Saturday, April 19, 2025
Breaking News

फर्जी पत्रकार समेत दो लोग गिरफ्तार पिस्टल बरामद

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना मटसेना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान फर्जी पत्रकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से देशी पिस्टल, फर्जी पत्रकारिता पहचान पत्र सहित अन्य कागजात बरामद हुये हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा हैं।
थाना मटसेना प्रभारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर विजयपुरा मटसेना रोड से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों के नाम धर्मेन्द्र सिंह पुत्र तेजसिंह निवासी मुनिया खेडा थाना नारखी व जितेन्द्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह खेड़ा गणेशपुर मटसेना बताये है। पुलिस ने अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे से एक देशी पिस्टल, कारतूस, पत्रकारिता का फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैनकार्ड, दो मोबाइल व मोटर साईकिल बरामद की है। जबकि जितेन्द्र के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किये है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पकड़े गये अभियुक्त धर्मेन्द्र का आपराधिक इतिहास भी है।

Read More »

नगर आयुक्त ने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन व्यवस्था का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने कोरोना रोकथाम हेतु नगर में सफाई व्यवस्था एवं सैनीटाइजेशन कार्यो का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता बरत रहे कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। अन्यथा निलंबन की दी चेतावनी। वहीं नगर आयुक्त ने लोगों को कोविड-19 के बचाव हेतु पत्रक वितरित किये।
नगर आयुक्त ने आफाबाद सर्विस रोड, शंति नगर, दुर्गेश नगर, लालपुर, आदि वार्डाे में नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्यो एवं कोरोना के बचाव के लिये किये जा रहे सैनीटाइजेशन कार्याे का निरीक्षण किया। इस दौरान असफाबाद से भारत टाकीज के सर्विस रोड पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक विपिन कुमार को फटकार लगाई एवं कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिये। इसके पश्चात मोहल्ला शांति नगर वार्ड नं0-21 में सफाई कर्मचारी सफाई कर्मचारी कार्य करते मिले। वहीं क्षेत्र में सैनिटाइेजशन कार्य एवं एटीलार्व दवा का छिड़काव होते मिला। साथ ही मोहल्ला हजीरा, शांति नगर में पेयजल कनैक्शन के पाइप लाइन नालियों से होकर जाती मिली। जिन्हें तत्काल हटवाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता (जल) चंदन सिंह को दिए। इस दौरान सहायक अभियंता अमरेन्द्र गौतम, जोनल सैनेट्ररी आफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, विपिन कुमार, सुदेश यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

सुहागनगरी में मनाई गई शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय की जन्म जयंती

फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। सुहागनगरी में अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडेय का जन्म जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन किया।
रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने अमर क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रंद्वा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान मनोज भटेले, मुकेश गौड़, चंद्रकांत यादव, रामनरेश यादव, राकेश यादव, कमलेश जैन, सगीर कुरैशी, लक्षण तिवारी, दाऊद खान, नईम अब्दुल्ला, शाहिद भाई, विजय चतुर्वेदी, ममता कठेरिया, सुनील मथुरिया, रामसेवक वैध, शानू अंसारी, जगदीश वाल्मीकि, मुकेश बाबा, कौशल यादव, हरेंद्र शर्मा, पाली यादव आदि उपस्थित थे।

Read More »

एसएसपी ने कोविड-19 के प्रति शहर की जनता को किया जागरूक

लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पुलिस दिखी सख्त, कांटे चालान
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। कोविड-19 की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन का लाॅकडाउन किया गया है। रविवार को सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं सुबह से ही शहर में आवश्यक वस्तुऐं के सामान की दुकानों खुली और पूर्णता बाजार बंद रहा। लोग अपने-अपने घरों से केवल जरूरी कामकाजों के लिए ही बाहर मास्क लगाकर निकले। वहीं बेजवह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखाई दी। कई लोगों के चालान भी कांटे, साथ ही घरों में रहने की अपील की।

Read More »

पुलिस ने अश्लील हरकते करने पर मुकदमा किया दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर छेडछाड कर रहे दो युवको मे से पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। तो वही दूसरा युवक फरार हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।
शनिवार दोपहर को नगर के स्टेशन रोड क्षेत्र के एक मौहल्ले मे दो युवक एक युवती को लेकर एक स्थान पर युवती से छेडछाड कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख कर भाग रहे दो युवको मे से एक युवक पुलिस ने दबोच लिया। पकडे गए युवक नाम गिर्राज शंकर उर्फ पीपी फण्डा निवासी बडा बाजार के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Read More »

