लखनऊ, कानपुर देहात। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ द्वारा लखनऊ में युवा शौर्य सम्मान 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं युवा आइकन अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा 5 युवाओं को युवा शौर्य सम्मान से नवाजा गया। यह विशेष सम्मान उन युवाओं को दिया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के हित में अनेकों कार्य किए हैं। कानपुर देहात के रजत गुप्ता, प्रयागराज की डॉ रंजना त्रिपाठी, लखनऊ के अजीत कुशवाहा और रोहित कुमार कश्यप और गोरखपुर के प्रदीप सिंह सिसोदिया को युवा शौर्य सम्मान 2021 प्रदान किया गया।
Read More »थाने में पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय
वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जा रहे प्रार्थना पत्र
गदागंज, रायबरेली। घटना जनपद के थाना गदागंज के ग्राम कुरौली बुधकर की है जहां पीड़ित देवता प्रसाद पुत्र श्याम लाल निवासी फुलवारी द्वारा पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया है कि रिंकू पुत्र स्व. राजेश का बड़ा बेटा एवम दिनेश स्व. कुमारे निवासी कुरौली बुधकर ने मेरी दुकान पर आकर मारपीट की व मेरी दुकान का समान तोड़ते हुए मेरे जेब में पड़े तकरीबन पाँच, छ:, सौ रूपये छीन लिया तभी मेरे चिल्लाने की आवाज को सुन कर पास पड़ोस के लोगो को आते देख राजेश ने कहा कि मैं 302 तथा आजीवन करावास का मुजरिम हूँ तथा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।
बेखौफ दौड़ रहे एनटीपीसी ऐश पौंड के राख से भरे ओवरलोड वाहन
पुलिस व परिवहन विभाग बना मूकदर्शक और कंपनियों में चल रहा भारी वाहन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र की सड़कों से प्रतिदिन निकल रहे ओवरलोड ट्रक जैसे बड़े वाहन प्रशासन की नाक के नीचे से गुजर रहे हैं। परंतु इन सब के बाद भी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी भी अंजान बने हुए हैं। कुछ दिन पूर्व इन्हीं कारणों से उमरन ऐश पौंड से सटे गांव के ग्रामीणों ने एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की थी। बताते चलें कि एनटीपीसी परियोजना कोयले पर आधारित एक पावर प्लांट है जिस से निकलने वाली कोयले की राख को परियोजना तीन माध्यम से बाहर निकालती है
बेखौफ भू माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रशासन सुस्त
कानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार दबंग भू माफियाओं पर लाख शिकंजा कसने की बातें कहे लेकिन प्रदेश की जो वास्तविक हकीकत है वह कुछ और ही बयां कर रही है। बेखौफ दबंग भूमाफिया गरीबों की जमीन पर शिकंजा कसते जा रहे हैं और गरीब प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं, तो सिर्फ बदले में आश्वासन ही मिलता है। मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंग भू माफियाओं का कहर देखने को मिला है जहां एक व्यक्ति में थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसे उसके एवज में सिर्फ आश्वासन ही मिला।
12 अगस्त 2021 गुरुवार को महाराजपुर थाना पुलिस ने जमीन पर कब्जे की जगह पर काम रुकवाया है और पीड़ित किसान को न्याय का आश्वासन दिया है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के जन्मदिन पर हुआ पौधारोपण
-ब्रज क्षेत्र में गोवर्धननाथ तलहटी में लगाए गए 44 पौधे
-प्रकृति को श्रृंगारित करके मनाया गया पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का जन्मदिन, 44 वें जन्मदिन पर हुआ 44 पौधों का रोपण
मथुराः जन सामना डेस्क। पर्यावरण की रक्षा के लिए जरुरी है कि हम इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के साथ पौधारोपण को जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों से जोड़ें। जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ जैसे जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को विशेष बनाने के लिए पौधारोपण कर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। देश के चर्चित ब्लॉगर, साहित्यकार, लेखक एवं वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के 44वें जन्मदिन पर मथुरा में श्री गोवर्धननाथ प्रभु की पावन तलहटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए उक्त भावनाएँ व्यक्त की गईं।
