Friday, May 2, 2025
Breaking News

500 लंच पैकेट रोज कमाने खाने वालों को वितरित किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते सेवा का संकल्प हो तो संसाधनों की कमी कभी आड़े नही आती। संकट के इस दौर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा पुण्य कमा रहे है। कोई पूडी सब्जी, तो कोई दाल, चावल, तहरी खिला रहा है। ओम शांति सेवा संस्थान गौ रक्षा एवं वृद्धाश्रम की ओर से रोज 500 लंच पैकेट गरीबो एवं रोज कमाने खाने वालों को वितरित किया गया। नॉबस्ता चौराहा, यशोदा नगर, बारादेवी में बाटा गया। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि वह जब तक इस महामारी के चलते भारतवर्ष में लॉक डाउन चलेगा मैं और मेरी टीम प्रतिदिन की भांति ऐसे ही गरीबों और जरूरतमंदों को राशन या लंच पैकेट के रूप में वितरित करते रहेंगे और किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं देंगे। इस युद्ध में इस समिति के माध्यम से और समिति के सदस्य ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। इस युद्ध की घड़ी में शामिल सदस्य काजल कुशवाहा, अंजलि श्रीवास्तव, साहित्य कुमार, अनिकेत तिवारी, आयुसी, सपना, मंजू आदि लोग मौजूद रही।

Read More »

सामाजिक संस्था ने गांवों में बांटे जरुरत के सामान, आगे भी मुहैया कराने का किया वायदा

चन्दौली/नौगढ़, दीपनारायण यादव। कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लॉकडाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से  नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सूदूरवर्ती बनवासी गाँव चिरवाटाँड़, नोनवट, सेमरसाधुपुर और बिहार बार्डर पर स्थित बनवासी गाँव पथरौल ईत्यादि गांवों के मुसहर बस्ती में गरीब परिवारों को खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल, 1/2 किलो अरहर दाल, 2 पीस लाइफब्वाय साबुन, 2 पैकेट हल्दी, 1 पैकट धनिया मसाला दिया गया है तथा ग्रामीणों से अपील की गई कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दिया जाय।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक डा. रंजीत जायसवाल ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में हमारी सेवाएँ लगातार जारी रहेंगी।वही सुबाष विश्वकर्मा ने सभी ग्रामीणों से साफ सफाई और प्रत्येक बाहर से आये व्यक्ति के लिए तुरन्त पुलिस को सूचना देने के लिए संकल्प कराया।

Read More »

संकल्प सेवा समिति ने असामी परिवार की लॉकडाउन तक खाने की ली जिम्मेदारी

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन कर्फ्यू के कारण गरीबों व दूसरों पर आश्रित लोगो के खाने के लाले पड़ गये ऐसे मे इन जैसे लोगों की समय पर खाने की व्यवस्था करने के लिये सभी अपने-अपने तरीके से मदद को आगे आये है। इसी क्रम में कानपुर की ब्लडड डोनेट करने वाली संस्था संकल्प सेवा समिति भी आगे आई है। जो लॉकडाउन के दिन से ही भूखे जरूरत मंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिये दिन-रात कढ़ी मशक्कत कर रही है। जिसके चलते बर्रा में रह रहे असामी जाति के लोग जो प्लास्टिक, पालीथीन आदि बीन कर अपना भरण पोषण करते थे। लॉकडाउन के चलते रोजगार बंद होने से भूखों मरने की नौबत आ गई थी ऐसे में संकल्प सेवा समिति ने इनके परिवार जो की संख्या में सौ के ऊपर है को रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया की लॉकडाउन के 14 दिन शेष है इन चौदहा दिन तक हमारी संस्था इस परिवार के रात्रि भोजन की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेती है।
संस्था के सदस्यो में के0 एन पाल, मुन्ना, प्रदीप, ज्ञानेन्द्र, अजीत, कटियार, प्रदीप तिवारी, जयनरायण शुक्ला आदि लोग थे।

Read More »

मरी कम्पनी पुल के पास लाँग डाउन का पालन

कानपुर, साधना मिश्रा। छावनी क्षेत्र के मरी कम्पनी पुल के पास से लेकर कई उसके आसपास के क्षेत्रों में लाँग डाउन का पालन देखने को मिलता है ऐसा लगाता कि यहां की जनता जागरूक है। पुलिस प्रशासन भी जनता को जागरूक करने में सफल दिख रही है आर्मी भी पूरी तरह से सतर्क है बाहर के व्यक्ति को छावनी क्षेत्र बिल्कुल प्रवेश नहीं करने नहीं देती है और बेगार के व्यक्तियों को घूमने पर लाँग डाउन का पालन करने को कहा जाता है।

Read More »

