फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ0प्र0 सरकार के आवास, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री मा0सुरेश पासी जी की अध्यक्षता में सूर्या फाउण्डेशन के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस पर डा0 भीमराव अंबेडकर पार्क, टापा कलां मं जनसभा एवं खिलाडियों को पुरूस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0मंत्री जी ने अपने सम्वोदन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथपर आगे बढ़ रहा है। उन्होने केन्द्र सरकार व उ0प्र0 सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं सहित उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि अब यह योजना किसी गरीब परिवार का बी0पी0एल0 में नाम न होने पर भी उस परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होने कहा कि गरीब परिवारों को पहले शौचालय बनाने के लिये केन्द्र सरकार से 12 हजार रू0 मिलते थे लेकिन अब नगर क्षेत्र में 12 हजार केन्द्र सरकार के साथ 8 हजार हमारी उ0प्र0 सरकार ने अपनी तरफ से देने का कार्य किया है। इस प्रकार से अब नगर क्षेत्र के लाभार्थी को 20 हजार रू0 शौचालय बनाने के लिये मिलेंगे।
उन्होने प्रदेश के बेरोजगारोें के लिये चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित युवाओं को 60 प्रतिशत प्रशिक्षित केन्द्रो द्वारा प्लेसमेन्ट दिया जायेगा। इस के साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश मेें रोजगार को बढ़ावा देने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है।
पत्रकारों के लिये बनेगा कल्याण कोष- महेन्द्र सिंह
ग्रापए ने कराया अपने 117 सदस्यों का दुर्घटना बीमा
जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को संगठन के पुनर्गठन की मिली जिम्मेवारी।
बबुरी, चन्दौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. जनपद चंदौली इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद इकाई अपने सदस्यों के हितों की रक्षा के लिये पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की जायेगी। बैठक जनपद इकाई ने अपने सभी 117 सदस्यों का सामुहिक दुर्घटना बीमा कराया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने पुरजोर स्वागत किया। बैठक में संगठन को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिये जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रशासन व जिला कोषाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से एक बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। खाता से धन निकासी में पारदर्शिता लाने के लिये एक कोर कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया जो बैंक खाता संचालन व धन निकासी पर पूरी निगरानी रखेगा। कोर कमेटी में सभी तहसील व नगर इकाई के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल होगें। बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश संगठनमंत्री महेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि संगठन को गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को वर्ष में चार बार व तहसील इकाई को छह बार बैठक करना आवश्यक है। बैठक में आगामी मार्च माह में मुगलसराय में जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह को एक बार फिर जिम्मेदारी सौपते हुये संगठन को और गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई को पुनर्गठित करने का जिम्मा सौंपा।
बरेली में जहरीली शराब के बावजूद प्रशासन बेखबर
बेखौफ हो रहा है कच्ची शराब का कारोबार
आबकारी विभाग और पुलिस करती है सिर्फ औपचारिक कार्यवाही
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में इन दिनो शहर से लेकर गाॅव तक कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग के तौर पर विकसित हो रहा है। कच्ची शराब के इस कारोबार में आबकारी विभाग और पुलिस की संलिप्तता से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। दबी जुबान से यह बात इस कारोबार से जुडे लोग भी मानते है। पुलिस और आबकारी छापेमारी तभी करते है, तब लाइसेन्सी कारोबारियों की शिकायत पर हाईकमान से डंडा फटकारा जाता है। सस्ती और अधिक नशीली होने से कच्ची शराब के ग्राहक कम नहीं हो रहे है। कारोबारियों की माने तो यह शराब 15-20 रूपये में आसानी से बिक जाती है। बतातें चले कि विगत दिन बरेली में जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गयी। लेकिन अभी भी प्रशासन की आॅखें नहीं खुली है। क्या प्रशासन बडी घटना का इंतजार कर रहा है। अब देखना होगा कि क्या अधिकारी इस खबर को संज्ञान मे लेते है या नहीं यह तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकाली रैली
सासनीः जन सामना संवाददाता। स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशुमंदिर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विद्यालय के बच्चों के साथ शांति सद्भावना रैली निकाली।रैली कोतवाली चैराहा स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर से शुरू होकर के.एल. जैन इंटर कालेज, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, बस स्टैंड, शहीद पार्क, चेतराम धर्मशाला, भार्गव मार्केट, कमला बाजार, जीन, लुहाड्या भवन, गांधी चैक अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मोहल्ला अग्रवाल, दाऊजी मंदिर, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी, होते हुए पुनः कोतवाली चैराहा स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान एबीवीपी पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सारस्वत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचर पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी और उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।
Read More »स्वामी रामतीर्थ में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जयंती
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विभव नगर स्वामी रामतीर्थ इंटर कालेज में विवेकानंद की जन्म जंयती बडी ही उत्साहपूर्वक मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात सुरेन्द्र यादव द्वारा विवेकानंद की के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी।
शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि विवेकानंद जी के विचार आज भी प्रासगिक है उन्होंने कहा था कि एक समय में एक ही कार्य करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब भूल जाओं उनका कहना था कि उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये। दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सूना।
विवेकानंद जयंती पर विभिन्न स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में नगर में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह और एसडीएम अंबरीश कुमार बिंद ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण और हरी झंडी दिखा कर किया।
रैली से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महान बनने के लिए प्रेरित किया। रैली पाली इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर नारायण तिराहा, तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, रुकनपुर होते हुए कालीदेवी मंदिर, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा और पथवारी होते हुए कॉलेज में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिन पर स्वामी के बताये हुए बाक्य लिखे हुए थे।
19 जनवरी तक मनाया जायेगा खेल सप्ताह दिवस
⇒नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
⇒विचार गोष्ठी में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर डाला प्रकाश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद द्वारा शनिवार 12 जनवरी 2018 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक योगेश शर्मा एवं एनवाईवी एवं युवा मण्डलों के सदस्यों ने स्वामी विवेकानन्द जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक योगेश शर्मा ने कहा कि 155वीं जन्मतिथि के रूप में स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। स्वामी जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। विवेकानन्द जी को युवाओं से बड़ी आशाएं थीं। स्वामी विवेकानन्द जी का कहना था कि युवाओं उठो जागो और तब तक नहीं रूको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष शेखर यादव ने कहा कि स्वामी जी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्य मनुष्य में कोई भेद न रहे। इस अवसर पर सभी एनवाईवी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
विवेकानन्द की मूर्ति भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही हैः रवि शुक्ला
विवेकानन्द की मूर्ति को बताया नकली, किया विरोध
गलत मूर्ति दर्शाती है अधिकारियो की जीरो आईक्यू
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। दोस्त सेवा संस्थान के अध्यक्ष रवि शुक्ला के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों के साथ स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गयी तथा मोतीझील स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किया।
इस दौरान धरना देते हुए रवि शुक्ला ने बताया कि नगर निगम कानपुर ने हाल में ही प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा करोडो रूपये लगाकर स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति का मोतीझील प्रांगण में अनावरण किया। आरोप लगाया कि यह मूर्ति कहीं से भी विवेकानन्द से मिलती जुलती नहीं है। यह मूर्ति पूरी तरह से कमीशन बाजी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी और मूर्ति अधिकारियों के जीरो आईक्यू को भी दर्शाती है। साथ में मुख्यमंत्री से अनावरण करा दिया और मुख्यमंत्री ने भी गलत मूर्ति को स्वीकार कर अनावरण कर दिया। रवि ने कहा कि मोतीझील परिसर में लगी विवेकानन्द की मूर्ति भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही हे, इसे तत्काल हटाया जाये साथ में भुगतान करने वाले अधिकारी को भी बर्खास्त किया जाये, पूरी वसूली ठेकेदार व अधिकारियों से करनी चाहिये। प्रदर्शन करने वालों में रीता गुप्ता, राकेश मिश्रा, शिवेन्दु, प्रवीन, आशीष मिश्रा, सुरेश त्रिवेदी, जीवन लाल, अनिरूद्ध, हेमन्त, अजीत खोटे, राजेन्द्र शर्मा, अनुराग, भगवतदास, भगवंत तिवारी, सत्येन्द्र, सूर्यकान्त, पूजा शुक्ला आदि मौजूद रहे।
जिला जज की भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या
⇒हत्या के पूर्व सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। बीती रात अज्ञात हत्यारों ने बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा (17 वर्ष) व जिला जज की भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। शव जानवर बांधने वाले उनके घेरे में फेंककर हत्यारे मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राम केश के जानवर बांधने वाले घेरे में शुक्रवार तड़के सुबह उनकी बड़ी पुत्री का शव पड़ा होने की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कई हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद राज छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। मामला एक जिला जज के परिवार का होने के कारण पुलिस ने आनन फानन घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम, ए एसपी गौरव वंशवाल, एस एस पी अखिलेश कुमार ने निरीक्षण के बाद मातहत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पीड़ित पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की तहरीर सजेती थाने में दी है। पुलिस द्वारा गांव के एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घटना के समय पिता खेतों में पानी लगाने गया था और माँ कहीं बाहर रिश्तेदारी में गई हुई थी।
स्मार्ट सिटी के लिए 263 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृत
कानपुर नगर। आधुनिक कूड़ा घर ओपन जिम, पब्लिक टायलेट व कमांड कंट्रोल की स्वीकृति के साथ 263 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गयी। बृजेन्द्र स्वरूप पार्क के 35 एकड़ भूमि में 58 करोड़ रूपये से बनने वाले स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स की स्वीकृति, 60 करोड़ रूपये की लागत से नगर निगम के 6 जोन चुन्नी गंज, सुतरखाना, कृष्णा नगर, बर्रा, किदवई नगर व पनकी में आधुनिक कूड़ा घर बनेगे तथा मशीने खरीदने की स्वीकृति भी आज की तीसरी स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में स्वीकृत करते हुए मण्डलायुक्त पी के महान्ति जो चेयर मैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि उनकी ओर से सीएजी को पूर्व में हुए खर्चे का आडिट कराने हेतु पत्र लिखा जाए , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री जी ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने में कानपुर का नाम चयन किया है जो बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते है उनके लिए मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन बच्चो के लिए स्कूल खोला जाए। इसके साथ ही गीला तथा सूखा कूड़ा रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि आधुनिक कूड़े वाहन भी खरीदे जाये और घर घर से कूड़ा संग्रह कराया जाये। नगर में नानाराव पार्क, वाटर पार्क, जाजमऊ, गीता पार्क, किदवई नगर, रतनलाल नगर आदि स्थानों पर ओपन जिम बनाये जाए जिनमें जनता का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, इसके साथ ही 25 स्मार्ट पब्लिक टायलेट भी बनाए जायें। आवारा जानवर अतिक्रमण स्मार्ट सिटी के लिए अभिशाप होते है अतः नगर में इन सभी को किस तरह से दूर किया जाये पर नगर निगम विचार करें।
Read More »