हाथरस,जन सामना| शासन द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत बिजनेस रिफाम्र्स ऐक्शन प्लान 2020 के कार्य बिन्दु ट्रेड लाईसेंस के नवीनीकरण के सम्बंध में आज मीटिंग पालिका परिषद सभागार में आहूत की गयी। मीटिंग में शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में नवीन लाईसेंसों अथवा पूर्व से निर्गत लाईसेंस के वर्तमान में रखकर नवीनीकरण किये जाने की प्रक्रिया में लाईसेंस की वैधता को वार्षिक न रखकर न्यूनतंम तीन वर्ष अथवा पाॅच वर्ष के लिए लाईसेंस निर्गत किया जायें। इसी दिशा निर्देशों के क्रम में आज पालिका परिषद के टाॅउन हाॅल में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, कर अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, लाईसेंस लिपिक ओमप्रकाश शर्मा आदि पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थें।
Read More »अरविन्द कुमार राठी बने शहर कोतवाल
हाथरस, जन सामना। जिले के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 5 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर तैनात किया गया है और कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को हटाते हुए उन्हें डीसीआरबी में नियुक्त किया गया है और अरविंद कुमार राठी को नया कोतवाली सदर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात्रि को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए 5 इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई है जिसमें कोतवाली मुरसान के प्रभारी अरविंद कुमार राठी को कोतवाली सदर का नया कोतवाल बनाया गया है जबकि कोतवाली सदर में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र को प्रभारी डीसीआरबी/एएचटीयू मानवाधिकार/जन सूचना सेल बनाया गया है। वहीं अपराध शाखा में तैनात शिवकुमार शर्मा को कोतवाली मुरसान का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा अपराध शाखा से ही गौरव सक्सेना को प्रभारी निरीक्षक सासनी बनाया गया है। जबकि सासनी में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।
Read More »कृषि अध्यादेश व शिक्षा नीति के विरोध में जनअधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
हाथरस, जन सामना। जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कृषि अध्यादेश, नई शिक्षा नीति, श्रम नीति की खामियां व बढ़ते पेट्रोल-डीजल के मूल्यों को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा|राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में जन अधिकार पार्टी द्वारा कहा गया है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर बिल्कुल नियंत्रण खत्म हो गया है और डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति खत्म कर दी गई है और किसानों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है। सरकार कुछ भी सुनने समझने व मानने और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। लोकतंत्र में जनता की आवाज की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्र संपत्तियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों व उद्योगपतियों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है। अन्न प्रथा, आवारा पशुओं को बंद किया जाए, छोटे मझले किसान, दुकानदारों व व्यापारियों के बिजली के बिल माफ किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में एमएलसी प्रत्याशी थान सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव संतोष कुशवाहा, अशोक कुमार कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा आदि शामिल थे।
Read More »विहिप ने भव्यता से मनाई बाल्मीकि जयन्ती
हाथरस,जन सामना। विश्व हिंदू परिषद के आयाम सामाजिक समरसता द्वारा रमनपुर में महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई और इस मौके पर प्रांत सह प्रमुख सामाजिक समरसता विभाग जितेंद्र काला, विभाग अध्यक्ष राजनाथ चतुर्वेदी, जिला प्रमुख महेश वर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी व कार्यक्रम अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता जगवीर मिश्रा ने कहा कि बाल्मीकि महाराज सर्व समाज के प्रणेता पूज्य संत थे। जिन्होंने भगवान विष्णु के वरदान से भगवान राम की रामायण लिखी और राम चरित्र वर्णन किया। सत्य और दिव्य ज्ञान से पूरे विश्व को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी को बाल्यकाल में मुगलों द्वारा मारने के षडयंत्र से बचाया और शिवाजी ने हिंदू राष्ट्र की स्थापना की। हम सभी को इस समाज का सम्मान करना है और सभी कुरीतियों भेदभाव को समाप्त करना है।
Read More »हिंजाम ने फूंका कट्टरपंथी संगठनों का पुतला
हाथरस,जन सामना| पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर को तोड़े जाने एवं बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ आगजनी व अत्याचार के विरोध में आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों का पुतला फूंका। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता आगरा रोड पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में आगजनी व तोड़फोड़ की है एवं पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा है यह निंदनीय कृत्य है। इसको हिंदू जागरण मंच बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है।
