Thursday, May 15, 2025
Breaking News

युवाओं को सुरक्षा सेवाओं में मिलेगा रोजगार, हाथरस में लगेगा रोजगार मेला

हाथरस। जनपद के युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कार्यों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 5 मई से 24 मई तक जनपद हाथरस के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों पर रोजगार मेलों और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन मुरसान, सहपऊ, हसायन, सासनी, सिकन्द्राराऊ, सादाबाद और हाथरस विकास खंड कार्यालयों पर निर्धारित तिथियों को होंगे।

Read More »

जनपद के बीट आरक्षियों को मिले स्मार्ट मोबाइल फोन, कानून व्यवस्था में आएगी तेजी

हाथरस। जनपद की कानून व्यवस्था, संचार प्रणाली और अपराध नियंत्रण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जिले के सभी बीट आरक्षियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। कुल 241 बीट आरक्षियों को यह स्मार्ट फोन सौंपे गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह स्मार्ट फोन न केवल पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने में सहायक होंगे, बल्कि अपराधों की त्वरित सूचना, गुणवत्ता युक्त विवेचना और समयबद्ध निस्तारण में भी इनका अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इन फोनों की मदद से अपराधियों के सत्यापन, विभिन्न अभियानों की निगरानी और तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।

Read More »

अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई

महराजगंज, रायबरेली। कस्बे में जमीनी भूमि का निस्तारण करने पहुंची पुलिस टीम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में कोतवाली में तैनात दारोगा दिनेश गोस्वामी व कांस्टेबल संदीप कुमार अधिवक्ता फिरोज अहमद के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। प्रसारित वीडियो 27 अप्रैल का बताया जा रहा है। कस्बा निवासी अधिवक्ता फिरोज अहमद का कहना है कि कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उनकी एक बेशकीमती भूमि है। आरोप है कि इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी को लेकर जब 27 अप्रैल को आरोपित भूमि पर कब्जा करने पहुंचे तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई।

Read More »

जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, इससे सभी वर्गों को पहचान मिलेगी: अभिलाष कौशल

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के एनटीपीसी रोड स्थित एक लॉन में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को “ऐतिहासिक और दूरदर्शी” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक नेतृत्व का परिचय देते हुए इस फैसले को संभव बनाया है, जिससे देश के अन्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को अपनी जनसंख्या की सटीक जानकारी मिलेगी और उन्हें उनके अधिकारों के लिए उचित आधार प्राप्त होगा। अभिलाष कौशल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर विपक्षी दल जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।

Read More »

लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से जनता में रोष

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की रोकथाम और खुलासा न होने से नाराज भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी से मामलों की शिकायत की है। एसपी सिटी ने घटनाओं के रोकथाम और खुलासा कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रिषभ यादव ने बताया कि किसान पार्टी के सिकंदर खां रामगढ़ के आजाद नगर में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई थीं। इसके अलावा वसीम खान के ट्रैक्टर की भी बैटरी चोरी हुई थी।

Read More »

सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर दिया बल

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पीडीए पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। साथ ही जाति जनगणना, बीएलए लिस्ट, जनता की समस्या आदि को लेकर चर्चा की गई।

Read More »

थाना लाइनपार पुलिस ने दिखाई मानवता की मिसाल

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान पुलिस ने एक 85 वर्षीय महिला को क्षेत्र में अकेले भटकते हुए पाया। महिला बेहद परेशान थी और कुछ स्पष्ट रूप से बोल पाने में असमर्थ थी। सुनने की शक्ति भी कम होने के कारण वह ठीक से संवाद नहीं कर पा रही थी। पुलिस टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए धैर्य पूर्वक पूछताछ जारी रखी। काफी प्रयासों के बाद महिला ने आगरा जिले का पता बताया और कहा कि वह रिश्तेदार के घर जाने निकली थी, लेकिन रास्ता भटक गई और कैसे आगरा से फिरोजाबाद पहुंच गई, उन्हें स्वयं भी ज्ञात नहीं।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक संघ का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। परियोजना के इंटक भवन में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह तथा महासचिव राहुल कन्नौजिया ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर केक काटा तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। यूनियन अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह ने कहा कि इंटक देश का सबसे पुराना और विश्वसनीय श्रमिक फेडरेशन है जिसकी अगुवाई में भारत के अन्य संगठन कामगारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Read More »

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

सरेनी, रायबरेली। बीती रात अज्ञात चोरों ने सरेनी थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी रवि नारायण त्रिवेदी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के बंद कमरों के सभी ताले तोड़ डाले और घर के कोने कोने को अच्छी तरह खंगाला। चोरो नें जब वारदात को अंजाम दिया, तब घर के मालिक रवि नारायण त्रिवेदी अपने दूसरे बेटे प्रमोद त्रिवेदी के यहाँ एक दिन पहले यानी एक मई को रायबरेली चले गए थे, घर मे ताला बंद था, जिसका फायदा चोरो नें उठाया लेकिन चोरों के हांथ कुछ नहीं लगा।
सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे, इसकी जानकारी घर के लोगों को दी, रवि नारायण त्रिवेदी नें जब अपने घर में आकर देखा तो, सारा सामान बिखरा पड़ा था, लेकिन चोरों के हांथ कुछ नहीं लग सका।

Read More »

लखनऊ जीपीओ में “डाक सेवा समाधान दिवस” की शुरुआत

» ग्राहकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष पहल
लखनऊ। लखनऊ जीपीओ परिसर में आज “डाक सेवा समाधान दिवस” के रूप में एक विशेष पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ परिक्षेत्र, सुनील कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग “डाक सेवा – जन सेवा” की भावना के साथ कार्य कर रहा है तथा ग्राहकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के आयोजक चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ, सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Read More »