Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बच्चों के द्वारा निर्मित सामानों का लगा स्टॉल

कानपुरः जन सामना संवाददाता। प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने पीरोड बाजार में स्टाल लगाकर स्वयं के द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किया। बाजार में आने वाले लोगों के लिए यह स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर दिवाकर मिश्र ने इस स्टाल का उद्घाटन किया और स्वयं भी वस्तुएं खरीदी।
रविवार को सुबह 11 बजे से उ. प्रा. मॉडल स्कूल प्रेम नगर के पास पी रोड बाजार में आई. बी. टी स्टाल लगाया गया जिसमें उ.प्रा विद्यालय कुलगांव, उ.प्रा विद्यालय सादर बाजार, उ.प्रा विद्यालय मछरिया, उ.प्रा मॉडल विद्यालय प्रेम नगर के 12 बच्चों ने सहभागिता की एवं विभिन्न विभागों जैसे कृषि, बागवानी एवं नर्सरी, पर्यावरण और ऊर्जा और अभियांत्रिकी में सीखे हुए विभिन्न उत्पादों का उत्पादन करके विक्रय किया और ग्राहकों को सभी उत्पादों की विशेषता एवं लाभों की जानकारी बच्चों द्वारा दी गयी।

Read More »

सहकारी बैंक से हुई 10 लाख की चोरी का खुलासा

⇒आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद किए नौ लाख रुपये
मथुरा। चौमुहां में जिला सहकारी बैंक में हुई 10 लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं। थाना जैंत क्षेत्र स्थित जिला सहकारी बैंक चौमुंहा में आठ सितम्बर को बैंक के काउंटर से 10 लाख रुपए की चोरी हुई थी। घटना को एक शातिर चोर ने अंजाम दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शातिर चोर की तलाश में जुटी हुई थी, एक माह से अधिक समय बीतने के बाद पुलिस ने आज चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर प्रशांत उर्फ गिलकी निवासी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को शहीद मूर्ति गांव चौमुहां के पास से गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से पुलिस ने चोरी के नौ लाख रुपये बरामद किए हैं।

Read More »

ग्लोबल आयोडीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

मथुरा। विश्व आयोडीन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ डा. अजय कुमार वर्मा ने आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों एवं उनसे बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगो में आयोडीन के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व आयोडीन दिवस मनाया जाता है। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने किया।

Read More »

महाना ने किया शताब्दी हॉस्पिटल का उद्घाटन

कानपुर। कानपुर दक्षिण में सारी सुविधाओं से सुसज्जित शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। रविवार को बगाही बाकरगंज स्थित चार रॉड चौराहे पर शताब्दी हॉस्पिटल का शुभारंभ होते ही कानपुर दक्षिण के लोगों का विश्वास जगा कि अब लोगों दक्षिण में ही सभी प्रकार का आधुनिक इलाज मिल जायेगा। इस मौके पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी हॉस्पिटल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए की गई व्यवस्था को सराहा। छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूमी हसन, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कपूर के अलावा कई विधायकों ने शिरकत की।

Read More »

सपाइयों ने बच्चों को वस्त्र व शिक्षा सामग्री वितरित की

कानपुर। उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता व उनके साथियों ने साईंपुरवा मालिन बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के बीच वस्त्र, शिक्षा सामग्री व मिष्ठान वितरित करके दीपावली मनाई। बच्चों को दीपावली पर संकल्प दिलाया की दीपावली अंधेरे में प्रकाश का उत्सव है और इसलिए वे शिक्षा को गंभीरता से लेंगे और शिक्षित होकर इस लायक बनेंगे की जो लोग अंधेरे में हैं उनके जीवन में वे प्रकाश ला सकें।वस्त्र व शिक्षा सामग्री समेत सभी भेंट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।कई बच्चों के पास तो दीपावली के दिन पहनने को कपड़े नहीं थे। उन बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

Read More »

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने पीसीएस में सफल अमित पाठक का किया सम्मान

