सिराथू/कौशांबी, राहुल चौधरी। जनपद कौशाम्बी के ब्लॉक कडा के अन्तर्गत ग्राम सभा धुमाई में आज भोर चार बजे जहरीले सांप के काटने से तखत में सो रहा वृद्ध मजदूर किसान मोतीलाल पुत्र शिवमंगल बारी उम्र लगभग 65 वर्ष चीखने चिल्लाने के बाद अचेतावस्था में हो गया। चीखने की आवाज सुन परिजन आनन-फानन उपचार कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध मजदूर किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में घर में मातम छा गया।
Read More »गौशाला के नाम पर हो रही लूट, लाखों की लागत से बनी गौशाला हुई वीरान
हरियाणवी गोवंश के साडो को बेचकर जिम्मेदारों ने किया खेल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार भले ही लाखों दावे कर ले की गौशाला में गायों की व्यवस्था बहुत ही उत्तम है। लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक विपरीत है। विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत खटंगी के तिगरा ग्राम में एक गौशाला का निर्माण करवाया गया था। लेकिन वहां आज एक भी गाय या उसका बछड़ा उपलब्ध नहीं है ग्रामीणों की माने तो कुछ समय पहले थाना धूमनगंज पुलिस ने तस्करों से अच्छे हरियाणवी वंशी के सांड बरामद किए थे जिनको यहां लाकर रखा गया था लेकिन ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान ने ऐसा खेल किया कि आज यहां पर एक भी सांड शेष नहीं है। जब इसके बाबत जानकारी जुटाई गई तब ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार व ग्राम सचिव गुलाब सिंह ने चोरी हो जाने की बात बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब बात समझ से परे है कि जब गौशाला में एक व्यक्ति रखवाली करता था और बाड़े के चारों तरफ बड़ी खाई बनाई गई थी लोहे का गेट लगा था तब इतनी संख्या में सांड चोरी कैसे हो गए।
विद्युत विभाग की अचानक छापेमारी से हड़कंप
रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। विद्युत विभाग की छापेमारी से अचानक हड़कंप मच गया। अवर अभियंता विधुत सुभाषचंद्र ने विद्युत उपभोक्ताओं को समझाते हुए कहा कि 10,000 से अधिक बिल बकाया न होने दें। जहां एक ओर आपको भी बिल अदा करने में तकलीफ नहीं होगी। वहीं विभाग भी आपके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा है 10,000 से अधिक बिल बकाया होता है तो आपका कनेक्शन भी काटा जा सकता है। साथ ही दुबारा जोड़ने पर ₹ 600 अतिरिक्त शुल्क भी लगेगा। इस दौरान बिजली चोरी कर रहे लोगों में भी खलबली देखी गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने रसूलाबाद सुभाष चौराहा, आजाद नगर, लहरापुर मार्ग पर चेकिंग की। इस मौके पर जेई सुभाष चंद्र, लाइनमैन मो राशिद, विमलेश कुमार, धनराज दुबे, मीटर रीडर रिहान मौजूद रहे।
Read More »पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे काॅमन सर्विस सेंटर, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी 73 जनोपयोगी सेवाएं
लखनऊ जीपीओ व प्रधान डाकघरों में आरंभ हुई कॉमन सर्विस सेंटर, शीघ्र ही अन्य डाकघरों में भी उपलब्ध होगी सेवा-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। लखनऊ जीपीओ में पायलट फेज के तहत मई में इसे आरम्भ करने के बाद अन्य प्रधान डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया गया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र में जीपीओ के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, फैजाबाद, अकबरपुर प्रधान डाकघरों में काॅमन सर्विस सेंटर आरम्भ हो गए हैं। शीघ्र ही इसे एलएसजी लेवल तक के अन्य चयनित डाकघरों और चुनिन्दा शाखा डाकघरों में भी आरंभ किया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी।
लव जिहाद व धर्मांतरण के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर समेत प्रदेश भर में बढ़ रही लव जिहाद व धर्मान्तरण की घटनाओं के विरोध में जूही डिपो में आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल कानपुर के प्रांत अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक दक्षिण के प्रतिनिधि व SIT के सदस्य जूही इंस्पेक्टर संतोष आर्या को सौपा गया। प्रान्त अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कहा की लव जिहाद व धर्मान्तरण की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति संगठन संस्थाओं को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए व उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रान्त महामन्त्री रामजी तिवारी ने धर्मान्तरण रोकने हेतु शक्त कानून बनाए जाने की माँग की राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष सुनील निधी अवस्थी ने लड़कियों के साथ ही उनके माता पिता की भी काउंसलिंग कराए जाने हेतु जल्द ही कानपुर महानगर में एक केंद्र खोले जाने की बात कही। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतुल द्विवेदी, सुनीलनिधि अवस्थी, अरविंद सिंह, योगी अजय, पंकज वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, अनूप साहू, देवेंद्र सिंह, आदर्श, बालमुकुंद, सोनी बाजपेई, उर्मिला राजपूत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »स्वामित्व योजना को लेखपाल ने बनाया कमाई का जरिया
अंजू वर्मा परगनाधिकारी ने जनता की शिकायत पर तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश
संजय कुशवाहा तहसीलदार ने कहा स्वामित्व योजना जनता के हित में लंबे अर्से से आवादी की भूमि पर रहने वालों को मिलेगा स्वामित्व प्रमाण पत्र साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रयासों को गति मिलेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पंचायत राज दिवस के मौके पर ग्रामोदय भारत उदय कार्यक्रम के तहत स्वामित्व योजना शुरू किए जाने की घोषणा किये जाने पर भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय व उत्तर प्रदेश पंचायती राज व राजस्व विभाग द्वारा गांव गांव आबादी क्षेत्रो व उसमे स्थित परिसम्पत्तियों के सीमांकन के लिए सर्वे का कार्य जोरो के साथ शुरू कर दिए गए है। आगे चलकर आबादी की भूमि पर रहने वालों को स्वामित्व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ऐसी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की पवित्र मंशा है। लेकिन सरकार की इस पवित्र मंशा के विपरीत देहा लेखपाल द्वारा आबादी की भूमि पर मकान आदि बनाये लोगो को हड़काकर मुकदमे दर्ज कराने की धमकियों आदि के द्वारा डरा धमकाकर अपनी कमाई का जरिया बनाने की मंशा पर गोपालपुर जुगु सेन नाय मोहम्मद नगर मजरा टिपटिया के आधा दर्जन गरीब जनता ने आरोप लगाकर रसूलाबाद की परगनाधिकारी के सामने पेश होकर यह सब शिकायत की तो उनका माथा ठनका उन्होंने आनन-फानन जनता की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कराकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। तहसीलदार संजय कुशवाहा ने बताया कि देहा लेखपाल को जनता को परेशान न करने की चेतावनी देकर हिदायत दी गयी कि वह अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
क्या कैग की संवैधानिकता बनी रहेगी?