Read More »यातायात सप्ताह का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ
हाथरस,जन सामना। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर शुरू हुए यातायात माह का शहर के अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा यातायात माह 2020 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व प्रभारी यातायात जगवीर सिंह यादव मय स्टाफ के उपस्थित थे। इनके अलावा अशोक कपूर लायन्स क्लब व रुचि प्रधानाचार्य बी.एल.एस स्कूल व स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनमानस व छात्र, छात्राओं को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है ।
Read More »अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान
हाथरस,जन सामना| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज सदस्यता अभियान चलाया। जिला प्रमुख आलोक गुप्ता ने बताया कि जिले में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता बडे़ जोर शोर से चल रही है, सदस्यता अभियान में आज डीआरबी इण्टर कालेज और एम.एल.डी.वी. कालेज में छात्रों और अध्यापकों को बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद का सदस्य बनाया गया। जिला प्रमुख आलोक गुप्ता ने बताया कि इस बार सदस्यता ऑनलाइन चल रही है और पूरी तरीके से निःशुल्क है। सदस्यता अभियान में नगर अध्यक्ष अजय गौड़, प्रवीन कुमार, प्रमोद सेंगर, रामू माहेश्वरी, सोनू कुमार, भीकेन्द्र कुमार, राम कुमार शर्मा आदि अध्यापकों और छात्रों का सदस्यता अभियान में विशेष सहयोग रहा।
Read More »भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण को समर्पित-एस.पी.एस. चौहान
हाथरस, जन सामना। भाजपा रुहेरी मंडल का मण्डल प्रशिक्षण वर्ग रंजना वाटिका में दूसरे दिन के प्रशिक्षण में वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी की रीति नीति के बारें में विस्तार से बताया। दूसरे दिन के वर्ग का सुबह शुभारंभ रुहेरी मंडल के मंडल अध्यक्ष शिवदेव दीक्षित एवं महेंद्र सिंह आचार्य ने किया। आचार्य ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां और भाजपा की राजनैतिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत एवं सुरक्षा संकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर सत्यपाल सिंह मदनावत ने प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।पूर्व जिला महामंत्री डॉ एस.पी.एस. चौहान ने प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राजनीति वोटों के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए करती है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है। पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पंडित ने भाजपा प्रशिक्षण वर्ग में कहा कि प्रत्येक बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूत होना चाहिए। बूथ समितियों की बैठक समय-समय पर होनी चाहिए, पार्टी के जो कार्यक्रम हैं वह बूथों पर होने चाहिए।
Read More »मण्डी शुल्क समाप्ति की घोषणा कराये केन्द्र सरकार-व्यापार मण्डल
हाथरस, जन सामना। मंडियों के अंदर से भी मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है और शीघ्र ही मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री राजीव वार्ष्णेय के नेतृत्व में आज हाथरस आढतियां एसो. के संरक्षक प्रवीण वार्ष्णेय एवं युवा व्यापारी नेता कन्हैया वार्ष्णेय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि देश में कोरोना विराट रूप लेता जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण समाप्ति की कगार पर आ गया है तथा कोरोना काल में देश के व्यापारियों ने जरूरतमंदों की तन मन धन से सेवा की है। प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में व्यापार ठप होने पर भी योगदान दिया है। व्यापारियों ने कहा है कि मंडियों के आढ़तियों की समस्या को देखते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार ने मंडी शुल्क को 4प्रतिशत से घटाकर आधा प्रतिशत कर दिया है।
Read More »संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर लोक कलाकार अपना पंजीकरण कराकर, सुविधाओं का ले लाभ
कानपुर देहात, जन सामना। संस्कृति विभाग उ.प्र. द्वारा प्रदेश की विषिष्ट कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं उदीयमान प्रतिभाओं के सहयोग से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग से जोड़ने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट यूपीकल्चर डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर ई.डायरेक्टरी लांच की गई है। देश एवं प्रदेश के सभी कलाकार संस्कृति विभाग की इस वेबसाइट अथवा लिंक आर्टिस्ट डायरेक्ट्री यूपीकल्चर डाॅट काॅम पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग द्वारा अपने सांस्कृतिक आयोजनों में उक्त डायरेक्ट्री में पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रम प्रदान किये जाने में प्राथमिकता प्रदान की जाती है।सूचना निदेशक उ.प्र. द्वारा उक्त जानकारी देते हुये अवगत कराया गया है कि अधिक से अधिक लोक कलाकार उक्त ई.डायरेक्ट्री में स्वयं का पंजीकरण कर संस्कृति विभाग उ.प्र. की योजनाओं से लाभांवित हों।
Read More »