Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सपा ने मनाई राजनारायण की पुन्यतिथि

हाथरस,जन सामना। सपा जिला कार्यालय पर लोकबन्धु राजनारायणजी की 34 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलामहासचिव जैनुद्दीन चौधरी ने कहा कि राजनारायण ने आजादी के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाजवादी आंदोलन में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहाँ जहाँ अत्याचार हुए वहाँ राजनारायण जी अत्याचार के खिलाफ डट कर खड़े हुए।
उन्होंने आजादी के बाद निर्बाध शासन चला रही कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ नेता एस पी सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, सुशील यादव, अरविंद कुमार ने भी विचार व्यक्त करके राजनारायण जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंसूर अहमद, ताजेंद्र निम, शिवकुमार वार्ष्णेय, रानाप्रताप सिसोदिया, डॉ. आर सी लाल, आरिफ सिद्दीकी, हाफिज शफीक, राजू यादव, अलिकेश यादव, अवधेश चौधरी, जफरुद्दीन, मालिक यादव, जाकिर कुरैशी, राघवेंद्र सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रधान, पिंटू यादव, साकेत कुमार, राहुल आदि उपस्थित थे।

Read More »

मानव सेवा ही प्रभू सेवा है-जेपी तिवारी

हाथरस,जन सामना। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में जिला कार्यालय वाटर वर्कर्स कॉलोनी पर रामगोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  मानवाधिकार के बारे में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने विस्तृत रूप से जानकरी देते हुए बताया कि मानवाधिकार का व्यापक क्षेत्र है। इसलिये मानव सेवा ही प्रभु सेवा है। हमें एसोसिएशन में संगठित व संकल्पित होकर शिक्षा, पर्यावरण व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा दिव्यांगजन, महिला कल्याण, बाल कल्याण व वरिष्ठजन के जनकल्याणकारी कार्यों मे बढ़ चढ़ कर उनके हित के लिए सदैव प्रयास करते हुए समाज में न्याय से वंचित तथा सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से अपेक्षित आम लोगों को न्याय व लाभ दिलाना ही एसोसिएशन का मिशन है। संगोष्ठी मे भवतेन्द्रपाल सिंह, रंजना वाष्र्णेय, जीवनलाल शर्मा ने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में डॉ. रक्षपाल सिंह, संजय जैन, राधे श्याम शर्मा, मनोज शर्मा, आदेश अग्रवाल, बसंत गर्ग, मीरा, संजीव भारद्वाज, पंकज तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, शिवराम सिसोदिया, मनीराम, रामचरण, सत्यप्रकाश, गोपाल, छोटेलाल, सुरेश आदि उपस्थित थे।

Read More »

सादाबाद के भाई, बहिन केन्द्र में बने ग्रुप बी आफीसरःहर्ष

सादाबाद/ हाथरस,जन सामना। अजब संयोग है कि कस्बा के दो भाई बहन एक साथ केंद्र सरकार में ग्रुप बी ऑफिसर बने हैं और उनकी इस उपलब्धि से उनके तमाम शुभचिंतकों व समर्थकों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।सादाबाद के मूल निवासी वर्तमान में आगरा में रह रहे मानसिंह चौधरी एडवोकेट के बेटा, बेटी दोनों ने केंद्रीय सेवाओं में परचम लहराया है। बेटा शैलेन्द्र चौधरी जिनको केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में बतौर असिस्टेन्ट सेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति मिली है तथा बेटी प्रियंका चौधरी की कैग (सीएजी) शिमला (हिमाचल प्रदेश) में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति हुईं है। शैलेन्द्र ने एसीएसआईआर नई दिल्ली से एम टेक की डिग्री हासिल की है। प्रियंका ने एचबीटीआई कानपुर से बी. टेक की डिग्री ली है तथा एम टेक की डिग्री (एनआईएफटीईएम) नई दिल्ली से हासिल की है।  दोनों भाई बहनों की इस उपलब्धि से कस्बा के तमाम लोगों व उनके समर्थकों, शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और दोनों भाई बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। जिन्होंने सादाबाद व जनपद हाथरस का नाम रोशन किया है।

Read More »