जरूरत मंदो तक मोदी लंच पहुचाने को नम्बर हुये जारी कर सकते है फोन

कानपुर, अर्पण कश्यप। जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिला भाजपा का संकल्प है की इस समय शाम को कोई भी भूखा न सोये इसके लिए जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल ने मोदी रसोई में तैयार भोजन जरूरतमंदों तक समय से और उनकी मांग पर पहुंचे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है जहाँ पर कोई भी फोन करके भोजन मंगा सकता है, साथ ही यदि कोई इस पुनीत कार्य में अपने सहयोग के लिये दान करना चाहते हैं तो वह भी संपर्क कर सकते हैं, नियंत्रण कक्ष के संजय कटियार फोन 9838747340, अनुराग 7985395293, शिवराम सिंह 9336219323 को फोन कर सकते हैं।

Read More »

5वें दिन भी बटा मोदी लंच 1236 लोगों ने खाया लंच

कानपुर, अर्पण कश्यप। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक ने संजय वन में वहाँ के आसपास रहने वाले 1236 जरूरत मन्द  दिहाड़ी मज़दूर, प्रवासी मजदूरों के परिवारों को, ठेला चलाने वाले आदि लोगों को पुलाव, सब्जी, पूड़ी के मोदी लंच  पैकेट  बांटे।
यहां पार्षद सन्दीप जायसवाल, गिरीश बाजपेयी आदि साथ रहे। वही बसंत बिहार स्टेट बैंक के पास आस्थाई तौर पर रहने वाले बंजारे बिरादरी जो की लोहा पीटने का काम करते है उन्हे व वहाँ आस पास रहने वाले सभी जरूरत मन्द लोगों को जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल, शिवपूजन, आशीष श्रीवास्तव, नारायण भदोरिया, संजय पासवान, अखिलेश अवस्थी, संदीप त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 406 लोगों को राजमा चावल के मोदी लन्च पैकेट दिया।

Read More »

कोरोना से बचने के लिए खुद करें लॉक डाउन का पालन : दीपक सिंह

चन्दौली/धानापुर, दीपनारायण यादव। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य एवं उपजा चन्दौली के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन का ठीक तरीके से पालन करने की अपील किया है। उन्होंने जनपद उपजा से जुड़े सभी पत्रकार सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी साथी अपने क्षमता के अनुसार अत्यंत गरीब तथा निराश्रित लोगों की यथा संभव मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना सामाजिक  दायित्व निभाये और गरीबों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का पात्रों तक पहुचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। बाहर से आए लोगों की सूचना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने में सहयोग दें तथा सोशल मीडिया के जरिये भी लोगो को जागरूक करें। पत्रकार यह भी सुनिश्चित करें कि उनके आसपास के लोग भी लॉक डाउन का हर हाल में पालन करें।

Read More »

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
तय कीमत से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शहर भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है अथवा नहीं आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बक्शी बांध, एलनगंज, मजार चौराहा होते हुए कैंट एरिया, शिवकुटी थाना, गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद, कमला नगर, म्योराबाद, मम्फोर्डगंज, बेली रोड, राजापुर, क्लाइव रोड व हीरा हलवाई एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सड़क पर नजर आने वाले लोगों से कारण पूछते हुए उन्हेें बेवजह घर से न निकलने के लिए कहा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

Read More »

‘मेरी गुड़िया’ शो के लीड एक्टर्स विनीत और अलीशा ने शेयर किया अपना वर्क फ्रॉम होम मंत्रा !

स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘मेरी गुड़िया’ शो माँ – बेटी की एक अनोखी कहानी पर बना है जहाँ एक माँ मरकर भी अपनी 4 साल की बेटी अवि की रक्षा के लौट आती है और उसकी आत्मा अपनी बेटी की एक गुड़िया में बस जाती है। यह कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है। अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके चर्चित एक्टर विनीत रैना और अलीशा पंवार ने अपनी एक्टिंग से दर्शको दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब जब कोरोना के कारण शूटिंग बंद होने के चलते यह दोनों घर पर हैं तो वह इसका सही इस्तेमाल अपनी फिटनेस के लिए कर रहे हैं, जानिए !

Read More »

‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की एक्ट्रेस पॉलोमी दास कुकिंग करके बीता रही अपना क्वारेंटाइन टाइम!

स्टार भारत के ‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की कहानी बिलकुल अनोखी है। फ़रवरी में शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में आए दिन दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इसी कड़ी में जब सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने और उससे से बचने के लिए में रहने की हिदायत दी है और पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है तो लोग इस समय का घर बैठकर बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस पौलमी दास इन दिनों कुकिंग में खुदको एक्सपर्ट बनाने में जुटी हैं, जानिए।

Read More »