मथुरा। दीनदयाल धाम निवासी नरेंद्र पाठक के पुत्र अमित पाठक ने पीसीएस परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र मथुरा जनपद एवं विप्र समाज का नाम रोशन किया है अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश सुपानिया, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी, प्रदेश संगठन मंत्री महेश चंद्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष विजय गौड, जिला महामंत्री अशोक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष नारायण शर्मा, सुभाष शर्मा, महासभा अध्यक्ष कोसी विष्णु दत्त शर्मा आदि ने नवनियुक्त नायव तहसील दार अमित पाठक को आवास पर पटुका व राधाकृष्ण का चित्र पट भेंट कर सम्मानित किया

Read More »

जुआ खेलते 18 गिरफ्तार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो अलग अलग जगहों पर पुलिस ने छापा मारकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
बताया गया कि नौबस्ता पुलिस को यशोदा नगर बाईपास के पास जुए होने की सूचना मिली। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यशोदा नगर बाईपास के पास पूजा ट्रांसपोर्ट के पास छापा मारा जिसमें कुल 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास कुल 38220 रुपए नकद व ताश की गड्डी बरामद की गई। सभी का चालान किया गया।
वहीं दूसरी सफलता पुलिस को देर रात मिली। रात 1.30 बजे नौबस्ता पुलिस को सूचना मिली कि यशोदा नगर के पी ब्लॉक में गैस वाली गली में जुआं चल रहा है, खबर मिलते ही नौबस्ता पुलिस ने दबिश मारी मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया व 5090 नकद रुपए व ताश की गड्डी बरामद की। सभी का चालान किया गया।

Read More »

मोदी सरकार ने रद्द किया राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) का विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्र द्वारा यह कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आरजीएफ को फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आरजीएफ की अध्यक्ष कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं।
केंद्र सरकार ने गांधी परिवार से जुड़े इस नान गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) पर बड़ी कार्रवाई की है।
गृह मंत्रालय से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फोरगेन कन्ट्रीब्यूशन ‘रेगुलेशन‘ एक्ट के तहत की है। संगठन पर विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन का आरोप है।
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक जुलाई 2020 मे एमचए ने मंत्रालय के अंदर जांच कमेटी बनाई थी। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है। इस जांच कमेटी में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी शामिल थे। सूत्रों का कहना है कि एफसीआरए लाइसेंस कैंसिल करने का नोटिस राजीव गांधी फाउंडेशन के ऑफिस बियरर को भेज दिया गया है।
जांच समिति की इन्वेस्टिगेशन के बाद की गई इस कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा 2020 में गठित एक अंतर.मंत्रालयी समिति की जांच के बाद की गई। एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ जांच के बाद उसका एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।’ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आरजीएफ की अध्यक्ष हैं।

Read More »

एनटीपीसी आवासीय परिसर में आई सी एच कैंटीन का पुनर्निर्माण

रायबरेलीः पवन गुप्ता। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी आवासीय परिसर में आई सी एच कैंटीन का पुनर्निर्माण कराया गया। परियोजना महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने फीता काटकर कैंटीन का उद्घाटन किया। एनटीपीसी एच आर प्रबंधक अजय सिंह, सीएसआर टीम एवं कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, के.के. सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके मौजूद सभी अधिकारियों ने व्यंजनों का स्वाद चखा। इस अवसर पर आई सी एच कैंटीन के मैनेजर मुरलीधरन ने कहा कि लजीज एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ग्राहक के सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर एन टी पी सी के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

समाधान दिवस पर फरियादी हुए मायूस, नहीं हो सका निस्तारण

रायबरेली। शनिवार को ऊंचाहार कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल आई 10 शिकायतों में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई ।
ऊंचाहार एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने आयोजित समाधान दिवस में लोगों की जनसमस्या सुनी।
क्षेत्र के पूरे दुनिया पत निवासी फुलझारा ने पड़ोसी के विरुद्ध सहन की भूमि पर नींव खोदकर निर्माण करने की शिकायत की तो पूरे गनेश कोटरा बहादुरगंज निवासी रामशरण ने सहन की जमीन कब्जाने की शिकायत की। मान्धातापुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी दयाशंकर तिवारी ने पड़ोसी पर जलनिकास रोकने व सफाई कार्य करने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की।

Read More »