Wednesday, April 23, 2025
Breaking News

ग्राम समाज की कीमती भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

ग्राम प्रधान मधुलता तिवारी ने की शिकायत उच्चाधिकारियों से
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील की ग्राम सभा लाल गांव में ग्राम समाज की कीमती भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों से राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई गई है। ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन से लिखित शिकायत करने के बावजूद भी दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे जनता में रोष व्याप्त है।
ग्राम प्रधान मधु लता तिवारी सहित गांव के निर्मल कुमार विमल कुमार व पवन कुमार आदि ने स्थानीय व जिला प्रशासन से की गई शिकायतों में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ग्राम सभा की गाटा संख्या 405 व 147 जो ग्राम समाज की कीमती भूमि है जिस पर गांव के शिव कुमार, शिव प्रकाश, प्रेम नारायण, सत्य नारायण, बबुई सहित आदि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया है।

Read More »

रसूलाबाद में गैंग द्वारा अश्लील वीडियो बनाने की एसपी कानपुर देहात से शिकायत

लखनऊ, जन सामना। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात क्षेत्र में लड़के-लड़कियों को गलत संबंध बनाते पकड़ कर उनका अश्लील वीडियो बनाने, उन्हें डरा-धमका कर पैसे लेने अथवा लड़की को गलत कार्य के लिए मजबूर करने का पेशेवर कार्य करने के संबंध में जाँच करा कर एफआईआर कराये जाने की मांग की है।
एसपी कानपुर देहात तथा अन्य अफसरों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि प्रमोद यादव पुत्र सरमान सिंह यादव ग्राम हनुमान नगर एवं अंकित वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा ग्राम मयाराम निवादां असालतगंज, रसूलाबाद द्वारा एक गैंग बना कर सुनसान में आपस में शारीरिक संबंध बना रहे युवा लडके-लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाये जाने की शिकायत है।

Read More »

अंगूरी भाबी और विभूति का होगा अपहरण!

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है‘ में अब तक ऐसी कई घटनायें हुई हैं, जहां पर विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक-दूसरे से भिड़े हैं। लेकिन इस शो के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार विभूति की जान बचाते हैं। दरअसल विभूति को एक जहरीला सांप काट लेता है, लेकिन तभी किस्मत से तिवारी जी वहां पहुंच जाते हैं और विभूति की जान बचाते हैं। विभूति अपनी जान बचाने के लिये तहेदिल से तिवारी जी का आभार जताता है। इस आभार के कारण विभूति उस समय बेहद असहाय महसूस करता है, जब भुरे (राकेश बेदी) हेलेन (प्रतिमा कन्नन) को छेड़ता है।

Read More »

‘हम चलायेंगे ई- पाठशाला’

पीलीभीत। शिक्षा ही बच्चों की बहुँमुखी प्रतिभा को उजागर करती है। बच्चों को रोचक व सरल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है। इसी क्रम में शिक्षक अभिषेक कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लदपुरा, पीलीभीत में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर ई- पाठशाला के दूसरे सत्र जो कि 21 सितम्बर से प्रारंभ हो चुका है, उसके बारे मे जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वॉट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से शिक्षण सामग्री शिक्षकों द्वारा बच्चों को उपलब्ध करायी जायेगी। अभिभावक बच्चों को सीखने- सिखाने की प्रक्रिया मे सहयोग करे और बच्चों द्वारा किये गये कार्य की फोटो क्लिक करके शिक्षकों को भेजे ताकि वह प्रतिक्रिया करके कार्य का मूल्याकंन कर सके।

Read More »

इस वर्ल्‍ड हार्ट डे पर बादाम खाकर अपने दिल को स्‍वस्‍थ बनाएं

हर साल 29 सितंबर को वर्ल्‍ड हार्ट डे मनाया जाता है, ताकि कार्डियोवैस्कुलर डिसीज (सीवीडी) और उनकी रोकथाम पर जागरूकता उत्पन्न की जा सके। वर्ल्‍ड हार्ट डे दुनियाभर के लोगों को याद दिलाता है कि वे अपने और अपने परिवार के लिये लाइफस्‍टाइल से संबंधित विकल्‍पों का मूल्‍यांकन करना शुरू करें और इस रोग से अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्‍यान रखने के लिये कठोर कदम उठाने की जरूरत को पहचानें।
शोध से पता चला है कि अपनी आनुवांशिकी के कारण भारतीय हृदय रोगों के लिये ज्यादा संवेदनशील होते हैं। कार्डियोवैस्कुलर डिसीज कई भारतीय परिवारों के लिये स्वास्थ्य सम्बंधी एक गंभीर चिंता बन रहे हैं, लेकिन बदलाव लाने और जोखिम के कारकों को कम करने में डाइट तथा जीवनशैली से सम्बंधित सुधार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, ताकि हृदय का स्वास्थ्य बेहतर हो।

Read More »

