Friday, November 8, 2024
Breaking News

डीएम ने उद्योग और व्यापार की तरक्की के लिये जीएसटी कर प्रणाली को अहम कदम बताया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि उद्योग और व्यापार की तरक्की के लिये जीएसटी कर प्रणाली एक अहम कदम सिद्ध होगी। उन्होंने आज जीएसटी कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि समूचे देश में जीएसटी एक समान कर प्रणाली लागू होने से न केवल उद्यमियों, व्यापारियों को बडी राहत मिलेगी बल्कि वाणिज्यकर विभाग को भी कर बसूली में आसानी होगी।शुक्रवार को सौभाग्य मण्डप में वाणिज्यकर विभाग के तत्वावधान में आयोजित ’’एकल एवं पारदर्शी कर-जीएसटी’’ सैमिनार का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर उद्यमियों और व्यापारियों में कई भ्रान्तियॉ है जिन्हें दूर करने के लिये यह कार्यशाला निश्चित ही कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नई चीज आती है तो जिज्ञासा होना स्वाभाविक है। 

Read More »

जिलाधिकारी ने तालाबों के जीर्णाेद्धार का दिया निर्देश

2017.05.26 06 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पॉल तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सड़क निर्माण, सफाई, सिंचाई, मनरेगा, स्वच्छ शौचालय, आरईएस, लोक निर्माण, वन, उद्यान, कृषि, नेडा, विकलांग, मत्स्य, शिक्षा, पुष्टाहार तथा तालाबों के जीर्णोद्धार सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा के दौरान गेहूं क्रय की स्थिति तथा आने वाले दिनों बोये जाने वाली फसलों के लिए किसानों के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी लिया। डीएम ने टाउन एरिया में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों को चिहिन्त कर सूची बना लिया जाय तथा अभी से बाढ़ में आने वाली परेशानियों से निपटने का प्रभावी इंतजाम 

Read More »

प्रभारी मंत्री ने किया मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ

2017.05.26 05 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन ने जिला महिला चिकित्सालय में मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बीमारी बच्चों को अपने गिरफ्त में शीघ्र ले लेती है इसलिए इस पर प्रभावी नियंत्रण करना आवश्यक है, इसी उद्देश्य से इस टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने चिकित्सकों को इस टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि हर चिकित्सक संवेनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी इस टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि यह बीमारी मच्छर जनित बीमारी है, उन्होंने नगर आयुक्त, डीपीआरओ तथा सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव, फॉगिंग तथा साफ-सफाई का निर्देश 

Read More »

बच्चों ने योग, बेलून, डांस, एनिमेटेड मूवी का उठाया लुत्फ

2017.05.26 04 ravijansaamnaप्राथमिक विद्यालय में किया नगला सुभान में लगा समर कैम्प
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेंनगला सुभान में सहायक अध्यापिका द्वारा 5 दिवसीय समर केम्प का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। पांच दिवसीय समर केम्प की शुरुआत बच्चो ने इंसाफ की डगर पे कविता से कैम्प की शुरुआत की। तदुपरांत योगाभ्यास शुरू किया। आज मुख्य रूप से सूक्ष्म व्यायाम सीखा। तत्पश्चात आज के मुख्य बाल अतिथि डी0 पी0 एस0 इटावा के कक्षा 4 के मानस कारिवाल थे। छात्रा रूचि ने तिलक लगा कर एवं बच्चों ने वेलकम टू आवर स्कूल कहकर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे यू0 पी0 यू0एम0 एस0 के एसि0 प्रोफेसर डा0 पीयूष कारिवाल एवं श्रीमती नेहा कारिवाल 

Read More »

जोमासर मार्शल आर्ट समापन कार्यक्रम में दिखाए गए हैरतअंगेज करतब

प्रदर्शन करने वाले बच्चें मेडल पाकर हुए प्रसन्न
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी एवं सेवा संस्थान बाढ़ापुर रोड नगर पंचायत क्षेत्र के टाउन एरिया मार्केट प्रांगढ़ में एकेडमी द्वारा जिलास्तरीय जोमासर कराटे प्रतियोगिता में सभी छोटे बडे प्रतिभागियों के द्वारा जोमासर का हैरतअंगेज करतब का बाखूबी प्रदर्शन किया। प्रशिक्षार्थी बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब देख दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम समापन में एडी सूचना प्रमोद कुमान ने सफल प्रतिभागियों को मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कराटे मार्शल आर्ट की भांति जोमासर मार्शल आर्ट आज के युग मे सुरक्षा की नजर से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। 