रोटरी क्लब के सदस्यों ने लगाए छायादार व फलदार पौधे

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, प्रदूषण घटाओ, अभियान के अंतर्गत रविवार को रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा मैनपुरी रोड पर स्थित मां आव गंगा मोक्ष धाम पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित किया गया।
रोटरी के सदस्यों द्वारा क्लब अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आवगंगा मोक्षधाम पर अपने पौधा रोपण अभियान चलाया। जिसके तहत सदस्यों ने फलदार, छायादार एवं फुलवारी के पौधों को रोपित किया। जिसमें पीपल, बरगद, शमी, नीम, पाखर, आंवला, बेल, अमरूद, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के फुलवारी लगाई गई। सदस्यों ने रोपित किए गए पौधों की देखभाल की शपथ ली। इस अवसर पर एड़ अशोक बाबू अग्रवाल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। बिना पेड पौधों के हमारे जीवन की कल्पना नही की जाती है। इस दौरान अनिल बंसल, राजेश कुमार शर्मा ,गोपाल दत्त शर्मा, सुधीर कुमार मित्तल, नवीन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, डा संजीव माथुर, अवध किशोर अग्रवाल, अश्वनी कुमार, अनिल चड्डा, नीटू भाई, नंदकिशोर, हरिओम आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

तमंचा साफ करने के दौरान चली गोली से हुई मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत घर पर तमंचा साफ करते समय गोली चलने से किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग निवासी रक्षपाल सिंह (17) पुत्र निहाल सिंह को हाथ में गोली लगने के कारण उसका बड़ा भाई राजेश उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आया था। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पूछताछ में जिला अस्पताल में मृतक के भाई राजेश कुमार द्वारा थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र सोफीपुर की दरगाह के पास रक्षपाल के पड़ा होने तथा उसे गोली लगने से की आशंका जाहिर की थी। इधर इस मामले की जानकारी जैसे ही थाना पुलिस को हुई तो वह अस्पताल पहुंच गई और मृतक के भाई से घटना की जानकारी हासिल की। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि राजेश घर पर तमंचा साफ कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई जो उसके भाई रक्षपाल को लगी और उसकी मौत हो गयी।

Read More »

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान की रविवार को शुरुआत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रविवार को शमशान स्थल सम्यक मुक्ति धाम नए बाईपास रोड पर आरएसएस विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी एवं सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश जी ने वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। वहीं संघ कार्यकर्ता ने शहर के सभी शमशान स्थलों पर वृक्षों की त्रिवेणी के अन्तर्गत आम, पीपल और बरगद के पौधे रोपे। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में पूरे ब्रज प्रांत में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत संघ स्वयंसेवक अपने नजदीकी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करेंगे। भारतीय संस्कृति में वृक्षों को संतान के सदृश माना गया है। वृक्षारोपण करना हिंदू धर्म में बड़ा पुण्य माना जाता है। वर्तमान में शुद्ध हवा और पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण के दौरान प्रेमचंद नगर संघचालक, डॉ.वीरेंद्र सिंह, अभिषेक, मनोज, रूपेंद्र, महेश, ऋतिक, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

टाफी का लालच देकर नाबालिग बच्ची संग अश्लील हरकत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत में 20 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग बच्ची को टाफी का लालच देकर पास के गन्ने के खेत में ले जाकर अश्लील हरकते की। वही बच्ची के शोर मचाने पर आस-पास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़े तो आरोपी युवक भाग निकला।
मामले की जानकारी करने पर गॉव वालो ने बताया कि अभियुक्त नेता उर्फ अंशू पुत्र सुरेश शुक्ला ग्राम जमालपुर थाना सजेती ने 4 वर्षीय बच्ची को टाफी के लालच में अश्लील हरकत की थी। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पाक्सो के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

शिक्षा माफियाओं के दबाव में स्कूल और डिजिटल शिक्षा

जब तक सही समय न आये डिजिटल शिक्षा से काम चलाना बेहतर है -प्रियंका सौरभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में कतई नहीं है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री ने 15 अगस्त के बाद की तारीख बताकर अनिश्चितता तो फिलहाल दूर कर दी लेकिन भारत में कुछ राज्य इन सबके बावजूद भी स्कूल खोलने की कवायद में जी- जान से जुड़े है। पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है? मुझे लगता है वो स्कूल माफियाओं के दबाव में है। आपातकालीन स्थिति में इस तकनीकी युग में बच्चों को शिक्षित करने के हमारे पास आज हज़ारों तरीके है। ऑनलाइन या डिजिटल स्टडी से बच्चों को घर पर ही पढ़ाया जा सकता है तो स्कूलों को खोलने में इतनी जल्दी क्यों ? वैश्विक महामारी जिसमे सोशल डिस्टन्सिंग ही एकमात्र उपाय है के दौरान स्कूल खोलने में इतनी जल्बाजी क्यों ? सरकारों को चाहिए की जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती स्कूल न खोले जाए। शिक्षा माफियाओं के दबाव में न आये। ऐसे लोगों को न ही ज़िंदगी और न बच्चों के भविष्य की चिंता है। इनको चिंता है तो बस फीस वसूलने की।

Read More »