कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2016-17 समाप्त होने वाला है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागांे को अपने से संबंधित वित्तीय स्वीकृतियां शासन से प्राप्त होती है तथा उनमें त्वरित कार्यवाही की जानी होती है। 31 मार्च में मात्र 3 दिन शेष है। 29 मार्च को चेटीचंद जयंती की सार्वजनिक अवकाश हो जाने के कारण कार्य करने का समय और कम हो जायेगा। अतः मुख्य कोषाधिकारी समस्त मुख्य कोषागार के साथ ही समस्त उपकोषागार को 29 मार्च अवकाश के दिन खोले जाने के निर्देश दिये है। यह निर्देश जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मुख्य कोषाधिकारी सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व व प्रशासन, समस्त एसडीएम आदि अधिकारियों को दिये है कि वे नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
JAN SAAMNA DESK
व्यापारियों की समस्याएं सुन दिए निराकरण के आदेश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। व्यापारियों की सुविधा के लिये व्यापार कर कार्यालय में ऊपरी मंजिलो में जाने के लिये शीघ्र ही लिफ्ट लगाई जाये। जनपद की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाएगा जिन स्थानों में हैण्डपम्प काम नहीं कर रहे हैं वहां पेयजल आपूर्ति के लिये समरसेबल पम्प लगाये जाये। पुलिस समस्या के निदान के लिये व्यापारियों के साथ बैठके शीघ्र ही आयोजन करें। मण्डी समिति की दीवाल को ऊँची कराकर मरम्मत करायी जाये ताकि चोरी आदि रोकी जा सके। व्यापार कर अधिकारी व्यापारियों से समन्वय बढ़ाये ताकि व्यापारी वर्ग उन्हें अपना समझे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय व्यापार बंधू की बैठक में दिये। व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा एवं अतिक्रमण की समस्या बताने पर अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर इस समस्या को दूर कराये इसके साथ ही केस्को से सम्पर्क कर जो खम्बे सड़क पर है उनको भी हटवाये।
‘योगी के अपराध मुक्त सपनों का यूपी बना सकते हैं सूर्य कुमार’
डीजीपी के रूप में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में कारगर साबित होंगे।
एम. अफसर खां सागर
जिसका ओढ़ना-बिछौना ही पुलिसिंग है। जो दिन रात पुलिस महकमा को आमजन के दुख-दर्द को बांटने वाला बनाने के लिए लगा रहता हो। जिसकी छवि बेदाग व ईमानदार के साथ मिलनसार भी है। जिसे कम्यूनिटी पुलिसिंग में महारत हासिल है। यह नाम है डा0 सूर्य कुमार का। यूपी कैडर के 1982 बैच के वरिष्ठतम् आईपीएस डा0 सूर्य कुमार को इनकी बहादुरी और सूझ-बूझ के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अनेक बार सम्मान किया जा चुका है। इन्होने पुलिस विज्ञान में शोध किया है। अनेक ग्रंथो के रचयिता सूर्य कुमार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। अपराध नियंत्रण व सटीक निशानदेही में इन्हे महारत हासिल है। आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक को अपनाते हुए ये पुलिस महकमे को अपराध नियंत्रण के काबिल बनाने में कारगर सबित होंगे।
प्रखर राष्ट्रवादी डा0 सूर्य कुमार वर्तमान में पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत हैं। ये लगातार अपराधियों के खिलाफ बेहतर पैरवी करावा कर तथा गवाहों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराकर भारी संख्या में मुल्जिमों को सजा कराने में विगत वर्षों में सफल हुए हैं। नियमित कार्यशाला का आयोजन कर पूरे प्रदेश भर में अभियोजन विभाग के सथा आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
लिप्स को करें लिफ्ट
क्या आपके होंठ पतले है? क्या आपको ऐसा लगता है कि अगर आपके होंठ थोड़े और मोटे होते तो आप ज्यादा आकर्षक लगती? कई बार हम अपने होंठो के शेप से संतुष्ट नहीं होते हैं। लेकिन अगर आप अपने होंठो पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उन्हें सुंदर बना सकती हैं। आजकल मार्केट में लिप इंजेक्शन आते है जिन्हें लगवाकर आप होंठो को प्राॅपर शेप में करवा सकती है लेकिन यह काफी मंहगे होते है और इनके साइड इफेक्ट भी काफी है। इन इंजेक्शन के इस्तेमाल से होंठो में उभार आ जाता है जो देखने में सूजे हुए लगने लगते है। बहुत ज्यादा मेकअप या प्लास्टिक सर्जरी भी होंठो को ज्यादा आकर्षक नहीं बना सकते है। होंठो को नेचुरली अच्छा दिखाने के लिए आपको सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
कुछ बातों का ध्यान रखना होगाः
शालिनी कहती है होंठ चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होते है, ऐसे में उनका खराब दिखना आपके लिए अभिशाप बन सकता है। इसलिए होंठो को हैवी लुक देने के लिए आपको मेरी इन छोटी छोटी टिप्सो पर ध्यान जरूर देना चाहिए।
सही शेप देंः होंठो को अच्छा और आकर्षक दिखाने के लिए उस पर लाइन ड्रा करना सीखें। लिपस्टिक या लिपग्लाॅस लगाने से पहले लिपलाइनर से आउटलाइन कर लें। इसके बाद, किसी हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं। अगर आपके नीचे के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले हैं तो ऊपर के होंठ पर उभार देते हुए लिपलाइनर लगाएं, इससे दोनों प्राॅपर शेप में आ जाएंगे।
प्राथमिक शिक्षा में सुधार की जरूरत
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सरकारी महकमों में हलचल देखी जा सकती है। लेकिन यह कबतक चलती रहेगी इस पर कुछ कहना उचित नहीं। हां, इतना तो जरूर है कि सरकारी महकमें में योगी चर्चा अवश्य सुनी जा सकती है। इसका दूरगामी परिणाम क्या मिलेगा इसपर भी कुछ कहना जल्दवाजी होगी, फिर भी अभी तक जो हुआ उस पर कुछ नहीं कहना उचित नहीं समझता लेकिन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, स्कूली शिक्षा को रोजगारोन्मुख और गुणवत्तापरक बनाने के लिए योगी जी को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। क्योंकि जगजाहिर है कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है। अगर हमारी नौननिहाल पीढ़ी को सही शिक्षा नहीं मिलेगी तो अच्छे भविष्य की कल्पना काल्पनिक ही रहेगी। वहीं युवाओं को शिक्षित, रोजगार लायक और प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के व्यवसायिक घटक को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा अभियान सिर्फ कागजों या दीवारों के विज्ञापन मात्र बनकर रह गए हैं। इसमें शिक्षित और रोजगार लायक युवाओं के बीच के अंतर को भरने, माध्यमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वालों की दर कम करने और उच्चतर स्तर पर शिक्षण के दबाव को कम करने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
तीन दिन के अन्दर सभी सड़कें करें गड्ढा मुक्तः मण्डलायुक्त
⇒पेयजल योजना के कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं जल निगम के अभियन्ता यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण पेयजल की उपलब्धता भीषण गर्मी में भी बनी रहे। इसके लिए अभी से उन्हें प्रयास करना होगा। यदि हैण्डपम्प रिबोर के बाद भी पानी न दे तो वहां पर समरसेबुल पम्प लगवाया जाये ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो। सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता जल निगमएवं अन्य अधिकरी साथ मिलकर समीक्षा कर पेयजल की समस्या का निदान निकालें। सभी रिबोर हैण्डपम्पों का एक हफ्ते में सर्वे कराये और यह सर्वे कार्य सम्बधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से सत्यापित कराया जाये। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि वह अपने जिलाधिकारियों के साथ बैठ कर यह सुनिश्चित कर लें कि तीन तीन के अन्दर उनके जनपद में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाये।
निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो योजनायें क्रियान्वित हो रही हैं, उनकी फीडिंग का कार्य भी समय से पूरा करते रहें ताकि शासन की समीक्षा में वह योजनायें अपडेट रहें। मण्डल में विकास कार्यो की 32 एजेंसियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 339 योजनायें शुरू की गयी जिसमें 149 योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं और 188 योजनाओं पर कार्य चल रहा है इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त कर योजनायें शीघ्र पूरी कराये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित 50 लाख रूपये से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में सीएनडीसीएस, उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम, पावर कार्पोरेशन आदि की कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजनायें तो सम्बन्धित जिलों की ही हैं अतः इन सभी का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करें ताकि योजना का लाभ जनता को मिल सकें। मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज ने बताया कि राष्ट्रीय पेज जल योजना में वांक्षित बजट उपलब्ध न हो पाने के कारण योजना के कियान्वयन में विलम्ब हो रहा है इस पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रमुख सचिव ग्रामीण को धन आवंटन हेतु पत्र लिखा जाये और जो पूर्व में पत्र भेजे गये हैं उनकी प्रतिलिपि भी भेजी जाये ।
