जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी के गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी में तहसील परिसर के पीछे जलभराव की समस्या नासूर की तहर बन गई है यह समस्या सुरसा के मुंह की भांति विकराल हो गई है। यहां के लोगांें को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। इसी समस्या को लेकर लेागों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या के निदान की मांग की।
तहसील परिसर के पीछे न्यू बिजलीघर कालोनी है। कई वर्ष पूर्व यहां भंयकर बीमारी फेलने के बाद कई लोग काल के गाल में भी समा गये थे। मगर इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। जलभराव की समस्या आज भी जस के तस बनी हुई हैं यहां के लोगों ने कई बार मौखिक और लिखित रूप में शासन से लेकर प्रशासन की चैखट पर सिर पटका मगर किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया। इससे यहां फिर से बीमारी फेलने का भय लोगों को सताने लगा है। लोगों का कहना है कि स्कूल जाते बच्चों को भी काफी दिक्कतों का करना पड़ता है। इससे शि़क्षा भी प्रभावित हो रही है।
निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण 25 को हाथरस में
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने बताया है कि अनूप कुमार यादव निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ/नोडल अधिकारी आगामी 25 सितंबर को जनपद में शासन की प्राथमिकताओ के विकास कार्यक्रमो के अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन हेतु आ रहे है।
श्री यादव निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ, 25 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे समस्त जनपद स्तरीय अधिकारिओं के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेगे।
बागला इंटर कालेज में हुआ तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनो को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगो में प्रचार-प्रसार के उद्वेश्य से जनपद हाथरस में बागला इंटर कालेज में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आज से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर आयोजित मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय ने किया।
आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय तथा खण्ड विकास अधिकारी हाथरस मोहम्मद जाकिर ने किया और सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय के सूक्त वाक्य, एकात्म, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगों से उनकी विचारधारा को अपनाने तथा जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय के कैलेन्डर, पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित पुस्तके तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की सबका साथ सबका विकास नामक पुस्तक का वितरण किया गया। जिसमे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगे।
नवरात्रि के दूसरे दिन हुई देवी बृहमचारणी की आराधना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी बृहमचारणी की आराधना की गई। वहीं सुबह से देवी मंदिरों मं मंगला दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दी। वहीं घर पर लोगों ने माता को मनाने के लिए पूरी श्रद्वा भाव से पूजा अर्चना की।
शुक्रवार को ज्ञान वैराग्य और ध्यान की देवी की आराधना पूरी आस्था और भक्तिभाव से की गई। देवी बृहमचारणी की कृपा प्राप्त करने के लिए महिला एवं पुरूष हाथ में पुष्प, गंध और धूप की थाली सजाकर मां के दर्शनों के लिए मंदिर की तरफ जाते दिखाई दिए।
रिमझिम बरसात से हुआ मौसम सुहावना
नई आबादी और निचले इलाकों में हुआ जलभराव
फिरोजाबद/टूंडला, संवाददाता। पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विकास कार्याे पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए। इसके बाद भी नगरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को हुई रिमझिम बरसात से नगर की सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं सुहाग नगरी में रिमझिम बंूदाबादी के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सर्विस रोड पर जलभराव होने लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताते चले कि नगर निगम के द्वारा हाल ही में नालों की तलीझाड़ सफाई कराई गई थी। इसके बाबजूद भी शहर के नई आबादी और निचले इलाके में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर का एमपी रोड, तेल मिल रोड, जैन गली, शिवपुरी, इन्द्रा नगर, सविता नगर, के अलावा बृज बिहार कॉलोनी निचले हिस्से में पहुंच गए हैं। पालिका प्रशासन ने सड़क पर होने वाले जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए काफी गहरे नाले बनवा दिए लेकिन गलियों में होने वाले जलभराव की समस्या का कोई समाधान नहीं कराया। यही कारण रहा कि शुक्रवार को हुई बरसात से नगर की अधिकांश गलियां पानी-पानी हो गई। वार्ड नंबर दो की मलिन बस्ती में लोगों के घरों में पानी घुस गया। बच्चे जलभराव से होकर स्कूल से घर पहुंचे तो कुछ लोग बाहर निकलने के लिए पानी कम होने का इंतजार करते नजर आए। पूर्व सभासद रामतीर्थ चक ने बताया कि जलभराव की समस्या के निदान के लिए नगर पालिका से लेकर डीएम से की गई लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। वार्ड नंबर दो की गलियां ऊबड़ खाबड़ और कच्ची भी हैं। जहां निकलने के दौरान लोग फिसलकर चोटिल भी हो जाते हैं।
