Monday, April 28, 2025
Breaking News

डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक 

कानपुर। एमटीसी बिरहाना रोड एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा बिरहाना रोड नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू से बचाव जानकारी जनजागरूकता शिविर आयोजित किया। जिसमें डॉ अशोक सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने अपने विचार व्यक्त किये। डा अशोक सिंह ने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में खासकर सुबह काटते हैं, मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता।

Read More »

सपा नेताओं के विरुद्ध वापस हो फर्जी मुकदमा

कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष युवजन सभा अर्पित यादव के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी रवीना त्यागी से भेंट की। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष युवजन सभा अर्पित यादव ने बताया कि सपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान पर साजिश के तहत लगाए गए फ़र्ज़ी  की जाँच कराई जाए। जिस पर डीसीपी द्वारा आदेशित किया गया की पत्र बनाकर जारी करो और जाँच कराओ।

Read More »

अब अभिभावकों को डीबीटी मॉड्यूल से प्राप्त होगी धनराशि

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।जनपद के राही ब्लाक सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने एक बैठक की जिसमें सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बैठक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मॉड्यूल पर चर्चा की गई।जिसके द्वारा बच्चों के अभिभावक के खाते में ड्रेस, जूता-मोजा,बैग का पैसा जाना है।खण्ड शिक्षा अधिकारी राही ने सभी प्रधानाध्यापक को डीबीटी को ध्यान से भरने व अभिभावकों को अपने अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में बच्चों का 100% रजिस्ट्रेशन प्रेरणा पोर्टल पर करने के निर्देश दिए व शारदा पोर्टल पर विस्तृत चर्चा की गई।

Read More »

मुख्य राजमार्ग की बदहाल सड़कों पर लड़खड़ाते नागरिकों का तमाशा देख रहा सड़क निर्माण विभाग

विभागों की आपसी छींटाकशी का शिकार हो रही नगर की आम जनता

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।
यूं तो चुनाव के समय में भी जनपद का यह ऊंचाहार क्षेत्र राजनीति करने वालों के लिए बहुत अहम होता है यहां तक कि राजनेता अपनी दूसरी विधानसभा से भाग कर विधानसभा ऊंचाहार 183 पर अपनी दावेदारी ठोंकते हैं लेकिन जब नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने की बात होती है तो लोग अपने क्षेत्र में या फिर राजधानी में जाकर बैठ जाते हैं।ऐसे ही नगर पंचायत ऊंचाहार के रेलवे क्रासिंग के पास राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे की सर्विस रोड एक तरफ से गड्ढा युक्त है जो कि अभी तक नहीं बनाई गई और ओवरब्रिज की दूसरी तरफ हल्की बारिश में ही जलाशय बन गई है।

Read More »

करंट लगने से मजदूर की मौत

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब] निजी मकान की सीवर लाइन डालने के लिए गड्ढा खोद रहे मजदूर का बिजली के तार पर हाथ छु जाने से करंट लगने के चलते मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला मछरिया इलाके का है जहाँ रहने वाली रमजानी नाम की महिला के घर मे सीवर पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था।जहाँ मंडी से इंद्रपाल पासवान को काम कराने के लिए लाया गया था।

Read More »

बीजेपी सरकार मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ती:ओमप्रकाशराजभर 

कानपुर। शहर से गुजर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर का जोरदार स्वागत किया गया। कानपुर के नौबस्ता चौराहा के पास महादेवा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील देव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम आयोजित किया गया बैठक की वार्तालाप ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी सरकार मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ती है बल्कि वह जातिवाद को लेकर चुनाव लड़ती है।

Read More »

डिप्रेशन में आकर महिला ने की खुदकुशी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौली फेस.1 में महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से मायके में कि आत्महत्या, मृतक महिला की 20 वर्ष पूर्व हुई थी शादी। मृतक के पिता ने बताया मैंने अपनी बेटी की शादी कानपुर के थाना बजरिया 101/35 चपरासी एरिया में की थी ।शादी के कुछ दिनों तक हमारी बेटी को अच्छे से रखा गया, इसके बाद लगातार हमारी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दामाद अक्सर शराब पीकर घर आता था, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़े हुए करते थे। मृतक महिला का एक बेटा था और एक बेटी है। जिसमें बेटे की किसी कारण बस बीमारी से चलते उसकी मौत हो गई थी।

Read More »

साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर,मौत

रोहित, घाटमपुर।  उस्मानपुर गांव निवासी 52 वर्षीय सुशील किसी कार्य के चलते घाटमपुर आ रहा था, जैसे ही मैं गांव से निकलकर कुछ दूर पहुंचा। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिस से साइकिल सवार कार में फस कर कार सवार कई मीटर तक घसीटना चला गया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही बताया जाता है कि मृतक किसान की तीन बेटियां हैं।जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Read More »

आधार कार्ड बनवाने में पैसा लेने को लेकर बैंक में हंगामा

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड बनवाने आये लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों का आरोप था कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर मन मुताबिक पैसे लिये जा रहे है और इसके अलावा अभद्रता भी की जा रही हैं। बैंक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। गुरुवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उस वक्त गहमा गहमी का माहौल हो गया जब आधार कार्ड बनवाने आये लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।

Read More »

तहसीलदार की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने जमकर काटा हंगामा

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। तहसीलदार की मनमानी के चलते वाद कारियों को समय से न्याय नहीं मिल रहा है।लोग आते हैं और तारीख लेकर चले जाते हैं। वकीलों के निवेदन के बावजूद भी तहसीलदार किसी भी मुकदमे में सुनवाई करने को तैयार नहीं है तथा सभी न्यायालयों में पेशकारों द्वारा निजी तौर पर कर्मचारी रखकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा है।

Read More »