दत्तात्रेय पूर्णिमा महोत्सव पर की पूजा

हाथरस,जन सामना। मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के अवसर पर रमनपुर स्थित चामुन्डा मन्दिर में दत्तात्रेय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर को गुब्बारों से सजावट की गयी व अखण्ड रामायण का आयोजन भी किया गया। हयकुलभूषण आराध्य भगवान् कार्तवीर्य सहस्रार्जुन जी के परम गुरू दत्तात्रेय के जन्मोत्सव (दत्तपूर्णिमा) के अवसर पर कार्तवीर्य नक्षत्र ज्योतिष संस्थान् के संस्थापक व अखण्ड है|हयवंशी क्षत्रिय विकास समिति के राष्ट्रीय प्रचारक आचार्य विनोद शास्त्री ने दत्तात्रेय जी मन्दिर पहुंच कर पंचोपचार पूजा की तथा आरती कर दत्तस्त्रोत्र का वाचन कर वेसन के लड्डू का प्रसाद वितरण किया। इस पूजा में नगर संघ प्रचारक हैहयवंशी हिमांशु वर्मा, विमल प्रकाश वर्मा चांदी प्लांट वाले ने भी भगवान कार्तवीर्य सहस्रार्जुनजी के परमगुरू  दत्तात्रेय जी का पूजन कर आरती की तथा संजू वर्मा ने भी दर्शन कर आरती पूजा में भाग लिया। सभी ने हैहयवंश की खुशहाली की कामना भगवान् दत्तात्रेय जी से की।

Read More »

वर्तमान में बैंकिंग उद्योग के सामने चुनौतियां हैं-एस.बी.सिंह

हाथरस,जन सामना। आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह ने अलीगढ़ रोड़ शाखा के परिसर में ग्राहकों के लिये कम्प्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से बैंक की जानकारी देने के नये सिस्टम का शुभारंभ कम्प्यूटर माउस क्लिक करके किया। पूरे प्रदेश के 26 जनपदों में फैली 1367 शाखाओं में अब इस प्रकार बैंक के ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से बैंक की विभिन्न नई-नई योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा बैंक के सभी ग्राहकों के लिये बैलेंन्स इन्क्वायरी के लिये एक टोलफ्री नं. 18001020304 द्वारा प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अध्यक्ष एस.बी.सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय के अलीगढ़ रोड परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अन्तर्गत आने वाली शाखाओं के प्रबन्धकों को संबोधित किया व समीक्षा बैठक की शुरूआत में सभा के आरम्भ में क्षेत्रीय प्रबन्धक जे.सी. चतुर्वेदी द्वारा  सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और हाथरस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी शाखाओं के व्यवसाय की प्रगति से अध्यक्ष को अवगत कराया।
बैंक के अध्यक्ष एस.बी. सिंह ने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एनपीए एवं लाभ प्रदाता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड रहा है। इससे उबरने एवं बैंक की व्यवसाय अभिवृद्धि के लिये हमें समग्र प्रयास करने होंगे।

Read More »

बागला महाविद्यालय ने अलाव जलवाने को पालिका को दिया फर्नीचर

हाथरस,जन सामना। बागला डिग्री कॉलेज के प्रबंध समिति द्वारा शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कालेज में निष्प्रोज्य पडे फर्नीचर को नगर पालिका प्रशासन को भेंट किया गया है। जिससे कि उक्त फर्नीचर को गरीब व राहगीरों के लिए अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा सके।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. राजकमल दीक्षित ने बताया कि कॉलेज में वर्षों पुराने फर्नीचर जिसकी मरम्मत कराना संभव नहीं था एवं यह फर्नीचर कूड़े के ढेर के रूप में महाविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित था और उक्त फर्नीचर को प्रबंध समिति की स्वीकृति से जनहित में अलाव जलाने हेतु पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा की प्रेरणा से नगर पालिका प्रशासन को भेंट किया गया है। जिससे कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शहर में गरीबों की मदद हेतु अलाव जलवाए जा सकें। प्राचार्य ने बताया कि समाज हित में इस कार्य हेतु प्रबंध समिति विशेष रूप से प्रदीप कुमार बागला प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया गया है

Read More »

