कोरोना वायरस (कोविड-19) से उपजी महामारी से मौत का आंकड़ा भले ही कुछ कम दिख रहा हो, लेकिन फिलहाल ऐसे संकेत नहीं दिख रहे कि उस पर लगाम कब तक लग जायेगी? जब अभी कोई ऐसे संकेत नहीं दिख रहे कि कोरोना का संक्रमण थम रहा हो तो किसी भी स्तर पर ढिलाई करना कतई उचित नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर जो भी कदम उठा रहीं वो उनकी कोशिश है लेकिन आम आम हो खास सभी को अपने स्तर से सतर्कता रखने की आवश्यकता है।
यह कतई ठीक नहीं है कि लाॅकडाउन से छूट मिलने के साथ ही लोगों की लापरवाही भी बढ़ती दिख रही है। शायद इसी का नतीजा कह सकते हैं कि अब हर दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। सावर्जनिक स्थलों पर एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाने और मास्क का सही ढंग से उपयोग करने में लापरवाही का ही नतीजा है और यह लापरवाही उन प्रयासों पर पानी फेरने का ही काम कर रही है, जिसके तहत सरकारें अधिक से अधिक लोगों का कोरोना परीक्षण कर रही हैं। वहीं प्रतिदिन संक्रमित होने वालों की संख्या में भले ही कुछ कमी आती दिख रही है और संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसका यह मतलब नहीं कि छूट का नाजायज फायदा उठाया जाये और किसी की जानमाल से खिलवाड़ करने दिया जाये।
लेखपाल कर रहा है ग्रामीणों के साथ मनमानी
अमेठी, जन सामना। अमेठी-शुकुल बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे अजीटन ग्राम सभा ऊंचगांव गांव में तैनात लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा किया जा रहा है मनमानी कार्य, मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार निषाद 32 आवश्यक कार्य के लिए जब भी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराता है तो लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा जाति गलत लिखा कर निरस्त कर दिया जाता है। जबकि राजेश कुमार का छोटा भाई लवकेश कुमार का निषाद जाति का ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। राजेश कुमार द्वारा IGRS पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गई है जिसकी शिकायत संख्या 92020300023079 है।
Read More »गांधी पार्क चौराहे से नालबंद चौराहे तक इण्टर लॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर फिरोजाबाद में गाँधी पार्क चौराहे से नालबंद चौराहे तक सदर रोड पर विगत 17 वर्ष से किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया था। उक्त सड़क की मरम्मत हेतु समय-समय पर नगर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, क्षेत्रीय पार्षदों एवं आम नागरिकों द्वारा मांग की जाती रही है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए नगर निगम के अवर अभियंता द्वारा आगणन तैयार कराया गया और उसी के अनुक्रम में आज गाँधी पार्क चौराहे से नालबंद चैराहे तक सदर रोड पर हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य, वाइट पटरी व कैट आई तथा दोनों साइड के फुटपाथ पर कलर्ड इण्टर लाॅकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवालएवं जिला महामंत्री अवधेश पाठक की उपस्थिति में हवन-पूजन करके किया गया।
Read More »आक्रोशित किसानों नौजवानों ने फूंका तहसील प्रशासन का पुतला
चकिया/चन्दौली, दीपनरायण यादव। चकिया विकास खंड के ग्राम गढ़वा को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने, ग्राम पंचायत बलिया खुर्द व जोगिया कला से वनाअधिकार कानून के तहत दाखिल दावों कीअति शीघ्र सुनवाई किए जाने, किस्मती देवी पत्नी सुद्धू के खाते पर लगी रोक हटाये जाने तथा आवास की दूसरी किस्त का पैसा खाते में जारी किए जाने, ग्राम पंचायत जोगिया कला के मौजा ताजपुर में विक्रमा के खेत का समतलीकरण पर किए गए कार्यों की मजदूरी का भुगतान किए जाने, सरकारी नाली काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए किसानों के खेत की सिंचाई के लिए नाली का निर्माण कराए जाने, दिनेश, रमेश, उपदेश, विक्रमा, प्रदीप, शिवाजी के ऊपर फर्जी तरीके से लगाए गए धारा 107/116 को वापस किए जाने सहित तमाम मांगों को लेकर ताजपुर(गढ़वा)में 11 सितंबर से शुरू अनिश्चितकालीन धरने पर 18वें दिन भी तहसील प्रशासन के किसी भी अधिकारी के न पहुंचने से इनौस तथा खेग्रामस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और चकिया तहसील प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “तहसील प्रशासन मुर्दाबाद” “हमारी मांगे पूरी करो” सहित तमाम नारे लगाए।
Read More »युवा नेता ओम का जन्मदिन मनाया गया
समाजवादी पार्टी ब्राह्मण सभा गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करेगी -विपिन शुक्ला