बन्ना में चल रहे जुआ में दो जुआरियों में मारपीट
लाखों रूपयों के लेनदेन को लेकर हुआ झगड़ा
सूचना मिलने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस
टंूडला, जन सामना संवाददाता। गांव बन्ना में चल रहे लाखों रूपयों के जुआ खेलने के दौरान जुआरियों में पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया, कि जुआरियों में लाठी-डंडे भी चल गए। कुछ अन्य जुआरियों ने बीचबचाव करवाकर मामले को रफादफा किया। सूचना किए जाने के बावजूद टूंडला पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बन्ना में चल रहे लाखों रूपयों के जुआ में गुरूवार की देरसायं जुआरियों के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। दो जुआरियों के बीच जमकर गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते मारपीट भी हो गई। दो जुआरियों के बीच लाठी-डंडे भी चले।
पुलिस में नौकरी दिलवाने के बहाने पांच लाख ठगे
दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
टूंडला, जन सामना संवाददाता पुलिस में नौकरी दिलवाने के बहाने दलाल ने युवक से पांच लाख रुपए ठग लिए। कई बार भाग दौड़ करने के बाद भी पुलिस ने मदद नहीं की। दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर के इन्द्रा नगर कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र राजन सिंह की मुलाकात रणवीर सिंह और विजेन्द्र पिता-पुत्र से हुई थी। जिन्होंने जितेन्द्र के पुत्र अभिषेक की यूपी पुलिस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था। सात जून 2015 को रणवीर और विजेन्द्र जितेन्द्र के घर पर आए और नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रुपयों की मांग कर दी। पुत्र की पुलिस में नौकरी लगने की बात आने पर वह रुपए देने के लिए तैयार हो गए।
नहीं पसीजा आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों का दिल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। हर समय रेल यात्रियों की मदद को तत्पर रहने वाली रेलवे पुलिस छह दिन से प्लेटफार्म पर पड़े बेसहारा वृद्ध को सहारा भी न दे सकी। वृद्ध प्लेटफार्म नंबर तीन पर अपने जीवन की अंतिम सांसें गिन रहा है।
रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्री इधर से उधर आते-जाते हैं। आने-जाने वाले यात्रियों पर रेलवे पुलिस अपनी पैनी नजर रखती है लेकिन विगत छह दिन से प्लेटफार्म नंबर तीन पर पड़े वृद्ध की ओर रेलवे पुलिस की नजर तक नहीं पड़ी। प्लेटफार्म नंबर दो पर निर्माण कार्य चल रहा है। जीआरपी और आरपीएफ कर्मी अधिकतर प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर ही अपना अधिकतर समय बिताते हैं। इसके बावजूद भी किसी ने वृद्ध को सहारा देने की कोशिश नहीं की। वृद्ध हाथ पैर से लाचार होने के साथ ही कुछ बोल भी नहीं पा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वृद्ध ने कई बार उठने का प्रयास किया लेकिन कमजोरी अधिक होने के कारण उठ नहीं सका। वृद्ध जीवन की एक-एक सांस गिनकर काट रहा है।
युवा कार्यकारिणी का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उ.प्र यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के द्वारा युवा कार्यकारिणी गठित की गई है। जिनका स्वागत समारोह आज शुक्रवार को शिवम रेस्टारेंट में किया गया।
उ.प्र. यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर युवा कार्यकारिणी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने यादव महासभा के युवा प्रदेश महामंत्री अनीप यादव को नियुक्त किया है। वही यादव महासभा का युवा जिलाध्यक्ष दीपू यादव को नियुक्त किया गया है।
‘‘सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान’’ चार चरणों में ब्लाॅक स्तर तक चलाया जायेः राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने राज्य स्तरीय टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मिशन इंद्रधनुष से प्राप्त उपलब्धियों को बरकरार रखनेे के लिये प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्य योजना, वैक्सीन, लाॅजिस्टिक मैनेजमेन्ट एवं माॅनिटरिंग सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ कर आने वाले समय में 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण प्रतिलक्षित बच्चों का लक्ष्य हासिल किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जनपदों एवं 08 शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण से छूटे बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु ‘‘सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान’’ आगामी अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर, 2017 तथा जनवरी, 2018 में प्रत्येक माह की 07 तारीख से चार चरणों में चलाया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के क्रियान्वयन हेतु की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सहयोगी विभागों द्वारा छूटे हुये बच्चों को सामूहिक प्रयासों से मोबिलाइजेशन कर टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु पार्टनर एजेन्सियों के सहयोग से कार्यक्रम की सघन कार्य योजना बनाकर वैक्सीन एवं लाॅजिस्टिक मैनेजमेन्ट को सुव्यवस्थित करते हुये कार्यक्रम का सम्पादन सुनिश्चित कराया जाये।