हाथरस। जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव मतेंद्र सिंह गहलोत द्वारा दायर याचिका पर बिगत दिनों सुनवाई की गई। उक्त याचिका समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ दायर की गई थी। एमपी एमएलए कोर्ट में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव मतेंद्र सिंह गहलोत एड़. ने अपनी याचिका में कहा है कि सांसद सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा को गद्दार कहकर क्षत्रिय समाज का अपमान किया। गहलोत ने बताया कि वे महाराणा सांगा के वंशज हैं। पूरा क्षत्रिय समाज महाराणा सांगा के शौर्य को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है। सुमन ने 22 मार्च को सोशल मीडिया पर अपने इस बयान को दोहराया। याचिकाकर्ता का कहना है कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और जातीय संघर्ष फैलने का खतरा है।
Read More »श्री जंगली देवी दरबार में विशाल खजाना वितरण का आयोजन
कानपुर। चैत्रकालीन नवरात्रि महापर्व के अवसर पर किदवई नगर स्थित सिद्धपीठ श्री जंगली देवी दरबार में खजाना वितरण का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने भगवती के खजाने को प्राप्त किया।
ट्रस्ट के महामंत्री पंडित विजय पांडेय ने बताया कि इस बार नवरात्रि के पर्व पर विशेष रूप से विशाल खजाने का वितरण किया गया, जिससे भक्तों में अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। खजाना पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जो मंदिर के परिसर में जमा थी।
प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा के दो बच्चों का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन
कानपुर देहात। श्रीयुत खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में रसूलाबाद क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा जनपद में अपनी अलग पहचान बना चुका है। समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन हेतु हाल ही में एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा के दो बच्चों का चयन कक्षा-6 में प्रवेश के लिए हुआ है।
चयनित बच्चों में मोहित पुत्र संतराम और आयुष कुमार पुत्र नरेंद्र शामिल हैं। इन दोनों का चयन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्ययन के लिए हुआ है, जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।
लखनऊ में बच्चों के लिए प्रीमियर स्कूल चेन “द प्राईड एंड जाय” का शुभारंभ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के गोल्फ क्लब में आयोजित एक समारोह में यूपी की पहली प्रीमियर स्कूल चेन “द प्राईड एंड जाय” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को संपूर्ण रूप से विकसित करने का एक अनोखा प्रयोग है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का पाठ्यक्रम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बच्चों के लिए एक उल्लासपूर्ण वातावरण तैयार किया जा सके, जिसमें वे अन्वेषण के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित हो सकें।
ब्रजेश पाठक ने स्कूल के महत्व और उद्देश्य को बताते हुए कहा, “यह स्कूल बच्चों को एक समग्र विकास के लिए मंच प्रदान करेगा, जिससे वे अपने भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान सकेंगे और उन्हें निखार सकेंगे।”
एफएस विश्वविद्यालय में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा एफएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद में “नशा से बचाव, एक सही कदम” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशे से बचने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव, कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज, मुख्य अतिथि मोहन जैन (स्वास्थ्य निरीक्षक) और संस्थान के सचिव कौशल किशोर शर्मा, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कुलाधिपति द्वारा पुष्प गुच्छ और शॉल पहनाकर किया गया।
एसएसपी ने अधिकारियों संग पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
फिरोजाबाद। वक्फ बोर्ड बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की और ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस ने ड्रोन के जरिए निगरानी की व्यवस्था की। इसके साथ ही एसएसपी सौरभ दीक्षित, एडीएम विशुराजा, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया और सभी थानों के प्रभारी अधिकारियों ने पैदल गश्त की और जामा मस्जिद का जायजा लिया। नमाज पूरी होने तक ये अधिकारी शहर में भ्रमणशील रहे।
धूमधाम से निकलेगी चक्रवती सम्राट अशोक की शोभायात्रा
फिरोजाबाद। चक्रवती सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव समिति द्वारा 6 अप्रैल को चक्रवती सम्राट अशोक की भव्य शोभायात्रा निकेतल स्कूल थाना रसूलपुर से धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियों के साथ सम्राट अशोक की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। समिति अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सम्राट अशोक की भव्य शोभायात्रा 6 अप्रैल को प्रात: 11 बजे निकेतन स्कूल थाना रसूलपुर से निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा डाक बंगला, इमामबाड़ा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, डाकखाना चैराहा, कोटला चुंगी चैराहा होते हुए राधाकृष्ण गार्डन कोटला मंडी समिति पर पहुंचकर समाप्त होगी।
बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ
फिरोजाबाद। सेवा भारती संगठन के बैनर तले आज केशव नगर की सेवा बस्ती करबला में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।
बाल संस्कार केंद्र बालकों की शिक्षा दीक्षा में बल प्रदान करने का कार्य करते हैं। यह न सिर्फ छात्रों को सुशिक्षित बनाते हैं अपितु संस्कारवान और अनुशासित भी बनाते हैं। यह उद्गार महानगर प्रचारक शेखर जी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य करेगा। सेवा भारती संगठन मंत्री सुनील ने बाल संस्कार केंद्र के महत्व पर प्रकाश डाला।
भारी विरोध और नोक-झोक के बीच संसद से वक्फ संशोधन बिल पास
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया है, जिसे आज तड़के राज्य सभा ने भी मंजूरी दे दी। उच्च सदन में विधेयक के पक्ष में 128 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 95 सदस्यों ने विधेयक के खिलाफ मतदान किया। राज्यसभा में विधेयक पर करीब 12 घंटे तक चर्चा हुई। लोकसभा पहले ही विधेयक को मंजूरी दे चुकी है।
इस विधेयक के पारित होने के बाद कानून को ‘उम्मीद’ (यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट एम्पॉवरमेंट, एफिशियंसी एंड डवलपमेंट) अधिनियम के नाम से जाना जायेगा। वक्फ संशोधन विधेयक को अब कानून बनने के लिए केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्वीकृति (एक औपचारिकता) की आवश्यकता है।
स्वर्णकार समाज को सामाजिक उत्थान के साथ-साथ सुरक्षा और संरक्षा की जरूरत
ऊंचाहार, रायबरेली। स्वर्णकार समाज के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा और संरक्षा की भी आवश्यकता है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और समाज को राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने शुक्रवार को ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदार मंच का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थितियां काफी बदल चुकी हैं, लेकिन स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।