Tuesday, April 22, 2025
Breaking News

विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस पर मनाया गया कार्यक्रम

हमीरपुर, अंशुल साहू। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई पार्क हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन का प्रमुख लक्ष्य शांति और खुशी प्राप्त करना है। जिसके लिए मनुष्य निरंतर कर्मशील है। पूरा विश्व समस्त देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत 21 सितंबर को हर साल पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य रूप से विश्व स्तर पर शांति बनाए रखने के लिए इस दिवस को मनाए जाने पर मोहर लगी थी परंतु वर्तमान में कहीं भी शांति के हालात नजर नहीं आते। कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य बलराम सिंह ने बताया कि विश्व शांति दिवस की शुरुआत 1982 से हुई थी।

Read More »

गल्ला व्यापारियों की हड़ताल से मंडी में पसरा सन्नाटा

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। किसान अध्यादेश के विरोध में गल्ला व्यापारियों द्वारा 6 दिन की हड़ताल प्रारंभ कर देने से गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पल्लेदारी करने वाले मजदूर घरों में बैठने को मजबूर हो गए हैं।
गौरतलब है कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 21 से 26 सितंबर तक सभी गल्ला व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं तो गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। आज कुछ किसान आए किंतु मंडी में खरीद आदि का काम ठप होने से वापस लौट गए। व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सभी व्यापारी अध्यादेश के संदर्भ में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ग्यापन देंगे। बुधवार को सभी व्यापारी काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन मंडी स्थल में करेंगे। गुरुवार को सभी व्यापारी व्यापार मंडल के साथ मुख्यमंत्री को ग्यापन भेजेंगे। शुक्रवार को मंडी में पल्लेदार आदि धरना प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को राजपाल को ग्यापन भेजा जाएगा। इस तरह से लगातार 6 दिन तक मंडी में गल्ले का कारोबार ठप रहेगा और व्यापारी अध्यादेश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। व्यापारियों की हड़ताल से जहां पल्लेदार बेरोजगार हो गए हैं| वहीं किसान अपना अनाज नहीं बेंच पा रहे हैं। गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Read More »

बीस लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस के एसआई जुबैर अहमद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली, कि एक संदिग्ध व्यक्ति कस्बे के स्टेशन रोड अम्बेडकर तिराहे पर खड़ा है।पुलिस ने घेराबंदी करना चाहा तो संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने दौड़ाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तो पूछने पर युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ अब्दुल हसीब पुत्र कल्लू निवासी सूफीनगर इलाही तालाब बताया।और पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक प्लास्टिक की कट्टी में बीस लीटर देशी शराब बरामद की। और पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Read More »

महिला से पडोसियों ने की मारपीट

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली.गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डेह निवासी राजकली पत्नी विजय ने कोतवाली मौदहा में शिकायती पत्र देकर बताया कि कल जब वह अपने काम से जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही कुसमा पत्नी अनुसुईया दीन, रोशनी पुत्री अनुसुइया दीन व दिलीप पुत्र कमतू ने गाली.गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Read More »

मामूली विवाद में व्यक्ति को काटा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। मामुली बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे को डस लियाए जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पर व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी खेमचंद 65 पुत्र रामचरन का गांव में किसी से विवाद हो गया। जिसके चलते व्यक्ति ने खेमचंद को कई जगह काट लिया।गंभीर हालत में व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

परिजनों की डांट से क्षुब्ध एक किशोरी सहित दो ने खाया जहरीला पदार्थ

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अलग.अलग दो मामलों में एक युवती सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिन्हें गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सिजवाही निवासी वंशिका 14 पुत्री ओमप्रकाश ने घर में किसी बात से नाराज होकर गेहूं मे रखने वाली दवा सल्फास खा ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे सरकारी अस्पताल लाया गया,डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिंदुही निवासी सीताराम 19 पुत्र राकेश ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

जुमलेबाज सरकार के विरुद्ध सपाइयों ने एसडीएम को बस स्टैंड में ही सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों में आज समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्थाए बढ़ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सभी जगह जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। हालांकि आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार को भी पहले से जानकारी थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही चुस्त.दुरुस्त कर दिया गया है। और तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तथा पुलिस और पीएसी सहित फायर ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई थी। जिले की तहसील मुख्यालय हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बहादुर पालए संजय विश्वकर्मा लोहार जिलाध्यक्ष युवजन सभा तथा जितेन्द्र मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों सपाईयों ने एक विशाल जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला गया, जिसके बाद तहसील जा रहे सपाईयों को भरे बस स्टैण्ड महिला डिग्री काॅलेज के सामने में बैरिकेंटिंक व रस्सा लगाकर रोक लिया गया। सपाईयों द्वारा थोड़ी देर धरना प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

Read More »

टीबी ग्रसित बालक को बीएसए ने लिया गोद

हमीरपुर, अंशुल साहू। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के उद्देश्य से गत माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों ने टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने कुरारा ब्लाक के कुसमरा गांव में आठ साल के टीबी ग्रसित बालक को गोद लेकर उसके इलाज और देखरेख का जिम्मा उठाया है। उन्होंने बालक को स्वास्थ्यवर्द्धक किट भी मुहैया कराई, साथ ही उसके परिजनों से वार्ता कर उसके इलाज और दवा के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों को 18 साल तक के टीबी ग्रसित बालक.बालिकाओं को गोद लेकर उनकी देखरेख और उपचार कराने की जिम्मेदारी गत माह आयोजित हुई, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सौंपी थी। इसी क्रम में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने क्षय रोग से ग्रसित कुरारा ब्लाक के कुसमरा गांव के आठ साल के बालक अनुज पुत्र रंजीत सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने बालक से उसके स्वास्थ के साथ ही के माता.पिता एवं भाई बहन से जांच और दवाओं के संबंध में जानकारी ली। बालक का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड देखते हुए उसके विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी निर्देश दिए कि बच्चे को समय से अच्छा पोषण मिड डे मील में एवं उचित देखरेख की जाए।

