी ने राजपाल के परिजनों को सूचित किया।

Read More »

अभाविप ने बच्चा पार्क में किया पोस्टर विमोचन

सासनी/हाथरस,जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीस दिसंबर दिन इतवार को होने वाले 61 वंे प्रांत अधिवेशन को मद्दे नजर रखते हुए परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सासनी के बच्चा पार्क में अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया
शुक्रवार को पोस्टर विमोचन के दौरान परिषद के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कोरोना काल के कार्यों का जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से अपनी सेवाभाव सामाजिक कार्यों से समाज में एक अपनी उपस्थिति दर्ज की है आज वह एक चर्चा का विषय है। और लोग विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए गए कार्यों की न सिर्फ सराहना कर रहे हैं बल्कि उसका अनुकरण भी कर रहे हैं। नगर मंत्री गोपाल शर्मा एवं अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वार्ष्णेय, समीर हुसै,. अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, आदि ने भी अपना विचार रखे और अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।

Read More »

जानलेवा करोना महामारी, व्यक्तिगत है बचाव की जिम्मेदारी

जब तक करोना के बचाव की वेक्सिन गाँव गाँव शहर शहर नहीं पहुँच जाती हैतब तक हर नागरिक को सरकार और विश्व स्वास्थ संघठन द्वारा बताये गए निर्देश का कड़ी से पालन करना हर नागरिक की व्यगती गत जिम्मेदारी होगी। करोना के भयानक संक्रमण कॉल और शीतलहर के बीच ठंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी पारी फिर से यत्र तत्र सर्वत्र फैली हुई है। जिसने पहले ही संपूर्ण विश्व में मृत्यु और बीमारी का तांडव कर लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वर्ष 2020 को आने वाली कई सदी और उसके बाद कई पीढ़ियां एक त्रासदी वर्ष के रूप में याद करेगीद्ययह वर्ष निसंदेह आर्थिक सामाजिक एवं धार्मिक त्रासदी का रहा है। किसी वैज्ञानिक किसी अनुसंधान कर्ता या बड़ी.बड़ी दवाई की कंपनियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि न दिखाई देने वाली यह बीमारी इतने बड़े शत्रु के रूप में मानवता का संहार करेगी। इस बीमारी कोविड.19 करोना की गिरफ्त में कई देशों के प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता, शासक, प्रशासक, डॉक्टर, नर्स, समाजसेवी या तो बीमार रहे या ईश्वर को प्यारे हो गए। ऐसी परिस्थितियों में विश्व के सारे राष्ट्र राग द्वेष भूलकर इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन के अनुसंधान में जुड़ गए, पर आज दिनांक तक कोई भी देश या दवाई की कंपनी और उसके वैज्ञानिक यह दावा करने में सक्षम नहीं है की वह सर्वाधिकार सुरक्षित वैक्सीन का इजाद कर चुके हैं। अभी भी पूर्ण सुरक्षित रेक्सीन आने में 1 से 2 माह लग सकते हैं या और भी ज्यादा, ऐसे में मानव को खुद की सुरक्षा का बीमा या जिम्मा स्वयं खुद को लेना होगा, अन्यथा करोना तो सामने खड़ा ही है, प्राण पखेरू उड़ाने के लिएए करोना से मृत्यु वैश्विक स्तर पर इतनी ज्यादा हो गई थी कि कब्रिस्तान और मरघट घाट भी लोगों के लिए कम पड़ चुके थे, अथक प्रयास करने से कुछ देशों में कोविड.19 की रफ्तार कुछ कम हुई थी,पर शीत काल के आते ही इसकी रफ्तार फिर तेज हो गई है। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइंस का अनुपालन करने के अलावा कोई रास्ता ही शेष नहीं रह गया है।

Read More »

समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा व संवाद रैली का दौर जारी

सुमेरपुर/ हमीरपुर,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में चल रही किसान यात्रा एवं किसान संवाद जनपद हमीरपुर जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल के नेतृत्व में आज ब्लॉक सुमेरपुर के ग्राम कुछेछा,सूरजपुर,सिडरा,पारा ओझी,टिकरौली,देवगांव, सिमनौडी आदि गाँवो में पहुँचकर किसानों से संवाद किया। किसान यात्रा के दौरान जय नारायण यादव ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर, राजेश कुमार सविता जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राघवेन्द्र यादव लकी छात्र नेता/पूर्व जिलामहासचिव लोहिया वाहिनी,सलीम सिद्दीकी जिला सचिव सपा, विष्णु पाल ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरपुर विवेक यादव नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,राम मनोहर कट्टर समाजवादी। हसन खान गोलू जिला मिडिया प्रभारी/जिला सचिव समाजवादी पार्टी हमीरपुर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

भ्रष्टाचारः सड़क बनते ही पड़ी दरारें घटिया निर्माण से ग्रामीण खफा

सुमेरपुर हमीरपुर,जन सामना। हाई स्कूल की बोर्ड इम्तिहान में शानदार अंक लाकर प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विकास खंड सुमेरपुर के गांव सुरौली बुज़ुर्ग निवासी छात्र सतीश यादव पुत्र दिग्विजय यादव को मिली 700 मीटर सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। निर्माण कार्य घटिया होने की आवाज़ उठाई जानें लगी है। क्योंकि सड़क बनते ही उसमें दरारें पड़ने लगी हैं। गौरतलब है कि सन् 2019 . 20 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सुरौली गांव के छात्र सतीश यादव ने प्रदेश में छठा तथा कानपुर मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जहां तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंक के आधार पर मेधावी छात्र को पुरस्कार स्वरूप छात्र के गांव में छात्र के घर तक 700 मीटर सड़क बनवाए जानें के लिए 32 लाख रुपए का तोहफा दिया था। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का ठेका मदर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। ठेकेदार नीलू द्विवेदी के द्वारा 700 मीटर से 580 मीटर सड़क का निर्माण नीरज यादव के दरवाजे से मंगली यादव के दरवाजे तक 400 मीटर टंकी के पास से कोटेदार के दरवाजे तक 180 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। शेष टंकी के यहां से छात्र सतीश यादव के घर तक 120 मीटर सड़क का निर्माण अभी कराया जाना शेष है। सड़क निर्माण देखकर लोगों ने अभी से उंगली उठानी शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि अभी तक जो सड़क बनवाई गई है|

Read More »