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों को रिझाने के लिए रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मणों में अपनी अच्छी पैठ रखने वाले सपा नेता डीएवी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष विपिन शुक्ला को रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा का प्रभारी बनाया है ।विपिन शुक्ला ने ब्राह्मणों को लामबंद करने के लिए ग्रामीण अंचलों का दौरा भी शुरू कर दिया है।
रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा के प्रभारी विपिन शुक्ला ने ग्रामीण अंचलों का दौरा करने के बाद रसूलाबाद में बताया कि ब्राह्मण समाज का एक तबका आर्थिक दुश्वारियों व राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज सरल व सहज स्वभाव के कारण सबके संकट में सहयोग करता है लेकिन वह हमेशा धोखे का शिकार होता रहा है।
आपदा में अवसर की मार, किसानों पर है अत्याचार
कृषि विधेयक पर देशभर में भड़के किसानों का हल्ला बोल, अन्नदाता बोले किसानों को धन्नासेठों का गुलाम बनाने का कानून लाए पीएम मोदी
– कृषि बिल से एमएसपी को लेकर किसानों में चिंता, पूंजीपतियों के अधीन हो किसान से मजदूर बन जाएंगे अन्नदाता
पंकज कुमार सिंह –
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘आपदा में अवसर’ का बयान दरअसल उद्योगपतियों-धन्नासेठों की तरक्की के लिए मुफीद साबित हुआ है। इसी के साथ देश के अन्नदाता व आम जनता सरकार और पूंजीपतियों के गठजोड़ के साथ आपदा में अवसर की मार झेलने को मजबूर हैं। जी हां ! यह हम नहीं कह रहे, यह ग्राउण्ड रिपोर्टिंग से आए तथ्य साफ जाहिर कर बानगी पेश कर रहे हैं।
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित के नाम पर निजीकरण की योजनाएं आम लोगों पर भारी पड़ रही हैं। इनके दूरगामी परिणाम भयावह रूप में देखे जा रहे हैं। कोरोनाकाल में पूंजीपतियों की खेवनहार बनकर आई पीएम मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार अब किसानों के मुद्दे पर घिरी हुई है। केन्द्र सरकार के कृषि बिल पर देशभर में सड़क से संसद तक संग्राम हुआ है।
बीएचयू में खेल, ओबीसी प्रोफेसर्स के 203 पद गायब
वाराणसी/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। बीएचयू में प्रोफेसर्स के पदों में गड़बड़झाले को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। नागपुर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय थूल को हाल ही में बीएचयू द्वारा आरटीआई से प्राप्त जानकारी से यह खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल के गृह नगर वाराणसी में स्थित देश के प्रतिष्ठित केन्द्रीय विश्वविद्यालय बीएचयू (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में ओबीसी के लिए आरक्षित कुल 568 शिक्षण पदों में से प्रोफेसर के 36, एसोसिएट प्रोफेसर के 93 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 पद गायब कर दिये गये हैं। इस तरह तीनों कैडर को मिलाकर ओबीसी के लिए स्वीकृत कुल 203 पदों को गायब कर दिया गया है।
Read More »संदीप सिंह दि फ्रेंड्स एसोसिएशन संस्था के जिलाध्यक्ष मनोनीत
कानपुर, जन सामना। दि फ्रेंड्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह यादव ने पनकी क् ब्लॉक निवासी संदीप सिंह गोलु को दि फ्रेंड्स एसोसिएशन संस्था का जिलाध्यक्ष कानपुर मनोनीत किया साथ मे उपस्थित मुख्यरूप से विनय गुप्ता गोविंद नगर विधानसभा, जितेंद्र यादव अजय मुकेश गुप्ता सहित सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
Read More »शहीदे आजम भगत सिंह की जयन्ती मनाई गई
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को शहीदे आजम भगत सिंह के 113वे जन्मदिन दिवस के अवसर पर भीम क्रान्ति मंच व भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर के मूलगंज श्रेत्र में भगत सिंह मार्केट में स्थापित शहीद. ए. आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगत सिंह के विचारों और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला सभी को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक चमन खन्ना ने कहा कि भगत सिंह ने सिर्फ आजादी का सपना नहीं देखा था उन्होंने आजादी के बाद देश में आर्थिक और सामाजिक समानता वाले भारत की रूपरेखा बना रखी थी वे चाहते थे कि भारत की जनता समाजवाद की स्थापना करें जहां व्यक्ति के द्वारा व्यक्ति का, समुदाय के द्वारा समुदाय का और एक राष्ट्र के द्वारा दूसरे राष्ट्र का शोषण ना हो। माल्यार्पण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।
Read More »