Read More »

कुल्हैंडा गांव में डेंगू बुखार ने पसारे पैर

125 अधिक मरीज विभिन्न निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज

राठ/हमीरपुर, जन सामना। डेंगू का प्रकोप इस समय गांवों में कहर बरपा रहा है। गल्हियाए देवरा के बाद अब डेंगू ने कुल्हैंडा गांव में पैर पसारने शुरू कर दिए। कुल्हैंडा गांव में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 125 से अधिक हो चुकी है। डेंगू से पीड़ित करीब सौ मरीज झांसी के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर जांच शुरू की। बुखार से जूझ रहे 35 ग्रामीणों की जांच में 20 ग्रामीण डेंगू पाॅजिटिव निकले। गांव में डेंगू फैलने को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था। सोमवार को गांव में डेंगू से हाहाकार मचा रहा है। गांव का ऐसा कोई घर नहीं था जिस घर में बुखार से पीड़ित कोई मरीज न हो। गांव के भगवान सिंह ने बताया कि करीब दस दिन पहले गांव में डेंगू से लक्षण ग्रामीणों में दिखने शुरू हो गए थे। ग्रामीणों ने जब इसकी जांच निजी पैथालाॅजी में कराई तो डेंगू के लक्षण निकले। धीरे धीरे गांव में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। बताया कि रविवार तक गांव में करीब 100 मरीज डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। जिनका इलाज झांसी के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। झांसी, उरई में इलाज कराने वालों में जसोदा,राजा, जगतरानी, उमा] मंगल, संकेत, गोमती, सियारानी, सृटि, रामकरन, चेतराम, सोनू, रामदेवी, निखिल, जयहिंद, सुनीता, भूमेा, ब्रजेंद्र समेत करीब 100 ग्रामीण इलाज करा रहे हैं। गांव में फैले डेंगू से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग नींद जागी। नौरंगा सीएचसी चिकित्सकों ने गांव जांच शिविरलगाया। बुखार से पीड़ित 35 मरीजों की जांच में 20 मरीज डेंगू पाॅजिटिव निकले। जिन्हें उपचार के लिए झांसी भेज दिया गया। नौरंगा सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर संतोष मिश्रा का कहना था, डेंगू की रोकथाम के लिए गांव में छिड़कांव कराया जा रहा है।

Read More »

सपाइयों ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

राठ/हमीरपुर, जन सामना।  सपाईयों ने प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ा कोरोना संकट, किसान, नौजवान,बुनकर और समाज के दूसरे वर्गों की उपेक्षा, आरक्षण, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी फसलों का मुआवजा समेत अन्य समास्याओं को लेकर धरना प्रर्दान किया। पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील गेट पर पहुंचने पर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। जिस पर सपाईयों और पुलिस के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा के राट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेा यादव के आवाहन पर सोमवार को सैकड़ों सपाईयों ने बजरिया चैराहे से जूलुस निकाला। अंबेडकर चैराहा, ब्लाक परिसर से होते तहसील परिसर में पहुंचा। इस दौरान तहसील गेट पर खड़ी पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर सपाईयों और पुलिस के जमकर जमकर तूतू मैं मैं हुई। किसी तरह से सपाई तहसील में घुस गए। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। कोरोना संक्रमण से मौतें लगातार हो रही हैं। लचार सेवाओं के कारण दिन दूनी रात चैगुनी गति से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। सपा नेता मृत्युंजय प्रताप सिंहने कहा स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा विभाग होए चाहे पुलिस विभाग हो हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है। जनता का अधिकारी उत्पीडन कर रहे हैं। कहा कि 5 वर्ष संविदा भर्ती जैसा काला कानून सरकार लाने जा रही है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि किसानों की दशा अब दुर्दशा में तब्दील हो चुकी है। आए दिन किसान फसल बर्वादए बैंक का कर्ज और अन्ना मवेशियों द्वारा फसलों को बर्वाद कर देने की वजह से आत्महत्या कर रहा है। महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं घटित हो रहीं हैं। बेराजगारी इस भ्रष्ट सरकार की वजह से अपने चरम पर है। सपा नगर अध्यक्ष रशीद राईन ने कहा कि महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी अपना जीवन कुर्बान कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सपाईयों ने ज्ञापन के दौरान अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, बाढ़ से नष्ट फसलों के लिये किसानों की क्षतिपूर्ति, गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देर ब्याज का भुगतान, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाये, किसानों एवं बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाये, फर्जी एनकाउंटर बंद हो, हिरासत में हो रही मौतों की जांच, छात्रों की पांच माह की लकडाउप अवधि की फीस माफ हो, बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाये, बीएड व अन्य पाठयक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्थ्या लागू की जाये, अपराधों की रोकथामए दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेंए बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग की है। इस मौके पर सत्यपाल यादव, डाण्शमीम खान शेख इस्लाम, सभासद इमरान खान, सुलेमान अली, मृत्युंजय प्रताप उर्फ शनिए,मेहराज राइन, फरीद चिश्ती, इरशाद बाबू सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता रहे।

Read More »