Monday, September 23, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित तो घाटमपुर वालों ने लगाया गले

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवादाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर 2017 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित होने के बाद आज सुबह नई दिल्ली से घाटमपुर आए कस्बे के पुराना अस्पताल रोड निवासी डाॅक्टर राम किशन गुप्ता का मुख्य चौराहा रोडवेज बस स्टैंड में स्थानीय जनता ने फूल माला डाल कर स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सर्वोत्तम कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष 2017 का पुरस्कार स्थानीय पुराना अस्पताल रोड निवासी नेत्रहीन डाॅ राम किशन गुप्ता को राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान मिला है। सम्मान लेकर लौटे राम किशन गुप्ता का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।

Read More »

डीईओ ने स्टैटिक, सर्विलान्स, उडनदस्ता टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में 207- सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, सर्विलांस टीम, आय व्यय टीम, वीडियो अवलोकन टीम आदि के सदस्यों की बैठक लेेते हुए निर्देश दिये है कि अपने कार्यो को भली भांति समझ ले तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों को भली भांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी गठित टीम पूरी तरह से सक्रिय रहे। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय रखे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का सुपरवीजन भी होता रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर व कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय करे जो भी रिपोर्ट आये उसका लेखा जोखा रखे, न्यूज आदि भी देखेगे, रिपोर्ट भी देगे। इसके लिए कोई कर्मियों की ड्यूटी लगा दे। व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर को नियन्त्रण कक्ष से जोडे। सहायक व्यय परीक्षक टीम को पूरी तरह से सक्रिय रहे। उन्होंने कहा गठित टीम सक्रिय होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन कार्यो में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। निर्वाचन कार्य में शिथिलता पाये जाने पर एफआईआर लिखाये जाने के भी निर्देश है। वीडियो अवलोकन टीम सिकन्दरा में बैठे तथा निर्धारित कार्यो को देखे। राजनैतिक सभाओं व उनके खर्चे पर ध्यान रखे उसकी सीडी आदि भी बना कर रखे तथा निर्वाचन कार्यालय को सौंपे।

Read More »

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से राजयोग एवं व्यसनों मुक्ति के लिए किया प्रयास

ज्ञान व्यवहार शुद्धि के लिए है, दिमाग में रखने के लिए नहीं ………
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। वेदों के पाठ हो लिए बाद में आये हुए शास्त्रों की व्याख्यायें बहुत हुईं। शास्त्र समझ में नहीं आये तो पुराणों की कहानियों के माध्यम से लोगों को जीवन-मूल्यों को बनाये रखने की प्रेरणा दी गई। भौतिकता में फँसे हुए मानव के पास अध्यात्म के लिए समय निकालना मुश्किल हुआ तो कलियुग केवल नाम अधारा कहकर रामनाम सिमरण करने की बात कही गई। अध्यात्म का चोगा पहने लोगों ने राम का नाम भी बदनाम किया तो लोगों खासकर युवाओं का भक्ति भावना से विश्वास उठा है। इसलिए परमपिता परमात्मा शिव की शिक्षाओं रूपी अमृत को बाँटने से पहले ब्रह्मा बाबा ने कहा कि जो भी कहो वह पहले अपने जीवन में धारण जरूर कर लेना। इसलिए अब यहाँ जो कुछ भी सुना है पहले उसे अपना बनाना। ज्ञान व्यवहार शुद्धि के लिए है, दिमाग में रखने के लिए नहीं है। यह भावपूर्ण अभिव्यक्ति शिवसंदेश यात्रा एवं व्यसनमुक्ति अभियान के अन्तर्गत गाँव बसेली में आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी बी.के. शान्ता बहिन ने की।
समय के धन के साथ मेहनत से कमाया हुआ धन भी कीमती है उसे धूँआ के छल्ले बनाकर नहीं उड़ा देना। शराब अच्छे-अच्छे घरों का भी सर्वनाश कर देती है। जो इस बोतल में बन्द हो गया उसके जीवन का अन्त जल्दी होना निश्चित हो गया। शराब के नियमित सेवन से हेपेटाइटिस बी और बाद में हैपेटाइटिस सी हो जाता है जिसका सारी दुनिया में कोई इलाज नहीं है। इन नशों को छोड़कर नारायणी नशा करो तो न केवल घर लेकिन समाज और देश सभी स्वर्ग बन जायेगा। ये उद्बोधन ब्रह्माकुमार दिनेश भाई ने एकत्रित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर जनसभा एवं जागरूकता रैली का आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। दिव्यांग व कुष्ठ प्रभावित सैकड़ो विकलांगो ने विश्व दिव्यांग दिवस पर अपनी 20 मांगों को लेकर विकास भवन परिसर में एक जनसभा व रैली का आयोजन किया साथ ही अपनी मांगों का जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि उनकी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अति शीघ्र पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय अन्यथा राष्ट्रीय विकलांग महासभा के बैनर तले गाँव से लेकर विधान सभा तक अपनी माँगो को पूरा करने हेतु सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की स्वतंत्रता के 6 दशकों के बाद भी भारतवर्ष में दिव्यांग एवं कुष्ठरोग प्रभावित लोगों की दुर्दशा गुलामों से भी बदतर है इन दिव्यांग जनों को जो सजा पहले से मिली है उससे कहीं ज्यादा आज का समाज व प्रशाशन दे रहा है। प्रशाशन में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण दिव्यांग जनों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जब कोई दिव्यांग अपनी फरियाद लेकर किसी अधिकारी के पास जाता है तो उसे सुविधा शुल्क की मांग की जाती है सुविधा शुल्क ना देने पर उसे डांट कर भगा दिया जाता है जिससे वह थक हार कर भीख मांगने को मजबूर हो जाता है अथवा गरीबी और भुखमरी के कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है।

