फिरोजाबाद। गुरूवार को राम मंदिर दर्शन अभियान के अंतर्गत जनपद से बड़ी संख्या में रामभक्तों का जत्था अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन को रवाना हुआ। कठफोरी चौक पोस्ट पर बसों को भाजपा संसदीय बोर्ड व सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की सदस्या डॉ सुधा यादव व लोकसभा क्लस्टर इंचार्ज राजेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, आकाश शर्मा, हनुमंत बघेल, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, दिनेश गुप्ता, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डा. एसपी लहरी, डॉ शोभित सिंह, राजकुमार छिब्बर, गोपाल कृष्ण सिंह
Read More »27 फरवरी से ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन
फिरोजाबाद। जनपद में जन स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने स्थानीय स्तर पर लोगों को उपचार सुलभ कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेलें के आयोजन करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। इसके लिए उन्होने जिला स्तर पर सम्बन्धित अधिकारियों के 16 सदस्यीय समिति का गठन किया है। गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धितों अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया कि वह मेले में अपने विभागों से सम्बन्धित दायित्वों को निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मेले को सफल बनाएगें।
Read More »प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बोर्ड परीक्षार्थियों को सफलता के दिए टिप्स एवं दी शुभकामनाएं
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस समय परीक्षार्थियों के मन में अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चिंता है तो वहीं दूसरी तरफ परीक्षा की तैयारी की चिंता। ऐसे में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में संचालित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने जन सामना से परीक्षा पर चर्चा करते हुए बात की और बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स दिए। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से ही प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में बोर्ड के सभी परीक्षार्थी अपना ध्यान सिर्फ परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तैयारी पर लगाएंँ। आप सभी का एक-एक सेकेंड इस समय बहुत महत्वपूर्ण है।
Read More »मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक संपन्न
मथुरा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद् के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा बैठक ली। बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त ने 08 नवम्बर 2023 को हुई 99वें बोर्ड बैठक के विभिन्न प्रस्तावों तथा निर्देशों समीक्षा की। उन्होंने रूकमणि विहार में जमीनी विवाद पर जानकारी ली और निर्देश दिये कि जमीन की जांच करते हुए स्पष्ट किया जाये कि अधिग्रहण के समय जमीन ग्राम सभा की थी या पट्टे द्वारा दी गई थी। प्राधिकरण मुआवजा हेतु पुराने दरों का मानक के अनुसार कार्यवाही करे। मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष को जनपद में चल रहे विभिन्न अवैध निर्माण जैसे कॉलौनी, प्लाटिंग, कॉम्पलेक्स, आदि पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। उन्होंने अवैध सोसायटी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये तथा उनको ब्लैकलिस्ट एवं रेरा विभाग से पंजीकरण निरस्त कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कम शमन शुल्क वसूलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये अधिकाधिक आरसी जारी करते हुए कार्यवाही की जाये।
Read More »चार बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शासन के निर्देश पर, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में औरंगाबाद, गोकुल बैराज रोड, टाउनशिप तिराहा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तो मोबीन मोटर, शान कार हाउस, एवं अजीज बक्से वाले, रमेश किराना स्टोर पर काम करते हुए 04 नाबालिग बच्चे पाए गए। जिनमें से तीन की उम्र प्रथम दृष्टया 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई।
Read More »विद्युत अधिकारियों ने 1700 उपभोक्ताओं का किया सुपरवाइजिंग बिलिंग सर्वे
चन्दौली। मुख्य अभियंता वितरण जोन-द्वितीय इंजीनियर मुकेश गर्ग अधीक्षण अभियंता संदीप कुशवाह अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को 40 विभागीय टीमों द्वारा चकिया मार्केट के सभी उपभोक्ताओं की सुपरवाइज़ड बिलिंग हेतु सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान टीम द्वारा उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को, KYC हेतु उनके मोबाइल नंबर इत्यादि, सही बिलिंग हेतु उनके संयोजन का भार एवं विधा नोट किया गया। सर्वे के दौरान टीम द्वारा उपभोक्ताओं को उनके संयोजन के विषय में एवं उससे जुड़ी कमियों के विषय में एवं बकाए के विषय में अवगत कराया गया। उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि घरेलू उपयोग हेतु LMV-I, वाणिज्यिक दुकान के मद में विद्युत उपभोग हेतु LMV-2, आटा-चक्की/इंडस्ट्रियल कार्य हेतु LMV-6 एवं परिसर-निर्माण हेतु LMV-9 विधा में विद्युत संयोजन विभागीय नियमानुसार दिए जाते है, गलत विधा में उपयोग पाए जाने पर धारा-126 के अंतर्गत राजस्व-निर्धारण का प्रावधान है।
Read More »बागपत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हवेली पर सीबीआई का छापा
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के हिसावदा गांव में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक घर पर आज सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम ने छापेमारी की है। यहां गांव में सत्यपाल मलिक की पुरानी हवेली है। जहां पर गुरुवार सुबह करीब छह बजे सीबीआई टीम पहुंची। टीम ने हवेली के मौजूद लोगों के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी। हवेली के बाहर करीब आधा दर्जन गाड़ियां खड़ी हैं। गांव के लोगों ने बताया कि गांव हिसावदा में सत्यपाल मलिक की केवल एक पुरानी हवेली है, जो जर्जर हालत में है। वहां सीबीआई की टीम ने सत्यपाल मलिक के परिवार के सतबीर मलिक उर्फ हिटलर के घर पहुंचकर बातचीत की। बताया जा रहा है कि टीम उनसे सत्यपाल मलिक की संपत्ति से जुड़ी व अन्य जानकारी ले रही है।
Read More »ऊंचाहार पहुंचें अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हुआ भव्य स्वागत
रायबरेली। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब बेग, भदोही सर्किट हाउस से कुंडा होते हुए रायबरेली जनपद के आज ऊंचाहार पहुंचे। ऊंचाहार में कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष व पूर्व सभासद असलम कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल का भव्य स्वागत किया। वहीं अमानत रसूल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान के तहत जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, वह देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चा की है। अमानत रसूल ने बताया कि मुस्लिम समुदाय तेजी से हमारे साथ जुड़ा है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में संपूर्ण समर्थन मुस्लिम समुदाय का भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
Read More »विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
फिरोजाबाद। खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुड़ी में एक विवाहिता की सदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। सूचना पर आए मांयका पक्ष के लोगों ने देखा तो ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना खैरगढ़ के गांव कुड़ी निवासी 25 वर्षीय लवी पत्नी स्वदेश बुधवार सुबह फांसी के फंदे पर झूलती मिली। महिला की मौत के बाद ससुरालीजन शव को घर में ही छोड़ भाग गये। सूचना पर जनपद इटावा के गांव नगला जुला निवासी मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लोगों की सहायता से फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
Read More »तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार रू. के निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर कामिनी राठौर ने विभिन्न वार्डाे में लगभग तीन करोड़ नौ लाख पच्चपन हजार रू. के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। बुधवार को महापौर कामिनी राठौर ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजना के अंतर्गत वार्ड न. 13 के मौ. विभव नगर सेक्टर-2 में दीक्षित पार्क एवं सेन्ट्रल पार्क में सौंर्दीकरण आदि कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वार्ड नं. 12 के मौ लक्ष्मी नगर में लगभग एक करोड़ 42 लाख रू. के निर्माण कार्याे का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड नं. 35 नगला भाऊ के मौहल्ला आनन्दीपुरम में लगभग 15 लाख 20 हजार एवं एन-कैंप योजनांतर्गत वार्ड नं 25 ढोलपुरा में एक करोड़ 15 लाख रू. के निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया गया।
Read More »