विद्युत चेकिंग करने गए अवर अभियंता की टीम पर ग्रामीण युवक ने की गाली-गलौज

कौशाम्बी, विकास सिंह। विद्युत चेकिंग करने गए अवर अभियंता से अभद्र व्यवहार करने से मना करने पर आरोपी ने दी धमकी, आरोपी के खिलाफ अवर अभियंता ने थाने में दी तहरीर। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा बाजार का।
बता दें कि आज दोपहर सोमवार को पश्चिम श्रीरा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता चंद्रिका मौर्य पूरब शरीरा मार्केट में पहुंचे जहां पर ब्रजेश कुमार पांडे पुत्र प्रेम प्रकाश पांडे नामक व्यक्ति का मकान बन रहा था तथा विद्युत केबल पास के पोल से अवैध रूप से जुड़ा पाया गया। जिसका अवर अभियंता के साथ चेकिंग में गए संविदा कर्मी के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिस पर ब्रजेश कुमार पांडे निवासी नागचौरी का पूरा मजरा पूरब शरीरा आग बबूला हो गया और संविदा कर्मी को मारने की धमकी देते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी तथा अवर अभियंता के साथ बदसलूकी करते हुए अभद्रता करने में उतारू हो गया।

Read More »

शादी-पार्टी शुभअवसरों में हँसी ख़ुशी का माहौल बनाने वाले कलाकार के घर में अभी भी अंधेरा

कानपुर नगर, जन सामना। कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ी है। मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी लोगों का काम इससे प्रभावित हुआ है, अनलॉक 4 में चीजें धीरे.धीरे ही सही लेकिन पटरी पर लौट रही है। माग़र अभी भी एक ऐसा वर्ग ऐसा है जिसको अनलॉक. 4 के बाद भी कोई राहत नही मिली है न ही अभी दूर दूर तक आशा की कोई किरण नज़र आ रही है। जिसके चलते इनपर संकट का बादल अभी भी मंडरा रहा है। लोगों के यहां शादी-पार्टी व अन्य शुभ अवसरों में हँसी ख़ुशी का माहौल बनाने वाले कलाकार जगत की जो कि अभी भी परेशान हैं। इन कलाकारों में महिला पुरुष गायक संगीत वाधक, म्यूजिशियन मंच संचालन करने वाले एंकर, डान्स ग्रुप, कॉमेडियन, साउंड सर्विसेस, इवेंट ऑर्गनाइज़ जैसी सेवाएं देने वाले प्रदेश के लाखों लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

एयर फोर्स हॉस्पिटल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट एल 2 फैसिलिटी का की व्यवस्थाओं के विषय में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित फैसिलिटी में कोई भी कमी ना हो तथा फैसिलिटी पर लगातार निगरानी रखने के लिए स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की भी निगरानी रखी जा रही है। 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल का जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गम्भीर मरीजो की लगातार निगरानी रखी जाए। जो मरीज आपके यहाँ आते है उनकी पूरी हिस्ट्री रखते हुए। बेहतर इलाज किया जाए । उन्होंने कहा कि जो भी मृत्यु आपके यहां हुई है उसका कारण क्या रहा। डॉक्टर ने बताया कि अधिकतर मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। जिनकी स्थिति स्टेबल नहीं थी पल्स भी काफी कम था कुछ मरीज ड़ेंगी के भी थे जिनकी मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल की व्यवस्था बेहतर है यह व्यवस्थाएं ऐसे ही संचालित रहे।एयर कोमोडो ने बताया कि 3 आईसीयू बेड की क्षणता को और बढ़ाकर अब 20 आईसीयू किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसीएम 2 उपस्थित रहे।

Read More »

नौकरी के नाम पर 11 लाख की ठगी

कौशाम्बी, जन सामना। मामला चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम घूरि का है रिश्ते में जीजा ने हड़पे साली से 11 लाख रुपये पैसा वापस मांगने पर जीजा कर रहा है गाली गलौज। पीड़िता सुनीता कुमारी ने चरवा थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि प्रमोद कृपाल भारतीय पुत्र राम कृपाल भारतीय जो निवि साना रहेड़ा का निवासी है, जो रहेड़ा में एक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त है। जो रिश्ते में पीड़िता का जीजा लगता है। साली को बहला फुसलाकर 2018 की परीक्षा, सुपर 2019 की पास कराने एवं सुपर 2019 की भर्ती में नियुक्त कराने के नाम पर 11 लाख रुपये लिये थे। लेकिन रिजल्ट आने पर पीड़िता की भर्ती नहीं हो सकी। तो पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगने उसके विद्यालय गयी, तो उसके जीजा ने उसे अकेले पाकर गाली गलौज साथ में बदतमीजी भी की और जान से मारने की धमकी देने दी। पीड़िता के वहाँ पर शोर मचाने पर आस-पास के काफी लोग इक्कट्ठा हो गए और उसकी जान बचाई। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

सोलर लाइट की बैटरियों की हो रहीं चोरी

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के विभिन्न स्थानों में प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पंचायत द्वारा लगवाई गयी सोलर लाइट की बैटरियों की चोरी की घटनाएं प्रकाश में आने पर अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को सूचना देकर चोरी की घटनाओं से अवगत कराया है। रवि कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वॉर्ड नंबर 8 तथा अन्य वार्डों में एक सप्ताह से चोरी की वारदातें हो रही है। कस्बा इंचार्ज के के तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है कि बस स्टॉप सहित अन्य स्थानों पर लगी सोलर लाइट की बैटरियों की चोरी हो गई है। बैट्री चोरों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Read More »