Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें अपने जरुरी काम

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अक्टूबर माह को आमतौर पर त्योहारी सीजन की शुरुआत माना जाता है। और त्योहारी सीजन हो या वैवाहिक सीजन बैंक अवकाश का सीधा असर इंसानों की दिनचर्या पर पडता है। ऐसे में बैंक अवकाश से पारिवारिक जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक है।अक्टूबर माह में बैंकों में लम्बी छुट्टी होने वाली हैं। इस लिए आप अपने आवश्यक काम समय से निपटा लें। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की अवकाश तालिका के अनुसार अक्टूबर माह में देश के अलग-अलग हिस्सों में दस दिन या इससे अधिक दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने के पहले सप्ताह में पडने वाले त्योहार (02 अक्टूबर) गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।जबकि चार अक्टूबर को रविवार होने की वजह से भी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आठ अक्टूबर को चेहल्लुम के अवसर पर भी क्षेत्रीय त्योहार घोषित किया गया है। इस दिन भी देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि दस अक्टूबर को माह के दूसरे शनिवार के मौके पर भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी ग्यारह अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। सत्रह अक्टूबर शनिवार के दिन कटि बिहू के त्योहार के कारण असम सहित देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जबकि अट्ठारह अक्टूबर को रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। इस लिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को महासप्तमी, अष्टमी नवरात्रि रविवार और विजय दशमी के अवसर पर लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। जबकि 29 अक्टूबर को मीलाद-ए-शरीफ को क्षेत्रीय पर्व घोषित किया गया है।और 30 अक्टूबर को ईद-ए-मीलाद (बारह वफात) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे जबकि अक्टूबर माह के आखिरी दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस लिए आप अपने सभी काम समय से निपटा लें।

Read More »

डॉक्टर के पर्चे के बगैर मेडिकल स्टोर से दवा देने पर लगी रोक

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों को लेकर नया फरमान जारी किया है। अब कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बगैर डॉक्टर के परामर्श पत्र (पर्चे) के किसी भी मरीज को कोई दवा नहीं देंगे। अभी तक सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की दवाओं को लेकर ही स्वास्थ्य विभाग सख्त था, मगर नए आदेश ने मेडिकल स्टोर संचालकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। जनपद में कोरोना उपचाराधीनों की तादाद में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। सोमवार तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1047 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 908 थी। मौजूदा समय में 121 एक्टिव केस ही जनपद में हैं। इनमें से कुछ मरीज बाहरी जनपदों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बगैर किसी डॉक्टर के परामर्श के दवा बेचने पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। पूर्व में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे मरीजों को डॉक्टर के परामर्शपत्र के बगैर दवा देने पर रोक थी, लेकिन अब किसी भी तरह की दवा देने से पूर्व डॉक्टर का परामर्शपत्र देखने को अनिवार्य किया गया है। अब कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर मेडिकल स्टोर पर जाकर मर्ज के लक्षण बताकर दवा नहीं खरीद सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कोविड-19 की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपद के समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेश जारी कर बगैर किसी वैध डॉक्टर के परामर्शपत्र के किसी भी तरह की दवा न बेचने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

Read More »

अक्टूबर से बीएलओ घर-घर जाकर करें सर्वे- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2020 में उपयोग की जाने वाली मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत एक अति आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी डॉ0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों हेतु विकास खंड स्तर पर बीएलओ, सुपरवाइजर ट्रेनिंग आदि को ट्रेनिंग देकर ठीक ढंग से प्रशिक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ द्वारा किए जाने वाले घर घर सर्वे कार्यक्रम का कार्य ठीक ढंग से किया जाये। सर्वे के अवसर पर परिवारों के मुखिया से इस संबंध में अवश्य बात की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। मतदाता सूची में कोई भी व फर्जी नाम ना जुड़ने पाएं। इसके अलावा कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से कटने ना पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन, परिवर्तन व विलोपन के कार्यों का उच्चधिकारियों के माध्यम से सत्यापन भी किया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य समयबद्धता, सुचिता व पारदर्शिता के साथ किया जाए। ज्ञात हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अवधि 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अन्ना गोवंशो को गौशालाओं में ही अनिवार्य रूप से संरक्षित किया जाए तथा इसका प्रबंधन ठीक ढंग से किया जाये। ऐसे निजी पशुपालक जो अपने पशुओं को सड़कों पर अन्ना छोड़ दे रहे हैं। उन पर 107, 116 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से सभी गौशालाओं का सत्यापन किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में चारागाह को विकसित किए जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस बार किसी भी दशा में किसी भी क्षेत्र में एक भी पराली जलने की घटना नहीं घटित होनी चाहिए अन्यथा ग्राउंड लेवल से उच्च स्तर तक संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित पराली जलाने वाले कृषक पर भी भारी जुर्माना के साथ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन बिना रीपर के किसी भी दशा में नहीं चलेगी। पराली के संबंध में जलने वाली घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रेस किया जाएगा, तद्नुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर सहित उपजिलाधिकारी राठ, मौदहा व सरीला, समस्त खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Read More »

भगत सिंह भारत मां के सच्चे सपूत- डा0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विमर्श विविधा के अंतर्गत जरा याद करो कुर्बानी के तहत एक जन्मजात क्रांतिकारी शहीद शिरोमणि भगत सिंह की जयंती पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ0 भवानीदीन ने कहा कि भगत सिंह सच्चे अर्थों में विद्रोह, वाणी और कलम के धनी थे। भगत सिंह वे मशालची थे, जिन्होंने तत्कालीन युवाओं को आजादी के संघर्ष के लिए नई रोशनी दी। वह सचमुच क्रांतिचेता थे। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के लायलपुर जिले के बंगा गांव में सरदार किशनसिंह घर हुआ था। मां का नाम विद्यावती था। इनकी दादी जयकौर ने इनका नाम भान्गो वाला कहकर भगतसिंह रखा। भगतसिंह गान्व के प्राइमरी स्कूल मे पढे़ं। ये पढने में बहुत तेज थे। चैथी कक्षा तक आते आते अपने चाचा अजीत सिंह, सूफी अम्बा प्रसाद और लाला हरदयाल की लिखी हुई पचास से अधिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुके थे। भगत सिंह डीएवी कॉलेज में रहे। वहां पर बहुत सारे क्रांतिकारियों से परिचय हुआ और उसके बाद भगत सिंह ने नौजवान भारत सभा का गठन किया। उसके बाद हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया। इस संगठन में चन्द्र शेखर आजाद शचीन्द्र नाथ सान्याल, शिव वर्मा, रास बिहारी बोस, करतार सिंह सराभा, लाला हरदयाल जैसे तमाम सारे क्रांतिवीर थे। जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ काम किया। सबसे पहले इन्होंने लाला लाजपत राय के खून का बदला लिया। सांडर्स का वध किया। उसके बाद 08 अप्रैल 1929 को केन्द्रीय असेम्बली मे बम फेका, सुखदेव, राजगुरु ने साथ दिया। भगतसिंह ने इन्कलाब का नारा दिया। उन्होंने कहा क्रांति का अर्थ बम और पिस्तौल नहीं है। क्रांति का अर्थ परिवर्तन होता है। उन्होंने अपने आप को गिरफ्तार करा दिया। गोरों ने न्याय का नाटक किया और आगे चलकर सुखदेव राजगुरु और भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को फांसी की सजा हुई। उसके बाद अंग्रेजों ने उनके शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया। उनको मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया, यह अमानवीय कार्य था। भगतसिंह तत्कालीन युवाओं के प्रेरणास्रोत थे। कार्यक्रम में डॉ0 श्याम नारायण प्रदीप यादव, अखिलेश सोनी आरती गुप्ता, नेहा यादव, सुरेश सोनी, गंगादीन प्रजापति, प्रशान्त सक्सेना, सागर शिवहरे, हिमान्शु सिंह आदि लोग शामिल थे।

Read More »

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष भी मनाई जायेगी महात्मा गांधी जयंती- डीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। आगामी 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती का राष्ट्रीय पर्व परंपरागत ढंग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 02 अक्टूबर को प्रातः 08ः55 बजे सभी सरकारी कार्यालयों/राजकीय भवनों, स्कूलों/कालेजों में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। प्रात 9ः00 बजे महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा तदोपरांत पदयात्रा, विचार गोष्ठी रामधुन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर दिव्यांग जनों को चिन्हित कर सहायक उपकरण आदि वितरित किए जाएंगे। आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा कार्यक्रमों में बच्चों/बुजुर्गों आदि को शामिल नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक तथा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

राशन कार्ड की दुकान पर अब निकाल सकते हैं धन, कोटेदारों की होगी अतिरिक्त आय

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अभी तक गेहूं, चावल, चीनी और चना के साथ मिटटी तेल उपलब्ध कराने वाली उचित दर विक्रेता की दुकानों पर अब लोगों को धन निकासी की सुविधा भी दी जा रही है। योगी सरकार के इस फरमान से विभागीय अधिकारी इसको अमली जामा पहनाने मे जुट गए हैं। हालांकि अभी तक इन दुकानों मे बिजली बिल जमा करने की सुविधा पहले ही उपलब्ध करा दी गई है। जिसके लिए उपभोक्ता को तीन हजार रुपये तक के बिलों के भुगतान पर दस रुपये जबकि दस हजार रुपये या इससे अधिक के भुगतान पर सत्रह रुपये या इससे अधिक देना होता है। सरकार को कोटा धारको को अतिरिक्त आप देने के उद्देश्य से यह योजना चालू की गई है। इसके द्वारा जहां ग्रामीणों को बैंकों के चक्कर लगाने से बचना पडेगा और उनके समय तथा श्रम दोनों की बचत होगी। तो वहीं कोटेदारों को भी अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध होंगे। इस कार्यक्रम के तहत सभी कोटेदारों को प्राक्सी मशीन के द्वारा कार्ड धारकों को अगूंठा लगाकर धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिए कोटेदारों को प्राक्सी मशीन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। तथा इसके लिए कोटेदार को प्रति निकासी बीस रुपये कमीशन भी दिया जायेगा। और यह सुविधा दस हजार रुपये तक की रकम की निकासी के लिए होगी। इस समय जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 169389 पात्र गृहस्थी तथा 29597 अन्त्योदय राशन कार्ड धारक हैं।

Read More »

सुरक्षित गर्भ समापन हर महिला का हक- देवेन्द्र गांधी

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय के गेस्ट हाउस में समर्थ फाउंडेशन व सहयोग लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भसमापन दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा के लिए मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने बताया कि उनकी संस्था सहयोग लखनऊ के साथ मिलकर कुरारा ब्लाक के दस गांवों में सुरक्षित गर्भ समापन पर कार्य कर रही है। इसकी वजह से दूरदराज की ग्रामीण इलाकों में अनचाहे गर्भ को सुरक्षित तरीके से समाप्त करने को लेकर समझ विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन दस गांवों में कार्यक्रम चल रहा है, उनमें रिठारी, चकोठी, सरसई, डामर, शिवनी, खरौंज, बिलौटा भितरी आदि गांव में शामिल है। इन सभी गांवों में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जहां महिलाओं को परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों के बारे में जागरूक कर उनका वितरण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं व किशोरियों इस कार्यक्रम से जुड़ रही है। हेल्प डेस्क से परिवार नियोजन की अस्थाई विधियां माला एन, छाया टेबलेट, अंतरा इंजेक्श आदि के बारे में पहले तो स्वास्थ्य विभाग के जानकार लोगों के माध्यम से जानकारी दी जाती है, उसके बाद इसका वितरण कराया जाता है। इसके अलावा कंडोम और सैनेटरी पैड का डेस्क से वितरण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अनचाहा गर्भ के समापन को लेकर आज भी लोग बगैर प्रशिक्षित चिकित्सीय कार्य में लगे लोगों के संपर्क में आकर पैसा भी बर्बाद करते हैं और जान भी जोखिम में डाल लेते हैं, मगर जब से उनकी संस्था ने कार्य करना शुरू किया, तब से इस पर कुछ हद तक रोक लगी है और जागरूकता भी बढ़ी है।
हर साल 22 हजार लड़कियों और महिलाओं की हो रही मौत
वर्कशाप में देवेंद्र गांधी ने देश के कुछ आंकड़े भी प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि हर साल देश में होने वाले 5.6 करोड़ गर्भसमापन में 2.5 करोड़ असुरक्षित होते है। इनमें 22000 लड़कियों और महिलाओं की मृत्यु होती है, जो की दुनियाभर में होनी वाली मातृत्व मृत्यु का 8 प्रतिशत है और अन्य 70 लाख महिलाओं को गंभीर या स्थायी नुकसान होता है। देवेंद्र गांधी ने बताया की लॉकडाउन के कारण परिवार नियोजन के अस्थाई साधन हासिल करने और उसके प्रयोग में काफी हद तक कमी देखी गई। कोविड के चलते सरकार द्वारा हेल्थ सेंटरों पर नसबंदी और आईयूसीडी की सेवाएं भी रोकी गई। बिना डॉक्टर के पर्चे पर मेडिकल स्टोर से मिलने वाली गर्भ निरोधक दवाई, कंडोम, आदि को प्राप्त करने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कानूनी पहलू भी देखें
भारत में चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून (मेडिकल टर्मीनेसन आफ प्रेगनेंसी अधिनियम 1971) के अन्तर्गत महिलाएं कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे महिला की जान को कोई खतरा हो, उसे शारिरिक या मानसिक नुकसान पहुंचने की आशंका हो, उसका बलात्कार हुआ हो, या फिर उसके पास कोई सामाजिक और आर्थिक कारण हो आदि में गर्भधारण के 20 हफ्तों तक गर्भपात सरकारी अस्पताल में या सरकार की ओर से अधिकृत किसी भी चिकित्सा केंद्र में अधिकृत व प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा गर्भसमापन करा सकती है