भारत के चौदहवें कॉम्प्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (कैग) के रूप में गिरीश चंद्र मूर्मु की नियुक्ति के कारण ‘कैग’ की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर चर्चा हो रही है। 1985 के बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी (अब सेवानिवृत्त) मूर्मु प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पसंद के अधिकारी होने की वजह से उनकी ‘कैग’ के रूप में नियुक्ति से इस संवैधानिक संस्था की तटस्थता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मूर्मु की नियुक्ति वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर होने के बारे में दलीलें दी जा रही हैं। इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट सर्विस के सात अधिकारियों की वरिष्ठता को किनारे कर के इन्हें इस पद के लिए लाया गया है। दिल्ली में गांधीजी और डा0 बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा की वंदना कर के यह नई जिम्मेदारी संभालने वाले मूर्मु उड़ीसा के संथाल आदिवासी परिवार से आते हैं। 21 नवंबर, 1959 में जन्मे मूम्रु उड़ीसा की प्रतिष्ठित उत्कल यूनीर्सिटी से राजनीति शास्त्र से एमए हैं। उसके बाद यूके की बर्मिघंम यूनिवार्सिटी से एमबीए किया है। 1985 से गुजरात में आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत मूर्मु कैग बनने के पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, भारत सरकार के वित्त मंत्रलय में सचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रथम उपराज्यपाल के रूप में कार्य कर चुके हैं। उच्च शिक्षा और लंबे प्रशासनिक कार्य का अनुभव रखने वाले मूर्मु की सत्ता पक्ष से निकटता ‘कैग’ के कामकाज के दौरान उन्हें विवाद में ला सकती है।
सरकारी धन का हिसाब-किताब (ऑडिट) करने वाली संवैधानिक संस्था ‘कैग’ सरकारी पैसे का पाई-पाई का हिसाब रखती है। केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक संस्थाओं और अन्य सरकारी संस्थाओं के आर्थिक मामलों की देखरेख, निरीक्षण और जांच की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाती है। पूरे देश में 133 प्रादेशिक कार्यालयों में इससे 58000 अधिकरी-कर्मचारीं जुड़े हैं। ‘कैग’ की स्स्थापना अंग्रेजों के समय हुई थी। 1857 के प्रथम स्वतंत्रमा संग्राम के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी से अंग्रेज सरकार ने हिसाब-किताब संभाला तब से आज तक ‘कैग’ हीी सरकारी पैसों का आडिट यानी खर्च का हिसाब-किताब कर रही है।
वकील ने खुद को मारी गोली
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर में रहने वाले 63 वर्षीय दिनेश कुमार ने घर में रखी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले के बारे में पुलिस को जानकारी हुई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त अधिवक्ता ने अपने आप को गोली मारी उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और अधिवक्ता जमीन पर पड़ा हुआ था वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है कि क्या वजह रही जिसकी वजह से अधिवक्ता ने खुद को गोली मारी।
आग लगने से बाजार में अफरा तफरी
कौशाम्बी, विकास सिंह। पिपरी के तिल्हापुर मोड़ बाजार में मंगलवार दोपहर लीकेज सिलेंडर से दुकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग लगने से दुकान में रखा डीप फ्रीजर और टीवी समेत लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस और अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
पेरई गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बसंतलाल ने तिल्हापुर मोड़ बाजार में चाय-पान की दुकान खोल रखी है। दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चाय बना रहा था।
मवेशियों को गौशाला में रखने की योजना पर योगी सरकार पूरी तरह विफल
कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्राम पंचायत पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा में बनी गौशाला के हाल बद से बदतर जहाँ उत्तर प्रदेश की सरकार मवेशियों को अच्छा चारा और अच्छा उपचार का वादा करती आ रही है। उस पर सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है। गौशाला में सरकार ने बताया कि 2012 की जनगणना के अनुसार राज्य में 205ण्66 लाख मवेशी हैंए जिनमें से अनुमानित 10ण्12 लाख आवारा पशु हैं सरकार का कहना है कि वर्तमान में राज्य में 523 पंजीकृत गौशालाएं या गोआश्रय हैं और कुछ बनाए भी जा रहे हैंए इस योजना के तहत सरकार पूरी तरह विफल है।
Read More »