Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

लखनऊ जीपीओ द्वारा राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस को सफल बनाने हेतु आयोजित की गयी रैली

लखनऊ। बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त करने, समानता एवं उनकी प्रगति के संबंध में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस प्रति वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। दिवस को सफल बनाने हेतु डाक घर की विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर एक रैली लखनऊ जीपीओ से निकाली गयी। रैली को आर.एन.यादव, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ द्वारा रवाना किया गया, यह रैली हजरतगंज चौराहे से होती हुए बाजार के सभी दुकानदारों के बीच पहुँची जहाँ बेटी की उपयोगिता, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एवं उनकी परवरिश, शिक्षा आदि के बारे में चर्चा करते हुये भारत सरकार की योजना, “सुकन्या समृद्धि खाता” की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया और परिवार में 10 साल के नीचे की बेटियों का खाता खोलने के लिये प्रोत्साहित किया गया

Read More »

मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कार्य अतुलनीय- पुलिस अधीक्षक

शहाबगंज/चन्दौली। कोविड 19 के अत्यंत भयावह काल की विभीषिका के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने के बाद उत्पन्न गरीबी एवम भुखमरी की स्थिति के बीच तत्कालीन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की प्रेरणा एवम सहयोग से मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा चंदौली जनपद में विशेषतः( नौगढ़ तहसील) में लगातार 75 दिनों तक खाद्यान्न एवम मास्क वितरण कार्यक्रम के अभूतपूर्व संचालन के द्वारा हजारों निराश्रितों एवम वनवासियों की सेवा के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति पत्र वितरण एवम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार ने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले चिकित्सा एवम अन्य सामाजिक सेवा कार्यों को प्रसंशा करते हुए ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों को अभूतपूर्व बताया साथ ही ट्रस्ट द्वारा जन सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों में सहयोग की बात भी कही साथ ही उन्होंने मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों को उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

Read More »

डीएम ने ग्राम पंचायत तिस्ती चौपाल में वरासत अभियान के तहत 501 वितरित की निःशुल्क खतौनी

डीएम-एसपी ने सर्दी से बचाव हेतु गरीब पात्र जरूरतमंदों को वितरित किए 650 कंबल, योजनाओं की दी जानकारी
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना वरासत अभियान के तहत प्रपत्र के वितरण व ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से दी गई जानकारी।

Read More »

डीएम-एसपी-सीडीओ ने बीएसए कार्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अनूठी पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामुदायिक सहयोग से इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया। शुक्रवार शाम को बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय टास्क फोर्स की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में जलभराव की समस्या बताते हुए इंटरलॉकिंग कराए जाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित अधिकारियों से कहा की बेसिक शिक्षा विभाग का यह कार्य हम सभी के सहयोग से कराया जाना उचित होगा।

Read More »

डीएम ने किसानों व किसानों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कानपुर देहात। किसानों द्वारा जहां दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना व तीन कानून को वापस लेने को लेकर जहां किसानों का प्रदर्शन जारी है वहीं मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान संगठनों व अन्य किसानों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के किसान संगठनों के पदाधिकारियों व अन्य किसानों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं संबंधी सीधा संवाद किया तथा छोटी-मोटी समस्याओं का तत्कालिक निस्तारण भी किया गया।

Read More »

मत्स्य पालक ले प्रशिक्षण

कानपुर देहात। आत्मा योजनान्तर्गत एक्सटेंशन ट्रेनिंग में सिद्धार्थ सिंह निवासी मित्रसेनपुर कहिंजरी के तालाब पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को अपरान्हन 3 बजे से दस मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मत्स्य पालक निर्धारित तिथि व समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

मत्स्य कृषकों से ऑनलाइन वीसी/वेबिनार का आयोजन 29 को

कानपुर देहात। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खण्ड विकास अधिकारी अमरौधा के सभाकक्ष में 29 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से सचिव भारत सरकार व प्रमुख सचिव मत्स्य उत्तर प्रदेश व निदेशक मत्स्य द्वारा जनपद के मत्स्य कृषकों से आनलाइन वीसी/वेबिनार के माध्यम से आरकेवीवाई/बीआर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लाभार्थियों से वार्ता व कार्यो का उद्घाटन किया जायेगा।

Read More »

तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को होगा

कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस प्रयोजन हेतु जिला स्तर/तहसील स्तर पर 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय व तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत कार्यक्रम ईको पार्क कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, पुखरायां कानपुर देहात के मीटिंग हाल में, सिकन्दा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर सिकन्दरा में, रसूलाबाद तहसील के अन्तर्गत आरपीएस इण्टर कालेज रसूलाबाद, डेरापुर तहसील के अन्तर्गत तहसील सभागार डेरापुर में, मैथा तहसील के अन्तर्गत तहसील परिसर मैथा में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

पुलिस की लापरवाही से नाबालिग ने की आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर लड़कियों के खुदखुशी करने के मामलों से भी सबक न ले सकी इटावा पुलिस की लापरवाही ने आज फिर एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को खुदखुशी करने पर मजबूर कर दिया, छेड़खानी के बाद पुलिस की शरण लेने पहुंची पीड़ित की पुलिस द्वारा एफआईआर न लिखे जाने के बाद नाबालिग ने हतास होकर ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इटावा जनपद के बलरई थाना क्षेत्र के मनचले द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ किये जाने के बाद जब पीड़ित परिजन थाने एफआईआर लिखवाने पहुंचे तो पुलिस ने दबंगों के रसूक के चलते पीड़ित की एफआईआर नही लिखी अलबत्ता उसे बदनामी का पाठ पढ़ाकर वापस घर भेज दिया, कार्यवाही न होने से हतास होकर आज पीड़ित ने रेलवे ट्रेक पर पहुंचकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गालीगलौज करने व विपक्षियों से मिली भगत के आरोप लगाए हैं।

Read More »

लुटसान में भ्रष्टाचार की भेंट चढे नल और शौचालय

विकास को आया धन डकार गये सेकेटरी, प्रधान और ठेकेदार
हाथरस, जन सामना। सासनी तहसील क्षेत्र के गांव लुटसान में विकास कार्रों में होने वाले भ्रष्टाचार तथा शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को लेकर गांव में जांच टीम पहुंची जिसमें ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कर्राें के आए धन को डकारने का अरोप लगाया।
शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत में जांच के आदेशानुसार डीएम द्वारा गठित जांच टीम में ने गांव में कराई गई इंटरलाॅकिंग सडक को उखडवाकर देखा। जिसमें खामियां पाए जाने पर सेकेटरी को तलाड लगाई। वहीं गांव के धनंजय व पीने के पानी हेतु लगाए गये हैंडपंप एवं शौचालय निर्माण में भारी कमी पाई गई। जिसे लेकर टीम अफसरों ने प्रधान और सेकेटरी को फटकार लगाई। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में 3 लोगों के शौचालय बने हैं, उनके खाते में पैसा ना आकर ठेकेदार द्वारा कराई गई शौचालय मैं घटिया किस्म का सामिग्री का प्रयोग किया है। वहीं हैंडपंपों की मरम्मत भी ठीक तरीके से नहीं की है। साथ ही पंचायत भवन हुआ खरंजा निर्माण के बाद जो कंडम सामान निकला उसकी नीलामी नहीं हुई है। अफसरों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबधित कर्मचारियों प्रधान, ठेकेदार और सेकेटरी को कडे निर्देश दिए। जांच टीम में अधिकारी शिवकुमार, समाज कल्याण अधिकारी अशरफ अली, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More »