Monday, November 18, 2024
Breaking News

अकबर अली सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित

हमीरपुर, अंशुल साहू। पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली विकास खण्ड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के शिक्षक अकबर अली को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित है। इसके साथ ही बच्चों को सामाजिक जीवन, सामुदायिक सहभागिता, जनजागरण, शिक्षण पद्धतियों के नवीन तकनीक आधारित शिक्षा तथा स्काउट और गाइड के माध्यम से जनपद मे बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित, खेल खेल में शिक्षा के साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने स्काउट छात्रों के साथ पोस्टर गीत, आधुनिक संचार माध्यमों, अपील एवं वृद्ध व निराश्रित लोगो की सहायता के लिए नेशनल स्काउट एवार्ड दिनांक 12-09-2020 को राष्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली राजकुमार कौशिक द्वारा देश के सम्मानित शिक्षा विदो व स्काउट प्रतिनिधियो की उपस्थिति में नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र अंगवस्त्र कोविड-19 किट स्काउट योद्धा शील्ड व स्काउट स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे देश के मात्र 70 व्यक्तियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर, नयी दिल्ली द्वारा देश के 25 जनपदों का चयन स्काउट के नेशनल अवॉर्ड देने हेतु किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों (पीलीभीत, बनारस गाजियाबाद एवं हमीरपुर) का स्काउट कार्य में कोविड-19 में सफल कार्य हेतु अकबर अली शिक्षक हमीरपुर को उनके स्काउट और शिक्षण में विद्यालय के साथ ही उनके साथ कार्य करने वाले स्काउट छात्रों दल प्रभारी एवं यूनिट लीडर के साथ उत्कृष्ट कार्य व योगदान व जिला संस्था के मार्गदर्शन में प्रयासों व कुशल जनसहयोग हेतु राष्ट्रीय संस्था भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली द्वारा इनका चयन कर कोविड-19 वारियर्स के रूप में नेशनल स्काउट एवार्ड प्रदान किया गया है। एवार्ड सेरेमनी 12 सितम्बर 2020 को नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार की गयी। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय संरक्षक महामहिम राष्ट्रपति का संदेश व आशीर्वाद प्रदान किया गया हैं। उत्तर प्रदेश की इस उपलब्ध पर प्रादेशिक मुख्यालय स्काउट के अधिकारियों ने अकबर अली शिक्षक हमीरपुर के साथ ही जनपद हमीरपुर को भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी कि देश में उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा किया। जनपद हमीरपुर जिला संस्था के विद्यालय निरीक्षक-जिला मुख्यायुक्त तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर-जिला उपाध्यक्ष स्काउट ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं है। इस नेशनल स्काउट एवार्ड मिलने पर जिला संस्था हमीरपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के बच्चों तथा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उनको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला कमिश्नर स्काउट और गाइड जिला कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने इनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों एवं जिला संस्था में योगदान तथा शिक्षण तकनीकी द्वारा बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की।

Read More »

चन्द पैसों की कमाई के लालच में, मेडिकल स्टोर बेच रहे अनेकों निषेध दवायें

हमीरपुर,अंशुल साहू। चन्द पैसों की कमाई के लालच में कस्बे में स्थित अनेको मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के लिखे पर्चे के भी अनेकों निषेध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपभोग कस्बे की एक आबादी सस्ते नशे के रूप में कर रही है और अपना जीवन भी खतरे में डाल रही है। इन दवाओं में कुछ दवायें ऐसी भी जिनकी अधिकता जानलेवा भी साबित हो सकती है। बीते शुक्रवार की शाम जुगयाना मुहल्ला निवासी एक युवक ने अल्प्राजोलम की करीब 10 गोलियां एक साथ खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। बताते चलें कि शासन के निर्देश के अनुसार कुछ दवायें केवल एमबीबीएस डॉक्टर के लिखे हुए पर्चे पर ही मेडिकल स्टोर संचालक बेंच सकते हैं। लेकिन कस्बे में संचालित अनेकों मेडिकल स्टोर संचालकों की बात ही कुछ अलग है। चन्द पैसों के लालच में वह अनेकों अवैध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपयोग लोगों द्वारा नशे के लिए किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम, कोडीन सिरप व ट्रामाडोल जैसी दवाओं की बिक्री एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं कर सकता है। अगर बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं को बेंचता है तो नियमानुसार उसका लाइसेंस भी निरस्त होने का प्रावधन है। लेकिन जिम्मेदारों की पनाह में इन दवाओं की बिक्री कर मेडिकल स्टोर संचालक मोटी कमाई करने में लगे हैं। इस सम्बंध में नौरंगा सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष मिश्रा बताते हैं अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम जैसी अनेकों ऐसी दवाईयां हैं जिनकी मात्रा सीमित लेने से तो वह मर्ज को ठीक करतीं हैं। लेकिन वहीं अगर इनका उपभोग नशे के तौर पर किया जाता है। तो स्वतः ही ये एक नए मर्ज को जन्म दे देती हैं। कभी कभी इनकी अधिकता जानलेवा भी साबित होती है। मेडिकल स्टोरों पर इनकी बिक्री केवल डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे के अनुसार तय मानक में ही होने का प्रावधान है।

