Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विश्वामित्र परमार्थ संस्थान ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

हाथरस| विश्वामित्र परमार्थ संस्थान और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन बागला जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर किया गया। शिविर का शुभारंभ विश्वामित्र परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षाविद प्रवीण कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि हमारे देश में बहुत लोगों की मृत्यु खून की कमी के कारण हो जाती है, हमें इस तरह के आयोजन अधिक से अधिक करने चाहिए।

Read More »

मुस्लिम कमेटी ने घर पर अदा की नमाज, मांगी दुआ

हाथरस। ईद उल अजहा के त्यौहार पर आज बकरीद का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा बड़ी ही शिद्दत एवं सादगी के साथ अपने अपने घरों पर मनाया जा रहा है और मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा बकरीद की नमाज अपने घरों पर ही अदा की गई। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा आज ईद उल अजहा बकरीद की नमाज कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी के घर पर अदा की गई और ईद उल अजहा की नमाज काजी अकील अहमद नदवी द्वारा अदा कराई गई |

Read More »

फाइनेंस कम्पनी एजेन्ट से लूट का खुलासा,मुठभेड़ में 4 लुटेरे दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से लूटे हुए 34 हजार कैश, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, बैग व अवैध असलाह कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
थाना हाथरस गेट पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई|

Read More »

ब्लाक प्रमुख के पुत्र पर 25 हजार का इनाम घोषित

सिकन्द्राराऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव व फायरिंग की घटना के आरोप में फरार नामजद मुख्य आरोपी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पुत्र की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा आज 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। कल ही प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुदामा देवी को शपथ दिलाई गई थी।

Read More »

एक बार फिर सोचिए

आज जब आमिर खान और किरण (खान) के वैवाहिक जीवन की समाप्ति की बात सुन  मन में खयाल आया कि अपने आप को समाज का दर्पण समझने वाले लोग अपने फैंस को  कैसा रोलमॉडल देंगे?
वैसे तो राजकपूर को छोड़ नर्गिस ने अपने से छोटे सुनिलदत्त से शादी की।गीता दत्त और गुरु दत्त की प्यार भरी जिंदगी में वहीदा रहमान का दखल।किशोर कुमार की तीन तीन शादियां,धर्मांद्र और मीना कुमारी की प्रेम कहानी किसी से भी छुपी नहीं हैं।और बाद में हेमा मालिनी से प्यार और शादी।और रेखा की कहानी से सब परिचित हैं।विनोद मेहरा से अमिताभ बच्चन तक और बाद में मुकेश अग्रवाल से शादी।और मुकेश की मौत के बाद मांग में 10 ग्राम सिंदूर आश्चर्य की बात नही है क्या?
 ये कहानियां सुरैया, नर्गिस से ले कर आलिया भट्ट तक , सब ने एक के साथ संबध छोड़ दूसरे और कभी तो तीसरे के साथ भी रिश्ते बना लेते है।शादी तक बात पहुंच ने के बाद भी रिश्ता खत्म होते हुए देखे है। प्रमाण दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर का  प्यार और शादी रणवीर सिंघ से। इसमें कैटरीना कैफ पहले सलमान खान के साथ,फिर रितिक रोशन और रणवीर कपूर के साथ,रणवीर कपूर के साथ  तो शादी तक बात पहुंची और फिर सब समाप्त।अब रणवीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करेगा ऐसा सुनाई देता हैं।
 ऐसे तो अनगिनत किस्से है शायद हरेक नायक और नायिका की एक नहीं अनेक रिश्ते रहे उसमें से कुछ का तो अंजाम बहुत बुरा भी हुआ जैसे परवीन बॉबी, दिव्या भारती, श्रीदेवी और कितनी भी अभिनेत्रियां!

Read More »

“प्रसिद्ध व्यक्ति अपनी छाप समाज के सामने खुद खराब करते है” 

इतनी संपत्ति के मालिक होते हुए राज कुंद्रा को ऐसा घटिया काम करने की क्या जरूरत पड़ गई। पैसे कमाने के ओर कई रास्ते है अवैध तरीके से शायद लक्ष्मी ज़्यादा और जल्दी आती है, अगर गुनाह साबित हो गया तो क्या इज्जत रह जाएगी। शायद इन लोगों के लिए ही ये उक्ति बनाई गई होगी की बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हुआ। राज कुंद्रा का नाम अब बिटक्वाइन स्कैम में जुड़ गया है। पोर्न वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि वो इस धंधे से काफी पैसा कमा रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से 10 घंटे तक पूछताछ की, राज कुंद्रा दोषी हैं या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन उनकी जिंदगी के पहलू उनसे जुड़े विवादों की कहानी जरूर कह रहे है।
राज कुंद्रा नाम के साथ सिर्फ बुरे काम ही जुड़ रहे हैं। पहले IPL सट्टेबाजी और अब बिटक्वाइन स्कैम। राज कुंद्रा की जिंदगी हमेशा ही विवादों के बीच घिरी रही। वो हमेशा किसी न किसी तरह से खबरों में बने रहे, लेकिन हमेशा वजह सिर्फ़ गलत ही रही। वहाँ शिल्पा शेट्टी इतने बडे बिज़नेस टायकून की बीवी बनकर इतराती फिर रही क्या वह नहीं जानती होगी करोड़ों रुपये कहाँ से आ रहे है। आगे चलकर बच्चों पर इस कांड का कैसा असर पड़ेगा। पुलिस ने दावा किया है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास बहुत सबूत हैं।
खबर में आया है कि राज कुंद्रा अपने एप हॉटशॉट के जरिए अश्लील वीडियो डीलिंग कर रहे थे। जब गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने उमेश कामत का नाम लिया और राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के शामिल होने के बारे में बताया।

Read More »

भारत के लिये चिन्ता का विषय

तालिबान लड़ाकों से प्रभावित कंधार में अपने वाणिज्यिक दूतावास को भारत ने जिस तरह अस्थायी तौर पर बंद करने का व वहां कार्यरत कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है उससे चिन्ता बढ़ना स्वाभाविक है और यह आशंका है कि अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाके अपनी बढ़त कायम करते जा रहे हैं। अगर यह सच है तो यह भारत के लिये चिन्ता का विषय है। वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि तालिबान लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिये अफगान सेना अपने स्तर से हरसंभव उपाय कर तो रही है, लेकिन वह अपने उद्देश्य में कामयाब होती नहीं दिख रही है। परिणाम यह है कि एक के बाद एक शहर को तालिबान लड़ाके अपने कब्जे में लेते चले जा रहे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यदि तालिबान लड़ाके इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के अन्य कई बड़े शहरों के लिये खतरा बन सकते हैं और सम्भवतः वहां की राजधानी काबुल के लिए भी खतरा बन सकते हैं।
अब ऐसे में अगर तालिबान लड़ाकों के मन्सूबे अगर सफल हुये तो सवाल यह उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन? शायद जवाब यही होगा, अमेरिका। क्योंकि अमेरिका ने सब कुछ जानते हुए अपनी सेनाओं को वहां से वापस बुलाने का फैसला लिया।
सवाल यह भी उठता है कि अमेरिकी प्रशासन व तालिबान के बीच कौन सा समझौता हुआ जो अमेरिकी सेनाएं वहां से शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित किए बिना चलती बनी?

Read More »

हाथरस ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय को दिलायी शपथ,स्वागत

हसायन, सादाबाद, सहपऊ में भी ब्लाक प्रमुख व सदस्यों को दिलाई शपथ

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत ब्लाक प्रमुख के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के साथ जनपद में भी सभी ब्लकों के ब्लक प्रमुखों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई तथा खंड विकास कार्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित किए गए और शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लक प्रमुखों के समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। जनपद के सभी सातों ब्लकों में नवनिर्वाचित ब्लक प्रमुखों को शपथ ग्रहण कराई गई है।

Read More »

घर पर ही अदा करें नमाज

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी द्वारा कोरोना महामारी को लेकर ईद.उल.जुहा  (बकरा ईद)  के त्यौहार को अपने.अपने घर पर मनाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से नमाज अपने घरों पर ही अदा करने की अपील की है और कमेटी द्वारा बैठक भी आयोजित की गई।

Read More »

कोरोना संकट के दौर में भाइयों की कलाई नहीं रहेगी सूनी, अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी

वाराणसी। कोरोना संक्रमण के बीच भाई.बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किए। अब वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में बिक्री के लिए ये उपलब्ध होंगे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैंए जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। 11 सेमी ग् 22 सेण्मीण् आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य दस रुपया मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ  ‘हैप्पी राखी’ लिखा गया है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत होगी।

Read More »