Read More »

शराब ठेका हटाने लिए दिया धरना

2017.05.26. 2 ssp shrab theka virodhकानपुर, जन सामना संवाददाता। राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले आज से क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना शुरू कर दिया है। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहे के पास पहले से शराब ही ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहे पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि राम गोपाल चैराहे पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है। अर्पित यादव ने बताया कि कई शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चौराहे से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

Read More »

उद्योग स्थपित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए 5 जून से पूर्व आनलाइन आवेदन करे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष वर्ष 2017-18 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक व युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थपित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पर खादी आयोग की बेवसाइट www.kviconline.gov.in  या pmegponlineapplication पर आवेदन अपलोड कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरांत आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का है तो प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, यदि किसी आरक्षण वर्ग से हो तो जाति प्रमाण पत्र, रू. 10-00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नही किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र, कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं. एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो को अपलोड करना आवश्यक है। 

Read More »

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक 27 मई को

2017.05.26 01 ravijansaamnaखरीफ, कृषि उत्पादकता गोष्ठी किसान मेला दो जून को आयोजित होगा
पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष हेतु 3 दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी मनाये जाने का कार्यक्रम 7 जून से 18 अगस्त तक निर्धारितः सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने अधिकारियों की बैठक करते हुए निर्देश दिया कि जनपद में समय समय पर महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन होता है जिसको अधिकारी गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में 27 मई को प्रातः 11 बजे सांसद देवेन्द सिंह भोले की अध्यक्षता में 

Read More »

भाजपाइयों ने गांधी स्मारक इंटर काॅलेज का किया निरीक्षण

2017.05.26. 1 ssp bjp south newsव्यवस्थाएं ठीक करने पर दिया जोर
विद्यालय की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती सरकार को ठहराया दोषी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता और जिला पदाधिकारियों ने गोविंदनगर स्थित गांधी स्मारक इंटर काॅलेज का निरीक्षण किया। काॅलेज भवन की दशा अत्यंत ही जर्जर दिखाई दी। इस मौके पर भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार के प्रशासन ने कोई भी मरम्मत कार्य आदि कभी नहीं कराये ऐसा वहां मौजूद लोगों ने भी बताया। जिलाध्यक्ष ने फोन करके नगर आयुक्त अविनाश सिंह को मौके पर बुलाया और पूरे काॅलेज परिसर का मुआयना करवा कर भवन आदि की दुर्दशा दिखाई। काॅलेज के प्रशासन ने बताया कि बहुत पहले इसमें विद्यार्थियों की संख्या 3000 से भी अधिक रहती थी मगर सरकारी मशीनरी की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण काॅलेज की दुर्दशा हो गई । भवन के बाहर लगभग 40 दुकानों का निर्माण भी कराया गया था। उद्देश्य था कि इनके किराए से काॅलेज को चलाने में आर्थिक सहयोग मिलेगा किन्तु आज ज्ञात हुआ कि दुकानों को बेंच दिया गया है। नगर आयुक्त ने संबंधित पत्रावली निकलवा कर देखने को कहा है किन परिस्थितियों में दुकानों को बेंचा गया।

Read More »

यह सपा का नहीं भाजपा का शासन है-स्वतंत्र देव सिंह

स्थानीय मुददों पर दिया टाल- मटोल वाला जबाब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश शासन में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गुरूवार को स्थानीय बस स्टैंड पर आए। इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्था देखीं। बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान स्थानीय समस्याओं को लेकर पूछे गए प्रश्नों और समस्याओं के समाधान को राज्यमंत्री ने सीधे उत्तर देने की जगह टाल-मटोल वाले जबाब दिए। वहीं कानून व्यवस्था के मुददे पर उन्होंने कहा कि अपराधी समझ लें कि प्रदेश में अब सपा का भाजपा का शासन है। अपराहन करीब चार बजे स्थानीय बस स्टैंड पर भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे प्रदेश सरकार में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने स्थानीय बस स्टैंड पर मौजूद बस यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं 

Read More »