Friday, November 15, 2024
Breaking News

डॉक्टर ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिले में स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में बीती रात एक चिकित्सक ने परिवार सहित आत्महत्या कर ली।
मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का है, जहां के रहने वाले नेत्र चिकित्सक अरुण कुमार ने अपने परिवार को पहले नशीले इंजेक्शन दिए। बाद में सभी की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को धारदार औजार से काटने की कोशिश करते हुए फांसी लगा ली।
मॉर्डन रेलकोच आवासीय परिसर के अंदर एक साथ चार मौतों से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। बता दें कि डॉक्टर और उसका परिवार आवासीय परिसर में पत्नी अर्चना बेटी आदिवा व बेटे आरव के साथ रहते थे।

Read More »

डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर परियोजना प्रमुख ने बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किया

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के आवासीय परिसर में आधुनिक साज-सज्जा एवं भरपूर आकर्षण से लबरेज नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबासाहेब के नाम पर नामकरण करके उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। नवनिर्मित ऑडिटोरियम के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी अपने दायित्वों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा और वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें।

Read More »

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

चन्दौली। संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अ0पु0अधी0 चन्दौली विनय कुमार सिंह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही बाबा साहब के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली व पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Read More »

72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में महिला आरक्षी ने जीता सिल्वर मेडल

रायबरेली। हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर (AIPSCB) में 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2023 (पांच दिवसीय) तक हरियाणा के करनाल ज़िले के मधुबन अकादमी स्टेडियम में किया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों के अर्धसैनिक बलों की 36 टीम के 2561 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया। इसी क्रम में 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में रायबरेली जिले में तैनात महिला आरक्षी दीक्षा गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश में रायबरेली पुलिस का गौरव बढ़ाया।

Read More »

नेत्र चिकित्सा शिविर में 351 का हुआ परीक्षण, 101 ऑपरेशन को चयनित

शिकोहाबाद। कल्याणं करोति संस्था मथुरा के द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वाधान में नेत्र चिक्तिसा शिविर का अयोजन हरिशंकर फार्म हाउस मैनपुरी रोड पर किया गया। जिसमें 351 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 101 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया है। चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। शिविर में आशीष तिवारी, सुशील जैन पूर्व सभासद, डॉ. अनुभव उपाध्याय, श्याम सुंदर जादौंन, राहुल लवानियां और तेजवीर आर्य मौजूद रहे।

Read More »

विश्व मृदा दिवस पर नगर निगम ने लगाई जैविक खाद की स्टॉल

फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जोनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव एवं प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती के नेतृत्व में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम की आईईसी टीम द्वारा सुभाष तिराहा स्थित स्थाई रैन बसेरा पर मृदा संरक्षण हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद की एक स्टॉल लगाई गई। इस दौरान जन सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु कम्यूनिटी एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निर्मित की गई जैविक खाद के पैकेट विक्रय कर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घरों से निकलने वाले प्रतिदिन गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर हम उपयोग में ला सकते है।

Read More »

सुहागनगरी में 25 जनवरी तक चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

फिरोजाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की संयुक्त बैठक मोढा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला फिरोजाबाद प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश किया जा रहा है। जनपद फिरोजाबाद के प्रत्येक ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में चार दिसंबर से 25 जनवरी तक 50 दिन तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री के जन पक्षधर कार्यों पर लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा।

Read More »

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली कोरी समाज की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक दलों से लोकसभा चुनाव में कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। साथ ही 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत संगठन खड़ा करने पर बल दिया।
नगर के आर्र्शीवाद पैलेस में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर माहौर पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो राजनीतिक दल कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा, कोरी समाज उसी का साथ देगा।

Read More »

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयन्ती समारोह 24 को

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्ण जयती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र एवं वर्तमान में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारी के पद पर है। उन सभी छात्रों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Read More »

उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन करें

शिकोहाबाद। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा की सूचनानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहा द्वितीय ब्लाक में रिक्त उचित दर दुकान के प्रस्ताव में विवाद होने के कारण आवंटित नहीं हो सकी। जिलाधिकारी के अनुमोदन 22 नवंबर के अनुपालन में निर्धारित ग्राम पंचायत के आरक्षण पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभ्यर्थी के लिए उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त आरक्षित वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी जो संबंधित ग्राम पंचायत के स्थाई निवासी हों, को सूचित किया जाता है कि किसी भी कार्य दिवस में तहसील स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से निर्धारित शर्तें एवं अहर्ताएं, योग्यताएं व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर 16 दिसंबर को सायं पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Read More »