शिकोहाबाद। बुधवार से मंडी समिति में बने गेहूं क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान क्रय केंद्र पर गेहूं बेंचने आए किसान का डीएम ने माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से अपनी फसल को सरकारी क्रय केंद्र पर बेंच कर उचित लाभ उठाने की अपील भी की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन दोपहर एक बज कर 20 मिनट पर मंडी समिति पहुंचे और 1.40 मिनट पर वह चले गये। मंडी में वह 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेता सिंह से गेहूं क्रय केंद्र के बारे में जानाकरी की। इसके साथ ही उन्होंने मंडी पर पुहंचे किसान सतीश कुमार निवासी नगला पौपी का फूल माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। डीएम द्वारा सम्मानित होने पर किसान काफी उत्साहित दिखे।
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वार्ड नं. 63 लालपुर छपरिया के वांशिदे
फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड 63 लालपुर छपरिया के वांशिदे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वार्ड में गलिया क्षतिग्रस्त है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लालपुर छपरिया निवासी फहीम कुरैशी ने कहा कि कई बार नगर आयुक्त को क्षेत्र की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार को कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने का मजबूर है। वार्ड में गंदगी के अंबार लगे हुए है, जलनिकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जिससे निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं है।
घर-घर हुई आदिशक्ति के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की आराधना
मां वैष्णो देवी धाम मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
फिरोजाबाद। नगर में नवरात्रि पर्व पर देवी मंदिरों में दर्शनों के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां राजराजेश्वरी मां केला देवी मंदिर एवं वैष्णोदेवी धाम में मंगला दर्शन के लिए भक्तों की भीड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। वहीं मंदिर परिसर में मॉ के भजनों पर भक्तगण झूमते दिखाई देते है।
बुधवार को घर-घर में आदिशक्ति के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। शंख, घंटा और घड़ियाल बजाकर मां को रिझाया। शहर से सात किलोमीटर दूर मां वैष्णो देवी धाम में सुबह चार बजे से भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर प्रांगण में नेजा चढ़ाने वालों की होड़ लगी हुई थी।
पदक लेकर लौटे आदित्य राणा का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में लिए दो स्वर्ण व एक रजत
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। पंजाब प्रदेश के लुधियाना शहर में आयोजित तीन दिवसीय स्केटिंग चौंपियनशिप प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक लेकर लौटे होनहार खिलाड़ी आदित्य सिंह राणा का अपने गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके घर पर बधाई व शुभकामनायें देने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा।
कोच सतपाल ने बताया, 16 वर्षीय खिलाड़ी आदित्य सिंह राणा पुत्र एडवोकेट विजय कुमार मूल रूप से मेरठ जनपद के डाहर गांव का निवासी है। वर्तमान में वे दिल्ली जी टी बी इंकलेव में रहते है।
जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा: डा० अमिताभ पाण्डेय
रायबरेली। दुर्गा पब्लिक इण्टर कालेज, देदौर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डा० अमिताभ पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर डा० पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा। कार्यक्रम में हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमा शंकर चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सारजन चौधरी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
परिजनों से नाराजगी के चलते युवती पाण्डु नदी में कूदी!
कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर अन्तर्गत गुजैनी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा कम्पनी के निकट एकान्त स्थान में संदिग्ध अवस्था में एक युवती मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सरकारी अस्पताल में भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम बनपुरवा रोड स्थित एक ई-रिक्शा कम्पनी की बाउण्ड्री वॉल के पीछे पाण्डु नदी के किनारे एकान्त स्थान पर एक युवती के पड़े होने की सूचना मिलते ही गुजैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु कांशीराम चिकित्सालय भेजा।
घिब्ली की दुनिया बनाम हकीकत: कला, रोजगार और मौलिकता का संघर्ष
रोजगार हमारी ज़रूरतों के लिए आवश्यक है, लेकिन कला और मनोरंजन मानसिक शांति और प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं। घिब्ली स्टाइल इमेजरी और एआई टूल्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे मौलिकता पर सवाल उठ रहे हैं। पहले जहां कलाकारों को महीनों मेहनत करनी पड़ती थी, अब एआई कुछ सेकंड में वैसा ही आर्ट तैयार कर देता है, जिससे असली कलाकारों को चुनौती मिल रही है।
अगर हम हकीकत की दुनिया में देखें, तो रोज़गार ज़रूरी है। बिना नौकरी या व्यवसाय के, सिर्फ घिब्ली की खूबसूरत दुनिया में खोकर पेट नहीं भरा जा सकता। लेकिन मानसिक शांति और प्रेरणा के लिए कला भी आवश्यक है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर घिब्ली स्टाइल की इमेज और वीडियो एक ट्रेंड बन चुके हैं। लोग पिनटेरेस्ट, इंस्टाग्राम और टिकटोक पर इसे देखकर टाइम पास कर रहे हैं, कुछ इसे खुद ट्राई कर रहे हैं, और एआई टूल्स की मदद से घिब्ली-स्टाइल की इमेज बना रहे हैं।
दिल्ली दंगा 2020: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे मामले में दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास द्वारा दायर याचिका के जवाब में दिया। ताजा फैसले के बाद कपिल मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ सकता है।
अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश की गई सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि मिश्रा संबंधित क्षेत्र में मौजूद थे और ‘सभी चीजें इस बात की पुष्टि कर रही थीं।’
समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषक सदस्यों को लाभान्वित करें: मंयकेश्वर शरण सिंह
रायबरेली। जिला सहकारी बैंक लि. रायबरेली के मुख्यालय स्थित सभागार में 01 अप्रैल 2025 को आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री, उ.प्र. सरकार, मंयकेश्वर शरण सिंह ने किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की। यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें तहसील तिलोई, जनपद अमेठी के बैंक से सम्बद्ध बी-पैक्स के माध्यम से कृषकों को मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मंयकेश्वर शरण सिंह ने समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषक सदस्यों को लाभान्वित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी (कृषक क्रेडिट कार्ड) ऋण, खाद, बीज और अन्य उर्वरक की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनका उपयोग किसानों की समृद्धि के लिए किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए ट्रायल
फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक संघ की सीनियर पुरुष व महिला वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम श्यामवीर दद्दा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी में आयोजित किये गये। प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का चयन 10 व 11 अप्रैल को बरेली में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
जिला एथलेटिक संघ के सचिव श्यामवीर ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में अनुपम, रोहित, 200 मीटर दौड़ में रोहित कुमार, 400 मीटर दौड़ में मंदीप कुमार, 800 मीटर दौड़ अंकित, 1500 मीटर दौड़ में अंकित कुमार, डिस्कस थ्रो में अभिनव गुर्जर, 5 किलोमीटर दौड़ आलोक, अभिषेक, 10 किलोमीटर