Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अहेरिया समाज के लोगों ने दिल्ली हाबड़ा रेल मार्ग पर लगाया जाम,हायतौबा

जाति सूचीबद्ध किये जाने की मांग को लेकर भारी संख्या में पहुंचे
हाथरस। अहेरिया समाज के लोगों द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं सूचीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर आज उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर उसे जाम कर दिया गया है और जमकर हाय तौबा की जा रही है तथा अहेरिया समाज के लोगों द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम किए जाने से रेलवे एवं जिला प्रशासन में भारी हड़कंप मच गया है तथा मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित जनपद एवं रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। वहीं अहेरिया समाज के लोग मौके पर डटे हुए हैं और रेलवे की सैकड़ों ट्रेनों के पहिए आज दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर थम गए हैं और रेलवे को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होने का अनुमान है।

Read More »

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल

हाथरस। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण व बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक के विरोध में मांगों को लेकर आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया एवं प्रदर्शन किया गया। धरना व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फोरम की जिला इकाई के संयोजक बीएस जैन ने कहा कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बहुत कोशिश की कि वार्ता के माध्यम से समस्याओं का हल हो जाए, परंतु सरकार के अड़ियल रुख के कारण कोई सफल वार्ता नहीं हो सकी।

Read More »

समाजवादी पार्टी ने चलाया झंडा लगाओ अभियान

सिकंदराराऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार गुरुवार को सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरीदाबाद, नावली, रामपुर, अगसौली, बरई शाहपुर एवं कचौरा में पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान चलाया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर और प्रतिष्ठानों पर झंडा लगाकर पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। श्री सोलंकी ने कहा कि झंडा लगाओ अभियान के तहत जनता में समाजवादी पार्टी के प्रति उत्साह दिखाई दिया तथा भाजपा सरकार के कुशासन का अंत करने के लिए लोगों में गुस्सा भी है। जनता में पनप रहा आक्रोश भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काफी है।

Read More »

प्राकृतिक खेती पर मोदी जी के संबोधन से जुड़े किसान

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।ब्लॉक सभागार ऊंचाहार में गौ आधारित प्राकृतिक खेती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सजीव प्रसारण करते हुए शून्य बजट वाली प्राकृतिक खेती,कृषि क्षेत्र के कायाकल्प में प्रौद्योगिकी की भूमिका और कृषि आधारित स्वच्छ ऊर्जा जैसे विषयों पर किसानों को नवाचार की सलाह दी।इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान की।इस सजीव प्रसारण में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल ने भी किसानों के साथ बैठकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ,जितेन्द्र सिंह, डॉक्टर पी कुमार ,अशोक मास्टर ,डॉक्टर जेपी सिंह, अमरेश यादव, संजय सिंह व क्षेत्र के अनेक किसान, ब्लॉक कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More »

ननिहाल आये मासूम पर गिरी निर्माणाधीन दीवार,दर्दनाक मौत

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव अइयापुर में आज एक मकान की दीवार गिर जाने से दीवार के पास खेल रहे बच्चों में से एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत की खबर से परिजनों एवं पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं कोहराम मच गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

डीएम ने की 14 व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के निकायों की समीक्षा

हाथरस। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में 14वें व 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पूर्व में स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष करायें गयें कार्यो की प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने तथा स्वीकृत कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित हैं तथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी.सी., इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प आदि से संबंधित हैं। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की ओर से प्रस्तुत किये गये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्तावों पर सर्व सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

Read More »

सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस। चन्दपा पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करने वाले धर्मपाल पुत्र उदयवीर निवासी गांव मीतई को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 460 रूपये नगद, पर्चा सट्टा, दफ्ती, पेन आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन, सिपाही लोकेन्द्र कुमार शामिल थे।

Read More »

अपहरण कांड का ईनामी हिस्ट्रीशीटर दबोचा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में हुई फिरौती हेतु अपहरण की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मौ. अहिरान थाना हसायन, हाल निवासी ग्राम नावली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे निशादेही से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल यामाहा आर-15 बिना नम्बर (रंग काला), एक स्कूटी टीवीएस जुपीटर बिना नम्बर बरामद हुए है।

Read More »

आयुष्मान भारत 7400 से अधिक लाभार्थी ले चुके लाभ

हाथरस। प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ हाथरस में भी लोग ले रहे हैं। जनपद में अब तक 1,26,137 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और आगे भी गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिले में 7400 से अधिक लोगों का योजना के अंतर्गत इलाज भी किया जा चुका हैं। इस योजना से लोग काफी खुश हैं।

Read More »

व्यापारियों के लिए मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजकर मंडी के बाहर कार्य करने वाले व्यापारियों के लिए मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया है और मंडी शुल्क को समाप्त किए जाने की मांग की गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गत 10 दिसंबर के आदेश के मुताबिक मंडी विभाग ने मंडी समिति में घोषित उत्पादनों का व्यापार मंडी के बाहर करने वाले व्यापारियों पर मंडी शुल्क लागू कर दिया है।

Read More »