Monday, November 18, 2024
Breaking News

 ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज लोगों ने घरों में की अदा

मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर देश में अमन-चैन व कोरोना वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की मांगी दुआ
फिरोजाबाद। ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते ईदगाह में अदा नहीं की गई। ज्यादातर मुस्लिम भाईयों ने अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा की। साथ ही कोविड जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने एवं देश में अमन चैन की दुआ मांगी।  बकरीद की नमाज कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जामा मस्जिद में मौलान अशरफ अली ने 24 लोगों को नमाज अदा कराई।

Read More »

राष्ट्रीय उत्कृष्ट सम्मान से हाथरस की शिक्षिका गरिमा वार्ष्णेय सम्मानित

हाथरस। शिक्षा जगत में शिक्षा के स्थापित मापदंडों के अनुरूप शैक्षिक जगत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के तत्वावधान में एवं संतपाल सिंह राठौड़ की स्मृति में जनपद बदायूं में आयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में तीन देश व 16 राज्यों के 191 शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में हाथरस की शिक्षिका को भी सम्मानित किए जाने पर वार्ष्णेय समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

Read More »

सड़क किनारे पड़ी मिली महिला की लाश

हाथरस।  मुरसान क्षेत्र के मुरसान-सादाबाद रोड पर ग्राम लुहेटा खुर्द के समीप आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर तत्काल थाना पुलिस एवं सीओ सादाबाद मौके पर पहुंच गए।

Read More »

पत्नी का हत्यारोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे शातिर पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व 1 अदद खोखा कारतूस बरामद किये हैं।

Read More »

विश्वामित्र परमार्थ संस्थान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

हाथरस| विश्वामित्र परमार्थ संस्थान और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन बागला जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर किया गया। शिविर का शुभारंभ विश्वामित्र परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षाविद प्रवीण कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि हमारे देश में बहुत लोगों की मृत्यु खून की कमी के कारण हो जाती है, हमें इस तरह के आयोजन अधिक से अधिक करने चाहिए।

Read More »

मुस्लिम कमेटी ने घर पर अदा की नमाज, मांगी दुआ

हाथरस। ईद उल अजहा के त्यौहार पर आज बकरीद का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा बड़ी ही शिद्दत एवं सादगी के साथ अपने अपने घरों पर मनाया जा रहा है और मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा बकरीद की नमाज अपने घरों पर ही अदा की गई। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा आज ईद उल अजहा बकरीद की नमाज कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के घर पर अदा की गई और ईद उल अजहा की नमाज काजी अकील अहमद नदवी द्वारा अदा कराई गई |

Read More »

फाइनेंस कम्पनी एजेन्ट से लूट का खुलासा,मुठभेड़ में 4 लुटेरे दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से लूटे हुए 34 हजार कैश, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, बैग व अवैध असलाह कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
थाना हाथरस गेट पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई|

Read More »

ब्लाक प्रमुख के पुत्र पर 25 हजार का इनाम घोषित

सिकन्द्राराऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव व फायरिंग की घटना के आरोप में फरार नामजद मुख्य आरोपी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पुत्र की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा आज 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। कल ही प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुदामा देवी को शपथ दिलाई गई थी।

Read More »

एक बार फिर सोचिए

आज जब आमिर खान और किरण (खान) के वैवाहिक जीवन की समाप्ति की बात सुन  मन में खयाल आया कि अपने आप को समाज का दर्पण समझने वाले लोग अपने फैंस को  कैसा रोलमॉडल देंगे?
वैसे तो राजकपूर को छोड़ नर्गिस ने अपने से छोटे सुनिलदत्त से शादी की।गीता दत्त और गुरु दत्त की प्यार भरी जिंदगी में वहीदा रहमान का दखल।किशोर कुमार की तीन तीन शादियां,धर्मांद्र और मीना कुमारी की प्रेम कहानी किसी से भी छुपी नहीं हैं।और बाद में हेमा मालिनी से प्यार और शादी।और रेखा की कहानी से सब परिचित हैं।विनोद मेहरा से अमिताभ बच्चन तक और बाद में मुकेश अग्रवाल से शादी।और मुकेश की मौत के बाद मांग में 10 ग्राम सिंदूर आश्चर्य की बात नही है क्या?
 ये कहानियां सुरैया, नर्गिस से ले कर आलिया भट्ट तक , सब ने एक के साथ संबध छोड़ दूसरे और कभी तो तीसरे के साथ भी रिश्ते बना लेते है।शादी तक बात पहुंच ने के बाद भी रिश्ता खत्म होते हुए देखे है। प्रमाण दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर का  प्यार और शादी रणवीर सिंघ से। इसमें कैटरीना कैफ पहले सलमान खान के साथ,फिर रितिक रोशन और रणवीर कपूर के साथ,रणवीर कपूर के साथ  तो शादी तक बात पहुंची और फिर सब समाप्त।अब रणवीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करेगा ऐसा सुनाई देता हैं।
 ऐसे तो अनगिनत किस्से है शायद हरेक नायक और नायिका की एक नहीं अनेक रिश्ते रहे उसमें से कुछ का तो अंजाम बहुत बुरा भी हुआ जैसे परवीन बॉबी, दिव्या भारती, श्रीदेवी और कितनी भी अभिनेत्रियां!

Read More »

“प्रसिद्ध व्यक्ति अपनी छाप समाज के सामने खुद खराब करते है” 

इतनी संपत्ति के मालिक होते हुए राज कुंद्रा को ऐसा घटिया काम करने की क्या जरूरत पड़ गई। पैसे कमाने के ओर कई रास्ते है अवैध तरीके से शायद लक्ष्मी ज़्यादा और जल्दी आती है, अगर गुनाह साबित हो गया तो क्या इज्जत रह जाएगी। शायद इन लोगों के लिए ही ये उक्ति बनाई गई होगी की बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हुआ। राज कुंद्रा का नाम अब बिटक्वाइन स्कैम में जुड़ गया है। पोर्न वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि वो इस धंधे से काफी पैसा कमा रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से 10 घंटे तक पूछताछ की, राज कुंद्रा दोषी हैं या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन उनकी जिंदगी के पहलू उनसे जुड़े विवादों की कहानी जरूर कह रहे है।
राज कुंद्रा नाम के साथ सिर्फ बुरे काम ही जुड़ रहे हैं। पहले IPL सट्टेबाजी और अब बिटक्वाइन स्कैम। राज कुंद्रा की जिंदगी हमेशा ही विवादों के बीच घिरी रही। वो हमेशा किसी न किसी तरह से खबरों में बने रहे, लेकिन हमेशा वजह सिर्फ़ गलत ही रही। वहाँ शिल्पा शेट्टी इतने बडे बिज़नेस टायकून की बीवी बनकर इतराती फिर रही क्या वह नहीं जानती होगी करोड़ों रुपये कहाँ से आ रहे है। आगे चलकर बच्चों पर इस कांड का कैसा असर पड़ेगा। पुलिस ने दावा किया है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास बहुत सबूत हैं।
खबर में आया है कि राज कुंद्रा अपने एप हॉटशॉट के जरिए अश्लील वीडियो डीलिंग कर रहे थे। जब गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने उमेश कामत का नाम लिया और राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के शामिल होने के बारे में बताया।

Read More »