विदाई:मैथा: बैंक कैशियर को दी गई भावभीनी विदाई

शिवली/कानपुर देहात,जन सामना। मैथा बड़ा बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 31 दिसंबर से सेवानिवृत्त हो रहे कैशियर राजकुमार अग्निहोत्री को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में धर्म पत्नी के साथ राजकुमार अग्रिहोत्री ने केक काटा। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक नीरज झा ने कहा कि कैशियर राजकुमार अग्निहोत्री कर्त्तव्यनिष्ठ एवं मधुर स्वभाव के व्यक्ति हैं । इनका व्यवहार बैंक स्टाफ एवं बैंक ग्राहकों से बहुत ही मधुर रहा । इनके कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मैं इनके भावी जीवन के सुखी, निरोगी एवं स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। वही सह बैंक कर्मियों पंकज पांडेय, नितेश रावत,अनिकेश, ऋषि साहू महेन्द्र सहित सभी ने अग्निहोत्री के ईमानदारी व लगन निष्ठा से कार्य करने की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैंक ग्राहक राकेश कुमार यादव,कल्लू सिंह सेंगर, राजीव द्विवेदी, देवी प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर एसएस शर्मा, आशीष यादव, संतोष इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्खा आदि ने उनके सेवा काल की जमकर प्रशंसा की तथा नोटबंदी के दौरान उनके द्वारा लगातार काम करते हुए सबको संतुष्ट करने की सराहना की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की।इसी के साथ उनसे सेवानिवृत्त होने के बाद भी सामाजिक कार्यों को करते रहने का आग्रह किया।

Read More »

2 किसान संगठनों ने कृषि मंत्री को सौंपा किसान सुधार बिल का समर्थन पत्र

कानपुर,जन सामना।अखिल भारतीय युवा किसान परिषद एवं अखिल भारतीय बंग परिषद ने किसान सुधार बिल के समर्थन में भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया समर्थन पत्र कृष्ण दीक्षित बड़े  संरक्षक ने बताया कि भारत के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी आय को दोगुना करने के लिए निर्णय लिया है जिसके कारण कृष सुधार बिल के माध्यम से किसानों का सहयोग किया जा रहा है देश के कुछ विपक्षी नेता जिन्हें मालूम ही नहीं है किसान क्या होता है वह किसान आंदोलन चलाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने बताया कि 2021 वर्ष जनवरी के महीने से गांव गांव जाकर मोदी के किसान विकास की यात्रा निकाली जाएगी। जब देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश खुदा होगा। अखिल भारतीय बंग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण मुक के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को समर्थन पत्र सौंपकर देश के कृषि कानून का समर्थन किया है अरुण मुखर्जी ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री को और कृषि मंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने भारत भारत भाग्य विधाता किसानों की चिंता की उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि युवा किसान परिषद के विजय प्रताप सिंह, कल्लू, दया शंकर त्रिपाठी, ग्राम प्रधान हरि गोपाल भदोरिया, मोहन सिंह ,उदय मिश्रा, विनीत सिंह चंदेल, उदय प्रताप सिंह आदि लोग थे।

Read More »

काले कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकला आक्रोश जूलूस

कानपुर,जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के कृषि बिल अध्यादेश के खिलाफ विशाल आक्रोश जुलूस मशाल जलाकर निकाला गया जिसमें सैंकड़ो युवाओ ने सरकार की दमनकारी नीतियों और अम्बानी अडानी जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कानपुर युवा कांग्रेस के नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि बिल के तीन अध्यादेश एवम मोदी सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र को रद्द करने के खिलाफ मशाल आक्रोश जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया| यह जुलूस कानपुर के डिप्टी पड़ाव से शुरू हो कर अफीम कोठी चौराहे पर समाप्त किया गया। युवा कांग्रेस द्वारा हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के विरोध में निकाले गए। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार किसानों की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे है और आने वाले समय मे भी अगर मोदी की किसान विरोधी सरकार अपनी कुम्भकर्णी नींद से नही जगती है तो युवा कांग्रेस इस काले कानून का लगातार विरोध करेगी।

Read More »

मिशन शक्ति अभियान के तहत गर्ल्स गाइड की छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

कानपुर,जन सामना।एस एन सेन कालेज की प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में गर्ल्स गाइड द्वारा आमजनमानस को मिशन शक्ति नारी समाज समाज को सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन साहस स्वाभिमान आत्मरक्षा और आत्मसम्मान पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक किया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को नई दिशा देने की शक्ति भावी पीढ़ी निर्माण की शक्ति आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति मिशन शक्ति नारी आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। छात्राओं ने हेल्पलाइन नंबर द्वारा आमजनमानस को जागरूक किया।1090 वूमेन पावर लाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 108 एंबुलेंस सेवा आदि नंबर हेल्पलाइन नंबर द्वारा जागरूक किया गया एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं नीतू गौड़ ने बताया कि कोविड 19 को घ्यान में रखते हुए किया गया एवं आमजनमानस से विनती की कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Read More »