सैफई,इटावा। देशभर में जनता होली का त्यौहार अपने अपने रंगों के साथ बनाती है वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर साल होली का त्यौहार फूलों के साथ मनाते हैं और इस बार भी अखिलेश यादव ने अपने गांव सैफई पहुंचकर फूलों की होली खेली इस दौरान उनके चाचा प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। इटावा जिले के सैफई में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होली का त्योहार मनाने पहुंचे इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान उनके साथ उनके चाचा और सपा महा प्रमुख प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। जहां पर रामगोपाल यादव ने माइक उठाकर आल्हा गाकर जनता को आल्हा सुनाई वही अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि इटावा में हमारी सरकार के द्वारा लायन सफारी बनाई गई थी और लायन सफारी में शेरों को लाया गया था| जिससे इटावा को नई पहचान मिल सके लेकिन इस सरकार के द्वारा जो शेर हमारी सरकार में लाए गए थे।
Read More »जन सदभावना समिति की तरफ से होली मिलन समारोह
हरिद्वार। गढ़पति धाम फेस3 जन सदभावना समिति की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज विशिष्ट अतिथि सचिन गुर्जर जिला अध्यक्ष विजेपी युवा मोर्चा एवं रीता चमोली बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सदभावना समिति की तरफ से आयोजन में बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम किये। जो किसी का भी मन मोह ले । सभी लोगो ने फूल और गुलाल के साथ मंत्री जी के साथ होली मनाई मंत्री जी ने भी आम लोगों के साथ होली खेली गुलाल उड़ाया ब होली की सुभकामनाये दी । स्वामी ने कहा कि जो भी विकास का कार्य रुका हुआ है बह भी जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा ।
Read More »आधुनिकता के बोझ तले दबी नारी की महानता
फैमिनिज्म.. ये शब्द, तीर की तरह चुभता है दिमाग में। महिला दिवस पर या अक्सर महिलाओं के चुनौतीपूर्ण रवैये के मद्देनजर महिला अधिकारों की बातें, बड़ी.बड़ी बातें, एक सामान्य जीवन जीती हुई महिला को उनके अधिकारों का हवाला देकर उसको नई दिशा देने की बातें, जमीनी स्तर से इतर फेमिनिज्म एक फैशन और ग्लैमर का सिम्बॉल ज्यादा लगने लगा है।
नारीवाद की समग्रता को समझने के बजाय आज कपड़ों की आजादी, अभिव्यक्ति की आजादी को ही नारी स्वतंत्रता का झंडा बना दिया जा रहा है। नारीवाद के नाम पर कुछ भी बोला जा सकता हैं। किसी को भी ट्रोल किया जा सकता हैंए यह सही नहीं है। हर सभ्यता की एक मर्यादा होती है। वह मर्यादा लांघने पर उसका महत्व खत्म हो जाता है।
वाह री कानपुर पुलिस, पीड़ित की जेब मे एक रुपया, और रिश्वत ली 100 रुपये
झकरकटी बस अड्डे पर सिपाही कर रहे अवैध बसूली
कानपुर नगर । कानपुर नगर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में झकरकटी बस अड्डे पर सत्यवीर चौधरी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर अवैध बसूली की। बसों में सामान लेकर जाने वालो से 100 .100 रुपये की रिश्वत लेकर इन सिपाहियों ने विभाग को शर्मसार किया है, जब इसकी शिकायत एसओ बाबूपुरवा, व सीओ बाबूपुरबा से की गई तो सीओ ने जांच कराकर कार्यवाही की बात कही है। कानपुर नगर के झकरकटी बस अड्डे पर व्यवसायी बस पर माल रखवाने के लिए सामान लाते है। तो बस अड्डे में अंदर बस के पास सामान पहुंचाने के लिये 100 रुपये रिश्वत ली जाती है। रिश्वत न देने की बजह से 2 .2 घण्टे यात्रियों को खड़ा किया जाता है। एक व्यक्ति कानपुर से इटावा के लिए बस में सामान चढ़ाने जा रहा था। उस व्यक्ति के जेब मे सिर्फ 1 रुपये का सिक्का था और पुलिस ने उससे रिश्वत की मांग की दो पैकेट पीड़ित बस में रख चुका था। बाकी दो पैकेट नीचे रखे थे। तो रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों ने 100 रुपये लेकर चार पैकेट बस में रखने दिए। सत्यवीर चौधरी जैसे रिश्वतखोर सिपाही समूचे विभाग को कलंकित कर रहे है। पीड़ित ने फोन पर बताया कि इटावा के लिए रोडवेज बस में सामान रखने आये थे। दो बंडल बस में चढ़ा दिए बाकी दो बंडल लेने आये।
पंचायत चुनाव व होली त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक
सैफई,इटावा। पंचायत चुनाव एवं आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक कराने के लिए थाना सैफई परिसर में शांति कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए हुए गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान शांति कमेटी की बैठक में आए हुए लोगों से प्रभारी निरीक्षक सैफई वीरेंद्र बहादुर यादव ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के साथ आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्वक होली के पर्व को मनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि होली रंगों के साथ समाज में भाईचारा स्थापित करने का पर्व है। प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली के पर्व को शांतिपूर्वक समाज में आपसी तालमेल बनाते हुए एक दूसरे का सहयोग कर मनाने की अपील की।
Read More »लाखों की प्रतिबन्धित दवा को पुलिस ने डीसीएम सहित पकड़ा,तीन गिरफ्तार
चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद पुलिस ने राह चलते लूट और छिनैती करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।थाना इकदिल पुलिस ने मानिकपुर मोड़ से बदमाशों को गिरफ्तार किया है।बदमाशों के पास दो सोने की जंजीर,नशीला पाउडर,तमंचा कारतूस,बाइक बरामद कर जेल भेज दिया है। इटावा की इकदिल थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनो शातिर बदमाश मोनू उर्फ मयंक और कल्लू उर्फ सुमित कश्यप है।इकदिल थाना पुलिस मानिक पुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो लोग असलाह लिए आ रहे है। पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया। तभी बाइक पर दो लोग आते दिखे।
Read More »बालिकाओं ने दी राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कानपुर नगर। छावनी विधानसभा क्षेत्र के श्यामनगर मण्डल के चौधरी मैरिज लॉन में शाने कानपुर सामाजिक संस्था ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया ।जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। गायन में अपर्णा यादव को नृत्य में प्रीति शुक्ला को संस्था के संरक्षक अरविन्द सिंह ने सम्मानित किया। इसी प्रकार राजनीतिक क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे भारतीय जनता पार्टी दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
Read More »डीएम एवं एसपी ने बैठक के बाद कस्बे का किया निरीक्षण
चन्दौली। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून.व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, सर्किल सकलडीहा के थाना प्रभारी गण के साथ थाना सकलडीहा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सर्व समाज के सम्मानित नागरिक गण से वार्ता कर अपेक्षा की गयी, कि आगामी होली पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें एवं पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। डीजे आदि का प्रयोग न करने, किसी की इच्छा के विपरीत उसपर रंग अथवा गुलाल आदि न लगाने सहित वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का शत.प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया, कि होली पर्व खुशियों का त्योंहार हैए इसलिये इस अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस ओर अपने परिवार व आप.पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगों को सचेत,जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने.अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी होली हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश निर्गत किये गए।
Read More »जलधारा का द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न
कोलकाता। जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था (पंजीकृत) द्वारा संस्था के द्वितीय वार्षिकोत्सव से पूर्व एवं होली के आगमन पर दिनांक २७ मार्च २०२१शनिवार ऑनलाइन काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था के पश्चिम बंगाल इकाई के प्रांतीय मुख्य सलाहकार डॉ गिरिधर राय की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कवयित्री रीमा पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था की संस्थापिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष शावर भकत ‘भवानी’ की सरस्वती वंदना ‘मात्र मानुष’ का हमें पहचान दो माँ शारदे से हुई। काव्य गोष्ठी में सम्मिलित रचनाकारों डॉ गिरिधर राय,शावर भकत ‘भवानी’ सुषमा राय पटेल,रीमा पांडेय, राम पुकार सिंह,रामाकांत सिन्हा, शिव शंकर सिंह (सुमित) पुष्पा मिश्रा, सुदामी यादव, आलोक चौधरी,विजय शर्मा( विद्रोही) एवं देवेश मिश्रा द्वारा होली,जल,प्रकृति,राष्ट्रीय एवं सामाजिक विषयों से सम्बंधित रचनाओं का बेहतरीन काव्य पाठ किया गया। सफल कार्यक्रम के उपरांत रीमा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Read More »