यूनिटी हाॅस्पीटल में प्रधानों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। यूनिटी हाॅस्पीटल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें फिरोजाबाद ब्लाक के नव निर्वाचित 71 प्रधानों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे चाणक्य फाउंडेशन के प्रबंधक अखिलेश शर्मा ने कहा कि प्रधान वह कड़ी है जिसका सीधा संबंध बिधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव से होता है। इन सबका रास्ता प्रधानों के माध्यम से ही तय होता है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि प्रधान अपनी गरिमा को बनाये रखें। कार्यक्रम में हॉस्पीटल के यूनिट हेड विकाश जैन, मनिंदर सिंह ने कहा कि गरीब मरीजों को पूर्ण रियायत दी जायेगी। और समय-समय पर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह ने की।
हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम
कप्तान साहब को ऊंचाहार पुलिस पर अब भी भरोसा
पूर्व में हुई कुछ अपराधिक घटना और चोरियों के अधूरे खुलासे से सशस्त्र बदमाशों को मिला बल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक बार फिर खुली ऊंचाहार पुलिस के गस्त की पोल। घटना एनटीपीसी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी से सलोन रोड पर स्थित बहेरवा बाजार की है। जहां पर सीमा देवी शुक्ला पूरे परिवार के साथ रहती है। सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे चार हथियारों से लैस बदमाश घर के पीछे से उनके घर में घुस गए और तमंचे की नोंक पर महिला व उनके दोनों बेटों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया उसके बाद आराम से पूरे घर को खंगाला और घर में रखे दस हजार रुपए नगद, सोने, चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान लूट लिया और आराम से फरार हो गए। बदमाशों ने घटना के दौरान परिजनों की पिटाई भी की है। घटना के बाद बंधक बने परिजन किसी प्रकार खुद को खोलकर बाहर निकले और चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, लूटे गए कुल समान की कीमत करीब तीन लाख बताई जाती है। इस घटना के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब करीब तीन बजे चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उसके बाद महिला ने बंधक बनाकर लूट की लिखित तहरीर पुलिस को दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने महिला पर दबाव डालकर उससे चोरी की दूसरी तहरीर ले ली।
सत्ता की हनक बिना नोटिस के बीजेपी पार्षद का चला बुलडोजर
बर्रा-1 से बर्रा-8, बर्रा विश्वबैंक कालोनी, दबौली, गुजैनी घरों के बाहर अवैध कब्जा कब होगी कार्यवाही
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा-6 सी ब्लाक इलाके में सत्ता की हनक में बीजेपी पार्षद ने वार्ड-67 से कांग्रेस प्रत्याशी रही विभा श्रीवास्तव की गली में चलाया बुलडोजर, कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव ने बीजेपी पार्षद दीपा त्रिवेदी पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 साल से एक शौचालय को गिराने को लेकर चल रहा था विवाद जिसके बाद अवैध रूप से बने शौचालय को गिराए जाने के बाद पार्षद ने किसी प्रकार की क्षेत्रवासियों को जानकारी नहीं दी और ना ही किसी प्रकार का कोई नगर निगम, केडीए की तरफ से नोटिस तक नहीं मिला है। अचानक से बुलडोजर चालने पर क्षेत्रीय लोग गुहार लगाते रहे लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर अतिक्रमण सिर्फ हमारी गलियों में था तो ऐसी बहुत सारी गली वार्ड 67 के पार्षद के क्षेत्र में हैं।
शिवपाल के बेटे ने की बैठक, छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
शिविर में लोगों को दी विधिक साक्षरता की जानकारी
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के जिला जज संजीव फौजदार एवं सचिव सुब्रत पाठक के निर्देशनुसार रविवार को ग्राम भीकन पुर मेघपुर में पैरा लीगल वालिन्टियर मनोज गोस्वामी एवं पंकज चर्तुवेदी द्वारा वहा की जनता को विधिक साक्षरता एवं सुलह समझौता की जानकारी देने के लिये एक शिविर का अयोजन किया गया।
Read More »