सलोन, रायबरेली। सेवा निवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक बैठक जगदीश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लगभग 70 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन मोजूद रहे। इस अवसर पर बोलते हुए ब्लॉक मंत्री मोहम्मद अयूब खां ने कहा कि जिला कोषागार से सेवानिवृत्त शिक्षकों की पहचान आई डी हेतु ब्लॉक को फॉर्म उपलब्ध कराए गए। सलोन में लगभग अब तक 190 शिक्षक साथी एवं उनके परिजन पेंशन पा रहे हैं। जिनमें से लगभग 65 फार्म आज भरे गए। शेष फार्म भरने के लिए लोगों तक सूचना पहुंचाई जा रही हैं। इस अवसर पर मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यदि पति पत्नी दोनों जीवित है तो एक साथ टिकट साइज के दो-दो फोटो अन्यथा अकेले टिकट साइज के दो-दो फोटो फार्म के साथ टैग करके जमा करने हैं। उत्तर प्रदेशीय सेवानि0 कल्याण परिषद रायबरेली के जिलाध्यक्ष विक्रमा जीत सिंह ने जनपद के सभी शाखा अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे फॉर्म भरकर जमा करें।
Read More »पत्रकार के पितृशोक पर पत्रकारों सहित राजनेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना
रायबरेली। जिले के वरिष्ठ पत्रकार ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा गांव निवासी रजनीश पांडेय के पिता डा० श्रीकांत पांडेय का सोमवार की देर रात निधन हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। करीब 76 वर्षीय दिवंगत डॉ० पांडेय की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ी, उसके बाद तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली हर तरफ शोक छा गया और शोक संवेदना के संदेश आने लगे। ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने डॉ० पांडेय के निधन पर दुः ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मेरे परिवार से बहुत करीबी रिश्ता था। ये मेरे लिए निजी तौर पर बड़ी क्षति है। आज हमने अपने पिता के साथी रहे एक मार्गदर्शक को खो दिया है। मंगलवार को दिवंगत के पार्थिव शरीर का अरखा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पत्रकार पुत्र रजनीश पांडेय ने चिता को मुखाग्नि दी।
Read More »प्रबंध समिति विद्यालय विकास का दायित्व निभाएं
बागपत। खेकड़ा कस्बे में बुधवार को परिषदीय विद्यालयो की प्रबंध समिति का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के दायित्वों और विद्यालयो के विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेसिक विभाग के विद्यालयो की प्रबंध समितियों के दायित्व नौनिहालों के भविष्य जुड़े हैं। इसलिए प्रबंध समितियां की जिम्मेदारी बनती है कि वे 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराये विद्यालय में न पहुंचने वाले बच्चों की जानकारी प्राप्त करें। विद्यालय में बच्चों को बिना भेदभाव के शिक्षा दिलवाना व दिव्यांग बच्चों का नामांकन और उनकी देखभाल की व्यवस्था कराये अध्यापकों और अभिभावकों की नियमित बैठक करें।
Read More »एसएसबी ने पुलिस फोर्स के साथ किया तहसील क्षेत्र में भ्रमण
बिंदकी/फतेहपुर। पुलिस-प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है जिसको देखते हुए बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गाे के अलावा तहसील क्षेत्र के अन्य कस्बों में फ्लैग मार्च किया गया। फतेहपुर लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना सुनिश्चित किया गया है जबकि नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से प्रारंभ कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है जिसको लेकर बुधवार को सशस्त्र सीमा बल अर्थात एसएसबी ने कोतवाली पुलिस के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होते हुए मुगल मार्ग, खजुहा चौराहा, मेन बाजार फाटक बाजार, बजाजा गली, गांधी चौराहा पहुंचा जहां से फ्लैग मार्च करते हुए फोर्स तहसील मार्ग के रास्ते से अंबेडकर चौराहा से पुनः कोतवाली परिसर में समाप्त हो गया।
Read More »ईवीएम मशीनों का किया निरीक्षण
चन्दौली। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा नवीन मंडी में संरक्षित ईवीएम मशीन स्थल का सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम गो-डाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में आज नवीन मण्डी गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों को रैंडमलीय जाँच हुई।
Read More »जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया प्रेरित
रायबरेली। आचार संहिता लगने के बाद से जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विकास खंड ऊंचाहार के अंतर्गत ऊंचाहार कस्बा स्थित मुस्तफाबाद प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को जागरूक किया।
Read More »सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच
बागपत। खेकडा सीएचसी पर बुधवार को आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच की गई। इनमें 15 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली। उनको जांच सलाह और उपचार दिया गया। मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को सीएचसी पर एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई। इसमें 15 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई। एचआरपी में चिन्हित गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। साथ ही अन्य को ऐसी स्थिति के बचाव को लेकर जागरूक किया गया।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान से फैलने वाले रोगों पर लगेगी लगाम
खेकड़ा, बागपत। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े में गांव रोग मुक्त होंगे। विशेष सफाई अभियान चलेगा। लोगों को जलभराव से मुक्त मिलेगी और तो और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इसके लिए बेसिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को बेसिक शिक्षकों, प्रधानों व सचिवों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने कहा कि गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं। रोगों का विस्तार होगा और जानलेवा बीमारी के वायरस लोगों में सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। संक्रामक रोग केवल गंदगी से होते है। गंदगी के खात्मे के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल विशेष अभियान चलेगा।
Read More »आलू भंडारण में सीआईपीसी स्प्रे का उपयोग
किसान आलू भंडारण देसी तरीके करते रहे हैं। इसमें एक समस्या यह है की आलू में होने वाला नुकसान 10 से 40 फ़ीसदी तक बढ़ जाता है। इससे किसानों को मिलने वाले लाभ लगभग नगन्य हो जाते हैं।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने इन पारंपरिक प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया जिससे आलू के नुकसान को 10 प्रतिशत से भी कम किया जा सकता है।
इन सुधारों में छप्पर लगाना, आलू को ढेरों और गड्ढो में पुआल से ढककर रखना, छिद्र युक्त पीवीसी पाइप लगाना, क्लोरोफॉर्म जैसे अंकुरण रोधी रसायन से उनका उपचार करना आदि प्रयोग शामिल हैं।
इन सुधारों को अपनाते हुए कृषक तीन से चार माह तक आलू का भंडारण कर सकते हैं।
बीज के लिए आलू का भंडारण एक फसल से दूसरी फसल तक बीज को बचाकर रख पाना बहुत जरूरी है। यह अवधि 7 से 8 महीने की होती है। बीज को शीतग्रह में रखना सबसे अच्छा माना जाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शुभारम्भ
मथुरा: जन सामना ब्यूरो। किशोरी रमन कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय मथुरा की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 लकी गुप्ता के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मनीषा शर्मा एवं डॉ0 आम्रपाली के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह, मांट विधानसभा कोऑर्डिनेटर डॉ0 दीन दयाल, जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल एवं प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 महिपाल सिंह की उपस्थिति में हुआ. अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरक स्वामी विवेकानंद पर पुष्प अर्पित करने के बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति की तथा मतदाता जागरूकता टीम ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके कर चुकी प्रत्येक छात्र छात्रा को मतदाता पंजीकरण आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लिए मतदाता पंजीकरण की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विधि से परिचित कराया तथा 26 अप्रैल 2024 को मतदाता के रूप में पंजीकृत प्रत्येक नागरिक को सभी कार्यों को छोड़कर पहले मतदान हेतु केंद्र पहुंचने की अभियान को तीव्र गति देने के लिए प्रेरित किया ।
Read More »