Read More »

मिट्टी का टीला धसने से एक महिला की मौत, 3 घायल

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के मौहर गांव में मिट्टी का टीला धंस गया। मिट्टी में दबने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जहां एक नव विवाहिता महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीला धंसने से तीन महिलाएं घायल हुई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं दो युवतियों को कानपुर के लिए रिफर भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर विकासखण्ड के मौहर गांव में बाढ़ से घर की दीवार गिर जाने पर उसको दोबारा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए लोगों द्वारा टीले से मिट्टी खुदाई की जा रही थी। वहीं अचानक टीला धंसने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जिनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने सभी को मिटटी से निकाला, लेकिन तब तक एक जिसमें 25 वर्षीय नव विवाहिता महिला रीना पत्नी जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रमाकान्ती पुत्री जयपाल निषाद, पूजा पुत्री छोटे व रज्जन पत्नी छोटेलाल घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं 7 वर्षीय काजल पुत्री छोटेलाल व 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी जयपाल को कानपुर हेलेट के लिए रिफर किया गया है। वहीं सदर कोतवाली के उप निरीक्षक आनन्द कुमार साहू व उनकी टीम मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों को हाल चाल लेकर उन्हें जल्द ठीक हो जाने का सांत्वना दिया।

Read More »

जनता का दम घोंटती अफसरशाही

– जनता की लाचारी पर मुंह चिढ़ा राजनीति को संरक्षण देते अफसरों से लोकतंत्र हो रहा कमजोर
– उन्नाव काण्ड में आरोपित आईएएस, आईपीएस अफसर हों या डाॅ. कफील पर रासुका का मामला, राजनीति के फेरे में दिखी अफसरशाही
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। पिछले दिनों प्रकाश में आया कि सीबीआई ने बहुचर्चित उन्नाव रेप काण्ड में आईपीएस अफसर नेहा पाण्डे और पुष्पांजलि सहित आईएएस अदिती सिंह और आईपीएस अष्टभुजा सिंह को दोषी करार दिया है। तत्कालीन भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के उन्नाव रेप केस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने तत्कालीन डीएम समेत तीन आईपीएस और को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। सीबीआई ने चारों अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी माना है। यहां यह बात विचारणीय और सवालिया है कि तीन महिला अफसरों ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने से ही किनारा किया। सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।

Read More »

कुलपति ने फिर कहा खत्म होगा एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति में हाईस्कूल इण्टर में अंकों की बाध्यता का नियम

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभन्न संकायों/विभागों के शिक्षकों के  समूह ने बीएचयू के कुलपति प्रो राकेश भटनागर से  मिलकर ‘good academic record’ के नाम पर दसवीं व बारहवीं के 55% अंकों की अनिवार्यता को एसोसिएट प्रोफेसर की मूल्यांकन प्रक्रिया से पूरी तरह हटाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर कुलपति ने आश्वासन दिया कि यूजीसी 2018 की नियमावली को ध्यान में रखते हुए दसवीं व बारहवीं के अंकों को एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर चयन का आधार नहीं बनाया जायेगा। कुलपति ने साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को  इस संदर्भ में निर्देश दिया कि इस पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि चयन प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान न पड़े।

Read More »

तीन पीढ़ियों संग हिन्दी के विकास में जुटे हैं डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

हिंदी के विकास में निरंतर तत्पर हैं डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव की तीन पीढ़ियाँ, देश-विदेश में शताधिक सम्मान प्राप्त
लखनऊ, जन सामना। हमारे देश में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को ही संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हिंदी को लेकर तमाम विद्वान, संस्थाएँ, सरकारी विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इन सबके बीच एक परिवार ऐसा भी है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ हिंदी और हिंदी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए निरंतर अपने लेखन के माध्यम से प्रयासरत हैं। भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सम्प्रति लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव के परिवार में उनके पिता राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ पत्नी आकांक्षा यादव और दोनों बेटियाँ अक्षिता और अपूर्वा भी हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रहे हैं। देश-विदेश में तमाम सम्मानों से अलंकृत यादव परिवार की रचनाएँ प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ रेडियो और दूरदर्शन पर भी प्रसारित होती रहती हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस परिवार का नाम अग्रणी है।

