Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बविता हत्याकांण्ड़ का खुलासा, हत्यारोपी पति व सौतेला पुत्र गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना शिकोहाबादपुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुये ममता हत्याकांण्ड़ के हत्यारोपी पति व उसके सौतेले पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने षनिवार को दोनों को जेल भेजा है। शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रमेश नगर में 5 दिसम्बर को बिनीता देवी की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या का आरोप उसके दूसरे पति व सौतेले पुत्र पर था। इस मामले में मृतक के पुत्र अंकित ने अपने सौतेले पिता आसाराम व सौतेले भाई सुमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपियों के नाम सुमित पुत्र आशाराम व आशाराम पुत्र मोहरमन सिंह बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।

Read More »

युवक की मौत के मामले में एसपी सिटी से मिले परिजन, लगाई गुहार

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना लाइनपार क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिजन को एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने थाना पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।  लाइनपार क्षेत्र के दतौजी निवासी बबलू (19) पुत्र होतीलाल की बीे दिनों संदिग्ध मौत हो गयी थी। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया था। इस मामले में  मृतक युवक की मां सीमा वर्मा एसपी सिटी कार्यालय पर अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंची। जहां उसने एसपी सिटी से पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।  इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र का प्रकरण है जो 12 तारीख की बताई गई है उसमें इन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुये कुछ लोगों को नामजद किया है। जिन लोगों पर आरोप लगाया है उन पर दो दिन पहले भी मुकदमा लिखाया था बाद में उसमें समझौता कर लिया। जिसको लेकर सीओ सदर को जांच सौंपी है। कल जांच आख्या मांगी है उसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

चोरी व लूट करने वाले गैंग के 4 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, लूट की बाइक व अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। एसओजी टीम व थाना नगला सिंघी पुलिस ने लूट करने वाली गैंग के चार लुटेरे को लूटी गई बाइक व लूट के अन्य सामान व अवैध असलाहों के साथ गिरफतार किया हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेजा है।एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 27 सितम्बर 2020 को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असलाह के बल पर खाद बीज व्यवसायी से शाम के समय दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर जाते समय ग्राम गढ़ी भाउ से बनकट के बीच मार पीट कर मोटरसाइकिल व अन्य सामान को लूटा गया था। जिसको लेकर थाना नगला सिंघी में मुकदमा दर्ज किया गया था।   इस लूट की घटना के खुलासे के लिये एसओजी व थाना नगला सिंघी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर धीरपुरा की तरफ से रेलवे पुल के किनारे से चार लोगों को मय दो मोटरसाइकिलों के गिरफतार किया है।

Read More »

मंडी समिति के सामने एक किसान का ट्रैक्टर चोरी

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड़ स्थित नवीन मंड़ी से षनिवार की सुवह एक किसान का ट्रैक्टर चोरी हो गया। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है।  भीकनपुर मेघपुर निवासी सुरेष चन्द्र पुत्र कोमल सिंह  सुबह अपने ट्रैक्टर से सब्जी भर के कोटला रोड़ स्थित नवीन गल्ला मंड़ी आया था। वह ट्रैक्टर को खडा कर घर के लिए थोड़ी सब्जी लेने लगा तो थोड़ी देर में ही ट्रैक्टर चोरी हो गया। ट्रैक्टर चोरी होने की जानकारी मिलते ही वह सन्न रह गया। उसने सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर आयी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

Read More »

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

 हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय, समस्त तहसील स्तरीय, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, समस्त थाना स्तरीय अधिकारियों के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों का गम्भीरतापूर्वक, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित/समयबंद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सरकार की सर्वोच प्राथमिकता है। वर्तमान में जनसुनवाई-समाधान आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।  ईडीएम मनोज उपाध्याय ने आईजीआरएस के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सन्दर्भ में कुल 458 निस्तारित 456 लम्बित 02, जिलाधिकारी सन्दर्भ में कुल 12248 निस्तारित 12022 लम्बित 226, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 8931 निस्तारित 8920 लम्बित 11, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ में कुल 1855 निस्तारित 1853 लम्बित 02, मण्डलायुक्त सन्दर्भ में कुल 123 निस्तारित 116 लम्बित 07,

Read More »

