Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव अपनों को जिताने का दौर शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन-पत्रों की बिक्री और पदों पर नामांकन-पत्रों के जमा करने का सिलसिला सुबह से ही चल पड़ा। साथ ही दाऊ बाबा-मां रेवती के जयघोष से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का कार्यालय भी शाम तक गुंजायमान रहा। इसी के साथ रूठे को मनाने और अपनों को जिताने का सिलसिला और रफ्तार पकड़ गया।
डिस्ट्रिक्ट बार के चुनाव ने और रफ्तार पकड़ ली। कुल मिलाकर बार के चुनाव में 9 पदों के लिए निर्वाचन होना है, लेकिन देखना यह है कि नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 है। जबकि 28 को नामांकन-पत्रों की जांच होगी। 29 नाम वापसी का दिन होगा। इसके बाद किन-किन पदों पर कितने-कितने नामांकन आते हैं यह तो नामांकन जांच और वापसी का दिनांक संपन्न होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। कुल मिलाकर के जिन पदों पर एक से अधिक दावेदार होंगे उन पदों के लिए निर्वाचन कमेटी ने 9 अक्टूबर का दिन मतदान के लिए मुकर्रर किया है।

Read More »

विश्व शांति दिवस मनायाः वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में श्री रामबाग इंटर कॉलेज में जिला मुख्य आयुक्त, प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में विश्व शांति दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सुनील कुमार जिला अध्यक्ष, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अलीगढ़ मंडल ने किया एवं विश्व शांति दिवस पर एएसओसी ने प्रकाश डालते हुए स्काउट गाइड के महत्व के बारे में अवगत कराया और कहा कि भारत देश ही है जो प्राचीन काल से वसुधैव कुटुंबकम का संदेश पूरे विश्व को दे रहा है। जिसमें स्काउट गाइड बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम फिट इंडिया में योगा, बीपी एक्सरसाइज का संचालन श्रीमती सोनाली वार्ष्णेय डीओसी गाइड ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्वेता सिंह डीटीसी एवं विकास कौशिक काउंसलर के निर्देशन में हुआ। इसके पश्चात सभी ने वृक्षारोपण करते हुए प्रतिज्ञा की।

Read More »

किसान व व्यापारी विरोधी नीतियां नहीं होंगी बर्दाश्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किसानों को लूटने का कुचक्र रच कर ऐसे-ऐसे अध्यादेश ला रहे हैं जिससे किसान, व्यापारी इन मल्टीनेशनल कंपनियों के गुलाम बनकर रह जायें।आढतियां एसोसिएशन के तत्वावधान में मंडी सचिव के ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर व्यापार विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जो व्यापारी सरकार की रीढ़ की हड्डी होता था। आज सरकार उस व्यापारी को तहस-नहस कर बेरोजगार बनाने पर तुली हुई है। सरकार की दोगली नीतिया मंडी परिसर के व्यापार को तबाह कर रही है। मंडी परिसर के बाहर कोई शुल्क नहीं और मंडी परिसर के अंदर ढाई प्रतिशत का शुल्क व्यापार को असहज बना रही है जब यह किसान और व्यापार मल्टीनेशनल कंपनियों के कब्जे में हो जाएगा तो ऐसी मल्टीनेशनल कंपनियां किसानों और व्यापारियों का जमकर शोषण करेंगी, जो पाँलिसी यूरोप और अमेरिका में फेल हो चुकी हैं। उन पॉलिसियों को भारत सरकार अपने यहां लाकर एक बार फिर अराजकता की स्थिति पैदा करना चाह रही है। एक ईस्ट इंडिया कंपनी आई उसने देश पर 200 साल तक राज किया। आज अगर कई मल्टीनेशनल कंपनियां आकर किसानों के खेतों को, फसलों को और व्यापार को अपने कब्जे में ले लेगी तो एक बार देश फिर गुलामी की ओर चला जाएगा।

Read More »

सर्राफा दुकानों से लाखों की चोरीःसनसनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन के बाद जब से अनलॉक शुरू हुआ है उसके बाद से शहर व जनपद में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं और कल जहां सहपऊ क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वही बीती रात्रि को शहर के इगलास अड्डा रोड स्थित दो सर्राफा व्यापारियों की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी व खलबली मच गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। साथ ही डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम भी पहुंच गई थी। शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट निवासी सर्राफा व्यापारी राजीव रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय रामसिंह रस्तोगी की इगलास अड्डा पर धाऊ बाग बगीची के पास रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है।

Read More »

भू माफियाओं ने दी भाजपा शहर अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक दाल मिल की जमीन के विवाद को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से शहर में चल रही चर्चाओं के बीच आज अब भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनको भूमाफियाओं ने दिनदहाड़े गोली मारने की धमकी दी है।भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष जिसकी जमीन पर कब्जा हुआ था उसका आज लगभग 12 बजे करीब फोन आता है कि शरद जी यहां पर गुंडाराज हो रहा है, कुछ गुंडे यहां पर हमारी भूमि के अंदर ही बैंठें हैं तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, मैंने तुरंत अपनी नगर टीम को सूचना दी। मेरे साथ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक, रमेश राजपूत आदि तुरंत मौके पर पहुंचे। पीड़ित के द्वारा बताई गई बात सत्य साबित हुई। उनका कहना है कि भाजपा की टीम को देखकर वहां खड़े भू माफियाओं ने दिनदहाड़े चिल्ला चिल्ला कर कहा जो हमारे सामने आएगा उसको हम गोली से उड़ा देंगे।

Read More »

132केवीए पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर में आई तकनीकि खराबी

