सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में गल्ला व्यापारियों ने बैठक का आयोजन कर कृषि विधेयक के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया। वक्ताओं का कहना था कि कृषि विधेयक किसान व्यापारी किसी के हित में नहीं है। यदि ये विधेयक पास हो गए तो किसान भी परेशान होंगे व्यापारी भी तबाह हो जाएंगे। व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता रामू ने बोलते हुए कहा कि इस विधेयक में समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है। बड़ी-बड़ी कम्पनी के लोग किसानो को खाद बीज देंगे और मन माफिक दाम पर फसल खरीद लेंगे इससे किसानो का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि गल्ला मंडी के अंदर 25 प्रतिशत टैक्स लेने और गल्ला मंडी के बाहर टैक्स न लेने वाली व्यवस्था भी ठीक नहीं है। नवीन गल्ला मंडी में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। वहां पर सन्नाटा पसरा रहा किन्तु गल्ला व्यापार संगठन के अध्यक्ष महेश गुप्ता, व्यापार सभा सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नंद किशोर शिवहरे सहित दो दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।
Read More »कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर, अंशुल साहू। कांग्रेसीजनों ने कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में एकत्रित होकर नेशनल कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष नीलम निषाद के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वर्तमान में लोकसभा में पास हुए किसानों से जुड़े बिल जोकि पूरी तरीके से किसान विरोधी हैं। किसानों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, वन नेशन एमएसपी होना चाहिए। कीमतें प्यार करना कोई मेकेनिकल नहीं है। उससे निजी कंपनियों को किसानों का शोषण करने का जरिया मिल जाएगा। उनका कहना है कि हमारे देश का किसान पूरी तरह से मजदूर बन जाएगा। यह बिल पास होने से कारोबारी जमाखोरी करना चालू कर देंगे। इससे कीमतों में स्थिरता आएगी। सब सुरक्षा खत्म हो जाएगी व आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तेजी से बढ़ जाएगी ऐसे बिल का हम कांग्रेसी जन विरोध करते हैं। किसान देश का अन्नदाता है। कांग्रेसियों ने कहा कि हम और हमारी पार्टी किसानों के पूरी तरह समर्थन में है। उक्त कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 18 सितम्बर को तहसील मौदहा में कांग्रेसी नगर व क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को देने गए थे। एसडीएम मौदहा अपने ऑफिस से नहीं निकले। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कांग्रेसियों की तरफ से कहा गया कि अपना प्रतिनिधि भेज दें। ज्ञापन देने गए कांग्रेसीजनों ने नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। ज्ञापन देते समय प्रदेश महासचिव सलीम अहमद मजदूर, करन अनुरागी, महेश कुमार, कांग्रेस जिला सचिव शहजादा चिश्ती, किसान जिलाध्यक्ष बालजी पांडे, ब्रजेश कुमार बादल एवं कांग्रेसी जन मौजूद रहे।
खाद की किल्लत से किसान परेशान
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सहकारी समिति इगोहटा में डिमांड के अनुसार डीएपी खाद न आने से किसानो को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानो को विवश होकर नकद खाद खरीदनी पड़ रही है जिसके लिए धन की व्यवस्था भी इधर उधर से करनी होती है यदि समिति में पर्याप्त खाद मिल जाती तो किसानो को कहीं भी भटकना नहीं पड़ता। समिति से जुड़े इंगोहटा, विदोखर, बण्डा, मवईजार, पलरा, बांकी बाँक, बिलहड़ी आदि गांवों के किसानो ने बताया कि उन्हें सहकारी समिति इंगोहटा से बतौर कर्ज खाद मिल जाती थी फसल आने के बाद खाद का पैसा ब्याज सहित जमा कर देते थे किन्तु इस वर्ष समिति में पर्याप्त खाद न आने से खाद कम मात्रा में मिल पा रही है। जिससे कुछ किसानो को खाद नगद खरीदनी पड़ रही है। वहीं समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि सितंबर माह में मात्र दो हजार बोरी खाद ही मिल पायी है, जबकि 10 हजार बोरी का पैसा कंपनी को भेजा जा चुका है। परंतु खाद आपूर्ति बहुत कम हो पा रही है जिसके कारण किसानो को जरूरत के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही है। खाद की कमी का रोने रोते हुए किसानो का कहना था कि यदि उन्हे समिति से कर्ज पर खाद समय पर नहीं मिल पाती है तो नगद खाद खरीदने के लिए उनके समक्ष धन की कमी आड़े आएगी तो फसल कम बोई जाएगी और उत्पादन प्रभावित होगा। किसानों ने समिति में पर्याप्त खाद भेजने की मांग की है।
Read More »गर्भवती महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। दोपहर को ग्राम विदोखर मेदनी में सुनसान घर पाकर एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस को जानकारी दी गयी है। विदोखर निवासी कीरत प्रजापति ने बताया कि उसकी पत्नी गुड़िया 24 वर्ष घर में अकेली था। घर के सदस्य सभी खेत चले गए थे। दोपहर करीब 3 बजे लौट कर देखा तो घर के अंदर से कुंडी लगी थी, बहुत प्रयास करने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो घर के ऊपर से जाकर अंदर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। पति का कहना था ऐसा उसकी पत्नी ने क्यों किया कुछ समझ में नहीं आ रहा है। उसने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी उसके एक बच्ची भी है। कुछ भी हो अग्यात कारणों के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली है। समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी थी।
Read More »अधिकारियों के दबाव में कोटेदार से वितरित कर रहे घुना व घटिया चना
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बिहार विधानसभा चुनाव तक पूरे भारतवर्ष मे देश के गरीबो को केन्द्रीय सरकार द्वारा 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज के साथ एक किलो चना भी खैरात मे दिया जा रहा है। जाहिर है कि यह वही चना है जिसे चने की एमएसपी के चलते भारी कमीशन वसूलकर खरीद केन्द्रो से खरीदा गया और वह भी बिना किसी मानक के वहीं कीडा लगा एवं मिटटी मिला तथा छन्ने के नीचे का छोटा छोटा चना जिसे जानवर भी न खाये। सरकार द्वारा गरीबो पर विशेष दया करते हुये एक किलो के बजाय 2 किलो चना पूरे जिले मे प्रति कार्ड बटवाये जा रहे है। जिसपर डाक्टरो का कहना है कि इसको खाने से एलर्जी जैसी बीमारी होने की पूरी सम्भावना है। वहीं कोटेदारो को आपूर्ति करने वाली सस्था आरएफसी द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि चना खराब होने के कारण मार्केटिंग इस्पेक्टर ने चना आपूर्ति की बेहद खराब स्थिति से उच्चाधिकारियो को अवगत कराया था। जिसके चलते दो दिन ट्रकों से माल नही उतराया। किन्तु विभाग के ही उच्चाधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर ट्रकों से माल उतराया गया। अब यहां प्रश्न यह उठता है कि क्या ऐसा ही चना बिहार मे भी बांटा जा रहा है।
Read More »शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक को किया लहूलुहान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक युवक को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित को लगी गंभीर चैंटो को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले की पडताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी इंद्र कुमार पुत्र रामबाबू ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर वह शराब पीने के लिए शराब ठेका मे पडोसी गांव सिलौली गया हुआ था।तभी वहां पहले से ही मौजूद जगमोहन व जगदीश पुत्रगण बाबू राम निवासी कम्हरिया व राकेश पुत्र बच्चू निवासी कम्हरिया ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।जिससे मेरे गंभीर चोंटे आईं हैं और उक्त लोग मेरी हत्या भी करा सकते हैं।पीडित को लगी गंभीर चोंटो को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा मामले की पडताल शुरू कर दी है।
Read More »शांतिभंग करने की धारा में चार का चालान
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सिसोलर थाना पुलिस ने गाली-गलौज और लडाई झगड़े में चार लोगों का शांतिभंग करने की धारा में चालान किया है। बताते चलें कि सिसोलर के सुनेश कुमार और राजेश कुमार के बीच शराब पीकर गाली-गलौज करने के आरोप में चालान किया गया है जबकि सिसोलर थाना क्षेत्र के परेहटा निवासी ज्ञान प्रकाश और उसके पुत्र परशुराम का शराब पीने के कारण विवाद हो गया। जिसके बाद सिसोलर थाना पुलिस ने चारों का चालान कर दिया है।
Read More »छत से गिरकर मासूम गंभीर, रेफर
मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। खेलते समय मासूम छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी बीरू का डेढ़ वर्षीय पुत्र सूरज खेलते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे बताई जा रही है।
Read More »क्षयरोग पीडितों को गोद लेकर बांटे फल और दवाएं
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण के तहत 18 साल से कम आयु के क्षयरोग ग्रसितों को लेकर उनके अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के तहत गोद लेकर उन्हें अतिरिक्त पोषण, फल तथा दवाएं वितरण की गई। साथ ही नाबालिग क्षय रोग ग्रसितों के घर जाकर उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के तहत एसडीएम मौदहा अजीत परेश ने कस्बे की कांशीराम कालोनी निवासी को गोद लिया तो वहीं हरिओम मिश्रा सहायक अभियंता हमीरपुर ने सतीश (17) पुत्र रामचंद्र निवासी पढोरी को तो कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी नैंसी (17) पुत्री शीतल प्रसाद को परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह ने और खण्डेह निवासी योगेंद्र (15) पुत्र दीनदयाल को एलपी निरंजन सहायक अभियंता हमीरपुर ने गोद लिया। उक्त अधिकारियों ने इन क्षयरोग ग्रसितों के इलाज सहित दवाओं और खान पान की जिम्मेदारी ली है। और इसी कार्यक्रम के तहत आज सभी को कस्बे के सीएचसी बुलाकर फल तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान और क्षय रोग चिकित्सक डा.संतोष कुमार शिवहरे मौजूद रहे।
Read More »विवाहिता ने ससुरालीजनों पर लगाया मारपीट और दहेज का आरोप
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर तथा देवर पर घर आकर मारपीट करने तथा दहेज की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंकराव निवासी सीमा पुत्री राजू ने कोतवाली मौदहा में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह लगभग नौ बजे उसके ससुराली जन पति भूपेन्द्र पुत्र महिपाल, ससुर महिपाल पुत्र हुलासी, सास ललिया पत्नी महिपाल व देवर प्रमोद पुत्र महिपाल निवासी परसाहा थाना कबरई जिला महोबा से आये और मेरे पिता से सोने की जंजीर, फ्रीज और पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। मेरे पिता राजू द्वारा मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो उक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगे। जबकि मेरे पति ने मेरे बाल पकड़ कर पटक दिया और मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आकर हमें बचाया गया। जबकि उक्त लोग धमकी देकर गए हैं कि बिना मांग पूरी करे हम लिवा कर नहीं जायेंगे। साथ ही पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2019 में जब से शादी हुई थी तभी से उक्त लोगों की मांग चल रही है। जबकि मेरे पिता द्वारा हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। साथ ही विवाहिता ने अपने ससुर महिपाल पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जबकि कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »