Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3237)

मुख्य समाचार

ऐतिहासिक रहा बसपा का रोड शो, तोड़े सारे रिकार्ड

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। हाथरस नगर पालिका क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन में आज शहर में विशाल रोड शो बामौली हाउस आगरा रोड से शुरू हुआ और रोड शो में जहां हजारों की संख्या में समर्थक, शुभचिन्तक एवं मतदाताओं की भीड थी वहीं हाथों में हजारों समर्थक नीला झण्डा एवं महान दल का झण्डा उठाये हुये ऋतु उपाध्याय जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये चल रहे थे और जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि आज शहर के ऊपर आसमान में नीले बादल छा गये है और पूरा शहर नीले रंग में रंगा हुआ नजर आया।
पालिकाध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन व उन्हें विजयश्री दिलाने के लिए बसपा का रोड शो आज दोपहर आगरा रोड स्थित बामौली हाउस से शुरू हुआ और इस रोड शो में उ.प्र. के वरिष्ठ कद्दावर नेता, पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक सादाबाद रामवीर उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय, जोन इंचार्ज लल्लन बाबू एडवोकेट, बसपा नेता रिजवान अहमद कुरैशी, जिलाध्यक्ष बृजमोहन राही, डा. अकील अहमद कुरैशी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ-साथ महान दल के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाह सहित बसपा व महान दल के अन्य पदाधिकारी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में सभी दुकानदारों, राहगीरों एवं आवागमन कर रहे सभी मतदाताओं से ऋतु उपाध्याय को हाथी चुनाव निशान पर वोट माॅग कर जिताने की अपील कर रहे थे।

Read More »

माया गुप्ता को जिताने के लिए व्यापारियों का मांगा समर्थन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी माया गुप्ता को कानपुर के व्यापारी और वैश्य समाज का इकतरफा समर्थन जा रहा है। यह बात अबू आजमी ने माया गुप्ता और पार्षद प्रत्याशियों के लिए आयोजित जनसभाओं में कही। अबू आजमी ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और वैश्य समाज के कई प्रतिनिधि मुझसे मिले और उन सबने मुझसे दावा किया कि कानपुर का व्यापारी और वैश्य समाज इस बार अपना इकतरफा समर्थन माया गुप्ता को दे रहा है बस अब आपके अल्पसंख्यक समाज के साथ की जरूरत है। अबू आजमी ने कहा कि मैने सभी को आश्वस्त किया कि कानपुर का अल्पसंख्यक समाज, कमजोर समाज और शोषित समाज भी माया गुप्ता का इकतरफा समर्थन कर रहा है। अबु आजमी ने कहा कि कानपुर में पहली बार समाजवादी पार्टी की महापौर जीतने जा रही हैं।

Read More »

टेक्निकल कोर्स में अव्वल छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

– DOEACC ‘O’ Level में सर्वश्रेष्ठ अंक निकिता और मोहित को मिले
– कम्प्यूटर के कोर्सों में सबसे ज्यादा छात्राओं का रुझान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम छात्र-छात्राओं को और भी तेजी से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इसी राह पर चल रहे ‘सौरभ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजीज संस्थान ने रविवार को ‘प्राइड मूमेंट फाॅर एसआईटियंस’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में DOEACC ‘O’ Level  पास आउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया। इस बार DOEACC ‘O’ Level में बैठे परिक्षार्थियों में सौरभ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलक्ष्य में संस्थान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Read More »

मासूम अली के कार्यालय का शुभारंभ 

औरंगाबाद, बुलन्द शहरः ब्यूरो। नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्यासी मासूम अली के कार्यालय का शुभारंभ भावसी रोड पर धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ फीटा काटकर हाजी शईद अहमद व जाहिद सैफी ने किया। इस मौके पर उम्मीदवार मासूम अली ने सभी नागरिकों को सम्बोधित करते हुए अपने पक्ष में बोट देने की अपील की और कहा कि सभी शिक्षित व साहसी उम्मीदवार को ही बोट देकर सफल बनाये मैं हमेशा जनता के बीच सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

Read More »

मंदिर जीर्णोद्धार पर भजन संध्या सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नागेश्वर मंदिर पर राम दरवार के मंदिर में जीर्णोद्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रातः हवन आहुत हुआ जिसके मुख्य जीजबान अशोक अग्रवाल, मीना अग्रवाल रहे मंदिर के महंत उत्तम कुमार ने पूजार्चना कराई। इस अवसर पर ललित एण्ड पार्टी ने भजन संध्या अहुत की जिसमें सुन्दर सुन्दर झाकियां दिखाकर भजन गायकों ने अपने भजन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Read More »

गरीबों की सेवा करना मेरा धर्म – प्रेम सैनी

औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नगर पंचायत का अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रेम सैनी ने अपने अपने समर्थकों लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पर्क किया और बोट की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान प्रेम सैनी ने कस्बे के मौहल्ला देहली दरवाजा नई बस्ती, मलियान अव्वल, ढाक, भावसी रोड पर घर घर जाकर बोट मांगे समाज के सभी लोगों का आशिर्वाद लिया। नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। सभी नागरिकों को सम्मान दिलाया जायेगा।

Read More »

दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या

इटावाः राहुल तिवारी। चौबिया थाना क्षेत्र के नगला हरी में दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दूधिया सुबह 6 बजे डेरी से दूध लेने जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसको घेरकर हमला कर दिया। घटना की छानबीन में पुलिस को पुरानी रंजिश हत्या का कारण दिखाई दे रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव हिद्दपुरा के रहने वाले मनोज कुमार (25) दूध बेचने का काम करते थे। मनोज पहले नगला हरी की डेरी से दूध लेता था और घर-घर बांटने जाते था। रविवार की सुबह पांच बजे मनोज साइकिल से नगला हरी के लिए दूध लेने निकला था। गांव के बाहर पहुंचने पर पहले से मौजूद बदमाशों ने उसको घेर लिया और चाकू से गला रेत दिया। उसको वहीं तड़पता छोड़कर बदमाश भाग निकले। इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी नगला हरी के लोगों ने थाना पुलिस को दी। हत्या जैसी घटना की जानकारी होने के बाद भी थाना पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची। पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने पुलिस के सामने नाराजगी जताई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

Read More »

जनसभाओं का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने पर दिया जोर

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की 3 विधानसभाओं में से एक छावनी विधानसभा के बाबूपुरवा मंडल में बेहतर चुनाव प्रबंधन की रणनीति के तहत एक ही दिन में 2 जनसभाओं का आयोजन किया गया। जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिये मुख्य रुप से प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना को बुलाया गया था। सतीश महाना ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा जनता 2014 में लोकसभा जितवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से खुश होकर ही जनता ने उत्तर प्रदेश में 325 विधायक बनाने का काम किया। अब नगर प्रमुख और पार्षदों को चुन कर नगर निगम भेजना है। उन्होंने कहा कि अब आप अपने क्षेत्र का वास्तविक विकास करवाने के लिये भाजपा के ही पार्षदों और नगर प्रमुख को चुनें। भाजपा का पार्षद होने से विकास की योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र को मिलेगा साथ ही भाजपा पार्षद कोई भी बहाना नहीं बना पाएंगे।

Read More »

सपा प्रत्याशी चंद्रकांति ने मांगे वोट

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे से सपा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान की पत्नी चंद्रकांति ने आज अपने समर्थकों के साथ कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क के साथ वोट और सपोर्ट मांगा। जनसंपर्क के दौरान बाबा दूसरी गली में समर्थकों ने उनको सिक्कों से तौला जनसंपर्क के दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा जिन्होंने इस बार चंद्रकांति को अध्यक्ष पद का चुनाव जिताने व जन समस्याओं के निदान के नाम पर वोट मांगे। सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने निकली महिलाओं की टोली भी सक्रिय रही। जिन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता विजय सचान के नाम पर उनकी पत्नी चंद्रकांति के लिए वोट मांगे साथ ही बिना भेदभाव के विकास का भरोसा भी दिया।

Read More »

बीमा अभिकर्ता की गोली मार कर हत्या

⇒जसराना के एक स्कूल में गोली लगने से मौत की मिली थी खबर
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता विजय बहादुर की जसराना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय में उन्हीं की पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड की जानकारी होते ही प्रतापपुर रोड स्थिति आवास पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ लग गई। परिवारीजनों की चीत्कारों से मोहल्ले की शांति को चीर दिया। मृतक की बूढ़ी मां खबर सुन कर अचेत हो गईं। वहीं पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मूल रूप से नगला बलुआ निवासी विजय बहादुर (40) पुत्र नेत्रपाल प्रतापपुर चैरहे पर मकान बना कर परिवार के साथ रह रहे थे। भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्य करते थे। शनिवार सुबह 11 बजे घर से बीमा के कार्य से बाहर निकले थे। दोपहर एक दो बजे के करीब फोन पर सूचना मिली कि जसराना क्षेत्र अंतर्गत श्री रघुवीर सिंह महाविद्यालय में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। विजय की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

Read More »