Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

आप की सरकार बनने के बाद हर साल दस लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार-शीलेंद्र

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर साल दस युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक पांच हजार रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा। यह बात आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव शीलेंद्र वर्मा ने मथुरा नगर स्थित रामबाबू मैरिज होम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि उ.प्र. विधानसभा चुनाव में युवाओं के समर्थन जुटाने के लिए बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने यूपी के लिए केजरीवाल की दूसरी गारंटी पेश करते हुए घोषण की। साथ ही शिक्षा मित्र, शिक्षा अनुदेशक, शिक्षा प्रेरक और सभी आंदोलनरत युवाओं की मांगों को पूरा किया जायेगा। उत्तर प्रदेश का चुनाव नजदीक आ रहा है जैसे-जैसे लोगा का योगी सरकार से मोहभंग हो रहा है।

Read More »

भारत.पाकिस्तान 1971 के युद्ध में फिरोजाबाद दो होमगार्ड हुए थे शामिल

 पेमेश्वर गेट निवासी शंकरलालएरामनगर निवासी राजकिशोर कुलश्रेष्ठ को प्रशिक्षण देकर युद्ध में भेजा था

उस समय सरकार की ओर से मिले थे दो मेडल,परिवार की आर्थिक हालत खस्ताएशासन की ओर से नहीं ली गई इन परिवारों की सुध

फिरोजाबाद। 1971 में भारत.पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में फिरोजाबाद शहर के दो होमगार्डों ने अहम भूमिका निभाई थी। उनको उक्त लड़ाई लड़ने के लिए न सिर्फ भेजा था बल्कि उसके बाद दो मेडल प्रदान किए गए थे। लेकिन इन परिवारों को शासन की ओर से आज तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। बल्कि जीवित रहते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। होमगार्डों के परिवार आज भी मुफलिसी में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं।भारत.पाकिस्तान के मध्य 1971 में युद्ध हुआ था।

Read More »

अहेरिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

हाथरस । जनपद के अहेरिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने समस्या के समाधान हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को कमेटी का गठन करते हुए संबंधित अभिलेखों को तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य राज्य की सरकारों द्वारा जारी किए गए शासनादेशों पर गहनतापूर्ण चर्चा की गई। अहेरिया तथा बहेलिया समाज के लोगों को कब और किस जाति के अंतर्गत चिन्हित किया गया है पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अहेरिया समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ कमेटी बनाये जाने के निर्देश दिए गये तथा अहेरिया समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों से 2 से 3 दिन के अंदर आवश्यक समस्त अभिलेखों को कमेटी के समक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Read More »

सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव 23 दिसंबर को

सिकंदराराऊ।  सिविल बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी विशाल सांकृत्यायन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिविल बार एसोसिएशन के मतदान के संबंध में चुनाव अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अजय पुंडीर एवं चौधरी उदय वीर सिंह तथा सचिव पद के लिए मोहम्मद सलीम कुरेशी एवं मनोज सिसोदिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Read More »

छेड़खानी के मामले में वांछित दो युवक जेल भेजें

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर छेड़खानी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गुरुवार को शौच करने को जा रही थी। उसी दौरान विजय कुमार पुत्र गोपी चन्द्र व बिजेंद्र सिंह उर्फ भूरा पुत्र भुल्लन सिंह निवासी गांव नगला मसंद ने महिला को बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Read More »

नाबालिग को भगाने में आरोपी को सात साल का कठोर कारावास

अर्थदंड से भी दंडित, न देने पर अतिरिक्त कारावास
हाथरस। न्यायालय ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के एक मामले आरोपी को दोषी पाते हुए सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।अभियोजन पक्ष के मुताबिक थाना सिकंदराराऊ के गांव मूढा नौजलपुर पीड़ित पक्ष ने दिनांक 20 मार्च 2015 को थाने में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी कि उसकी बहिन (पीड़िता) उम्र लगभग 15 वर्ष को आज सुबह करीब 11 बजे ओमवीर पुत्र स्व.सुरेश बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने उसकी प्राथमिकी दर्ज कर जांच की और आरोप-पत्र न्यायालय में दिखिल किया। निचली अदलत के बाद सत्र परिक्षण में सेशन न्यायालय के समक्ष अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजपाल सिंह दिशवार द्वारा प्रस्तुत किए गए गवाह सबूतों के आधार पर न्यायालय ने आरोपों को सही पाते हुए आरोपी को दोषी माना है।

Read More »

भाजपा की जनविश्वास यात्रा 21 को आयेगी हाथरस

हाथरस। भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में 21 दिसम्बर को बागला इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाली जनसभा की व्यवस्थाओं को मौके पर पहुंचकर देखा एवं जनसभा में आने वाली विधानसभा हाथरस के जनता जनार्दन हेतु बैठने की व्यवस्था एवं मंच हेतु व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Read More »

अ.भा. विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बागला महाविद्यालय में शैक्षिक समस्याओं के समाधान की मांग,आश्वासन
हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु प्राचार्य का घेराव किया और 11 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।

Read More »

सुझाव आपका, संकल्प हमारा के तहत भाजपा शहर अध्यक्ष ने सौंपी सुझाव पेंटिकायें

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा यूपी नंबर-1 एवं सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के शुभारंभ के बाद भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा शहर के भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्ति केंद्र संयोजकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुझाव पेटिकाएं भेजी गई हैं। इस कार्यक्रम का नाम सुझाव आपका संकल्प हमारा होगा।

Read More »

सैन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस।  ब्राह्मण महासभा की शोकसभा कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर नया मिल प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो जाने व सेना के अन्य अधिकारियों के शहीद होने तथा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शहीद हो जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई और ईश्वर से दिवंगतों की आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
शोक सभा की अध्यक्षता किशनलाल शर्मा ट्रांसपोर्ट वालों ने की। जबकि संचालन श्री ब्राह्मण महासभा कार्यालय व शिविर संयोजक विशाल सारस्वत ने किया। शोक सभा में महासभा के अध्यक्ष रविरंजन द्विवेदी एडवोकेट, संयोजक राजेश शर्मा, हरीमोहन शर्मा गुरुजी, राकेश शर्मा, दीपक सारस्वत, देवांशु शर्मा, श्रीकृष्ण दत्त शास्त्री, हरीश शर्मा, भुवनेश कुमार शर्मा, गोविंद वशिष्ठ एडवोकेट, लोकेश शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।

Read More »