सरकार की मनमानी से ट्रांसपोर्टर हुए कंगाल

आगरा,जन सामना। ट्रांसपोर्ट चेंम्बर के प्रेसिडेन्ट और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सहप्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक बंसल, गोपाल मोहन गर्ग, सरदार अमर जीत सिंह ग्रेवाल, सुखदेव कालरा, गिरीश अग्रवाल, गोविन्द विन्दल, अरुण चौहान, मुकेश शर्मा प्रधानजी ने सयुंक्त वयान में कहा है कि सरकार द्वारा डीजल के मूल्यों में भारी बढ़ोतरी किये जाने से ट्रान्सपोर्टरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार की तानाशाही से डीजल की बेस प्राइज 27.08 रूपये पर 31.83 रूपये एक्ससाइज ड्यूटी, 2.53 रूपये डीलर कमीशन, 10.64 रूपये वेट और 34 पैसे किराया लगाकर 72.42 रूपये की कीमत हमसे वसूली जा रही है। बयान में कहा गया है कि 27 रूपये की चीज 72 रूपये में उपभोक्ता को मिल रही है। जिसे बिल्कुल उचित नहीं कहा जा सकता। वयान में कहा है कि समस्त पेट्रोलियम पदार्थो को ळैज् के दायरे में लाना चाहिए। ताकि मूल्यों में कमी होने पर ट्रांसपोर्ट ट्रेड डूबने से बच सकेगा। सयुंक्त वयान मै सरकार से आगामी वजट 2021 में पेट्रोलियम पदार्थो की ळैज् में शामिल किये जाने की मांग की है।

Read More »

फरमान राईन ने ली सपा की सदस्यता

हाथरस,जन सामना। लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हाथरस के रहने वाले हाल निवासी अलीगढ़ के युवा ने लखनऊ समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर हाईकमान के नेता व विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में चौधरी फरमान राईन ने समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सदस्यता ली है। इस मौके पर चैधरी फरमान राईन ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति व अरविन्द कुमार सिंह ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे सपा की मुख्यालय पर सदस्यता दी है। इसके लिए मैं हमेशा सपा का कर्जदार रहूंगा। वहीं चौधरी फरमान राईन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा को प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनाएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने समाज में जहर घोलने का काम किया है।

Read More »

विजय ज्योति यात्रा का कल आगमन

हाथरस,जन सामना। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर विजय की 50 वीं वर्षगाँठ के रूप में पूरा मुल्क मनायेगा। 13 दिन तक चले इस युद्ध में 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल खान नियाजी ने 93000 सैनिकों के साथ समर्पण कर दिया था। जिसके साथ ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गये थे।  इस विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों द्वारा 1971 के युद्ध के जीवित बचे हुए भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए विजय ज्योति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रवाना किया गया है। इस यात्रा में चार मशालें शामिल हैं, जो एक वर्ष तक पूरे देश के छावनी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी। इसके अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र के ट्रस्टी और राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन के पिता बी.के. कैप्टन अहसान सिंह का सम्मान 20 दिसम्बर को शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी स्थित सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर किया जायेगा।

Read More »

पं. रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस मनाया

हाथरस,जन सामना। क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल का बलिदान दिवस कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में श्रद्धा पूर्वक हवन यज्ञ के साथ मनाया गया। आर्य समाज के प्रधान मदनलाल आर्य ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह ने देश को आजाद कराने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने काकोरी कांड में सरकारी खजाना लूट कर ब्रिटिश सरकार की चूलें हिला दीं और स्वतंत्रता आन्दोलन को मजबूती प्रदान की। जब तीनों को फांसी दी गयी तो रामप्रसाद बिस्मिल से पूछा गया कि आपकी अन्तिम इच्छा क्या है तो उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये यदि मुझे हजार बार भी जन्म लेना पड़े तो मैं देश के लिये सहर्ष न्यौछाबर कर दूंगा। हम उनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान रमेशचन्द्र आर्य, ज्ञानेन्द्र कुमार आर्य, किशनलाल शर्मा, दिनेश अग्निहोत्री, सुभाष आर्य, बनवारीलाल गोस्वामी, किशोरीलाल आर्य, मनोज आर्य, राममूर्ति आर्य, हरीबाबू पेन्टर आदि उपस्थित थे।

Read More »

पैमाइश करने को आई टीम का लोगों ने किया विरोध

हाथरस,जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर आज पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम का क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध कर दिया और विरोध व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई तथा पुलिस ने पैमाइश की प्रक्रिया को रूकवाते हुए दोनों पक्षों को तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक बगीची पर कुछ लोगों द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज वहां पर लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे। जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध किया गया और मौके पर क्षेत्र की तमाम महिलायें व लोग जुट गये थे। विरोध की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस पहुंच गई। उक्त संबंध में कोतवाली सदर प्रभारी अरविंद कुमार राठी ने बताया कि एक पक्ष द्वारा बैनामा आदि कर दिए जाने के बाद आज लेखपाल व कानूनगो पैमाइश करने गए थे जिसका क्षेत्रीय लोग विरोध कर रहे थे और क्षेत्रीय लोग उक्त जगह को मंदिर की जगह बता रहे थे तथा उनके विरोध करने पर दोनों पक्षों को सोमवार को अपने-अपने कागजातों के साथ तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है।

Read More »