Read More »

भाजपा सरकार ने युवा नौजवानों के साथ छल किया – संजीव पाल

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भाजपा ने युवा नौजवान लोगों के साथ छल किया है। आज युवा के पास बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं है। वहीं भाजपा सरकार इसके बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यह बात ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रसूलाबाद संजीव पाल ने अपने स्वागत समारोह के दौरान कही।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव पाल ने देश मे बढ़ रही बेरोजगारी मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताते हुए कहा कि भाजपा ने नौजवानों को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर बेरोजगार बना दिया। जिसके कारण देश व प्रदेश के युवा वर्ग में आक्रोश देखा जा रहा है और इससे लगता है कि आगामी चुनावों में उत्तर प्रदेश से तो भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा।

Read More »

ऑनलाइन शिक्षा के विरोध में भूख हड़ताल धरना 6वें दिन भी जारी रहा

कानपुर नगर, जन सामना। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल(अनशन) 6वें दिन उर्सला अस्पताल की टीम जांच के लिए आयी दो आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट, कल की जांच सैम्पल रिपोर्ट मांगने पर गोलमाल जबाब दिया गया।
आज आंदोलन स्थल पर म्यूजिक वेल्फेयर एसोसिएसन के सदस्यों ने गीत संगीत के माध्यम से शासन और प्रसाशन को चेतावनी देने का काम किया।
गीत न चिट्ठी ना संदेश न जाने कौन सा संदेश न जाने कौन सा देश डीएम साहब कहा चले गये आंदोलन कारियो को आंदोलन स्थल पर हौसला बढाने के लिये पहुंची उद्योग व्यापर मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष (महिला) आरती दीक्षित ने मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा की मध्यमवर्गीय परिवारों के अभिवावकों के हक की लडाई हैं जो मशाल कानपुर में शास्त्री चौक पर जलाई गई है ये आग लगातार जलती रहेगी और उद्योग व्यापर मण्डल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के समर्थन से एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा कर अभिवावकों को न्याय दिलाया जाऐगा।

Read More »

लाखों की कीमत की राजस्थान अंग्रेजी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना सिरसागंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लाखों की कीमत की राजस्थान प्रान्त की अंग्रेजी शराब व एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार सिंह सीओ सिरसागंज ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र गौतम उनकी टीम ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान शेखू पुर मोड पर एक ट्रैक्टर का संदिग्ध हालत में पकड लिया। जिसमें गोबर भरा हुआ था। संदेह होने पर देखा कि गोबर की नीचे एक बाक्स बना था जिसमें राजस्थान की अंग्रेजी अवैध शराब भरी हुई थी। मौके से राजस्थान के जयपूर क्षेत्र थाना कोदखाबादा बडोदिया कुवंरपुर निवासी लालाराम मीणा पुत्र कालूराम को दबोच लिया। बरामद शराब की कीमत लगभग बाजार में सवा सात लाख रूपये की बतायी गयी है। पकडने वाली टीम में उ0नि0 मौहर सिंह, रनवीर सिंह, है0 का0 छन्नूलाल, का0 भूपेन्द्र, का0 हिमाशू, का0 राहुल आदि थे।

Read More »

सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत,10 यात्री घायल

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोज के समीप आगरा से मैनपुरी कीे ओर जा रही एक रोडबेज बस सामने खडे मिट्टी से भरे डमपर से टकरा गयी। जिसमें बस चालक की मौत हो गयी। जबकि बस में सवार लगभग 10 सवारियों घायल हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल व शिकोहाबाद अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताते चले कि जनपद मैनपुरी क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शिवशकर पुत्र मातादीन मैनपुरी डिपो की रोडबेज बस का चालक था। जो कि रोजाना की तरह आगरा से बस को मैनपुरी के लिए लेकर जा रहा था। बस मे लगभग 50 सवारियाॅ बैठी थी। शिकोहाबाद क्षेत्र के आरौज के समीप आज सुबह बस अनियंत्रित होकर सामने खडे मिट्टी से भरे डमपर से जा टकरायी। जिससे बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

Read More »