खुले में शौच मुक्त कराने वाले प्रधानों को किया सम्मानित
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति को प्रति सप्ताह इस कार्य में कम से कम दो घण्टे का श्रम दान देकर इस स्वच्छता के संकल्प को चरित्रार्थ करना है। स्वच्छ भारत अभियान तो आजादी के बाद ही शुरू होना था, खुले में शौच जाने से मक्खियां बहुत सारी बीमारियों को मनुष्यों में फैलाती है इस बात की जनता में जागरूकता लाना भी आवश्यक है। हमें दृण निश्चय करना है कि हम अपने गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाना है। जब हम संकल्पित होंगे तो अपने गाँव को दो या तीन माह में शौच मुक्त अवश्य बना लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल में यह कार्य बहुत तेजी से सम्पन्न कराकर पूरे मण्डल को खुले में शौच मुक्त बनना है।
उक्त कथन मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने सीएसए स्थित कैलाश भवनके सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओडीएफ (शौच मुक्त) गाँव, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों को आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 82 ग्राम प्रधानों, 16 ग्राम पंचायत सचिवों, 9 खण्ड प्रेरिकों, 16 ग्राम प्रेरिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रगति में लाभार्थीयों द्वारा स्वयं शौचालयों का निर्माण कराया जाना मुख्य है और इससे शौचालय के निर्माण में अभूतपूर्व गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
मानवाधिकारों के बारे में दी जानकारी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थित छावनी गोलाघाट नई बस्ती में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन की तरफ से छावनी मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार बाल्मीकी द्रारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर नगर प्रभारी विनोद कुमार वर्मा व कानपुर नगर उपाध्यक्ष विजय निगम का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक का संचालन जितेन्द्र कुमार बाल्मीकी ने किया। विनोद वर्मा ने उपस्थित लोगों को मानवाधिकार के विषय जानकारी दी।व मानवाधिकार के पदाधिकारियों के विषय में भी बताया वर्मा जी ने लोगों को अपने अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक किया। उपाध्यक्ष कानपुर नगर विजय निगम ने बैठक में आये हुये लोगों जानकारी दी कि गरीब व्यक्तियों जबरदस्ती कोई भी अधिकारी आप का शोषण व परेशान करता है तो आप किसी आलाधिकारी व मानवाधिकारियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
क्षत्रियों ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
⇒होली मिलन के अवसर पर बुजर्ग भी किए गए सम्मानित
⇒कवियों ने भी रसीली रचनाओं से बांधा समां
कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय जागरण समिति, उप्र के तत्वावधान में आज होली मिलन समारोह बर्रा-8 स्थित आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके पर हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले मेधावियों को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सर्वोच्च अंक पाने वाले एक छात्र व एक छात्रा को एक एक साईकिल भेंट की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह चन्देल, अभिजीत सिंह सांगा, अमरजीत सिंह जन सेवक एवं अन्य गणमान्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अश्विनी सिंह, अनुरूद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह, अमन सिंह परिहार सहित लगभग दो दर्जन छात्रों को सम्मानित किया गया।होली मिलन के अवसर पर सुरेश गुप्ता व अजीत राठौर ‘लुल्ल कानपुरी’ ने अपनी रचनाएं सुनाकर तालियां बटोरी।