ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विकासखंड में तैनात रहे बीडीओ प्रवीण कुमार का करीब डेढ़ महीने पूर्व स्थानांतरण हो चुका है।स्थान रिक्त होने के चलते ग्राम सभाओं में होने वाले विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। गौरतलब है कि ब्लॉक में तैनात रहे खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार का 30 अक्टूबर को कौशांबी जिले के लिए स्थानांतरण हो चुका है।
Read More »मजाक बनी ग्रामीण स्तर की शिक्षा,समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे शिक्षक
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्रामीण स्तर पर शिक्षा एक मजाक बनकर रह गई है।जिसका प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक अपने तरीके से आने जाने का समय निर्धारित करते हैं।अधिकारियों और अभिभावकों की आंखों में इस तरह से धूल झोंक रहे हैं लापरवाह शिक्षक।इन शिक्षकों की बदौलत ग्रामीण स्तर के बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है।
क्षेत्र के पूरे गुरुदीन इटौरा बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में समय पर शिक्षक नहीं आते है जिसके चलते अभिभावकों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की बात कही है।शुक्रवार को भी विद्यालय में 9 बजकर 45 मिनट तक शिक्षक नहीं पहुंचे थे।जिसका वीडियो भी बनाकर किसी अभिभावक ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने के लिए माले ने जुलूस निकाल सौंपा पत्रक
चकिया, चन्दौली। बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले में किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर 4 किसानों व एक पत्रकार को मार देने की घटना हुई थी तो मोदी सरकार व भाजपा द्वारा यह प्रचारित किया गया कि यह घटना गाड़ी चलाने में गड़बड़ी की वजह से हुई है किंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की गई और जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई,सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया कि यह घटना कोई दुर्घटना नहीं थी बल्कि योजनाबद्ध तरीके से साजिश रच कर जान से मारने की नियत से किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई गई थी। इस बात से यह साबित होता है कि किसानों के हत्या की साजिश रचने का मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी हैं।
Read More »अमृत महोत्सव के तहत नगर में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान ऊंचाहार नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भारत माता के जयकारे लगाए जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आवाहन पर एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अध्यापकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
Read More »केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग लेकर जिला मुख्यालय दबरई पर धरना प्रदर्शन किया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उसके पुत्र और उसके समर्थकों द्वारा देश के अन्नदाता (किसान) को निर्दयता के साथ कुचला गया और पत्रकारों के साथ जो बदसलूकी की गई। उसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा जब तक भारतीय जनता पार्टी अपने मंत्री को बर्खास्त एवं गिरफ्तार नहीं करती तब तक कांग्रेस पार्टी अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए इसी प्रकार से संघर्ष करती रहेगी और मंत्री को बर्खास्त कर एवं सजा दिलवाकर ही दम लेगी।
Read More »वैश्य समाज को राजनीतिक सहभागिता दिलाने का होगा भरसक प्रयास-अशोक गुप्ता
फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर कराएं जाने होगा प्रयास
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद को अपने मूल पहचान वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा। महाराजा चंद्रसेन ने इस शहर को चंद्रनगर के नाम से बसाया था। इसे कालांतर में मुगल आक्रांताऔ ने इसके नाम के स्वरूप को बदल कर फिरोजाबाद कर दिया। अब पुनः इस शहर को चंद्रनगर के नाम से कराने का प्रयास किया जाएगा। यह बात अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने फिरोजाबाद क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एफएम वाटिका एवं एफएम रॉयल में 18 दिसम्बर को होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सर्दियों में आने वाली बीमारियों के प्रति रहें सतर्क-डा. यू. एस. गौड़
हाथरस। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कमेटी चेयरमैन एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. यू. एस. गौड़ ने बताया कि डेंगू की बीमारी ने इस वर्ष जनता को बहुत परेशान किया। इससे सभी को सबक लेना चाहिए कि गंदगी से कितनी परेशानी आती है। अतः घरों के आसपास पानी का भराव और गंदगी का निस्तारण हर संभव समय समय पर करते रहना चाहिए, तभी बीमारियों से बच सकते हैं।
Read More »पुरानी रंजिश के चलते चचेरे देवर ने फावड़ा प्रहार से किया भाभी को घायल
गांव चैन नगरिया में पूजा करने जाते वक्त किया बार, घायल अलीगढ़ रेफर
सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव चैन नगरिया में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही परिवार की महिला पर फावड़े से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार मचने पर एकत्र होती ग्रामीणों की भीड़ को देखकर युवक भाग गया। घायल महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ रैफर किया गया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
Read More »अहेरिया समाज के लोगों ने दिल्ली हाबड़ा रेल मार्ग पर लगाया जाम,हायतौबा
जाति सूचीबद्ध किये जाने की मांग को लेकर भारी संख्या में पहुंचे
हाथरस। अहेरिया समाज के लोगों द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं सूचीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर आज उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर उसे जाम कर दिया गया है और जमकर हाय तौबा की जा रही है तथा अहेरिया समाज के लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम किए जाने से रेलवे एवं जिला प्रशासन में भारी हड़कंप मच गया है तथा मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित जनपद एवं रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। वहीं अहेरिया समाज के लोग मौके पर डटे हुए हैं और रेलवे की सैकड़ों ट्रेनों के पहिए आज दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर थम गए हैं और रेलवे को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होने का अनुमान है।
निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल
हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक के विरोध में मांगों को लेकर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया एवं प्रदर्शन किया गया। धरना व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फोरम की जिला इकाई के संयोजक बीएस जैन ने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बहुत कोशिश की कि वार्ता के माध्यम से समस्याओं का हल हो जाए, परंतु सरकार के अड़ियल रुख के कारण कोई सफल वार्ता नहीं हो सकी।
Read More »