Read More »

जगेश्वर सिंह जू देव प्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता 5 से

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के इण्टर कालेज मैदान में प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी जगेश्वर सिंह जू देव प्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में 5 दिसम्बर मंगलवार से हा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए संयोजक प्राचार्य बैसवारा पीजी कालेज व सचिव राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, विषिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस व भाजप नेता केएस सिंह होगें। समारोह की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका रायबरेली के चेयरमैन राघवेंद्र प्रताप सिंह करेगें। 6 दिसम्बर को होने वाले मैचों में मुख्य अतिथि विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह, 7 दिसम्बर को विधायक हरचंदपुर राकेश सिंह व 8 दिसम्बर को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह खिलाडियों व दर्षको का उत्साहवर्धन करेगें। टूर्नामेंट का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह 9 दिसम्बर शनिवार को सम्पन्न होगा। जिसमें एसआर गु्रप के चेयरमैन पवन सिंह चैहान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य वन संरक्षक डाॅ0 रामलखन सिंह करेगें।

Read More »

कृषि और संस्कृति विषय होना चाहिए स्कूल पाठ्यक्रम में- वेंकैया नायडू

-हर एक को सीखना चाहिए अपनी मातृ भाषा
-कृषि विश्व विद्यालय, केवीके और वैज्ञानिकों को मिलकर बनाना होगा कृषि को लाभदायक
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि और संस्कृति दोनों को स्कूल के पाठ्यक्रम में होना चाहिए। इसके लिए वे जल्द मंत्रियों और अन्य संबंधित लोगों से बात करेंगे। साथ ही कहा कि कृषि को कैसे लाभदायक बनाया जाए, इसकी जिम्मेदारी कृषि विश्व विद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और वैज्ञानिकों पर है।
कानपुर स्थित चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं तकनीकी विश्व विद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर साथ में उपस्थित थे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक व प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।
अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा और मातृ भूमि को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमारे देश का इतिहास 5 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है। मैं अंग्रेजी के विरुद्ध नहीं हूं, लेकिन यदि हम अपनी मातृ भाषा में बात करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
साथ ही श्री नायडू ने कहा कि मातृ भाषा हर एक को सीखना चाहिए। घर में हर एक को मातृ भाषा में ही बात करनी चाहिए। साथ ही हमें अपने पूर्वजों को भी नहीं भूलना चाहिए। श्री नायडू ने विश्व विद्यालय के कैलाश सभागार में उपस्थित छात्रों से कहा कि भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था बनकर उभर रहा है। जिस तरह से मां शब्द उच्चारण में अंदर से निकल कर आता है उसी तरह अम्मी शब्द भी अंदर से निकलता है।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में 18 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के जिला एवं नगर संगठन द्वारा आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का निःशुल्क आयोजन धूमधाम से किया गया। विवाह समारोह में 18 वर एवं कन्या दाम्पत्य सूत्र में बंध गये।
विवाह समारोह का उद्घाटन दिल्ली से पधारे रामदास ने किया तथा अध्यक्षता आगरा से पधारे प्रमोद कुमार वर्मा ने की। समारोह के मुख्य संयोजक भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं ओमप्रकाश जौहरी तथा संयोजक राधाबल्लभ माथुर, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, राजकुमार कूमरपुर, बलवीर सिंह वर्मा, अरविन्द सौनी थे। सभी जोड़ों का तिलक मुख्य बेटी वालों के रूप में धर्मेन्द्र वर्मा एवं विष्णु वर्मा ने किया।
समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, महामंत्री यू. सी. वर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष इं. कृष्ण कुमार वर्मा, रामबाबूलाल सासनी, रोहताश वर्मा ने सभी का स्वागत शाॅल उढ़ाकर किया।
विवाह समारोह में सभी जोड़ों को बड़ी संख्या में उपहार के रूप में घरेलू सामान बैड, अलमारी, सिलेन्डर, चूल्हा, सिलाई मशीन, टी.वी., साईकिल, बर्तनों के अलावा सोने के टीका, मंगल सूत्र, नथ, चांदी की तोड़िया, बिछिया आदि दान में दिये गये।

