Monday, November 18, 2024
Breaking News

पुलिस की तत्परता से लापता बच्ची 1 घंटे में बरामद

सासनी। थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 1 घंटे के अन्दर लापता हुई मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। सासनी पर एक महिला  सत्यवती निवासी बिहार कॉलोनी कासगंज रोड सिकन्द्राराऊ द्वारा सूचना दी कि वह अपनी भतीजी के साथ अपने मायके आयी थी, तभी उसकी भतीजी (उम्र करीब 6 वषर्) घर से खेलते-खेलते कहीं गुम हो गयी हैं और काफी ढूँढने के बाद भी नहीं मिल रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक सासनी को शीघ्र गुम हुई बच्ची की तलाश कर सकुशल बरामद करने हेतु निदेर्शित किया गया।

Read More »

अपनों ने धिक्कारा तो मिला खाकी का सहारा

हाथरस। ऐसा ही नजारा हाथरस में देखने को मिला। जब एक वृद्ध महिला को उसी के बेटों ने धक्के देकर भूखा ही घर से निकाल दिया। चौकी प्रभारी मैंडू उपनिरीक्षक अमित कुमार ने वृद्धा को जलपान कराकर, व्यथा सुनी और मौके पर जाकर समाधान कराया। उपनिरीक्षक अमित कुमार अपने हमराही के साथ सरकारी कार्य से ग्राम भौजिया जा रहे थे।

Read More »

विहिप बजरंग दल ने की अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कराने की मांग

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला  दाऊजी महाराज के क्षेत्र एवं भगवान  दाऊजी महाराज मंदिर के सौन्दयीर्करण किए जाने हेतु पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर क्षेत्र एवं मेला प्रांगण का आज एएसआई की टीम द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान ही एएसआई कमिश्नर को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कायर्कतार्ओं द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। निरीक्षण के दौरान विहिप बजरंग दल के कायर्कतार्ओं की अधिकारियों से तीखी बहस भी हो गई थी।

Read More »

अहोई अष्टमी पर तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, कोहराम

हसायन। थाना क्षेत्र के गांव नगला बरी के माजरा नगला में आज अहोई अष्टमी पर एक परिवार की दीपावली के त्यौहार की खुशियां घर के चिराग के बुझ जाने से मातम में बदल गई हैं और मासूम बच्चे की मौत से पूरे गांव में भारी कोहराम मच गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी

Read More »

रैंप पर उतरे मॉडलों ने बिखेरा जलवा

हाथरस। एस बी विक्टिम की ओर से फैशन एंड डांस विक्टिम शो का आयोजन होटल रामोजी रिसॉर्ट में किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि देव गौर, सनलीजा पटेल, समृद्धि मिनोचा, प्रियंका चौधरी, वरिष्ट पत्रकार नसीम अहमद, अविनाश गोयल (क्राउन मैन्युफैक्चर), गौरव सेकसरिया, अंकुर निरमल से हुई। शो की आर्गनाइजर नीलम बंसल  ने गणेश  के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। शो में मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स कैटेगरी के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा डांस प्रतिभागी जूनियर एंड सीनियर ने भी भाग लिया।

Read More »

सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण एनटीपीसी – रंजना चौधरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।सत्यनिष्ठा एक ऐसा मानवीय गुण है जिसके अभाव में व्यक्ति समाज में सम्मान नहीं पा सकता है।आज के दौर में महिलाओं का सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि महिलाएं ही अपने परिवार का स्वरूप तैयार करती हैं और अपने घर के बच्चों को संस्कार देती हैं,वही बच्चे भविष्य में समाज में सत्यनिष्ठा के साथ उसकी प्रगति में सहयोग देते हैं।उक्त विचार रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के लिए आयोजित परिचर्चा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

Read More »

1853 लाभार्थियों को 109 करोड़ के ऋण का तोहफा

कानपुर देहात ।   कानपुर देहात में भारत सरकार के वितीय सेवाएं विभाग एवं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमिटी लखनऊ के निर्देशन में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात द्वारा ऋण संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओ की जानकारी आम नागरिको तक पहुँचाने के उद्देश्य से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम शुरु किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय , क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा रीता बाजपई, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख बड़ौदा उ० प्र० बैंक, संजीव कुमार क्षेत्रीय प्रमुख स्टेट बैंक, गोरख नाथ भट्ट जिला विकास अधिकारी, अग्रणी ज़िला प्रबंधक बृज मोहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Read More »

त्योहारों पर फिजूल खर्च कितना जरूरी

बेशक त्यौहार हमारे जीवन में आनंद उत्साह और ऊर्जा भरते है। नये कपड़े, पटाखें, मीठाई और रंगों से भरी दिवाली इस साल हर त्यौहार की तरह फ़िकी ही लगेगी क्यूँकि कोरोना की वजह से पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। पर एक बात गौरतलब है की इन सारे त्यौहारों पर हर बार हम कितना फ़िज़ूल खर्च कर देते है। यहाँ तक की महीने भर का बजट हिल जाता है। पर जहाँ एक ओर जमाने के बदलते स्वरूप के साथ कदम मिलाना हमारे लिए जरूरी है। वहीं अपनी मेहनत की कमाई को फिजूलखर्ची से बचाना भी उतना ही अत्यावश्यक है। क्या दो साल पहले ली हुई हैवी साड़ी दोबारा इस दिवाली पर नहीं पहन सकते?

Read More »

श्रम कल्याण परिषद का बना रिकॉर्ड, 3 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्य

इटावा। श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उददेश्य से प्रदेश के प्रत्येक जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठकों में ट्रेड यूनियन, श्रमिकों के प्रतिनिधि तथा सेवायोजक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों की भागदारी करायी गयी। जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कर्मियों के परिवारों को दिलाया जा सके। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक कारखाना निदेशक के हवाले से 20 हजार 500 कारखानों तथा 06 लाख 500 दुकानों के आनलाइन पंजीकृत है।

Read More »

रोडवेज बसों को शहर के अंदर से निकालने की मांग

हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रोडवेज बसों का संचालन नगर के अंदर से होकर किया जाए। वैसे ही त्यौहारों का सीजन और वैवाहिक सीजन आने को है। जिसकी वजह से लोगों का आवागमन लगा हुआ है। रोडवेज बसें बाईपास से होकर गुजर रही हैं। जो शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर रही हैं।

Read More »