Read More »

बुखार, जुकाम, खांसी के सभी मरीजों का करायें कोविड टेस्ट- रवि कुमार

हमीरपुर, अंशुल साहू।  कोविड-19 एवं संचारी रोगों के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद के नोडल अधिकारी/महानिदेशक पर्यटन रवि कुमार एनजी ने आज स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन पर जनपद की टीम-11 के साथ मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में चर्चा/समीक्षा की। बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर के कोविड/कोरोना के डेटा को एनालाइज किया जाये तथा उसके अनुसार इसके रोकथाम हेतु रणनीति बनाकर प्रभावी प्रयास किया जाये। बुखार, जुकाम, खांसी के सभी मरीजों को ट्रैक कर उनका कोविड टेस्ट किया जाये तथा उनपर निगरानी रखी जाए। डेंगू तथा अन्य संक्रामक रोगों से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों/गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके नियंत्रण हेतु किये गए प्रयासों का विवरण तलब किया तथा इसके नियंत्रण हेतु सभी सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों/मरीजो यथा अस्थमा, हार्ट के मरीज, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को चिन्हित कर उनको अलर्ट करें तथा उनमें कोविड-19 के जरा सा भी लक्षण आने पर तत्काल उनकी जांच की जाए तथा पॉजिटिव आने पर उनका इलाज प्राथमिकता से किया जाए। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी का शुरुआत में ही पता चलने पर इसका इलाज संभव है देर होने पर इसमें मृत्यु दर बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा 2 गज की सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Read More »

सावधान! UP पुलिस से‌ बचकर रहे

दलित महिला के साथ, पुलिस की बर्बरता
हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस ने बेशर्मी की सारी हदें पार की, दलित महिला के साथ थाने में बर्बरता, महिला को थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया, कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने थर्ड डिग्री दिया, एसओ ने महिला को जूते से जांघ पर मारा, पूछताछ के नाम पर महिला से बदसलूकी, यूपी के हमीरपुर जिले से एक बार फिर पुलिस का अमावनीय चेहरा सामने आया है जहाँ पर सदर कोतवाल द्वारा एक दलित महिला की बर्बरता पूर्वक लातो से पिटाई की जा रही है। महिला गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोतवाल का दिल नहीं पसीजा, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दलित महिला से कोतवाल की बर्बरता के कारनामे स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

Read More »

भाजपा ने झूठे वायदे कर जनता को ठगा : करुणा शंकर दिवाकर

युवजन सभा के जिलाध्यक्ष काशिफ खान ने कहा बढ़ती बेरोजगारी से युवा नवजवान परेशान
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने पूर्व के कराये गए विकाश कार्यो जनहित कारी नीतियों व अपने करोड़ो शोषित, पीड़ित, गरीबो व नवजवानों की दम पर पुनः प्रदेश में सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता अब मात्र चुनाव का इंतजार कर रही है। भाजपा ने झूठे वायदे कर जनता को ठगा है।

Read More »