Read More »

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ दिए जाएंगे खेल के सामान

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड डीह में कार्यरत ये विशेष शिक्षक दिव्यांगों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के कारण, इन शिक्षकों को व इनके कुछ दिव्यांग बच्चों को, पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, उपजिलाधिकारी निशा, प्रभारी मंत्री नंद कुमार नंदी व माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट कटरा ने भी राष्ट्रीय स्तर आदि द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। इनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र जिले में चर्चा के विषय बने हुये हैं कचनावाँ निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग कमल को 100 तक पहाड़ा, लांखों करोड़ो का हिसाब, सामान्य जानकारी लिखना-पढ़ना जैसे उसके बाएं हाँथ का खेल हो, वहीं ग्राम पीढ़ी निवासी दीपक यादव को 88 तक का पहाड़ा, सामान्य जानकारी, ब्रेल में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड लिखने व पढ़ने का ज्ञान है।
इस छात्र की योग्यता को देखकर अभी हाल ही में जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री ने इस दिव्यांग दीपक की आगे की शिक्षा निरंतर जारी रहने के लिए इस बच्चे को सहायक उपकरण ब्रेलर, देजीप्लेयर, पेज आदि उपलब्ध कराने हेतु ऑर्डर दे दिया है।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर किया सम्मान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। ‘‘पंख निकल आने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है’’ यह कहावत ही नहीं है जो इंसान इसे जीवन्त कर लेते हैं वह दूसरों के लिए उदाहरण बन जाते हैं। दिव्यांग अपने को विकलांग न समझें। हर अंग अगर दिव्य अर्थात् श्रेष्ठ बन जाये तो जीवन में उमंग उत्साह की अनुभूति होगी। यह विचार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि देवताओं के हर अंग कमल के समान दिव्य होते हैं। इसलिए देवताओं की पूजा होती है। शारीरिक रूप से विकलांग कोई भी कभी भी हो सकता है, उनका उपहास न करके उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना सामाजिक फर्ज बन जाता है।
प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में दिव्यांग बी.के. बसन्तलाल शर्मा को पीत वस्त्र पहनाकर ब्रह्मावत्सों द्वारा सम्मान किया गया। बी.के. बसन्तलाल एक पैर में दिव्यांग हैं लेकिन रोजाना लगभग 28 किलोमीटर से वाहन द्वारा नियमित राजयोग क्लास में उपस्थित हो जाते हैं। बसन्त शर्मा आत्मनिर्भर रहकर कृृषि कार्य करते हुए जीवकोपार्जन करते हैं। ईश्वरीय ज्ञान का साप्ताहिक पाठ्यक्रम करने से पूर्व ग्रामीणजनों के कुसंग में आकर वे अनेक प्रकार के नशों के शिकार हो गये। बाद में ब्रह्माकुमारीज़ संगठन में आने के बाद कुसंग और नशे दोनों से मुक्त रहकर अविवाहित जीवन बिताकर मानवता में दिव्यता भरने की सेवा पर जहाँ तहाँ उपस्थित रहते हैं और अपनी तरह नशे के शिकार लोगों को मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान में सम्मिलित होकर नशे से दूर करने का सद्प्रयास करते हैं।

Read More »

सरकार की नीति के चलते प्रधानों ने विकास कार्य से खड़े किये हाथ

बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकार द्वारा विकास कार्यों में कराये जाने वाले कार्यों में लगने वाली सामगी की सरकार द्वारा नई दर घोषित किये जाने से प्रधानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। और उन्होंने विकास कार्य कराने से हाथ खड़े कर दिये है। प्रधान प्रतिनिधि समोधा राजेश सिंह नें कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है। मौरंग के रेट आसमान चूम रहें है। फिर भी ग्राम सभाओं का विकास कार्य कराया जा रहा था। इसमें जो घाटा होता था। उसे अन्य सामानों से बचत करके समायोजित कर दिया जाता था। मौजूदा समय में सरकार नें सीधा खंजड़ ईंटा का रेट 6200 रूपये प्रति हजार से घटाकर 4900 रूपये कर दिया है। अव्वल ईंटे का भाव 6500 से घटाकर 5250 तथा सीमेन्ट का रेट 343 रूपये प्रति बोरी से घटाकर 225 रूपये व 250 रूपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह रेट बाजारू कीमत से कहीं बहुत ज्यादा कम है। राजामऊ प्रधान राकेश तिवारी नें कहा कि जो 40 एम0एम0 गिट्टी 1200 प्रति स्क्वायर मीटर का रेट निर्धारित था उसे घटाकर 850 रूपयें तथा मौजूदा समय में जो मौरंग 80 रूपये प्रति घनफुट में मिल रही है उसका रेट प्रति घनमीटर 1980 से घटाकर 910 रूपये कर दिया गया है।

Read More »