राठ/हमीरपुर, जन सामना। 132 केएवी पावर स्टेशन में लगे 40 एमवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में आई तकनीकि खराबी के चलते क्षेत्र के लोगों को बामुश्किल 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। पिछले दो दिनों से बिजली की कटौती से गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। हालांकि पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर की सेंटी फ्यूजिंग की जा रही है। हमीरपुर रोड स्थित 132 केवीए पावर स्टेशन में चालीस चालीस एमवीए के दो विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन दो ट्रांसफार्मरों से 4 फीडर निकले हुए हैं। जिससे पूरे इलाके की विद्युत आपूर्ति की जाती है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले एक चालीस एमवीके ट्रांसफार्मर में तकनीकि खराबी आ गई थी। विद्युत कर्मियों का कहना था कि गर्मी अधिक पडने से लोड काफी बढ़ गया है।

Read More »

दो महिलाओं ने सीएचसी में दिए जुड़वा बच्चों को जन्म

राठ/हमीरपुर, जन सामना। सीएचसी में आज उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब दो महिलाओं ने एक घंटे के अंतराल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों के जन्म से तीमारदारों के स्वजनों में खुशी व्याप्त हो गई। चिकित्सकों ने मां व नवजात शिशु की जांच कर स्वस्थ्य बताया। जलालपुर थाने के न्यूलीवांसा गांव निवासी जगभान पाल की पत्नी हेमलता को मंगलवार की तड़के प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन महिला को सीएचसी के मैटरनिटी विंग में प्रसव के लिए ले गए। महिला ने सुबह करीब 6ः10 बजे पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला ने 6ः19 पर दूसरे बच्चे को जन्म दिया। जुड़वां बच्चें होने पर परिवार में खुशी का माहौल हो गया। हेमलता की जेठानी निर्मला पत्नी ज्ञानसिंह ने बताया कि उसके गांव में अभी तक किसी को जुड़वां बच्चें नहीं हुए हैं। एक साथ दो पुत्रों की प्राप्ती होने पर उनके घर में खुशियां छा गई। इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी शिवकुमार अहिरवार की पत्नी गिरजा ने सीएचसी में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। गिरजा ने 7ः40 पर पहला और 7ः50 बजे दूसरे बच्चें को जन्म दिया। गिरजा की सास रामवती ने बताया कि उसकी बहू को पहले एक पुत्री थी। अब भगवान ने एक साथ दो पुत्रों को जन्म दिया है। घर में दो पुत्रों के आने पर पूरे घर में खुशी छा गई है। एंबुलेंस प्रभारी कपिल ने बताया कि 102 एंबुलेंस से महिलाओं और उनके नवजात को सुरक्षित घर पहुंचाया गया है। स्टाफ नर्स रेनू ने बताया कि मां और नवजात शिशु स्वस्थ है। दोनों की छुटटी कर दी गई है।

Read More »

नोडल अधिकारी एसएस अली ने गौशाला का निरीक्षण किया

गौशालाओं में बंद मवेशियों केा 15 घंटे पीने तक नहीं मिला पानी
राठ/हमीरपुर, जन सामना। गौशालाओं में बंद मवेशियों की स्थिति का जायजा लेने के लिए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नोडल अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में बनी गौशालाओं को देखा। गौशालाओं में बंद मवेशियों को करीब 15 घंटे तक पीने का पानी न मिलने की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान जिन गौशालाओं में पचास से कम पशु थे वहां की स्थिति ठीक मिली। परंतु जिन गौशालाओं में पचास से अधिक पशु मिले वहां पर टीन शैड पशुओं की संख्या के आधार पर कम मिले। नोडल अधिकारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। सरकार द्वारा हर गांव में लाखों करोड़ों खर्च करके गौशालाए बनाईं गई। सरकार की मंशा अन्ना मवेशियों पर लगाम लगाने और किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाने का वीणा उठाया गया।

Read More »

घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

राठ/हमीरपुर, जन सामना । एक महिला ने एक युवक को आरोपित कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी वेवा महिला ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह घर में टीवी देख रही थी। उसी दौरान जरिया थाने के पहरा गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया। आरोपित किया कि युवक ने दरवाजा बंद कर अवैध तमंचा दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसे जमकर मारापीटा। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। बताया कि वह रात में थाने में शिकायत करने गई तो मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की। बताया पुलिस ने कमरे से युवक के कपड़े और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया सड़कों का लोकार्पण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में मंगलवार दोपहर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सड़क लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोपहर करीब 12.00 बजे उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में उतरा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल जनता इंटर कॉलेज घाटमपुर में सरकार की ओर से कई सड़कों का शिलान्यास किया एवं एक सड़क का नाम पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण के नाम पर करने की घोषणा की। एवं दूसरी बैठक संगठन की मंडल पदाधिकारियों के साथ की। तथा घाटमपुर के कुछ विशिष्ट लोगों के घर भी गए और उनका हाल-चाल पूछा। जिसमें डॉ प्रेम सिंह, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, हंसराज एवं ग्राम अज्योरी निवासी डॉ शिव नारायण निषाद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक अरुण पाठक, अभिजीत सिंह सांगा, भगवती प्रसाद सागर द्वारा विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ला, वेदव्रत सचान, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र कटियार, दिनेश कुशवाहा मोहित शुक्ला सर्वेश यादव दलजीत सिंह, जयवीर पाल, अमोल सिंह, रामकुमार द्धिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, रिंकू शर्मा, बबलू पासवान, रिंकू शुक्ला, पुनीत दिक्षित, राजेश सिंह, आशीष परमार, अवनीश साहू, ओमजी तिवारी, भूरे वारसी, नफीसुल, राकेश चौधरी, रघुनंदन दुबे, विकास दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »